Back
shanu shukla
Amethi227816blurImage

Amethi - अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग, 5 घरों की गृहस्थी का सारा समान जलकर हुआ राख

shanu shuklashanu shuklaMar 28, 2025 13:26:57
AMETHI, Uttar Pradesh:

अमेठी, अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग, आग लगने से 5 घरों के गृहस्थी का सारा समान जलकर हुआ राख. एक घर से निकली चिंगारी ने लिया विकराल रूप देखते ही देखते आग की लपटें लगी बढ़ने. आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा 1 वर्ष का नाबालिग बच्चा. वहीं 5 मावेशियो की जलने से हुई मौत. आनन - फानन में आग की चपेट में आने से झुलसे बच्चे को इलाज के लिए ले गये अस्पताल. ग्रामीणों और फायर टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू. जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे सीनेत पिछूती गांव का है मामला ।

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi: जिले के 367 मस्जिदों पर पढ़ी गई अलविदा की नमाज

shanu shuklashanu shuklaMar 28, 2025 09:22:28
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले की 367 मस्जिदों में रमजान के पाक महीने के आखिरी जुम्मे की अलविदा नमाज अदा की गई। अमेठी कस्बे की जामा मस्जिद, जायस, मुसाफिरखाना और जगदीशपुर में भारी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी की और भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा, जबकि मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे।

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi: दलित परिवार न्याय के लिए भटक रहा, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप

shanu shuklashanu shuklaMar 26, 2025 11:37:40
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक दलित परिवार पिछले 6 महीने से न्याय के लिए भटक रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि 8 महीने पहले गांव के ही कुछ लोग उनकी नाबालिग बुआ और भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे। शहर ले जाकर दोनों को बेचने की कोशिश की जा रही थी लेकिन भतीजी को जब इस साजिश का पता चला तो वह किसी तरह वहां से भागकर घर लौट आई। इसके बाद परिजनों ने उसे लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि 6 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक लापता बुआ को नहीं ढूंढ पाई है। पीड़ित परिवार ने जामों पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है और अब एसपी से शिकायत करने की बात कही है।

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - तेज रफ्तार का दिखा कहर, 3 लोग घायल

shanu shuklashanu shuklaMar 25, 2025 14:16:22
Katehti, Uttar Pradesh:

अमेठी, तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल व बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर से बाइक व साइकल सवार तीन युवक हुए गंभीर रूप से घायल. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भेजा जगदीशपुर सीएचसी. जहां सभी घायलों का चल रहा है इलाज. कमरौली थाना क्षेत्र के जाफरगंज मंडी के पास की घटना ।

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi - ईद व रामनवमी को लेकर थाना भाले सुल्तान पर पीस कमेटी की बैठक

shanu shuklashanu shuklaMar 24, 2025 11:28:18
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना पर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सीईओ अतुल कुमार सिंह व थाना प्रभारी तनुज कुमार पाल के अध्यक्षता में ईद व रामनवमी को लेकर सभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में सीईओ अतुल कुमार सिंह ने कहा अलविदा जुम्मा व ईद पर अदा होने वाली नमाज रोड पर नहीं पड़ी जाएगी, नमाज और नवरात्रे के समय किसी भी खुले में मीट की दुकान नहीं खोली जाएगी. इस मौके पर थाना क्षेत्र सभी वर्ग के संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi - बीजेपी पूर्व सांसद स्मृति जुबिन ईरानी के जन्म दिवस पर काटा गया केक

shanu shuklashanu shuklaMar 23, 2025 15:49:54
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

अमेठी जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला मोर्चा अमेठी जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेई ने अमेठी बीजेपी पूर्व सांसद स्मृति जुबिन ईरानी के जन्म दिवस के अवसर पर शिल्पी नगर में अनुसूचित जनजाति के परिवारों के साथ केक काटकर दीदी के जन्मदिवस को उत्साहपूर्वक व धूम धाम से मनाया। 

