अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 18 से 22 मार्च तक अमेठी में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ (लघु अश्वमेध यज्ञ) को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इस महायज्ञ में प्रसिद्ध गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला भी शामिल होंगे और अपने विचारों के माध्यम से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपने संदेश में कहा, "मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि पूज्य आचार्य जी के आशीर्वाद से मेरे अपने शहर अमेठी में यह भव्य महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ पूरी दुनिया से दुष्ट प्रवृत्तियों और बुराइयों को मिटाने का संकल्प है।

अमेठी में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ: मनोज मुंतशिर शुक्ला करेंगे शब्ददान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई । एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया। इस दौरान एसडीएम जितेंद्र कटियार, तहसीदार, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बागवानी विकास के दौर में परंपरागत खेती से इतर इटियाथोक क्षेत्र के किसानों को फूल की खेती रास आ रही है। इससे वह आत्मनिर्भर भी हो रहे और उनके जीवन में समृद्धि की खुशबू बिखर रही है। किसान बताते हैं फूल की खेती के लिए अनुकूल मौसम से तेजी से रकबा बढ़ रहा है।क्षेत्र में छोटी जोत के किसान फूलों की खेती को तरजीह दे रहे हैं।यहां जगन्नाथी पुर गांव में किसान मनसिज उपाध्याय एक एकड़ खेत में गेंदा के फूल की खेती कर आर्थिक स्वावलंबन की इबारत लिख रहे हैं। जो क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए एक नजीर है।
सोमवार सुबह गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा चौकी क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास बाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाग में एक युवक का शव व मोटर साइकिल मिला. आसपास के लोग मोटर साइकिल और शव को देखकर चकित रह गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. मृतक का नाम सुरेन्द्र कुमार उर्फ लाला पुत्र स्व राम बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर , पोरई थाना गुरुबक्शगंज के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम मौके की बारीकियों की जांच कर आवश्यक बिंदुओं को समझने में जुट गई है।
उपजिलाधिकारी अमेठी के नेतृत्व में अमेठी तहसील में समाधान दिवस का आयोजन हुआ. जहां फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तुरंत समस्या का निस्तारण कराने का आदेश दिया।
अमेठी अस्पताल में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रदीप तिवारी व डाॅ प्रज्ञा बाजपेई महिला मोर्चा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की ओर से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन. जिसमें मुख्य अतिथि अयोध्या धाम के राजू दास महाराज पहुंचे, जिनका डॉ प्रदीप व डॉक्टर प्रज्ञा तिवारी द्वारा किया गया जोरदार स्वागत और जय श्री राम के लगाए गए नारे वही अमेठी के कई भाजपा गण नेता रहे मौजूद ।
गोण्डा-बलरामपुर मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर टाटा नेक्शान और हुन्डई आई टेन कार की जोरदार टक्कर हो गई, गनीमत रही की कोई अनहोनी नहीं हुई. अयोध्या निवासी अशुतोष पाठक ने बताया कि वो बलरामपुर अयोध्या जा रहा था तभी ओवरब्रिज पर हुन्डई आई टेन कार ने टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में सवार तीन पुरुष,तीन बच्चे व एक प्रिगनेंट महिला समेत दो महिलाएं चोटिल हो गई है. जिनका इलाज चल रहा है।फिलहाल मौके पर सेमरा पुलिस ने पहुंच कर गाड़ियों को हटवाकर मार्ग पर लगे जाम को बहाल करवाया।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सोमवार को जनपद आगमन हुआ, जहां पुलिस लाइन परिसर में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद वह मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए जिला मुख्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद राज्यपाल ने जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के उद्देश्य से प्री-स्कूल किट व विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरण करेंगी।
अम्बेडकर नगर में बिन मौसम बरसात के साथ ओले पड़े. इस बारिश से किसान बेहद चिंतित है,उनका कहना है कि इसमें पीली सरसों,चना व गेहूँ पर असर पड़ सकता है।