Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mohd Noushad Khan
Amethi229305

Raebareli - तबादला नीति की उड़ रही धज्जियां, बाल विकास विभाग में वर्षों से जमे सुपरवाइजर

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanMay 22, 2025 14:18:42
Jais, Uttar Pradesh:

प्रदेश में स्थानांतरण नीति के तहत हर तीन साल में तबादले का नियम है, लेकिन जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय में यह नीति पूरी तरह अनदेखी हो रही है। जानकारी के अनुसार, तीन सुपरवाइजर 2016 से लगातार एक ही पद और स्थान पर कार्यरत हैं, जो तबादला नीति का खुला उल्लंघन है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से पूर्व वर्षों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के निर्देश भी जिले में प्रभावी नहीं हो सके। जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यह स्थिति बनी हुई है, जिससे विभागीय पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस अनियमितता पर क्या कार्रवाई करता है।

0
comment0
Report
Amethi229305

Amethi - मालगाड़ी के सामने खड़े होकर दूल्हे ने की आत्महत्या

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanApr 19, 2025 06:09:42
Jais, Uttar Pradesh:

 अमेठी में दिल दहला वाली घटना सामने आई जहां बारात जा रहा दूल्हा अचानक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। काफी देर तक परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन दूल्हा परिजनों को फोन पर गुमराह करता रहा। कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि दूल्हे ने ट्रेन के आगे खड़े होकर कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बारात रायबरेली से मऊ जिले के घोसी जा रही थी। फिलहाल आत्महत्या की वजह क्या रही ये सामने नही आ पाया है।

0
comment0
Report
Amethi229305

Sultanpur - डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जायस में निकाली विशाल शोभायात्रा

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanApr 14, 2025 11:18:10
Jais, Uttar Pradesh:

सोमवार को दोपहर क़रीब 3 बजे नगर के मोहल्ला कंचाना से भारत के संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों युवा, बच्चे और महिलाएं शामिल थे. यह शोभायात्रा नगर भ्रमण कर देर शाम कंचाना पहुंच कर समाप्त हुई. शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहें मास्टर हुब लाल सोनकर, महेश मौर्याआदि ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

0
comment0
Report
Amethi229305

Amethi - जायस में महावीर जयंती की शोभायात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanApr 10, 2025 05:36:08
Jais, Uttar Pradesh:

जायस अमेठी में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, जिले के जायस कस्बे में महावीर जयंती के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जैन समाज के अलावा अन्य समाज के भी लोग शामिल हुए, शोभायात्रा जैन मंदिर से निकालकर पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद जैन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, दरअसल आज महावीर जयंती के मौके पर अमेठी के अलग-अलग इलाकों में भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिले के जायस कस्बे में महावीर जयंती के मौके पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

0
comment0
Report
Advertisement
Amethi229305

Amethi - परिवारिक रंजिश ने ली युवक की जान

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanApr 08, 2025 12:17:20
Jais, Uttar Pradesh:

जायस अमेठी गांव तांबामऊ में बीती रात परिवारिक रंजिश को लेकर लगभग 30 वर्षीय युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी. बताते चलें गांव निवासी राम शंकर और पड़ोसी हरिश्चन्द्र से काफी दिनो से पुरानी रंजिश चल रही थी. राम शंकर का पुत्र सुनील कुमार परिवार का पालन पोषण करने को लेकर सूरत में काम करता था. तीन दिन पहले सूरत से अपने घर गांव ताबां मऊ आया था, बात बढ़ने पर विरोधी हरिश्चन्द्र पूरे परिवार के साथ राम शंकर के परिवार पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया. जिसमे राम शंकर व पुत्र सुनील कुमार गम्भीर रूप में घायल हो गया।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top