Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

अमेठी में हुई लूट के प्रयास में एक बदमाश पकड़ा गया, दो फरार

Sept 19, 2024 19:58:15
Amethi, Uttar Pradesh

अमेठी के रामगंज बाजार में देर शाम एक व्यापारी पर तीन बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। दुकान से घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर व्यापारी से छीना-झपटी की। शोर सुनकर मोहल्लेवासी दौड़ पड़े, जिससे दो बदमाश भाग निकले। हालांकि, कस्बेवासियों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Dec 02, 2025 13:46:48
Delhi, Delhi:आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद में दिल्ली के प्रदूषण का मुद्दा सदन में उठाया इनका नारा था लोकसभा चुनाव में 400 के पार लेकिन इन्होंने प्रदूषण 400 के पार कर दिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार थी दिल्ली में और निगम में तो प्रदूषण को लेकर काम होता था लेकिन अब इनकी चार इंजन की सरकार है चारों इंजन फेल है। उन्होंने जो वायदे किए वह एक भी पूरे नहीं किया एक भी वायदा दिल्ली की जनता से किया पूरा नहीं हुआ है। इससे बढ़िया आम आदमी पार्टी की सरकार थी लड़ कर काम भी हो जाते थे पार्षदों को फंड नहीं मिल रहा है कैसे कम होंगे। 12 वार्डो के नतीजे आएंगे उन 12 वार्डों में से तीन सीट हमारे पास थी लेकिन इस बार बीजेपी को नुकसान होगा अरविंद केजरीवाल को लोग मिस कर रहे हैं।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 02, 2025 13:46:35
Pakur, Jharkhand:पाकुड़-बड़हरवा मुख्य मार्ग पर सेजा के नजदीक आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे नृत्य कर रही महिलाओं के बीच अचानक एक तेज रफ्तार बाइक घुस गई...स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से कई महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए...घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...परिवारवालों ने बताया कि विवाह की रस्में चल रही थीं और महिलाएं सड़क किनारे नाच रही थीं...इसी दौरान पाकुड़ से कोटालपोखर की ओर जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में जा घुसी...प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक नशे की हालत में था, जिसने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया और लोगों को टक्कर मार दी...हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया...स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा...घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने ऐसी लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई... उसके बाद यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है...
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 02, 2025 13:46:03
Bahraich, Uttar Pradesh:कतर्निया घाट इलाके में तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार,घटना को देख रुकी राहगीरों की कार,जबड़े में दबोचकर ले जाते तेंदुए का वीडियो हो रहा वायरल, ख़बर बहराइच के कतर्निया घाट इलाके से है,जहाँ रात के अंधेरे में एक तेंदुए ने बछड़े को अपना शिकार बना डाला,इस दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों के वाहन की रोशनी जैसे ही तेंदुए पर पड़ी तो नज़ारा देख वाहन चालक ने अपनी कार फौरन रोक दी,फिर इस घटना की Live तस्वीर अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर ली,जो वीडियो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है,बताया जा रहा है कि यह वीडियो कतर्नियाघाट क्षेत्र अंतर्गत बिछिया बीट के अम्बा घाट का है,जहाँ कार सवार राहगीर ने रात के समय अपने सफ़र के दौरान इस वाकिये को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया है। जिस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अचानक जंगल से निकलकर एक तेंदुआ सड़क किनारे बैठी गाय के बछड़े पर झपटता है। और फिर कुछ ही मिनट में तेंदुआ बछड़े को अपने जबड़े में दबोचकर उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाता है। घटना इतनी तेज़ी से होती है कि वीडियो बनाने वाला शख्स भी तेंदुए के हमले को देख कार के अंदर स्तब्ध रह जाता है। वहीं जंगल के अंदर गाय के बछड़े का शिकार कर ले जाना वाला वीडियो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से दौड़ रहा है,
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 02, 2025 13:45:44
