
Amethi बूंदाबांदी से भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
Amethi - प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा तिलोई के शक्तिपीठ मंदिर मां अहोरवा के धाम पहुंचे
अमेठी जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा पहुंचे तिलोई के शक्तिपीठ मंदिर मां अहोरवा के धाम प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला के साथ मंदिर पहुंचे. प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने मां के नाम पहुंच कर दर्शन पूजन किया. मां का दर्शन पूजन के बाद प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा व स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सिंहपुर ब्लाॅक परिसर पहुंचे .सभागार पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम "वन नेशन-वन इलेक्शन" कार्यक्रम में दोनों मंत्री पहुंचे.
Amethi - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली
अमेठी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर धन्यवाद यात्रा निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की जीत एक बार फिर से हुई है. सरकार के सामने राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को लेकर लगातार सरकार को संसद में घेरा था. राहुल गांधी के बातों को ध्यान देते हुए सरकार ने जातीय जनगणना को लेकर प्रस्ताव पास करवा दिया है. विपक्ष के लोगों अपनी जीत बताते हुए जातीय जनगणना के पक्ष में काफी उत्साहित दिख रहे हैं,आज अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे में भम्रण कर लोगों को बताया की जातिगत जनगणना के लिए मोदी सरकार को मजबूर करने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद कहा।
Amethi -तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग महिला की ली जान
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुट गई. मामला जामों थाना क्षेत्र सूखी बाजगढ़ नहर पुल के पास का है।
Amethi - रायबरेली सांसद राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
अमेठी दौरे पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी अमेठी जिले के बार्डर फुरसतगंज पहुंचे, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।
Amethi - aजगदीशपुर में सुरेश पासी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन
अमेठी, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जगदीशपुर बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री सुरेश पासी के साथ सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों के दिवांगत आत्माओं के शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी विधायक सुरेश पासी के साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता व व्यापारियों ने एक जुट होकर आतंकवाद के विरोध में नारे बाजी करते हुए किया प्रर्दशन व जगदीशपुर पुलिस बूथ के पास पाकिस्तान का फूंका पुतला।
अमेठी में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका
अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दूर गांव में ही एक युवक का पेड़ के सहारे फंदे से लटकता मिला शव. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी. युवक की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका. परिजनों के मुताबिक युवक को मारकर फिर फंदे से गया है लटकाया. जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के हारीमऊ गांव का है मामला।
Amethi : दो ई-रिक्शा की हुई आपस में जोरदार टक्कर से कई लोग घायल
अमेठी दो ई-रिक्शा की हुई आपस में जोरदार टक्कर, दोनों ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे. जोरदार टक्कर में दोनो ई- रिक्शा पर सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, सूचना के कई घंटों बाद नहीं पहुंची एम्बुलेंस. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया ट्रामा सेंटर,बताया जा रहा है की अयोध्या मार्ग पर परिवर्तित किया गया था मार्ग,जिसके चलते एक ही रूट से वाहनों का संचालित था आवागमन,जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग ओम शांति भवन के पास का है मामला।
Amethi - विदेशी फंडिंग की जांच: ATS टीम ने किया बड़ा खुलासा
अमेठी में विदेशी फंडिंग की सूचना पर ATS की टीम पहुंची. अमेठी हुडा वेलफेयर चेरिटेबल सोसाइटी के संरक्षक के घर पहुंची तीन सदस्यीय ATS की टीम ऑफिस के अंदर घंटों से कर रही जांच 01करोड़ 39 लाख की विदेशी फंडिंग की जांच करने पहुंची है टीम इस एनजीओ के तहत 04 विद्यालय और एक अस्पताल है रजिस्टर्ड जनपद अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे का मामला।
Amethi - जीजा ने साले का किया कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी, हाल में ही हुई घटना में साले का कत्ल करने वाला जीजा गिरफ्तार,बहन के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे भाई की हुई थी हत्या,जीजा के हमले से साले की हुई थी मौत,बताया जा रहा है था कि आरोपी जीजा ने कर रखी थी दूसरी शादी,जिसको लेकर मृतक की बहन व जीजा के बीच चल रहा था विवाद,विवाद के दौरान हो रहे मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचा था साला ,तभी जीजा ने साले पर चाकुओं से कर दिया था हमला,पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही में आज कातिल जीजा हुआ गिरफ्तार शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे बाबू हुज्बर सेवरा गांव का है मामला।
