
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अंबेडकरनगर में ₹4.72 करोड़ का भवन लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में सदस्य विधान परिषद श्री हरिओम पांडेय के कर कमलों द्वारा जनपद अंबेडकरनगर की नवसृजित नगर_पंचायत_राजेसुल्तानपुर में ₹4.72 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं कल्याण मण्डप,विवाह घर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर , पूर्व विधायक अनीता कमल वा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद चतुर्वेदी , वरिष्ठ नेता श्री योगेंद्र त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति सहित नगर वासियों की उपस्थिति रही।
Ambedkar Nagar - खाली खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग
अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खेंवार के धरमपुर गांव के समीप डंडियवा के पास खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से धीरे-धीरे धरमपुर गाँव के समीप के खेत के पास पहुंच गई. गनीमत रही की किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल कट चुकी थी.वहीं ग्रामीणों ने मौके पर फायरब्रिगेड को सूचना दी और मौके पर फायरकर्मियों ने पहुंच कर तत्काल आग पर पहुंच कर काबू पा लिया।
Ambedkar Nagar - नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार
नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया. जिले के लोगों को नवागत जिलाधिकारी से जिले मे अधूरे कार्यों को पूरा करने की उम्मीद लगी।
Ambedkar Nagar - इब्राहिमपुर में भेड़िया के हमले से किसान हुए परेशान
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिया गांव में जंगली जानवरों ने हमला कर किसानों की चार बकरियों को अपने निशाना बनाया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह बकरियों को मारा गया है. इससे यही लगता है कि इस तरह की हरकत भेड़िया ही कर सकता है. ग्रामीणों को आशंका है कि गाँव मे भेंडिया है और इस मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया. वहीं ग्रामीणों द्वारा गाँव को जानवरों व बच्चों को सुरक्षित करने के लिए लाठी-डंडे लेकर जाग कर पहरा दे रहे हैं. जिसमें दुबारा फिर किसी जानवर के साथ ऐसा ना हो सके।
अम्बेडकरनगर में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग
अज्ञात कारणों से गेंहू की फसल में भीषण आग लगी. चार बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर हुई राख. कई गांव के लोगों की भीड़ ने आग पर काबू पाया. सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची. आग ने किसानों की गाढ़ी कमाई को राख में तब्दील किया. घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के छितुनी हरीपुर की है।
Ambedkar Nagar - शिक्षा के मंदिर मे कराया जा रहा बाल श्रम
अम्बेडकरनगर शिक्षा क्षेत्र बसखारी अन्तर्गत बीआर सी कार्यालय से किताब और कॉपी ढोते नजर आ रहे हैं. स्कूल में पढ़ाई करने आये छात्र ढो रहे कॉपी किताब. आखिर कैसे होगा बच्चों के भबिष्य का निर्माण. किताब कॉपी ढोते मासूम छात्रों का वीडियो वायरल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बीआरसी से स्कूल तक किताबें पहुँचा रहे छात्र बसखारी बीआरसी का बताया जा रहा है वीडियो जब की लाखों रुपये पानी की तरह बहाया जाता रहा है लेकिन अन्त मे बच्चों को ही कापी किताब ढोने को मजबूर होना पड़ता है।
Ambedkar nagar - फर्नीचर हाउस मे लगी आग,लाखों का नुकसान
अम्बेडकर नगर, टांडा कोतवाली क्षेत्र नेहरू नगर में मांझी फर्नीचर हाउस में लगी भीषण आग. जिसमे मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान जलकर हुई खाक. आग बीती रात लगभग तीन बजे लगी, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है।
Ambedkar nagar - तेज आंधी वा बारिश से किसानो के माथे पर खिंची चिंता की लकीर.
