Back
ANIL KUMAR
Bulandshahr203001

बुलंदशहर: करंट की चपेट में आकर खेत के रखरखाव को गए किसान मौत

AKANIL KUMARJun 28, 2025 07:00:21
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बुलंदशहर बुलंदशहर: करंट की चपेट में आकर खेत के रखरखाव को गए किसान मौत खेत में की गई तारबंदी में दौड़ रहे करंट की ज़द में आया रणजीत सिंह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गाँव मुंडी बकापूर में हुआ ये दर्दनाक हादसा
0
Report
Bulandshahr203001

ब्रेकिंग बुलन्दशहर बुलंदशहर: 12 साल छोटे भांजे पर आया मामी का दिल

AKANIL KUMARJun 23, 2025 13:43:10
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बुलन्दशहर बुलंदशहर: 12 साल छोटे भांजे पर आया मामी का दिल समाज के डर से मामी भांजे ने खाया होटल में जहर पुलिस ने मामी भांजे को अस्पताल में कराया भर्ती दिल्ली की रहने वाली है मामी, भांजा है बुलंदशहर का निवासी मामी से 12 साल छोटा है प्रेमी भांजा बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला
0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर:डीएम आवास से महज 200 मीटर दूर बन नई सड़क बनते ही पैर से उखड़ने लगी

AKANIL KUMARJun 23, 2025 13:30:04
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बुलंदशहर बुलंदशहर:डीएम आवास से महज 200 मीटर दूर बन नई सड़क बनते ही पैर से उखड़ने लगी आवास विकास पुलिस चौकी के पास बनी नई सड़क को पैरों से उखड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल नगर पालिका परिषद बुलंदशहर द्वारा बनाई जा रही है सड़क आसपास के लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का लगाने का लगाया आरोप सड़क निर्माण में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगा लोगों ने किया हंगामा थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के डीएम रोड से आवास विकास पुलिस चौकी के पास बन रही सड़क का मामला
1
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में SHO की पिस्टल दिखाकर युवक ने बनाई विवादित रील

AKANIL KUMARJun 18, 2025 05:55:55
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के जहांगीरपुर SHO शिव कुमार सैनी की सर्विस पिस्टल तानते हुए एक युवक ने दबंगई की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पिस्टल धारी युवक ने वीडियो में दावा किया है कि यह पिस्टल मंत्री की नहीं, बल्कि उनके बड़े भाई यानी इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी की है। SSP ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुर के SHO शिव कुमार सैनी को लाइन हाजिर कर दिया है।

0
Report
Advertisement
Bulandshahr203001

UP News: बुलंदशहर के शादाब हत्याकांड में पुलिस की सख्ती, आरोपियों को शरण देने वालों को ढोल-नगाड़ों के साथ दी चेतावनी

AKANIL KUMARJun 15, 2025 15:28:49
Akbapur, Akbarpur Kalan, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के खीरखानी मोहल्ले में दो दिन पहले हुए शादाब की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस अब सख्त एक्शन में आ गई है। पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वालों को चेतावनी देने के लिए उनके मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों के साथ मार्च किया। पुलिस ने साफ कहा कि यदि किसी ने भी हत्यारोपियों को पनाह दी, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह कार्यवाही इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में सख्ती का असर भी दिखाई दे रहा है।

0
Report
Bulandshahr203205

UP News- बुलंदशहर, पुरानी रंजिश में 28 वर्षीय युवक शादाब की छाती में चाकू घोंपकर हत्या

AKANIL KUMARJun 13, 2025 05:14:38
Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बुलंदशहर बुलंदशहर: पुरानी रंजिश में 28 वर्षीय युवक शादाब की छाती में चाकू घोंपकर हत्या आरोपियों ने बीच-बचाव को आये दूसरे युवक नईम पर भी चाकू से किया वार 5 से 6 बताई जा रही हमलावरों की संख्या, बुर्ज उस्मान चौकी पुलिस पर भी गंभीर आरोप बच्चों के विवाद को लेकर मृतक व आरोपी पक्ष में बताई जा रही रंजिश पूर्व में भी किया गया था मृतक पर जानलेवा हमला, दुकान से घर लौट रहा था शादाब मदद को आये नईम की भी हालत बताई जा रही नाजुक, खुर्जा के मोहल्ला खीरखानी का मामला
1
Report
Bulandshahr203001

