Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mohd Noushad Khan
Amethi229305

सफाई कर्मचारियों ने पीएफ बकाया पर जताई नाराजगीः संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक में दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanNov 17, 2025 12:11:56
Uttar Pradesh:
सफाई कर्मचारियों ने पीएफ बकाया पर जताई नाराजगीः संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक में दिया 3 दिन का अल्टीमेटम अमेठी के जायस नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों ने अपने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक की। इस दौरान कर्मचारियों ने भविष्य निधि (पीएफ) के बकाया भुगतान को लेकर नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि संविदा सफाई कर्मचारियों के वेतन से पिछले 29 महीनों से पीएफ के नाम पर प्रति कर्मचारी 4500 रुपये काटे जा रहे हैं, लेकिन यह राशि अभी तक उनके खातों में जमा नहीं की गई है। उन्होंने 23 नवंबर 2025 तक 29 महीने के पीएफ बकाया का भुगतान करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त, आउटसोर्सिंग सफाई कर्म
75
comment0
Report
Amethi229305

नायब तहसीलदार ने 4 सुपरवाइजर और 40 बीएलओ को प्रशिक्षण दियाः मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए घर-घर सत्यापन हेतु

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanNov 16, 2025 11:56:11
Uttar Pradesh:
नायब तहसीलदार ने 4 सुपरवाइजर और 40 बीएलओ को प्रशिक्षण दियाः मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए घर-घर सत्यापन हेतु अमेठी के जायस में नायब तहसीलदार तिलोई अमीषा यादव ने रविवार को विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत घर-घर सत्यापन के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया। यह प्रशिक्षण नगर के मालिक मोहम्मद भारतीय इण्टर कॉलेज परिसर में 4 सुपरवाइजर और 40 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों की शुद्धता, पूर्णता और समयबद्ध अद्यतन सुनिश्चित करना है। नायब तहसीलदार अमीषा यादव ने बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसके तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों में जन्म
167
comment0
Report
Amethi229305

अमेठी में 18 नए IAS अधिकारीः स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई व आवास योजनाओं की जानकारी

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanNov 13, 2025 09:33:05
Uttar Pradesh:
अमेठी में 18 नए IAS अधिकारीः सेस्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई व आवास योजनाओं की जानकारी ली अमेठी में 18 नए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हैं। इन अधिकारियों ने जायस नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों और जनसुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने जायस नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र से मुलाकात की। उन्होंने मलिन बस्तियों, आवास योजनाओं, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान
8
comment0
Report
Amethi229305

जायस पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान का निरीक्षण कियाः अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र

Mohd Noushad KhanMohd Noushad KhanNov 13, 2025 05:41:38
Uttar Pradesh:
जायस पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान का निरीक्षण कियाः अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह का जायजा लिया। अमेठी की जायस नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह अभियान का औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने इस अभियान का जायजा लिया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यह अभियान नगर पालिका अधिशासी, वार्ड सभासद, सफाई कर्मचारी और सफाई नायक की देखरेख में चलाया जा रहा है। इसमें पोस्टर और बै
104
comment0
Report
Advertisement
Amethi229305

अमेठी - दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, धमाके के बाद अमेठी पुलिस भी पूरी तरह हुई मुस्तैद अलर्ट मोड़ में आई नजर

MNMohd Noushad KhanNov 10, 2025 17:18:29
Jais, Uttar Pradesh:
अमेठी - दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, धमाके के बाद अमेठी पुलिस भी पूरी तरह हुई मुस्तैद अलर्ट मोड़ में आई नजर, जयस चौराहे पर अमरेंद्र सिंह ने सभी गाड़ियों को रोक कर चेकिंग किया अमेठी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर जिले के सभी रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, चौक चौराहों पर आने जाने वाले वाहनों की शुरू हुई जांच, अमेठी पुलिस टीम ने हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की बारीकी से शुरू जांच,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top