
बुलंदशहर: करंट की चपेट में आकर खेत के रखरखाव को गए किसान मौत
ब्रेकिंग बुलन्दशहर बुलंदशहर: 12 साल छोटे भांजे पर आया मामी का दिल
बुलंदशहर:डीएम आवास से महज 200 मीटर दूर बन नई सड़क बनते ही पैर से उखड़ने लगी
बुलंदशहर में SHO की पिस्टल दिखाकर युवक ने बनाई विवादित रील
बुलंदशहर के जहांगीरपुर SHO शिव कुमार सैनी की सर्विस पिस्टल तानते हुए एक युवक ने दबंगई की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पिस्टल धारी युवक ने वीडियो में दावा किया है कि यह पिस्टल मंत्री की नहीं, बल्कि उनके बड़े भाई यानी इंस्पेक्टर शिव कुमार सैनी की है। SSP ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुर के SHO शिव कुमार सैनी को लाइन हाजिर कर दिया है।
UP News: बुलंदशहर के शादाब हत्याकांड में पुलिस की सख्ती, आरोपियों को शरण देने वालों को ढोल-नगाड़ों के साथ दी चेतावनी
बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के खीरखानी मोहल्ले में दो दिन पहले हुए शादाब की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस अब सख्त एक्शन में आ गई है। पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वालों को चेतावनी देने के लिए उनके मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों के साथ मार्च किया। पुलिस ने साफ कहा कि यदि किसी ने भी हत्यारोपियों को पनाह दी, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह कार्यवाही इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में सख्ती का असर भी दिखाई दे रहा है।
UP News- बुलंदशहर, पुरानी रंजिश में 28 वर्षीय युवक शादाब की छाती में चाकू घोंपकर हत्या
ब्रेकिंग बुलंदशहर बुलंदशहर:अन्तर्राजीय ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार
बुलंदशहर जिला अस्पताल का रैन बसेरा बना सिक्योरिटी गार्ड का अड्डा आखिरकार मरीज के तीमारदार जायें कहां क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड ने कर रखा है कब्जा??
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुर्वैदिक हॉस्पिटल बुलंदशहर 15 जून से मनाया पख वाड़ा दिवस
बुलंदशहर- पथवारी मंदिर पर मूर्ति को किया गया खंडित, स्थानीय लोगों में आक्रोश
*बुलंदशहर के मंडी गुरुसगंज में तेल व्यापारी के यहां गोदाम में लगी आग, आग लगने से व्यापारी को हुआ करोड़ो का नुकसान*
बुलंदशहर:देशी शराब के ठेकों पर सुबह से ही बिक रही शराब
UP News - बुलंदशहर में मुठभेड़: 15 हजार का ईनामी बदमाश इमरान गिरफ्तार
बुलंदशहर, लूट की घटना में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी बदमाश इमरान के साथ थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम की हुई मुठभेड़. मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर बदमाश ने की फायरिंग पुलिस की जवाबी फायरिंग में 15 हजार का ईनामी बदमाश हुआ घायल, पुलिस ने ईनामी बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल व बाइक किया बरामद ।
UP News - इलाज करने के बहाने बाबा ने की महिला से छेड़छाड़
बुलंदशहर, कैंसर का इलाज करने के बहाने बाबा ने की महिला से छेड़छाड़, कैंसर से ग्रस्त पति की दवा लेने गई थी बाबा के पास महिला, महिला को कमरे में ले गया बाबा, वहां बाबा ने की महिला से छेड़छाड़. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज की बाबा के खिलाफ एफआईआर, पुलिस ने आरोपी बाबा को किया गिरफ्तार, अहमदगढ़ थाना क्षेत्र की घटना।
बुलंदशहर में दरोगा-सिपाही पर पीड़ितों का गंभीर आरोप
बुलंदशहर, दरोगा व सिपाही द्वारा जबरन फैसला कराने व गाली गलौज करने की शिकायत को लेकर पीड़ित पहुंचे एसएसपी ऑफिस, पीड़ितों का आरोप है कि दूसरे पक्ष से दरोगा व सिपाही ने कर रखी थी साठ गांठ. पीड़ितों ने एसएसपी ऑफिस पर पहुंचकर दरोगा, सिपाही पर लगाई कार्रवाई की गुहार. खानपुर थाने पर तैनात दरोगा राजेश कुमार व सिपाही अंकित पर थाना क्षेत्र के गांव ढक्का में जाकर जबरन फैसला कराने का पीड़ितों द्वारा लगाया गया. आरोप पूर्व प्रधान व उसके चचेरे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर आपस में हुई थी मामूली कहासुनी. पूर्व प्रधान पक्ष का आरोप है कि कुछ महानों पूर्व गांव में दोनों ही पक्षों का गांव के सामाजिक लोगों द्वारा बटवारा कर दिया गया था।
बुलंदशहर में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा
बुलंदशहर: एसएसपी की अगुवाई में पुलिस ने मिश्रित आबादी में किया फ्लैग मार्च. एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों से की शांति व सौहार्द कायम रखने की अपील, किसी प्रकार की अराजकता पर एसएसपी ने दी सख़्त कार्रवाई की चेतावनी . खुर्जा गेट चौकी से लेकर नर्सलघाट तक पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आज बुलंदशहर नगर में निकाली जाएगी शौर्य तिरंगा यात्रा।
Bulandshahr - आइस कैंटर में लगी भीषण आग