ब्रेकिंग बुलंदशहर बुलंदशहर:अन्तर्राजीय ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार

AKANIL KUMARJun 12, 2025 12:41:42
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बुलंदशहर बुलंदशहर:अन्तर्राजीय ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार अन्तर्राजीय शातिर लुटेरे ईको कार में बैठकर सवारियों से करते थे लूटपाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राजीय शातिर लुटेरे छोटे और कुलदीप की किया गिरफ्तार सभी आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास, संजय व रोहित और सचिन फरार पुलिस ने इनके कब्जे से ईको कार, 2 तमंचे, कारतूस व लूट का माल बरामद थाना सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने दनकौर रोड स्थित बिजली घर के पास से किया गिरफ्तार
0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर जिला अस्पताल का रैन बसेरा बना सिक्योरिटी गार्ड का अड्डा आखिरकार मरीज के तीमारदार जायें कहां क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड ने कर रखा है कब्जा??

AKANIL KUMARJun 12, 2025 12:27:15
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर:-बुलंदशहर जिला अस्पताल वैसे तो चर्चाओं में रहता ही है ऐसा ही एक मामला और सामने प्रकाश में आया रेन बसेरा जो मरीजों के तीमारदार के लिए बना हुआ है कुछ तीमारदारों ने पत्रकारों को बताया कि सिक्योरिटी गार्ड उन्हें उसमें रहने नहीं देते हैं वहां से तीमार दारों को डांट कर भगा देते हैं कहते हैं जिला अस्पताल ने यह कमरा हमें दिया है
1
Report
Bulandshahr203001

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुर्वैदिक हॉस्पिटल बुलंदशहर 15 जून से मनाया पख वाड़ा दिवस

AKANIL KUMARJun 12, 2025 06:48:46
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुर्वैदिक हॉस्पिटल बुलंदशहर 15 जून से मनाया पख वाड़ा दिवस जिसमें विभिन्न कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन इसमें काले आम से लेकर अंसारी रोड तक रैली का किया जाएगा आयोजन हर रोज अलग अलग कार्यकर्मो का किया जायेगा आयोजन
1
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर- पथवारी मंदिर पर मूर्ति को किया गया खंडित, स्थानीय लोगों में आक्रोश

AKANIL KUMARJun 12, 2025 04:28:41
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बुलंदशहर बुलंदशहर- पथवारी मंदिर पर मूर्ति को किया गया खंडित, स्थानीय लोगों में आक्रोश स्थानीय पुलिस सीसीटीवी खग़ाल रही कर रही मामले की जांच मंदिर से जुड़ी हुई है लोगों की आस्था सभी लोग करते हैं मंदिर पर पूजा अर्चना मूर्ति खंडित होने से लोगों में देखी जा रही नाराजगी, किसी अराजक तत्व द्वारा मूर्ति की गई खंडित स्थानीय लोगों की मांग मूर्ति खंडित करने वालों पर हो कठोर कार्यवाही थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जंक्शन रोड पर स्थित देवी माता मंदिर की घटना
0
Report
Bulandshahr203001

*बुलंदशहर के मंडी गुरुसगंज में तेल व्यापारी के यहां गोदाम में लगी आग, आग लगने से व्यापारी को हुआ करोड़ो का नुकसान*

AKANIL KUMARJun 12, 2025 04:22:31
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर ब्रेकिंग *बुलंदशहर के मंडी गुरुसगंज में तेल व्यापारी के यहां गोदाम में लगी आग, आग लगने से व्यापारी को हुआ करोड़ो का नुकसान* बुलंदशहर के मंडी गुरुसगंज में तेल व्यापारी के यहां गोदाम में लगी आग, सरसों के तेल के गोदाम और रिफाइंड के गोदाम में लगी भीषण आग, बीती रात 2 बजे तेल और रिफाइंड के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, गोदाम में अचानक आग लगने की सूचना राहगीरों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू, आग लगने से गोदाम में रखे तेल और रिफाइंड के जलने से व्यापारी का कई करोङो का हुआ नुकसान, बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में काली नदी रोड स्थित गुरुसगंज मंडी की घटना।
0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर:देशी शराब के ठेकों पर सुबह से ही बिक रही शराब

