Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231211

Mirzapur - दहेज प्रताड़ना के आरोप में विवाहिता ने उठाया आत्महत्या का कदम!

Apr 19, 2025 06:37:38
Halia, Uttar Pradesh

हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी कमलेश साकेत की 25 वर्षीया पत्नी सुनिता साकेत ने बीते गुरुवार की देर शाम को कच्चे मकान की बडे़र में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मृतका के परिजनों द्वारा शव को नीचे उतरा जा चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई. मृत विवाहिता की मां के द्वारा दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज प्रताड़ना डीपी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मृतका के पति कमलेश,सास नाम अज्ञात, देवर विमलेश,देवरानी नाम अज्ञात तथा मौसा बदन व मौसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Dec 12, 2025 04:38:37
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी महिला को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। होलिका चौक के पास चेकिंग के दौरान मिली सूचना पर पुलिस टीम मोहल्ला कटरा निकट सुनहरी मस्जिद पहुंची, जहाँ रीना बेगम नाम की महिला बिना वैध वीजा और दस्तावेजों के रह रही थी। पुलिस ने उसके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद किया, लेकिन भारत में प्रवेश को लेकर कोई वैध कागज़ नहीं मिला। प्रारंभिक पूछताछ में रीना बेगम ने कबूल किया कि वह अपने पति राशिद अली के साथ नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थी और पिछले दो महीनों से अमरोहा में रह रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी राशिद अली ने न तो स्थानीय थाने को सूचना दी और न ही विदेशी पंजीकरण कार्यालय में पत्नी का सत्यापन कराया, जो विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत अपराध है। महिला को महिला आरक्षी की निगरानी में लिया गया, जबकि आरोपी राशिद अली को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मौके पर गिरफ्तारी प्रपत्र तैयार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Dec 12, 2025 04:37:37
Mumbai, Maharashtra:ऐसे होगा लूथरा बंधुओं का प्रत्यर्पण… सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वीज़ा कैंसिल करने के बाद अब थाईलैंड पुलिस सौरभ और गौरव लूथरा को फुकेट से बैंकॉक ले जाएगी。 उन्हें अब बैंकॉक में थाई इमीग्रेशन के डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा。 दोनों के कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ की क़ानूनी प्रक्रिया के बाद सोमवार या मंगलवार तक उन्हें ‘इमरजेंसी सर्टिफिकेट’ जारी किया जाएगा जिससे वे पासपोर्ट निलंबित होने के बावजूद भारत की एक तरफ़ा वापसी यात्रा कर सके。 इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी होने के बाद उनकी टिकट्स बुक की जाएगी और उन्हें भारतीय अधिकारियों के साथ भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा。 भारत लैंड करते ही उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा और अगले 24 घंटों के भीतर उन्हें गोवा की अदालत में पेश किया जाएगा जहाँ अदालत से उनकी पुलिस हिरासत ली जाएगी。 (अब तक की जानकारी के मुताबिक, उनें बैंकॉक से दिल्ली और दिल्ली से गोवा लाए जाने पर विचार किया गया है।) ऐसे में मंगलवार या बुधवार तक लूथरा बंधुओं को गोवा लाया जाएगा।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 12, 2025 04:37:25
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 04:37:15
0
comment0
Report
AGAyan Ghosal
Dec 12, 2025 04:36:45
Kolkata, West Bengal:गुरुवार दोपहर सॉल्ट लेक सिटी के करुणमयी सिटी सेंटर समेत कई स्थानों पर राम मंदिर निर्माण के बैनर फहराए गए। मंदिर की नींव अगले मार्च में रखी जाएगी। राम मंदिर के साथ-साथ स्कूल, अस्पताल और वृद्धाश्रम भी बनाए जाएंगे। संयोजक संजय पायरा की कहना है कि राम मंदिर बिधाननगर में ४ बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। लेकिन वो जमीन कहा पर ने इसका खुलासा नहीं किया गया। मंदिर निर्माण कमिटी की आह्वायक बीजेपी नेता संजय पायरा का कहना हे कि जहां एक तरफ हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल की ३ जिला में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया हे ठीक उसी तरह बंगाल अब राम मंदिर दिखेगी। देश के हर एक सनातनी हिंदू से महज १ रुपया दान लिया जाएगा। १०० करोड़ में बनने वाली हे राम मंदिर, स्कूल और अस्पताल। साथ ही एक ब्रिद्धाश्रम बनाया जाएगा। इए भूमि भगवान श्री राम का हे। इया पे राम मंदिर जरूर बनेगा। ऐसा संजय का दावा हे। 26 मार्च 2026 राम नवमी के दिन इसकी भूमि पूजा और नींब रखी जाएगी। अगले 5 सालों में मंदिर बन जाएगा。
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 04:36:45
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 12, 2025 04:34:46
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव रेंज में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 08.12.2025 को एमएमसी जोन के 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर थाना बकरकट्टा के अंतर्गत लमरा जंगल में डम्प छुपाकर रखने की सूचना मिली। सुरक्षा बलों ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया और दो स्थानों में मिट्टी के नीचे छुपाकर रखे भारी डम्प में हथियारों, विस्फोटकों और दैनिक उपयोग की सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। बरामद सामग्रियों में एक इंसास एलएमजी रायफल, 2 303 रायफल (58 जिंदा राउंड), 12 बोर (25 राउंड) और अन्य सामग्री शामिल है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 12, 2025 04:34:21
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top