उपजिलाधिकारी अमेठी के नेतृत्व में अमेठी तहसील में समाधान दिवस का आयोजन हुआ. जहां फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तुरंत समस्या का निस्तारण कराने का आदेश दिया।

Amethi - उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
थाना आरसी मिशन पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिलावरपुर भटकर गांव के एक स्कूल के पास से हुई। आरोपी का नाम आलोक है, जो इसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के ददउ गांव निवासी श्याम का शव रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों मिला। परिजनों के अनुसार, श्याम अक्सर खेत की रखवाली करने जाता था। बीती रात वह खाना खाने के बाद बिना बताए घर से निकल गया था। सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
सुपौल सांसद और संसदीय जनता दल (यू) लोकसभा नेता दिलेश्वर कामैत ने आज, 17 मार्च 2025 को संसद भवन में वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के अनुदानों पर चर्चा के दौरान सुपौल संसदीय क्षेत्र के लिए विभिन्न रेल सुविधाओं की मांग रखी। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया।
नगर पंचायत नगर में नवजवानों द्वारा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन। हाफिज नसीरूद्दीन ने कहा कि रोजेदार को इफ्तार कराने से उतना ही सवाब मिलेगा जितना सवाब रोजेदार के लिए होगा। जिसने भी किसी रोजेदार का रोजा इफ्तार कराया या किसी मुजाहिद को समान दिया तो उसको उसके बराबर सवाब मिलता है। रोजेदार को इफ्तार कराना, गरीब और बेसहारा की मदद करने से अल्लाह तआला बहुत खुश होकर अपने बंदों को इसका इनाम देता है।