AKANIL KUMARJun 11, 2025 05:26:20
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बुलंदशहर बुलंदशहर:देशी शराब के ठेकों पर सुबह से ही बिक रही शराब 75 रुपये का पव्वा बिक रहा 100 रुपये में, सुबह से ही दुकान के शटर के नीचे से लेते शराब के आदि सुबह से शराब विक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल आबकारी विभाग की मिली भगत के चलते सुबह से बिक रही शराब, लोगों की जान से खिलवाड़ थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जेवर अड्डा का मामला
0
Report
Bulandshahr203001

UP News - बुलंदशहर में मुठभेड़: 15 हजार का ईनामी बदमाश इमरान गिरफ्तार

AKANIL KUMARJun 02, 2025 05:59:22
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर, लूट की घटना में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी बदमाश इमरान के साथ थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम की हुई मुठभेड़. मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर बदमाश ने की फायरिंग पुलिस की जवाबी फायरिंग में 15 हजार का ईनामी बदमाश हुआ घायल, पुलिस ने ईनामी बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल व बाइक किया बरामद ।

0
Report
Bulandshahr203001

UP News - इलाज करने के बहाने बाबा ने की महिला से छेड़छाड़

AKANIL KUMARJun 01, 2025 09:03:15
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर, कैंसर का इलाज करने के बहाने बाबा ने की महिला से छेड़छाड़, कैंसर से ग्रस्त पति की दवा लेने गई थी बाबा के पास महिला, महिला को कमरे में ले गया बाबा, वहां बाबा ने की महिला से छेड़छाड़. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज की बाबा के खिलाफ एफआईआर, पुलिस ने आरोपी बाबा को किया गिरफ्तार, अहमदगढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में दरोगा-सिपाही पर पीड़ितों का गंभीर आरोप

AKANIL KUMARMay 26, 2025 14:34:05
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर, दरोगा व सिपाही द्वारा जबरन फैसला कराने व गाली गलौज करने की शिकायत को लेकर पीड़ित पहुंचे एसएसपी ऑफिस, पीड़ितों का आरोप है कि दूसरे पक्ष से दरोगा व सिपाही ने कर रखी थी साठ गांठ. पीड़ितों ने एसएसपी ऑफिस पर पहुंचकर दरोगा, सिपाही पर लगाई कार्रवाई की गुहार. खानपुर थाने पर तैनात दरोगा राजेश कुमार व सिपाही अंकित पर थाना क्षेत्र के गांव ढक्का में जाकर जबरन फैसला कराने का पीड़ितों द्वारा लगाया गया. आरोप पूर्व प्रधान व उसके चचेरे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर आपस में हुई थी मामूली कहासुनी. पूर्व प्रधान पक्ष का आरोप है कि कुछ महानों पूर्व गांव में दोनों ही पक्षों का गांव के सामाजिक लोगों द्वारा बटवारा कर दिया गया था।

0
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

AKANIL KUMARMay 18, 2025 10:54:03
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर: एसएसपी की अगुवाई में पुलिस ने मिश्रित आबादी में किया फ्लैग मार्च. एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों से की शांति व सौहार्द कायम रखने की अपील, किसी प्रकार की अराजकता पर एसएसपी ने दी सख़्त कार्रवाई की चेतावनी . खुर्जा गेट चौकी से लेकर नर्सलघाट तक पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आज बुलंदशहर नगर में निकाली जाएगी शौर्य तिरंगा यात्रा।

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr - आइस कैंटर में लगी भीषण आग

AKANIL KUMARMay 12, 2025 16:31:00
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

इसर कैंटर में लगी भीषण आग, आइसर कैंटर के चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान. सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशककत के बाद आग पर पाया काबू. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के दनकौर रोड स्थित निजामपुर बिजली घर के पास का है ममला।

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr - निर्माणाधीन होटल पर चोरों का धावा

AKANIL KUMARMay 12, 2025 16:08:44
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर निर्माणाधीन होटल पर चोरों का धावा, लाखों की कीमत के तार, एसी की मोटर व अन्य कीमती सामान लेकर चोर हुए चंपत. होटल के मालिक ने पुलिस को दी सूचना. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के स्थित श्याम वाटिका का है मामला।

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr: आम के पेड़ पर संदिग्ध हालत में मिला 62 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

AKANIL KUMARMay 10, 2025 04:30:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिगरूऊ में एक 62 वर्षीय व्यक्ति का शव ग्राम पंचायत के बाग में आम के पेड़ से फांसी पर लटका मिला। यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी हुई है।

