Back
shanu shukla
Amethi227411blurImage

Amethi समाधान दिवस में प्रधानमंत्री आवास के भ्रष्टाचार की शिकायत

shanu shuklashanu shuklaJan 20, 2025 14:20:38
Jalama, Uttar Pradesh:

अमेठी मुसाफिरखाना तहसील के अंतर्गत कनकूपुर गांव निवासी कलीम अहमद ने संपूर्ण समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर उच्च अधिकारीको अवगत कराया कि गांव निवासी रुबीना बानो का नाम वर्ष 2019 मे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु पात्र दर्ज कर दिया गया है जबकि इस नाम की कोई महिला गांव मे मौजूद ही नहीं है जो महिला इस नाम की मौजूद है उसके पास पक्का मकान व तथा विदेश मे रहकर काम करती है जहां सेक्रेटरी ने अपनी मनमानी करते हुए बिना जांच पड़ताल के ही गलत ढंग से प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में उसका नाम शामिल कर दिया है जिसके बारे मे पूछने पर सेक्रेटरी आग बबूला हो जाते हैं जिसको लेकर ग्रामीण ने उच्च अधिकारीगणो को पत्र लिखकर संपूर्ण समाधान दिवस मे अवगत कराया है ।

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - भीषण सड़क हादसेे में एक युवक की हुई मृत्यु , 3 गंभीर रूप से घायल

shanu shuklashanu shuklaJan 19, 2025 03:19:53
Ashrafpur, Uttar Pradesh:

अमेठी नेशनल हाइवे पर क्रासिंग बंद होने के चलते एक बार फिर से हुआ भीषण सड़क हादसा. हादसे में एक युवक की हुई मृत्यु 3 गंभीर रूप से हुए घायल,आधा दर्जन वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजवाया सीएचसी अस्पताल.नेशनल हाइवे के निर्माण दायीं संस्था के लापरवाही के चलते ओवरब्रिज का निर्माण न होने के कारण लगातार हो रही सड़क दुघर्टनाएं. कमरौली थाना के सामने लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे का है मामला। 

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - अयोध्या हाइवे पर हो रहे निर्माण कार्य में नामित संस्था द्वारा किया जा रहा था अवैध खनन

shanu shuklashanu shuklaJan 18, 2025 09:26:24
Tanda, Uttar Pradesh:

अयोध्या हाइवे पर हो रहे निर्माण कार्य में नामित संस्था द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था ,अवैध खनन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम मुसाफिरखाना.एसडीएम के जांच के दौरान 2 डम्फरों पर लदी मिट्टी से सम्बंधित कागजात न दिखा पाने पर एसडीएम ने खनन विभाग को बुलाकर की कार्यवाही,बताया जा रहा है कि हाइवे बाईपास निर्माण मे लगे डम्फरों से की जा रही थी अवैध मिट्टी की धुलाई,एसडीएम के कार्यवाही से क्षेत्र के खनन माफियाओं में मचा हड़कंप,खनन टीम ने दो डम्फरों पर कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया।

0
Report
Amethi227816blurImage

अमेठीः हाइवे किनारे जा रहे ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

shanu shuklashanu shuklaJan 11, 2025 16:37:42
Mohabbat Pur, Uttar Pradesh:

 जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे जायस रोड ढाबे के पास हाइवे किनारे जा रहे ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सड़क किनारे बेहाशी हालत में गिरें बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर को खलासी ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर जगदीशपुर लाया। जहां पर डाक्टरों ने बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक ट्रक ड्राइवर बरेली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

1
Report
Amethi227809blurImage

Amethi: यूपीसीडा की जमीन से अवैध कब्जा हटाया, प्रशासन ने गिराई बाउंड्री वाल

shanu shuklashanu shuklaJan 11, 2025 09:14:03
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र (रोड नंबर 5, उतलेवा) में यूपीसीडा की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। शिकायत के बाद तहसीलदार और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जमीन की माप कराई। जांच में पता चला कि विपक्षी खातेदार ने जमीन को अपनी बताकर रातों-रात सीसी बाउंड्री वाल बनवा ली थी। राजस्व टीम ने बाउंड्री वाल को गिराकर अवैध कब्जा हटा दिया। यह कार्रवाई कमरौली थाना क्षेत्र में की गई।