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi: ईद और रामनवमी को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

shanu shuklashanu shuklaMar 21, 2025 10:58:15
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली में ईद और रामनवमी को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अलविदा जुम्मा और ईद की नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। साथ ही, नवरात्र के दौरान खुले में मीट की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी वर्गों के संभ्रांत लोग मौजूद रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई।

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - लाखों रूपये खर्च के बाद भी नलों में नहीं पहुंच रहा पानी, ग्रामीण बोले पाइपलाइन क्षतिग्रस्त ग्रस्त है

shanu shuklashanu shuklaMar 21, 2025 05:32:40
AMETHI, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर ब्लॉक क्षेत्र कटेहठी गांव में कोई लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद लोगों को स्वच्छ पेयजल जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल का कनेक्शन तो दे दिया गया लेकिन इन नालों में अभी तक नहीं पानी पहुंचा. ग्रामीणों का आरोप है कि कई जगह से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है. वही जल मिशन के अधिकारी को जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया तो उनका नंबर बंद बताया।

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi - समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज़ को न देखने पर डॉक्टर और तिमारदार में हुई झड़प

shanu shuklashanu shuklaMar 19, 2025 10:05:37
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में लगातार सुर्खियों में दिखाई दे रहा है जगदीशपुर ट्रामा सेंटर. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी मरीज़ को न देखने को लेकर डॉक्टर और तिमारदार से हुई झड़प. तिमारदार ने  की शिकायत मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर और तिमारदार को समझा बूझकर भेजा घर. पीड़ित का आरोप है की डॉ ने मरीज़ के साथ की अभद्रता. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. मामला जगदीशपुर ट्रामा सेंटर के अंदर इमरजेंसी वार्ड का है।

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi: सड़क पर बने ब्रेकर से गिरी बाइक सवार महिला, इलाज के दौरान गई जान

shanu shuklashanu shuklaMar 18, 2025 14:37:40
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र, खौपुर के पास सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से एक महिला की जान चली गई। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे सीएचसी जगदीशपुर लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi- रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर कंटेनर -मालगाड़ी में टक्कर

shanu shuklashanu shuklaMar 18, 2025 11:01:01
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

अमेठी रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर हुआ बड़ा हादसा। जगदीशपुर अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार कंटेनर मालगाड़ी से टकराया, कंटेनर वाहन के उड़े परखच्चे ,कंटेनर चालक बुरी तरह घायल, घायल चालक को पुलिस ने पहुंचाया जगदीशपुर सीएससी जहां पर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल किया गया रेफर। मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र रेलवे क्रॉसिंग अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग का।

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi- निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ बड़ा हादसा,ट्रेन से टकराया कंटेनर

shanu shuklashanu shuklaMar 18, 2025 04:36:43
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

जगदीशपुर अयोध्या मार्ग निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर एक कंटेनर मालगाड़ी की के चपेट में आ गया। हादसा इतना भयंकर था की कंटेनर वाहन के परखच्चे उड़ गए। कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।  घायल ड्राइवर का जगदीशपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची स्थानीय व रेलवे पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । 

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi - होली समारोह में डॉक्टर प्रदीप व प्रज्ञा द्वारा किया गया जोरदार स्वागत

shanu shuklashanu shuklaMar 17, 2025 06:19:45
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी अस्पताल में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रदीप तिवारी व डाॅ प्रज्ञा बाजपेई महिला मोर्चा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की ओर से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन. जिसमें मुख्य अतिथि अयोध्या धाम के राजू दास महाराज पहुंचे, जिनका डॉ प्रदीप व डॉक्टर प्रज्ञा तिवारी द्वारा किया गया जोरदार स्वागत और जय श्री राम के लगाए गए नारे वही अमेठी के कई भाजपा गण नेता रहे मौजूद ।

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi - ग्राम प्रधान के खिलाफ सैकड़ो ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

shanu shuklashanu shuklaMar 15, 2025 09:07:32
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

जगदीशपुर विकासखंड ग्राम प्रधान जलालपुर के खिलाफ सैकड़ो ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम प्रधान ग्राम सभा की जमीनो पर कब्ज़ा और सरकार गल्ले कोटे की दुकान नए जगह खोल कर सरकारी जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीणों ने अलग अलग तरीके के आरोप भी ग्राम प्रधान पर लगाए है। जगदीशपुर कोतवाल धीरेंद्र यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। 

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - अवैध शराब बनाने वाले के खिलाफ आबकारी विभाग ने की छापेमारी

shanu shuklashanu shuklaMar 13, 2025 05:10:15
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

अमेठी में अवैध शराब का कारोबार तेजी से जिले में फैला रहा है। आबकारी टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी उसके बावजूद भी अवैध कच्ची शराब का कारोबार कम नहीं हो रहा है.आबकारी टीम ने अमेठी मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की और 150 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया. वहीं 3 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

0
Report
AmethiAmethiblurImage

Amethi: धर्म परिवर्तन का भंडाफोड़, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

shanu shuklashanu shuklaMar 09, 2025 14:54:43
Khara, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर ईसाई धर्मगुरु समेत एक महिला सहित कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि अब्दुल कादिर के मकान में लंबे समय से हिंदू धर्म के लोगों को धन और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। छापेमारी के दौरान धर्म परिवर्तन से जुड़ी कई पुस्तकें भी बरामद हुई हैं। मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पास के कस्बे का है।

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi: धर्म परिवर्तन कराने का मामला, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

shanu shuklashanu shuklaMar 09, 2025 10:04:47
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

अमेठी पुलिस प्रशासन ने जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पालपुर, जामों रोड पर छापा मारकर धर्म परिवर्तन करा रहे कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने ईसाई धर्मगुरुओं से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक मकान के अंदर हिंदू धर्म के लोगों को धन और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। हिंदू संगठनों की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन से जुड़ी पुस्तकें भी मिली हैं।

0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi: अवैध खनन का खेल, पुलिस की मिलीभगत का आरोप

shanu shuklashanu shuklaMar 09, 2025 03:18:11
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में खनन माफियाओं का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। जामों थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा और गौरा में रातों-रात सड़क किनारे जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर अवैध बिक्री की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह सारा खेल पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है। प्रशासन की लापरवाही के कारण खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं।

1
Report
Amethi230304blurImage

Amethi - देश सेवा मे शहीद का शव पहुंचा पैतृक गांव

shanu shuklashanu shuklaMar 08, 2025 11:08:21
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

जिले के  दादरा गांव का रहने वाला देश की सेवा मे शहीद हुए  जवान का शव पैतृक गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही  गांव का माहौल गमगीन हो गया .राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार हुआ.  जवान 2008 में मराठा रेजिमेंट में सिलेक्शन हुआ था और असम के सिलीगुड़ी में कार्यरत था ।

0
Report
BarabankiBarabankiblurImage

Amethi -पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के 10 बाइकों के साथ 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

shanu shuklashanu shuklaMar 08, 2025 10:09:46
Sindhiyawan, Uttar Pradesh:

 जिले में बाइक चोरी की घटना पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बनी रही है। देर रात्रि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के 10 बाइकों के साथ 3 शातिर चोरों को रंगेहाथ  गिरफ्तार किया पुलिस के मुताबिक देर रात्रि शातिर तीनों चोर बाइक को एक कबाड़ी के हाथ बेचने वाले  थे। पुलिस ने मोहब्बतपुर के पास जंगल से चोरी की 10 बाइक व 8 बोरियों में भरा बाइक के इंजन के पार्ट को भी  बरामद किया। पुलिस के मुताबिक तीनो शातिर चोर सुल्तानपुर जिले के है। तीनों अभियुक्तों पर अमेठी समेत सुल्तानपुर व अन्य जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। 

0
Report
Sultanpur227817blurImage

Amethi: मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने नए थाना भवन का उद्घाटन किया

shanu shuklashanu shuklaMar 07, 2025 14:45:00
Bhagiyapur, Uttar Pradesh:

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने इन्हौना थाना परिसर में बने नए थाना भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने विधिवत पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया और SP अपर्णा रजत कौशिक के साथ वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद मंत्री ने चौकी में बने अस्थायी थाने का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi: अमेठी में होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

shanu shuklashanu shuklaMar 06, 2025 09:18:39
Namadar Pur, Uttar Pradesh:

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना पर होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता CEO अतुल कुमार सिंह और उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने की। CEO अतुल सिंह ने सभी धर्मों के लोगों से त्योहार शांति से मनाने की अपील की और कहा कि किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने होली में रंगों की जगह गुलाल का इस्तेमाल करने की सलाह दी। थाना प्रभारी तनुज कुमार पाल ने कहा कि किसी भी गलत गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

1
Report
Amethi230304blurImage

Amethi - अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी नहीं रूक रहा पीली मिट्टी का अवैध कारोबार

shanu shuklashanu shuklaMar 05, 2025 05:04:27
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी नहीं रूक रहा पीली बलुई मिट्टी बेचने का अवैध कारोबार. पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से कई सालों से हो रहा है पीली बलुई मिट्टी बेचने का कारोबार. अब तक लाखों रूपए से अधिक बेची जा चुकी है पीली मिट्टी. खनन विभाग के राजस्व का लाखों रुपए का हो रहा है नुकसान. त्रिपाल से ढककर दूसरे तहसील क्षेत्र को भट्टे पर ले जाई जा रही है मिट्टियां, 10 - 12 फुट तक खोद कर निकाली जा रही है पीली बलुई मिट्टी. रोज लोडिंग आने - जाने वाले वाहनों से मार्ग हो रहे क्षतिग्रस्त. ग्रामीणों में आक्रोश गौरीगंज तहसील के कटारी गांव का है मामला।

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi -थाने पर पुलिसकर्मियों द्वारा आईजी महोदय को सलामी देते हुए किया गया स्वागत

shanu shuklashanu shuklaMar 04, 2025 10:10:48
Katehti, Uttar Pradesh:
अमेठी आई जी जोन अयोध्या प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे कमरौली थाना जहां पर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा आईजी महोदय को सलामी देते हुए किया गया स्वागत,तत्पश्चात उन्होंने कमरौली थाने का किया वार्षिक निरीक्षण इसके उपरांत मुसाफिरखाना सर्कल के सभी चौकीदारों के साथ मुलाकात बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और निर्देशित भी किया,पुलिस महानिरीक्षक ने मुसाफिरखाना सर्कल के सभी चौकीदारों को टोपी, टॉर्च और टिफिन किया वितरित। इस दौरान SP अपर्णा रजत कौशिक, ASP हरेंद्र कुमार और CO अतुल कुमार रहे मौजूद।
0
Report
Amethi230304blurImage

Amethi - तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी

shanu shuklashanu shuklaMar 03, 2025 05:31:12
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी. बस ड्राइवर सहित कई यात्री हुए चोटिल. बनारस से लखनऊ के लिए जा रही थी अवध डिपो बस,ओवर ट्रैकिंग के चलते ट्रक में पीछे से टकराते हुए अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे तालाब में  गिरी. मामला कमरौली थाना क्षेत्र के गोडियन के पुरवा के पास वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 का ।

1
Report
Amethi230304blurImage

Amethi - भागीरथपुरम में आज भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन

shanu shuklashanu shuklaMar 02, 2025 05:23:02
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी जगदीशपुर क्षेत्र भागीरथपुरम में शिव नरेश उपाध्याय के यहां भव्य दंगल का आयोजन किया गया. जहां पर आज दूर-दराज से पहुंच रहे पहलवान और करेंगे कुश्ती. जहां राजस्थान, हरियाणा,चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, लखनऊ, सुल्तानपुर से पहुंच रहे पहलवान.12 बजे से 4 बजे तक होगा कुश्ती का आयोजन जिसमें क्षेत्र के लोग रहेंगे मौजूद ।

0
Report