1
Report
Bulandshahr203001

बुलंदशहर में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू

AKANIL KUMARMay 06, 2025 10:01:08
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी भानु भास्कर ने देश भर में होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर आज जनपद बुलंदशहर में इन्सपेक्शन किया. उन्होंने एसएसपी ऑफिस के सभी कार्यलय का निरीक्षण करते हुए बताया की मॉक ड्रिल पर चर्चा हो रही है. शाम तक चर्चा करके आपको सूचित कर दिया जाएगा। 

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr - सिकंदराबाद में सरिया चोर गैंग के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार

AKANIL KUMARMay 02, 2025 06:54:29
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

सिकंदराबाद में सरिया चोर गैंग के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार. आरोपियों के कब्जे से 30 लाख रुपये से अधिक कीमत का सरिया भी बरामद अम्बा कम्पनी का बताया जा रहा है. आरोपियों से बरामद होने वाला सरिया कंपनी के वाहन चालक की मिलीभगत से चोरी करवाया जा रहा था. नया सरिया सिकंदराबाद के सावली में पार्किंग की आड़ में चल रहा था, सरिया चुराने का धंधा सिकंदराबाद पुलिस ने ड्राइवर शाहनवाज़, मनोज, नितिन और बिलाल को गिरफ्तार किया ।

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr - यूपी पुलिस भर्ती में सिपाही पर दर्ज हुई एफआईआर

AKANIL KUMARMay 02, 2025 06:51:17
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

मेडिकल में अभ्यर्थी को पास कराने के नाम पर वसूली करने वाले सिपाही के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है. मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थी को फिट कराने की आड़ में पुलिसकर्मी ने 35 हज़ार रुपये अभ्यर्थी से वसूले थे.पीड़ित अभ्यर्थी मनीष की शिकायत पर रिश्वतखोर सिपाही के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई. मेडिकल बोर्ड ने अभ्यर्थी मनीष को मेडिकल में अनफिट करार दिया था,पास कराने के नाम पर वसूली का आरोप शिकायत के बाद आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर सिपाही गजेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया. आला अधिकारियों द्वारा तत्काल मेडिकल बोर्ड से सभी पुलिसकर्मियों को भी हटाया गया. पुलिस लाइन में मेडिकल बोर्ड सफल अभ्यर्थीयों का मेडिकल परीक्षण करवा रहे है। 

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr - शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

AKANIL KUMARApr 29, 2025 07:32:08
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

पहासू थाना क्षेत्र के कस्बा पहासू में शॉर्ट सर्किट से परचूनी की दुकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान मालिक भी झुलस गया साथ ही आग लगने से दुकान में रखा परचून का सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दुकान के ऊपर घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. यह घटना पहासू थाने के कस्बा पहासू के पठान टोला मोहल्ले की है। 

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr - राजघाट में भाई को बचाते हुए खुद गंगा में डूबा 18 वर्षीय ध्रुव

AKANIL KUMARApr 28, 2025 05:37:49
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

राजघाट में भाई को बचाते हुए खुद गंगा में डूबा 18 वर्षीय ध्रुव. तहेरे भाई के गंगा में डूबने पर उसे बचाने के लिए ध्रुव ने गंगा में छलांग लगाई थी. मृतक ताई की अस्थियां विसर्जित करने आगरा से बुलंदशहर के नरौरा आया था, स्थानीय गोताखोरों की मदद से ध्रुव को बाहर निकालने पर मृत पाया गया. हादसा बुलंदशहर के नरौरा के राजघाट पर हुआ ।

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr - रामघाट थाना क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने

AKANIL KUMARApr 28, 2025 05:26:22
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

रामघाट थाना क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने. पुलिस द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को जमीन पर गिरा कर पिट रहे है. इस वीडियो को देखकर रामघाट थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. यह वीडियो रामघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

0
Report
Bulandshahr203001

Bulandshahr - अरनिया थाने में 15-20 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज

AKANIL KUMARApr 28, 2025 05:23:00
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

अरनिया थाने में 15-20 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर सरकारी कार्य में बाधा डालने की और पुलिस से अभद्रता के कारणवश की गई है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बुलंदशहर ले जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने का आरोप हुआ था. कल बुलंदशहर अलीगढ़ बाॅर्डर पर गभाना टोल पर पुलिस और सपाइयों में मतभेद हुआ था। 

0
Report