Alwar, Rajasthan:अलवर: 10 साल पुराने हत्या के मामले में आरोपी राजाराम को उम्रकैद, सरिस्का जंगल में मिली थी लाश अलवर के एससी-एसटी कोर्ट ने 10 वर्ष पुराने सनसनीखेज हत्या के मामले में आरोपी राजाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विशिष्ट लोक अभियोजक योगेंद्र खटाना ने बताया कि यह मामला 4 जून 2015 का है, जब मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के क्रॉसका गांव निवासी राजेंद्र की हत्या कर सरिस्का जंगल में शव छिपा दिया गया था。 झगड़े के बहाने घर आए थे तीन लोग मृतक राजेंद्र के पिता रामपाल के अनुसार, घटना वाले दिन मुरारी, खेमचंद और आरोपी राजाराम उनके घर आए थे और आरोप लगाने लगे कि “राजेंद्र ने उन्हें गाली-गलौज की।” इसके बाद तीनों वापस चले गए。 शाम को राजेंद्र गायब, राजाराम के बयान से बढ़ा शक शाम तक जब राजेंद्र वापस नहीं लौटा तो परिवार सबसे पहले राजाराम के पास ही पहुंचा। पूछने पर उसने कहा— “मैं तो उसे जंगल में उतारकर आ गया था।” यही बात परिवार को संदिग्ध लगी और उसी रात मालाखेड़ा थाने में गुमशुदगी व संदेह के आधार पर मामला दर्ज कराया गया。 एक लाख रुपये थे साथ, पांडुपोल मंदिर गया था राजेंद्र परिजनों ने बताया कि राजेंद्र जमीन बिकने के बाद लगभग ₹1 लाख नकद और चेक साथ लेकर पांडुपोल हनुमानजी मंदिर दर्शन को निकला था。 पुलिस पूछताछ में टूटा आरोपी, कबूल किया जुर्म पुलिस ने संदेह के आधार पर राजाराम को डिटेन किया। पूछताछ में उसने राजेंद्र की गला घोंटकर हत्या करने और शव को सरिस्का के घने जंगल में पत्थरों से ढककर छिपाने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने राजेंद्र की जेब से लगभग ₹1 लाख रुपये भी लूट लिए, जिनमें से ₹30,000 पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद किए。 जंगल से बरामद हुई लाश और बाइक अगले दिन पुलिस राजाराम को लेकर मौके पर पहुंची, जहां पत्थरों के नीचे दबा राजेंद्र का शव मिला। पास में उसकी बाइक भी बरामद की गई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की。 32 गवाहों की सुनवाई के बाद उम्रकैद पुलिस ने जांच पूरी कर न्यायालय में चालान पेश किया। एससी-एसटी कोर्ट ने 32 गवाहों के बयान, सबूत और आरोपी के इकबालिया बयान के आधार पर राजाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मृतक राजेंद्र और आरोपी राजाराम दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे。 बाइट: योगेंद्र खटाना, विशिष्ट लोक अभियोजक (APP)
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 02, 2025 13:45:16
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में अपराध का ग्राफ आया नीचे, दुष्कर्म के मामलों में 20% की कमी साल 2024 के मुकाबले इस वर्ष 24 हजार केस घटे, लूट–गैंगरेप में भी बड़ी गिरावट राजस्थान में पुलिस की सख्ती, आधुनिक तकनीक आधारित निगरानी और निरंतर मॉनिटरिंग का असर अपराध के आँकड़ों में साफ दिख रहा है। वर्ष 2023 की तुलना में 2024 के दस महीनों (अक्टूबर तक) में राजस्थान में कुल अपराधों में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार इस अवधि में कुल 1.63 लाख आपराधिक मामले दर्ज हुए, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 1.87 लाख थी। यानी 23,948 केस कम सामने आए। दुष्कर्म के मामले 20% कम दुष्कर्म के मामलों में भी गिरावट देखी गई है। 2023 के दस महीनों में प्रदेश में दुष्कर्म के 4,345 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष आंकड़ा 3,463 रहा। यानी 882 मामलों की कमी, जो लगभग 20 प्रतिशत गिरावट है। महिला अत्याचार में गिरावट गत वर्ष: 33,797 इस वर्ष: 33,150 इस श्रेणी में 647 मामले कम हुए, जो करीब 2 प्रतिशत गिरावट दर्शाते हैं। लूट में 46% की बड़ी कमी राजस्थान पुलिस ने लूट की वारदातों पर सबसे ज्यादा असर दिखाया है 2023 में (अक्टूबर तक): 1,619 मामले 2024 में: 872 मामले इसमें 46 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले साल औसतन रोज 4–5 लूट होती थीं, अब यह घटकर 2–3 पर आ गई हैं। गैंगरेप और पॉक्सो के मामले गैंगरेप और नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में 13% की कमी आई है। 2023: 436 मामले 2024: 380 मामले प्रदेश के महानिदेशक पुलिस (DGP) राजीव शर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप अपराध पर नियंत्रण के लिए कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है। आधुनिक तकनीक, जमीनी स्तर पर सख्ती और लगातार डेटा विश्लेषण ने बड़े अपराधों को रोकने में असर दिखाया है। दुष्कर्म, लूट और कुल अपराधों में आई गिरावट प्रदेश के लिए राहतभरी है। पुलिस के अनुसार आगे भी मॉनिटरिंग और टेक्नोलॉजी का दायरा बढ़ाया जाएगा, ताकि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास और मजबूत हो
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 13:43:14
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 13:43:14
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 02, 2025 13:35:06
