बागवानी विकास के दौर में परंपरागत खेती से इतर इटियाथोक क्षेत्र के किसानों को फूल की खेती रास आ रही है। इससे वह आत्मनिर्भर भी हो रहे और उनके जीवन में समृद्धि की खुशबू बिखर रही है। किसान बताते हैं फूल की खेती के लिए अनुकूल मौसम से तेजी से रकबा बढ़ रहा है।क्षेत्र में छोटी जोत के किसान फूलों की खेती को तरजीह दे रहे हैं।यहां जगन्नाथी पुर गांव में किसान मनसिज उपाध्याय एक एकड़ खेत में गेंदा के फूल की खेती कर आर्थिक स्वावलंबन की इबारत लिख रहे हैं। जो क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए एक नजीर है।

Gonda - फूलों की खेती से खिल रही किसान मनसिज के स्वावलंबन की बगिया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महराजगंज, फरेंदा थाना क्षेत्र के पिपरा मौनी गांव के एक घर में सिलेंडर विस्फोट होने से भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, वहीं इस घटना से तीन लोग झुलस गये है. मिली खबरों के मुताबिक घर मे रखा गया भारी मात्रा में डीजल और मोबिल से आग ने भयानक रूप ले लिया. फिलहाल दमकल की चार गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. मौके पर एसडीएम फरेंदा एवं कई थाने की फोर्स मौजूद है।
अमरोहा में मोबाइल के शोरूम से चोरी करने का मामला सामने आया है. शोरूम से चोर ने 22 फोनों की चोरी की थी ,चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर में चोर को पकड़ लिया। सीओ सिटी ने चोरी का खुलासा करते हुए ,चोर के कब्जे से 22 फोन, 14 डमी फोन, 1120 रुपए बरामद किए. चोर शमीम पर पहले से आधा दर्जन मुकदमे दर्ज़ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला अमरोहा नगर कोतवाली का है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनी समाधान दिवस में 47 प्राप्त हुई जिसमें 7 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें।
सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव विसावर में एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए आरोपि को फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया. मीना कुमारी ने कहा कि पीड़िता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएंगी साथ ही बच्ची का बेहतर इलाज भी कराया जाएगा, घटना के विरोध में सुबह से ही गांव की महिलाएं धरने पर बैठ गई. उन्होंने बाजार भी बंद करवा दिया, महिला आयोग की सदस्य के आश्वासन के बाद व्यापारी ने अपनी दुकानें खोल दी।
वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कृषि संगोष्ठी व शैक्षणिक भ्रमण का भव्य समापन, उन्नत कृषि से किसानों की आय बढ़ाने पर मंथन!" श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर द्वारा आयोजित सात दिवसीय "कृषि संगोष्ठी एवं शैक्षणिक भ्रमण" कार्यक्रम का शानदार समापन हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पंतनगर, पूसा, मेरठ सहित देश के शीर्ष कृषि विश्वविद्यालयों में संगोष्ठियों में भाग लिया और उन्नत कृषि व किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कृषि को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए "विकसित भारत @2047" के लक्ष्य को कृषि से ही संभव बताया।
बुलंदशहर के छात्रों ने किर्गिस्तान से भेजी होली की मस्ती की तस्वीरे, दरअसल ये छात्र अपने देश से दूर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान से एमबीबीएस कर रहे है लेकिन भारतवंशी इन छात्रों ने किर्गिस्तान में भी भारतीय संस्कृति को बिखेरने का काम किया है।
गौरीगंज मुख्यालय की सड़कों पर दुकानदारों के अतिक्रमण व ई-रिक्शा चालकों की वजह से भीषण जाम लगता है ,जाम के चलते यातायात बाधित हो रहा. लोगों का सड़क पर निकलना दुश्वार हो रहा, सड़कों पर अतिक्रमण व ई-रिक्शा चालकों के लापरवाही से घंटो तक भीषण जाम लगा रहता है. जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा।
झाँसी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गहोई वैश्य धर्मशाला उरई द्वारा होली पर आम सभा एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भूपेंद्र कंथारिया टोनी अध्यक्ष सेवा मंडल द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथ विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुरेश मिसुरिया द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ. तत्पश्चात समाज के 85 वर्ष से अधिक आयु के 21 अति वरिष्ठ नागरिकों का शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, तुलसी माला, सुंदरकांड आदि कई सामान देकर सम्मानिन किया गया. इसके उपरांत धर्मशाला में सांसद निधि से निर्मित सुलभ कंपलेक्स धर्मशाला प्रांगण मे विधायक निधि से निर्मित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से बने प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया l
कस्बा रुरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक महिला के साथ ₹31,000 की चोरी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राकेश सिंह हमराही सुधीर छौकर के साथ बैंक पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीतापुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोशित लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष अजय ओझा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के संबंध में 8 सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन में प्रमुख मांगों में सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिजनों को कम से कम एक करोड़ रुपए व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएं और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।