Amethi - सपा विधायक ने गांव के लोगों के साथ शुरू किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
अमेठी गौरीगंज सदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने संस्कृत पाठशाला व स्कूली बच्चों के साथ-साथ गांव के लोगों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया. सपा विधायक के आह्वान पर आज लोग अपने-अपने घरों पर व मंदिरों पर लाइव हनुमान चालीसा का महापाठ कर रहे हैं. जनपद के विभिन्न स्थानों पर विधायक समर्थकों के साथ आम जनमानस कर रहा है. हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हनुमान जयंती का पर्व जिले के सभी मंदिरों पर श्रद्धालु पहुंचकर पूजा-दर्शन कर रहे हैं।
Amethi - हनुमान जयंती पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़
अमेठी जिले में आज हनुमान जयंती पर सभी मंदिरों पर हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित हुआ. सुबह 8 बजे से विश्वस्तरीय हनुमान चालीसा पाठ अभियान की शुरूआत होगी। पूरे विश्व में आज पहली बार एक साथ करोड़ों लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के द्वारा भी हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा।
Amethi - गेहूं के अवैध संचरण पर कार्रवाई, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
अमेठी डीएम के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हुई. डीएम ने किसानों की समस्यायों को देखते हुए गेहूं के अवैध संचरण व भंडारण पर रोक लगा रखा है. किसानों को सीधा लाभ मिले जिसको लेकर तीन सदस्यीय टीम लगातार क्षेत्र में भम्रण कर चेकिंग अभियान में जुटी है. टीम ने आज देर शाम नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में 319 कुंतल गेहूं को कब्जे में लिया है. टीम के मुताबिक गेहूं से सम्बंधित कागजात मांगे गए, जिसको लेकर कोई कागज़ात न दिखा पाने पर ट्रक समेत गेहूं को सीज किया गया. डिप्टी एआर एमओ और मंडी सचिव व मार्केटिंग अधिकारियों के मौजूदगी में कार्यवाही की गई है. निरीक्षण के दौरान जाफरगंज मंडी में स्टॉक से कम गेहूं पाया गया ,जिसको लेकर डिप्टी एआरएमओ ने नवीन मंडी के सचिव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
Amethi - तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने युवक को मारी टक्कर
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने युवक को कुचला जिसके चलते युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक का पीछा किया. ट्रक ड्राइवर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है. यह घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फैजाबाद रोड स्थित मौर्य मार्केट के सामने की है। ।
Amethi - प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोला
अमेठी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मनमानी फीस वृद्धि, महंगी किताबें और यूनिफॉर्म के लिए अभिभावकों को परेशान कर रहा है. इस मामले में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
Amethi - टीबी मरीजों को डॉ प्रज्ञा ने बांटा पोषण आहार
अमेठी में सघन क्षय रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पंडित कृष्णा प्रसाद त्रिपाठी स्मारक चिकित्सालय लाला का पुरवा रानीगंज में शहर की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ प्रज्ञा बाजपेई द्वारा गोद लिए गए 50 टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया तथा इस अवसर पर डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेई द्वारा बताया गया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए हम सभी को भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक संगठित प्रयास की आवश्यकता है इसी क्रम में डॉक्टर प्रज्ञा वाजपेई ने लोगों को जागरूक करने के लिए यह भी बताया कि अगर किसी व्यक्ति को टीबी से संबंधित कोई भी लक्षण हो रहा हो तो वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और अपनी जांच करा कर समुचित इलाज कराएं ।
Amethi - बारिश से किसान की फसल हुई बर्बाद
अमेठी में अचानक बदलते मौसम से किसानों के लिए बड़ी चिंता. तेज आंधी और बारिश से किसान की कटी हुई फसल पूरी तरह से बर्बाद दिखाई पड़ रही है, जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में तैयार कटी पड़ी गेहूं अरहर और चना की फसल को नुकसान को पूरी तरह से बारिश होने से दाने खराब होने के खतरा दिखाई पड़ रहे है, वहीं जगदीशपुर ब्लॉक क्षेत्र कटेहठी के किसानों ने अब मौसम के साफ होने की दुआ कर रहे हैं।
Amethi - पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा, 6 शातिर गिरफ्तार