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के भागाबांध थाना ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल पुटकी पीबी एरिया में संचालित भागाबांध स्थित इगल दीप इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के माइंस परिसर में सोमवार की देर रात एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान तलगड़िया के सिंपुर, चंदनकियारी (जिला बोकारो) निवासी बबलू बाउरी के रूप में की गई है। वे रात्रि पाली में कोयला कटाई के कार्य पर तैनात थे। परिजनों के अनुसार घटना कैसे हुई इस पर जांच होनी चाहिए वही कंपनी के तरफ से मृतक परिवार के सदस्य को नियोजन और मुआवजा दिया जा रहा है। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और कंपनी के साथ वार्ता के बाद सहमति हुई। वही अमर बाउरी ने कहा कि घटना दुखद है कंपनी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है आगे इस तरह की घटना ना घटे।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 02, 2025 13:34:28
Bhilwara, Rajasthan:गुलाबपुरा, दो सगे भाइयों ने जल्द धनवान बनने के लिए चुना गलत मार्ग 3 क्विंटल 4 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा ट्रक से तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़े, बीकानेर नोखा के सोमालसर निवासी दोनों भाई पूरण, देवेंद्र गिरफ्तार, राजमार्ग 48 पर गुलाबपुरा पुलिस की कार्यवाही, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस ने नाकाबंदी कर की कार्यवाही। गुलाबपुरा। पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की मदद से एक बड़ी कार्रवाई में 304 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 45.75 लाख रुपये है। पुलिस ने बीकानेर के दो तस्कर भाइयों, पूरणा राम लेघा (40) और देवेंद्र उर्फ देवा (21) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर आंध्र प्रदेश से ग्रेनाइट भरकर पंजाब जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते मध्य प्रदेश से डोडा पोस्त लोड कर लिया था। उनकी मंज़िल हनुमानगढ़ का गांव अर्जुनसर थी, जहां उन्हें देवाराम उर्फ भानू नाम के व्यक्ति को यह खेप सौंपनी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों ने पूर्व में तीन से चार बार मादक पदार्थों की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस टीम अब दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके पूरे अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 02, 2025 13:34:10
Jaipur, Rajasthan:जयपुर की सर्द हवा अब मंदिरों तक असर दिखाने लगी है। शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिए शहर के आराध्य गोविंददेवजी और राधारानी का पहनावा, भोग और दिनचर्या पूरी तरह ‘विंटर मोड’ में शिफ्ट हो गई है। गर्भगृह में हीटर और अंगीठी लगाई गई है, वहीं ठाकुरजी को मफलर, दस्ताने, जुराबें और रात में रजाई ओढ़ाकर सर्दी से बचाव की खास सेवा शुरू हो गई है। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वादशी यानी व्यंजन द्वादशी पर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में विशेष झांकी सजाई गई, जिसमें ठाकुरजी 25 प्रकार के कच्चे भोग और छप्पन भोग के बीच विराजे। कुल मिलाकर 101 व्यंजनों का विशाल भोग लगाया गया। जिसे देखकर भक्तों ने इसे ठाकुरजी का शीतकालीन शाही भोज करार दिया। सर्दी के बढ़ते असर के साथ ही ठाकुरजी की पूरी दिनचर्या भी बदल गई है। रहना, पहनना, ओढ़ना और भोग… सब कुछ अब शीतकालीन अनुशीलन के अनुरूप। मंदिर में आने वाले भक्त भी ठाकुरजी के इस ‘विंटर अवतार’ को देखकर भाव-विभोर हो रहे हैं। जयपुर में ठंड चाहे जितनी बढ़ जाए, लेकिन भक्तों का कहना है ठाकुरजी जब दस्ताने और जुराब पहनकर मुस्कुरा देते हैं, तो मौसम अपने आप गर्म लगने लगता है。
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 02, 2025 13:33:43
Karnaprayag, Uttarakhand:उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले यूकेडी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 दिवाकर भट्ट की श्रद्धांजलि यात्रा आज कर्णप्रयाग पहुंची, युकेडी के केंद्रीय महामंत्री गणेश प्रसाद काला ने कहा कि जो लोग स्व0 दिवाकर भट्ट की अंत्येष्टि में जो लोग शामिल नहीं हो पाए हैं वे इस श्रद्धांजलि यात्रा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट को उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके कारण वे जनजन के दिलों में बस गए, बीते दिनों हरिद्वार में लंबी बीमारी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद 1 दिसम्बर से युकेडी द्वारा गढ़वाल और कुमायूं के दोनों मंडलों के विभिन्न स्थानों में उनकी श्रद्धांजलि यात्रा निकली जा रही है। युकेडी के नेताओं का कहना है कि स्व0 दिवाकर भट्ट लोकप्रिय नेता थे, श्रद्धांजलि यात्रा के माध्यम से जो भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं वह उन्हें याद कर सकता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top