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi- विद्युतकर्मियों के साथ अभद्रता करना एक ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को भारी पड़ गया

shanu shuklashanu shuklaJan 10, 2025 03:26:07
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

अमेठी में विद्युतकर्मियों के साथ अभद्रता करना एक ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को भारी पड़ गया,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा,3 दिन पूर्व विद्युतकर्मियों के साथ हुऐ अभद्रता के मामले में अवर अभियंता के तहरीर पर ग्राम प्रधान व उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,विद्युत बिल बकायेदारों के यहां गांव में राजस्व बिल वसूली के लिए निकली थी। विद्युत टीम जहां पर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत पूरे हामी इमली गांव के ग्राम प्रधान व उनके बेटे के ऊपर विद्युतकर्मियों ने अभद्रता व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से की शिकायत। 

0
Report
Amethi227816blurImage

अमेठीः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक युवक घायल

shanu shuklashanu shuklaJan 09, 2025 14:33:39
Katehti, Uttar Pradesh:

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरे घासी मजरे कचनाव गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक के सिर में चोट लग गई। चोटिल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं लिखा है। पुलिस पीड़ित से पैसे की मांग कर रही है। वहीं पीड़ित ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

0
Report
Amethi227816blurImage

अमेठीः जगदीशपुर क्षेत्र में हुए गोली कांड के पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

shanu shuklashanu shuklaJan 09, 2025 12:37:40
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

बीते दिनों जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड के मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। गोली कांड के मुख्य आरोपी के गिरफ्तार ना होने से पूरा परिवार भय के माहौल में है। पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत में कहा नामजद आरोपी लगातार सुलह का दबाव बना रहा है। सुलह ना होने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

0
Report
Amethi227816blurImage

अमेठीः उतेलवा ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में गरीब और जरूरत मंदों को बांटे कंबल

shanu shuklashanu shuklaJan 07, 2025 16:05:00
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

जगदीशपुर क्षेत्र के उतेलवा ग्राम प्रधान राघवेंद्र तिवारी ने ग्राम सभा में जा करके गरीबों में 400 कम्बल बांटे। ग्राम प्रधान राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड के चलते गरीबो की सेवा करने से जहां मन को शांति मिलती है। वहीं गरीबों को ठंड से निजात भी मिलती है।

1
Report
Amethi227816blurImage

अमेठीः भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद

shanu shuklashanu shuklaJan 07, 2025 14:09:26
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

जिले में अपराध और अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान और “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को अढ़नपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपू सिंह निवासी बौरहवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को तौर पर हुई है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

0
Report
Amethi227816blurImage

अमेठीः मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम पंचायत पर दो हजार रुपए मांगने का पीड़ित ने लगाया आरोप

shanu shuklashanu shuklaJan 01, 2025 15:59:09
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

जगदीशपुर विकासखंड क्षेत्र के माहेमऊ गांव के व्यक्ति ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंचायत सचिव पर दो हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित मोहम्मद शकील ने बताया उसने अपनी मां साजिदा का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए बीते 3 दिसंबर को आवेदन किया था जो अभी तक नही बना है। इसको लेकर जब पंचायत सचिव के पास गया तो उन्होंने प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत की मांग की।

0
Report
Amethi227809blurImage

अमेठीः नववर्ष पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोनू यज्ञसैनी ने जरुरतमंदों को कंबल बांटकर लिया आशीर्वाद

shanu shuklashanu shuklaJan 01, 2025 15:32:25
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

जगदीशपुर ब्लाक क्षेत्र वार्ड नंबर 5 जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोनू यज्ञसैनी ने आज नव वर्ष पर बुजुर्गों, माताओं और जरुरतमंदों को कम्बल और शॉल बांटकर सभी का आशिर्वाद प्राप्त किया। वहीं ठंड से परेशान बुजुर्ग कंबल पाकर खुशी से आशीर्वाद दिया।

0
Report
Amethi227809blurImage

अमेठीः युवक पर गोली चलाकर भागने वाले दो आरोपी के पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभी एक इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

shanu shuklashanu shuklaJan 01, 2025 14:23:19
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

