Back
shanu shukla
Amethi227809blurImage

अमेठीः पानी टंकी पर सोलर लाइट लगाते वक्त 11 हजार बिजली के चपेट में आए तीन युवक, एक की मौके पर ही मौत

shanu shuklashanu shuklaDec 21, 2024 16:17:25
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

भाले सुल्तान शाहिद स्मारक थाना क्षेत्र शादीपुर में निर्माणाधीन पानी टंकी पर सोलर लाइट लगाते तीन युवक 11 हजार बिजली के तार के चपेट में आ गए। तीनों युवकों में से रवि सिंह निवासी नोहरेपुर थाना मुंशीगंज की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दो युवकों को सीएचसी मुसाफिरखाना केंद्र भेजा गया। सूचना पर पहुंचा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: जगदीशपुर में अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी गंभीर

shanu shuklashanu shuklaDec 16, 2024 10:52:27
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर में रोड पर अतिक्रमण के कारण चौराहे से शुकुल बाजार मोड़ तक रोजाना जाम लग रहा है। इससे राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की मामूली कार्रवाई की गई थी लेकिन दुकानदारों ने फिर से सड़क पर कब्जा जमा लिया। राहगीरों ने इस समस्या को लेकर कई बार उप जिलाधिकारी और जिलाधिकारी से शिकायत की है। इस पर उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने कहा कि जैसे ही नया आदेश आएगा, सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा।

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 88 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

shanu shuklashanu shuklaDec 14, 2024 10:17:41
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

जनपद अमेठी के जगदीशपुर ब्लॉक क्षेत्र डाक बंगला पर 88 जोड़ों का हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी की गई। जिसमें 4 जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज व 84 जोड़ा हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी सम्पन हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी व समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला एसडीएम मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी नायब तहसीलदार ,प्रवीण कुमार, समाज कल्याण जगदीशपुर सुनील तिवारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे। 

0
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - तेज़ रफ़्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराई

shanu shuklashanu shuklaDec 10, 2024 06:02:55
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh:

अमेठी भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे कादूनाला के पास बीती रात तेज़ रफ़्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर बीचोंबीच डिवाइडर में जा घुसी,बताया जा रहा है की डीसीएम चला रहे ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते डिवाइडर पर चढ़ी डीसीएम,मौके पर पहुंची पुलिस व थाना अध्यक्ष तनुजपाल ने बताया कि ड्राइवर एकदम ठीक है ,नींद के कारण गाड़ी डिवाइडर में टकराई फिलहाल डीसीएम को बाहर निकलवा दिया गया हैै !

0
Report
Amethi227816blurImage

Sultanpur - हिन्दू मुस्लिम एकता समिति रामविवाह मेला का हुआ शुभारंभ

shanu shuklashanu shuklaDec 07, 2024 08:03:41
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

हिन्दू मुस्लिम एकता समिति रामविवाह मेला वारिशगंज का हुआ शुभारंभ. रामलीला मैदान वारिश गंज से चादर पोशी की शुरुआत की गई ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महमूद सुल्तान द्वारा चादर पोशी की गई . मैदान से बाजे के साथ पद यात्रा के बाबा गरीबदास की समाधि पर चादर पोशी की व हाजी वारिस अली शाह की गद्दी पर चादर पोशी की गई. चादरपोशी की समाप्ति के बाद तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ हुआ, जिसमें मौके पर थाना अध्यक्ष भाले सुल्तान थाना अध्यक्ष तनुज पाल की अध्यक्षता में हिंदू मुस्लिम राम विवाह का शुभारम्भ किया गया ।

2
Report
Amethi227816blurImage

Amethi - गेहूं बुवाई के बाद किसान के लिए आफत बने छुट्टा जानवर

shanu shuklashanu shuklaDec 06, 2024 07:39:25
Katehti, Uttar Pradesh:

 गेहूं व सरसों मटर की खेत में बुवाई के बाद अमेठी में आवारा पशुओं से किसान परेशान हो गए है। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है। जगदीशपुर ब्लॉक के कटेहठी गांव के लोगों का कहना है कि कई बार ब्लॉक में शिकायत करने के बाद भी क्षेत्र में आवारा पशु कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे हमारी फसल बर्बाद होती जा रही है। वहीं जगदीशपुर ब्लॉक खंड विकास अधिकारी का कहना है कि आवारा पशुओं की शिकायत मिलने पर पशुओं को पड़कर गौशाला में रखा जा रहा है। 

2
Report
Amethi227809blurImage

अमेठी-धोखाधड़ी कर गेंहू बिक्री के कुल 3,32,500/- रुपयों के साथ 02 गिरफ्तार,ट्रक बरामद

shanu shuklashanu shuklaJan 01, 1 00:00:00
Dulari Nagar, Uttar Pradesh:

कमरौली पुलिस ने43 दिन पूर्व जाफरगंज मंडी से गेहूं लदे ट्रक गायब हुए मामले का किया खुलासा। ट्रक और बिके हुए गेहूं के 3,32,500 रूपए के साथ दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार। ट्रक मालिक ने अपने भाई के साथ मिलकर गेहूं को 6,60,000 रुपए बेचा था। करौली पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल

0
Report