बुलंदशहर के जहांगीरपुर SHO शिव कुमार सैनी की सर्विस पिस्टल तानते हुए एक युवक ने दबंगई की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पिस्टल धारी युवक ने वीडियो में दावा किया है कि यह पिस्टल मंत्री की नहीं, बल्कि उनके बड़े भाई यानी इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी की है। SSP ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुर के SHO शिव कुमार सैनी को लाइन हाजिर कर दिया है।