9 दिन पहले घर के बाहर खड़े युवक पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 1 अवैध तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे सिधियावां के पास से दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपी घर के बाहर खड़े युवक पर गोली चलाकर फरार चल रहे थे। एक इनामी आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है।

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi-पुलिस की जांच में लूट की घटना निकली फर्जी

shanu shuklashanu shuklaJan 01, 2025 07:59:14
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

अमेठी पुलिस की जांच में 9 लाख 50 हजार की लूट की घटना निकली फर्जी,पुलिस ने 5 घंटे के अंदर जांच कर फर्जी लूट का किया खुलासा। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता बैंक का है कर्जदार,जिसके चलते शिकायतकर्ता ने स्वयं रची लूट की घटना को साजिश खबर चलने के अमेठी पुलिस ने मामले का किया खुलासा। देर रात्रि लूट की घटना की सूचना पर जांच करने स्वयं पहुंचे थे एएसपी और सीओ व कई थानों की फोर्स ।  

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूटे 9.50 लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

shanu shuklashanu shuklaJan 01, 2025 05:36:25
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

अमेठी में बीती रात एक बार फिर बदमाशों ने जगदीशपुर कोतवाली पुलिस को दी चुनौती ।बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने मारपीट कर करीब साढ़े नव लाख रुपए लूटकर हुये फरार। राईस-मिल फ्लोर व्यापारी के साथ हुई लूट से मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। वहीं पीड़ित व्यापारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने पहले गाड़ी के पास आकर गाड़ी का दरवाज़ा पीटा और मेरे साथ हाथापाई करने लगे बीच-बचाव करने पहुंची मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर रूपए से भरा बैग छीन कर हुए फरार,जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कचनांव गांव के पास का है मामला

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,अपहृता बरामद

shanu shuklashanu shuklaDec 26, 2024 11:37:55
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 184/24 धारा 137(2) बी0एन0एस0 एक्ट थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त अरबाज अली पुत्र जाबिर अली निवासी ग्राम वारिसगंज टाण्डा थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक उम्र करीब 20 वर्ष को कटरा रोड अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अपहृता को सकुशल बरामद कर की गई कार्यवाही। 

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi: कंपोजिट विद्यालय में चोरी, हजारों का सामान ले गए चोर

shanu shuklashanu shuklaDec 26, 2024 05:56:41
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय खौपुर में चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर चोरी की। अज्ञात चोर रसोईघर से चावल, दाल, गेहूं, तेल समेत हजारों रुपए का सामान ले गए। सुबह जब विद्यालय प्रबंधक पहुंचे तो रसोईघर का ताला टूटा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi- दरवाजे पर मोबाइल से बात कर रहे युवक पर अज्ञात बदमाश ने चलाई गोलियां

shanu shuklashanu shuklaDec 23, 2024 04:48:16
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

दरवाजे पर मोबाइल से बात कर रहे युवक पर अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई दी,गोली युवक के पैर और हाथ में लगी है। आनन-फानन में घायल युवक को परिजन इलाज के लिए लेकर भागे,सूचना पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और मामले की जांच में जुटी,पुलिस के मुताबिक घायल युवक अनीत प्रताप सिंह के मित्रों ने ही गोली मारी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी में जुटी है,घायल युवक का लखनऊ में इलाज चल रहा है।

0
Report
Amethi227809blurImage

अमेठीः पानी टंकी पर सोलर लाइट लगाते वक्त 11 हजार बिजली के चपेट में आए तीन युवक, एक की मौके पर ही मौत

shanu shuklashanu shuklaDec 21, 2024 16:17:25
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

भाले सुल्तान शाहिद स्मारक थाना क्षेत्र शादीपुर में निर्माणाधीन पानी टंकी पर सोलर लाइट लगाते तीन युवक 11 हजार बिजली के तार के चपेट में आ गए। तीनों युवकों में से रवि सिंह निवासी नोहरेपुर थाना मुंशीगंज की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दो युवकों को सीएचसी मुसाफिरखाना केंद्र भेजा गया। सूचना पर पहुंचा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: जगदीशपुर में अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी गंभीर

shanu shuklashanu shuklaDec 16, 2024 10:52:27
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर में रोड पर अतिक्रमण के कारण चौराहे से शुकुल बाजार मोड़ तक रोजाना जाम लग रहा है। इससे राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की मामूली कार्रवाई की गई थी लेकिन दुकानदारों ने फिर से सड़क पर कब्जा जमा लिया। राहगीरों ने इस समस्या को लेकर कई बार उप जिलाधिकारी और जिलाधिकारी से शिकायत की है। इस पर उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने कहा कि जैसे ही नया आदेश आएगा, सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा।