इसर कैंटर में लगी भीषण आग, आइसर कैंटर के चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान. सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशककत के बाद आग पर पाया काबू. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के दनकौर रोड स्थित निजामपुर बिजली घर के पास का है ममला।
Bulandshahr - निर्माणाधीन होटल पर चोरों का धावा
बुलंदशहर निर्माणाधीन होटल पर चोरों का धावा, लाखों की कीमत के तार, एसी की मोटर व अन्य कीमती सामान लेकर चोर हुए चंपत. होटल के मालिक ने पुलिस को दी सूचना. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के स्थित श्याम वाटिका का है मामला।
Bulandshahr: आम के पेड़ पर संदिग्ध हालत में मिला 62 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिगरूऊ में एक 62 वर्षीय व्यक्ति का शव ग्राम पंचायत के बाग में आम के पेड़ से फांसी पर लटका मिला। यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी हुई है।
बुलंदशहर में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू
मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी भानु भास्कर ने देश भर में होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर आज जनपद बुलंदशहर में इन्सपेक्शन किया. उन्होंने एसएसपी ऑफिस के सभी कार्यलय का निरीक्षण करते हुए बताया की मॉक ड्रिल पर चर्चा हो रही है. शाम तक चर्चा करके आपको सूचित कर दिया जाएगा।
Bulandshahr - सिकंदराबाद में सरिया चोर गैंग के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार
सिकंदराबाद में सरिया चोर गैंग के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार. आरोपियों के कब्जे से 30 लाख रुपये से अधिक कीमत का सरिया भी बरामद अम्बा कम्पनी का बताया जा रहा है. आरोपियों से बरामद होने वाला सरिया कंपनी के वाहन चालक की मिलीभगत से चोरी करवाया जा रहा था. नया सरिया सिकंदराबाद के सावली में पार्किंग की आड़ में चल रहा था, सरिया चुराने का धंधा सिकंदराबाद पुलिस ने ड्राइवर शाहनवाज़, मनोज, नितिन और बिलाल को गिरफ्तार किया ।
Bulandshahr - यूपी पुलिस भर्ती में सिपाही पर दर्ज हुई एफआईआर
मेडिकल में अभ्यर्थी को पास कराने के नाम पर वसूली करने वाले सिपाही के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है. मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थी को फिट कराने की आड़ में पुलिसकर्मी ने 35 हज़ार रुपये अभ्यर्थी से वसूले थे.पीड़ित अभ्यर्थी मनीष की शिकायत पर रिश्वतखोर सिपाही के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई. मेडिकल बोर्ड ने अभ्यर्थी मनीष को मेडिकल में अनफिट करार दिया था,पास कराने के नाम पर वसूली का आरोप शिकायत के बाद आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर सिपाही गजेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया. आला अधिकारियों द्वारा तत्काल मेडिकल बोर्ड से सभी पुलिसकर्मियों को भी हटाया गया. पुलिस लाइन में मेडिकल बोर्ड सफल अभ्यर्थीयों का मेडिकल परीक्षण करवा रहे है।
Bulandshahr - शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
पहासू थाना क्षेत्र के कस्बा पहासू में शॉर्ट सर्किट से परचूनी की दुकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान मालिक भी झुलस गया साथ ही आग लगने से दुकान में रखा परचून का सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दुकान के ऊपर घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. यह घटना पहासू थाने के कस्बा पहासू के पठान टोला मोहल्ले की है।
Bulandshahr - राजघाट में भाई को बचाते हुए खुद गंगा में डूबा 18 वर्षीय ध्रुव
राजघाट में भाई को बचाते हुए खुद गंगा में डूबा 18 वर्षीय ध्रुव. तहेरे भाई के गंगा में डूबने पर उसे बचाने के लिए ध्रुव ने गंगा में छलांग लगाई थी. मृतक ताई की अस्थियां विसर्जित करने आगरा से बुलंदशहर के नरौरा आया था, स्थानीय गोताखोरों की मदद से ध्रुव को बाहर निकालने पर मृत पाया गया. हादसा बुलंदशहर के नरौरा के राजघाट पर हुआ ।
Bulandshahr - रामघाट थाना क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने
रामघाट थाना क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने. पुलिस द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को जमीन पर गिरा कर पिट रहे है. इस वीडियो को देखकर रामघाट थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. यह वीडियो रामघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Bulandshahr - अरनिया थाने में 15-20 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज
अरनिया थाने में 15-20 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर सरकारी कार्य में बाधा डालने की और पुलिस से अभद्रता के कारणवश की गई है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बुलंदशहर ले जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने का आरोप हुआ था. कल बुलंदशहर अलीगढ़ बाॅर्डर पर गभाना टोल पर पुलिस और सपाइयों में मतभेद हुआ था।