अमेठी पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक हुई चोरियों का किया खुलासा, चोरी का एक अन्तर्जनपदीय गैंग का पुलिस ने किया खुलासा.6 शातिर चोर गिरफ्तार. लाखों रूपए के कीमत का समान भी हुआ बरामद. शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में 15 दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हुई थी आधा दर्जन चोरियां. स्वाट टीम और शुक्ल बाजार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हुई चोरियों का किया खुलासा. अयोध्या का शातिर अभियुक्त वकील उर्फ सेनापति के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 26 मुकदमे है दर्ज. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।
Amethi - भाजपा विधायक सुरेश पासी ने मुसाफिरखाना तहसील दिवस में की जनसुनवाई
अमेठी बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने आज मुसाफिरखाना तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में सम्बंधित अधिकारियों के साथ की जनसुनवाई। दबंगों द्वारा सार्वजनिक मार्ग को बंद किए जाने के मामले में मिली शिकायत के बाद विधायक सुरेश पासी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की मामले की जांच कर दर्जनों परिवारों को रास्ता दिलाने की बात कही. वही बीजेपी विधायक सुरेश पासी के सामने दर्जन भर से अधिक फरियादियों ने पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाई।
Amethi - चैत्र नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों पर दर्शन को लेकर लगी श्रद्धालुओं की मंदिर
अमेठी में चैत्र नवरात्र के आज अष्टमी के दिन देवी मंदिरों पर महागौरी की पूजा-अर्चना व दर्शन को लेकर सुबह से सभी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। जिले के सभी प्राचीन शक्तिपीठ मंदिरों पर आज महागौरी की पूजा को लेकर अनुष्ठान किया जा रहा है. आज अष्टमी के दिन लोग अपने अपने घरों व मंदिरों पर पहुंचकर हवन पूजन करते हैं।
Amethi - तेज रफ्तार पिकअप पलटी, नेशनल हाइवे पर लगा घंटों जाम
अमेठी में तेज रफ्तार का दिखा कहर गेहूं से लदा तेज़ रफ़्तार पिकप अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर पल्टा. पिकप पलटने से नेशनल हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को उठाकर सीधा किया और यातायात पूरी तरह से चालू करवाई. यह घटना भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के बेचूगढ़ नेशनल हाइवे का है।
Amethi - बीजेपी विधायक ने नवसृजित थाना का भूमि पूजन किया
अमेठी बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने नवसृजित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक का किया भूमि-पूजन व कर किया शिलान्यास. नेशनल हाइवे के बगल कनकूपुर में नवसृजित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक के भूमि-पूजन के दौरान थाना प्रभारी तनुज कुमार पाल व अमेठी एसपी और सीओ व बीजेपी नेता हुए शामिल. बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने कहां की वर्ष 2017 से पहले कानून व्यवस्था पूरी तरीके से खराब थी, लेकिन जबसे योगी सरकार बनी तब से पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हर एक चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है और सब सुरक्षित है।
Amethi - लखनऊ - वाराणसी नेशनल हाइवे पर दिखा तेज़ रफ़्तार का कहर
लखनऊ - वाराणसी नेशनल हाइवे पर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला। तेज़ रफ़्तार कार और बाइक सवार में जोरदार टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यह घटना भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के क़जास के पास की है।
Amethi - राधाकृष्ण मंदिर में मूर्ति खंडित
अमेठी थाना कमरौली क्षेत्र के कठौरा गांव स्थित ईदगाह के बगल राधाकृष्ण मंदिर में संदिग्ध परिस्थितियों में राधा की मूर्ति खंडित पाई गई। सुबह जब मंदिर के पुजारी खुशीराम पूजा करने पहुंचे तो मूर्ति टूटी हुई देख स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी उन्होंने स्थानीय लोगों और पुलिस को लिखित तहरीर दी सूचना पर जांच में जुटी पुलिस।
Amethi - अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग, 5 घरों की गृहस्थी का सारा समान जलकर हुआ राख
अमेठी, अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग, आग लगने से 5 घरों के गृहस्थी का सारा समान जलकर हुआ राख. एक घर से निकली चिंगारी ने लिया विकराल रूप देखते ही देखते आग की लपटें लगी बढ़ने. आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा 1 वर्ष का नाबालिग बच्चा. वहीं 5 मावेशियो की जलने से हुई मौत. आनन - फानन में आग की चपेट में आने से झुलसे बच्चे को इलाज के लिए ले गये अस्पताल. ग्रामीणों और फायर टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू. जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे सीनेत पिछूती गांव का है मामला ।
Amethi: जिले के 367 मस्जिदों पर पढ़ी गई अलविदा की नमाज
अमेठी जिले की 367 मस्जिदों में रमजान के पाक महीने के आखिरी जुम्मे की अलविदा नमाज अदा की गई। अमेठी कस्बे की जामा मस्जिद, जायस, मुसाफिरखाना और जगदीशपुर में भारी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी की और भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा, जबकि मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे।