
Raebareli - तबादला नीति की उड़ रही धज्जियां, बाल विकास विभाग में वर्षों से जमे सुपरवाइजर
प्रदेश में स्थानांतरण नीति के तहत हर तीन साल में तबादले का नियम है, लेकिन जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय में यह नीति पूरी तरह अनदेखी हो रही है। जानकारी के अनुसार, तीन सुपरवाइजर 2016 से लगातार एक ही पद और स्थान पर कार्यरत हैं, जो तबादला नीति का खुला उल्लंघन है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से पूर्व वर्षों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के निर्देश भी जिले में प्रभावी नहीं हो सके। जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यह स्थिति बनी हुई है, जिससे विभागीय पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस अनियमितता पर क्या कार्रवाई करता है।
Amethi - मालगाड़ी के सामने खड़े होकर दूल्हे ने की आत्महत्या
अमेठी में दिल दहला वाली घटना सामने आई जहां बारात जा रहा दूल्हा अचानक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। काफी देर तक परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन दूल्हा परिजनों को फोन पर गुमराह करता रहा। कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि दूल्हे ने ट्रेन के आगे खड़े होकर कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बारात रायबरेली से मऊ जिले के घोसी जा रही थी। फिलहाल आत्महत्या की वजह क्या रही ये सामने नही आ पाया है।
Sultanpur - डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जायस में निकाली विशाल शोभायात्रा
सोमवार को दोपहर क़रीब 3 बजे नगर के मोहल्ला कंचाना से भारत के संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों युवा, बच्चे और महिलाएं शामिल थे. यह शोभायात्रा नगर भ्रमण कर देर शाम कंचाना पहुंच कर समाप्त हुई. शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहें मास्टर हुब लाल सोनकर, महेश मौर्याआदि ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
Amethi - जायस में महावीर जयंती की शोभायात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जायस अमेठी में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, जिले के जायस कस्बे में महावीर जयंती के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जैन समाज के अलावा अन्य समाज के भी लोग शामिल हुए, शोभायात्रा जैन मंदिर से निकालकर पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद जैन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, दरअसल आज महावीर जयंती के मौके पर अमेठी के अलग-अलग इलाकों में भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिले के जायस कस्बे में महावीर जयंती के मौके पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
Amethi - परिवारिक रंजिश ने ली युवक की जान
जायस अमेठी गांव तांबामऊ में बीती रात परिवारिक रंजिश को लेकर लगभग 30 वर्षीय युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी. बताते चलें गांव निवासी राम शंकर और पड़ोसी हरिश्चन्द्र से काफी दिनो से पुरानी रंजिश चल रही थी. राम शंकर का पुत्र सुनील कुमार परिवार का पालन पोषण करने को लेकर सूरत में काम करता था. तीन दिन पहले सूरत से अपने घर गांव ताबां मऊ आया था, बात बढ़ने पर विरोधी हरिश्चन्द्र पूरे परिवार के साथ राम शंकर के परिवार पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया. जिसमे राम शंकर व पुत्र सुनील कुमार गम्भीर रूप में घायल हो गया।
Raebareli - राम जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा ने जायस नगर में मचाई धूम
Raebareli - कुएं में मिला युवक का बंधा हुआ शव, हत्या की आशंका
जायस कोतवाली क्षेत्र के नवाब के बगिया कूमेदान में मिला शव, मृतक की पहचान अजय कुमार मौर्य के रूप में हुई है, जो एक दिन पहले से लापता था. शव के हाथ-पैर बंधे होने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के अनुसार, अजय कुमार मौर्य बधुवार को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. गांव से दूर एक बगीचे में स्थित कुएं में उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने का आरोप लगाया।
Raebareli - बाबा खाटू श्याम की विशाल शोभा यात्रा फूलों की वर्षा के साथ निकाली गई
बाबा श्याम दास खाटू की विशाल शोभा यात्रा आज जायस में निकाली गई, पुरी श्रद्धा के साथ श्रद्धालु अपने हाथों में बाबा का निशान फूलों की वर्षा के साथ जयकारा लगाते और झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे, शोभा यात्रा में खाने-पीने का सामान भी दिया जा रहा था. प्रदीप सिंघल ने बताया कि सभी श्रद्धालु के हारे के सहारे हैं. बाबा खाटू श्याम की शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा।
Amethi - त्योहार में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अमेठी, आगामी त्यौहार को लेकर जायस थाने में पीस कमेटी की मीटिंग हुई, क्षेत्र के सभ्यांत लोगों से थाना प्रभारी रवि सिंह ने कहा की भाईचारा बनाए रखिए अफवाहों में ना पड़े. जो भी माहौल बिगाड़ेगा उसको बक्सा नहीं जाएगा. कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Raebareli - रोजा इफ्तार का कार्यक्रम संपन्न हुआ
आज मास्टर कमाल के आवास पर रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया गया. जिसमें क्षेत्र के रोजगार एकत्र होकर एक साथ रोजा खोला और नमाज के बाद सभी लोगों ने खाना खाया लोगों ने व्यवस्था को देखकर तारीफ की ।
Amethi: फैशन गैलेक्सी शो रूम में रोजा इफ्तार का आयोजन
जायस के माशां अल्लाह मार्केट स्थित फैशन गैलेक्सी शो रूम में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों रोजेदारों ने रोजा खोला, नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर फिरोज खान और मोहसिम खान ने कहा कि रमजान इबादत और बरकत का महीना है और सामूहिक रूप से रोजा खोलने का विशेष सवाब मिलता है। इस इफ्तार में चांद, अमजद, रिजवान, आदिल खान, अरसी, तौसिफ, गुड्डू, आमिर सैफी, शफीक, अकबर अंसारी, सुहैल, असद अहमद, अली असरफ, इरसाद अंसारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Raebareli - ख्वाजा गरीब नवाज की मस्जिद में 10 दिन में कुरान मुकम्मल पढ़ा गया
जायस रमजान में जो चांद की रात से ही तराबी पढ़ी जाती है, हाफिज सरफराज रुदौली ने ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद में 10 दिन में कुरान मुकम्मल पढ़ी. जिसमें क्षेत्र के लोग रहे शामिल. नमाज के बाद नात शरीफ पढ़ी गई और लोगों ने नजराना भी पेश किया ।
Amethi: अमेठी में नाबालिग चला रहा था कार, खंभे से टकराकर पलटी
अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में नसीराबाद रोड पर एक फोर व्हीलर कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और पलट गई। राहगीरों ने तुरंत मदद कर कार चला रहे नाबालिग को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इसलिए हुआ क्योंकि गाड़ी एक छोटा लड़का चला रहा था। बताया जा रहा है कि कार जायस कस्बे की थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Raebareli- ट्रक और कार की आमने - सामने टक्कर कार सवार महिला समेत चार गंभीर रूप से घायल
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी,हादसा इतना भीषण था कि मारुति कार किनारे जाकर पलट गई।हादसे में कार मे बैठे महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में सभी घायलों को रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।कार सवार सभी लोग लखनऊ से वापस अपने घर जा रहे थेै कि ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से वह कार से जा टकराया। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Amethi - बंटवारे से नाखुश छोटे भाई ने किया भाई और मां पर हमला
जायस अमेठी घर के बंटवारे से नाखुश छोटे भाई अमित ने अपने बड़े भाई मनोज और मां प्रेमा देवी पर तलवार से जानलेवा हमला कर किया गंभीर रूप से घायल. सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को पहले सीएचसी फुर्सतगंज पहुँचाया जहां घायल माँ, बेटे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गाया है. आरोपी अमित घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. छोटा बेटा मां को मारने लगा, यह देख बड़ा बेटा मां को छुड़ाने लगा तो छोटे बेटे ने घर में रखी तलवार निकाल कर बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला।
अमेठी में दो दिवसीय मीर साहब बाबा का उर्स मनाया गया
अमेठी में दो दिवसीय मीर साहब बाबा का उर्स मनाया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं. सुबह से ही लोग अपने घरों निकल कर जुलूस में शामिल होकर पूरे नगर में गागर शरीफ चादर और झंडा लेकर नारा बुलंद करते हैं. मीर साहब बाबा जिंदाबाद नारे तकबीर जिंदाबाद नारे रिसालत या रसूल अल्लाह के नारों के साथ नात शरीफ पढ़ते हैं .शाम को मुशायरा का इंतजाम किया जाता है।
Amethi - एग्रो लीडर टीम ने 75 वन उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित
अमेठी जायस में एग्रोलीडर्स सम्मान समारोह के संयोजक श्री रोहित प्रताप सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर डाइट सुल्तानपुर/अमेठी के प्रवक्ता एवं उनकी टीम ,विभिन्न ब्लॉकों के सम्मानित खंड शिक्षा तथा अन्य अतिथि गण की गरिमामय उपस्थिति रही. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस सम्मान समारोह में जनपद के सभी ब्लॉक से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को डाइट प्रवक्ता एवं उनकी टीम तथा विभिन्न ब्लॉक से आए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया ।
Amethi - बोर्ड की परीक्षा को लेकर पुलिस रही सतर्क
जायस अमेठी मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा की निरीक्षण करने पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार निरीक्षक को लेकर सभी क्लास रूम में बारीकी से निरीक्षण करते हुए शांति व्यवस्था का भी जायजा लिया. विभाग कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. परीक्षा प्रभारी से जानकारी ली और शांतिपूर्वक परीक्षा निष्पक्ष करने का आश्वासन दिया ।
Amethi - ख्वाजा हकीम शहीद की मजार पर उर्स संपन्न हुआ,सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल
जायस अमेठी बड़े धूमधाम से ख्वाजा हकीम शहीद की मजार पर उर्स मनाया गया. यह उर्स शब-ए- बारात 25 तारीख को मनाया जाता है. जिसमें क्षेत्र के लोग सुबह से ही कुरान खानी और मिलाद शरीफ़ करते है और खाने के लिए चने की दाल-चावल ,मीठा चावल सभी लोगों को दिया जाता है. इस मजार पर सभी धर्म के लोग आते है।
Amethi - उपचुनाव को लेकर ग्रामीणों में रोष
अमेठी उपचुनाव को लेकर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप. वोटर लिस्ट में बदलाव को लेकर लगाया आरोप. मत पेटी को फिर से गिनने का किया आग्रह।
Amethi: राष्ट्रीय खेल उत्सव 'एनर्जिया' का भव्य आगाज
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय अंतर्विश्वद्यालयीय खेल उत्सव 'एनर्जिया' का शुभारंभ 22 फरवरी 2025 को किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय युवा वॉलीबॉल बॉयज टीम के मुख्य कोच श्री अभिमन्यु सिंह और संस्थान के निदेशक आचार्य आलोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। पहले दिन बास्केटबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, पावरलिफ्टिंग, शतरंज, कैरम और टेबल टेनिस जैसे खेलों का आयोजन हुआ।
Amethi - शिवरात्रि,होली और रमजान उल मुबारक के त्यौहार को लेकर कमेटी की बैठक संपन्न हुई
उप जिलाधिकारी तिलोई श्री अमित सिंह एवं क्षेत्राधिकारी तिलोई डा ,अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई. उपजिलाधिकारी श्री अमित सिंह ने कहा कि त्योहार किसी भी समुदाय का हो सभी को मिल जुल कर मनाना चाहिए. यह देश अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है. त्योहर का मतलब खुशी का होता है इस खुशी को आपसी मेल मिलाप एवं भाई चारे के साथ मनाना चाहिए. क्षेत्रधिकारी तिलोई श्री डा, अजय कुमार सिंह ने कहा त्योहार आपसी सम्बन्ध की पहचान है सभी समुदाय को इसे भाई चारा और आपसी सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।
Amethi: कुंभ स्नान से लौटते समय कार पलटी, चार लोग घायल
जायस थाना क्षेत्र के नसीराबाद रोड पर कुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का चालक नींद में होने के कारण पलट गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी नसीराबाद भेजा गया। मौके पर डायल 112 की टीम भी सहायता के लिए मौजूद रही।
Amethi - श्रद्धालियों ने ट्रेन के दर्जनों डिब्बे के शीशे तोड़े
अमेठी कुंभ स्पेशल ट्रेन बहादुरपुर जायस स्टेशन पर ट्रेन का गेट न खोलने पर श्रद्धालु ने मचाया हड़कंप .ट्रेन के ऊपर फैंके ईट और पत्थर। इस घटना के बाद स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इस घटना की सूचना आरपीएफ को दी गई।
Raebareli - शिरोमणि संत रविदास जयंती की शोभायात्रा निकली
संत रविदास भीम परिषद के तत्वाधान में कस्बे के बस स्टेशन चौराहे से एक शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बैंड बाजों के धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते आगे-आगे चल रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने को लेकर कई थानों के पुलिस के साथ पीएसी के जवान शोभायात्रा के निगरानी में साथ साथ चल रहे थे।
Amethi - सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं बैठे धरने पर
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए छात्रों ने लगाएं नो प्लेसमेंट ,नो जॉब, नो फीस के नारे. मामला अमेठी जनपद के जायस में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान का है।