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 88 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

shanu shuklashanu shuklaDec 14, 2024 10:17:41
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

जनपद अमेठी के जगदीशपुर ब्लॉक क्षेत्र डाक बंगला पर 88 जोड़ों का हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी की गई। जिसमें 4 जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज व 84 जोड़ा हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी सम्पन हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी व समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला एसडीएम मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी नायब तहसीलदार ,प्रवीण कुमार, समाज कल्याण जगदीशपुर सुनील तिवारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे। 

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - तेज़ रफ़्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराई

shanu shuklashanu shuklaDec 10, 2024 06:02:55
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

अमेठी भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे कादूनाला के पास बीती रात तेज़ रफ़्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर बीचोंबीच डिवाइडर में जा घुसी,बताया जा रहा है की डीसीएम चला रहे ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते डिवाइडर पर चढ़ी डीसीएम,मौके पर पहुंची पुलिस व थाना अध्यक्ष तनुजपाल ने बताया कि ड्राइवर एकदम ठीक है ,नींद के कारण गाड़ी डिवाइडर में टकराई फिलहाल डीसीएम को बाहर निकलवा दिया गया हैै !

0
Report
Amethi227816blurImage

Sultanpur - हिन्दू मुस्लिम एकता समिति रामविवाह मेला का हुआ शुभारंभ

shanu shuklashanu shuklaDec 07, 2024 08:03:41
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

हिन्दू मुस्लिम एकता समिति रामविवाह मेला वारिशगंज का हुआ शुभारंभ. रामलीला मैदान वारिश गंज से चादर पोशी की शुरुआत की गई ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महमूद सुल्तान द्वारा चादर पोशी की गई . मैदान से बाजे के साथ पद यात्रा के बाबा गरीबदास की समाधि पर चादर पोशी की व हाजी वारिस अली शाह की गद्दी पर चादर पोशी की गई. चादरपोशी की समाप्ति के बाद तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ हुआ, जिसमें मौके पर थाना अध्यक्ष भाले सुल्तान थाना अध्यक्ष तनुज पाल की अध्यक्षता में हिंदू मुस्लिम राम विवाह का शुभारम्भ किया गया ।

2
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - गेहूं बुवाई के बाद किसान के लिए आफत बने छुट्टा जानवर

shanu shuklashanu shuklaDec 06, 2024 07:39:25
Katehti, Uttar Pradesh:

 गेहूं व सरसों मटर की खेत में बुवाई के बाद अमेठी में आवारा पशुओं से किसान परेशान हो गए है। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है। जगदीशपुर ब्लॉक के कटेहठी गांव के लोगों का कहना है कि कई बार ब्लॉक में शिकायत करने के बाद भी क्षेत्र में आवारा पशु कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे हमारी फसल बर्बाद होती जा रही है। वहीं जगदीशपुर ब्लॉक खंड विकास अधिकारी का कहना है कि आवारा पशुओं की शिकायत मिलने पर पशुओं को पड़कर गौशाला में रखा जा रहा है। 

2
Report
Amethi227809blurImage

अमेठी-धोखाधड़ी कर गेंहू बिक्री के कुल 3,32,500/- रुपयों के साथ 02 गिरफ्तार,ट्रक बरामद

shanu shuklashanu shuklaJan 01, 1 00:00:00
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

कमरौली पुलिस ने43 दिन पूर्व जाफरगंज मंडी से गेहूं लदे ट्रक गायब हुए मामले का किया खुलासा। ट्रक और बिके हुए गेहूं के 3,32,500 रूपए के साथ दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार। ट्रक मालिक ने अपने भाई के साथ मिलकर गेहूं को 6,60,000 रुपए बेचा था। करौली पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल

0
Report