अम्बेडकर नगर जिले में तेज आंधी व बारिश से किसानों के माथे पर खींची चिंता की लकीरें, किसानों के खेत में खडी गेहूं की फसल की मडाई ना होने से किसानों के लिए आफत बनी तेज आंधी वा बारिश।
Ambedkar Nagar - कंबाइन मशीन के शॉर्ट शर्किट से लगी आग किसान के अरमानों पर फिरा पानी
कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कमाल पुर करतोरा मे किसानो के खेत मे गेहूं काट रही कंबाइन मशीन की शार्ट शर्किट से लगभग दस बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रह हैं।
Ambedkar Nagar - दलित बालिका का अपहरण, महिला ने की शिकायत दर्ज
अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 अप्रैल कोएक दलित युवती को गैर समुदाय के लोगों ने अगवा कर लिया.जिसकी लिखित शिकायत एक महिला ने अहिरौली पुलिस को दी तथा अहिरौली थानाध्यक्ष ने इस संबंध मे बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संलिप्त आरोपियों की खोज बीन शुरू कर दी गई है।
Ambedkar Nagar - निषाद बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग से भारी नुकसान
अम्बेडकर नगर बेवाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुढा मोहम्मदगढ गाँव केे निषाद बस्ती में लगी आग से कई घरों को नुकसान पहुंचा. जिसमें विनोद निषाद, लल्लू निषाद, राजेश निषाद, के जानवर भी जल गए हैं।
Ambedkar Nagar - किसान की मेहनत पर फिरा पानी, आग ने जलाए चार बीघा गेहूं की फसल
अम्बेडकरनगर टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर गांव में किसान के खेत में काट रही क्बाईन मशीन से लगी आग से तीन किसानों के लगभग चार बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
Ambedkar Nagar- भगवाधारी साधु की युवक द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन मुरादाबाद मोहल्ले में सद्दाम नामक युवक द्वारा एक भगवाधारी साधु को मुरादाबाद गली सड़क पर गिराकर मारने पीटने का वीडियो वायरल हुआ तो कोतवाली पुलिस आरोपी सद्दाम वा एक अन्य के खिलाफ शिकायत के आधार पर मुकदम पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही करने मे जुटी गई। वही एमएलसी हरिओम पांडे ने साधु को मारने पीटने वाले आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से बात कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वही बताया जाता है की आरोपी सद्दाम कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है।
Ambedkar Nagar - नहर की पटरी से चोरी की लकड़ी काट रहे चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 दिन पूर्व फत्तेपुर बेलाबाग नहर की पटरी पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ को चोरी से वन माफियाओं द्वारा काटा जा रहा था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी और मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी रजत वर्मा ने कटती हुई लकड़ी को बरामद किया. मौके पर लकड़ी को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया और चार नामजद आरोपियों के खिलाफ अहिरौली थाने में लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया।
Ambedkar Nagar: फत्तेपुर बेला बाग में बेखौफ लकड़ी कटाई, वन विभाग बना मूकदर्शक
अंबेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बेला बाग बड़ी नहर पर मौजूद कीमती लकड़ी पर वन माफियाओं की नजर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बेखौफ माफिया दिन-रात पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, जबकि वन विभाग, नहर विभाग और पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। आरोप है कि सत्ता से जुड़े कुछ नेताओं के संरक्षण के कारण वन विभाग भी इन माफियाओं के खिलाफ कदम उठाने से बच रहा है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद इलाके में जंगलों की कटाई बेरोकटोक जारी है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
Ambedkar nagar - गुणवत्ता विहीन हो रहे कार्य की भाजपा नेता संजय सिंह ने की शिकायत
अम्बेडकर नगर, महरुआ जैतुपुर संपर्क मार्ग से अभ्याचनपुर गांव को जाने वाली बन रही संपर्क मार्ग भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गई. जिसको लेकर लोगों ने क्षेत्रीय भाजपा नेता संजय सिंह को ग्रामीणों ने सूचना दी तथा मौके पर पहुचे भाजपा नेता गुणवत्ता विहीन कार्य देख पीडब्ल्यूडी के उच्चा अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल निर्माण कार्य मे सुधार करने व गुणवत्ता की जाँच होने की भी बात कही ।
Ambedkar Nagar: भाजपा नेता विकास सिंह विक्की ने पार्टी कार्यालय में किया गंगाजल का छिड़काव
अंबेडकर नगर में युवा भाजपा नेता विकास सिंह विक्की ने एक अनोखी पहल की जो चर्चा का विषय बन गई। उन्होंने प्रयागराज से लाए गए गंगाजल का भाजपा कार्यालय में छिड़काव किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देख रहे हैं।
Ambedkar Nagar: ऑटोमोबाइल सेंटर से गाड़ी चोरी का खुलासा, एजेंसी मालिक ही निकला आरोपी
अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफ पुरबरवां स्थित अक्सा ऑटोमोबाइल सेंटर से चोरी हुई गाड़ी के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ। थानाध्यक्ष सुनील पांडेय की जांच में पता चला कि चोरी की साजिश खुद एजेंसी मालिक अब्दुल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना ने रची थी। कर्ज में डूबे होने के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
AMBEDKARNAGAR-सरकारी शराब के ठेके पर युवक की मौत
अहिरौली क्षेत्र अन्तर्गत कटहरी प्रतापपुर चमुर्खा सरकारी बियर औऱ देशी ठेका शराब की दुकान पर युवक की मौत. अहिरौली पुलिस शव को कब्जे मे लेकर जाँच मे जुटी।
Ambedkar Nagar - बिन मौसम बरसात के साथ पड़े ओले
अम्बेडकर नगर में बिन मौसम बरसात के साथ ओले पड़े. इस बारिश से किसान बेहद चिंतित है,उनका कहना है कि इसमें पीली सरसों,चना व गेहूँ पर असर पड़ सकता है।
Ambedkar Nagar- अहिरौली थाना क्षेत्र मे हुई मोटर साईकल चोरी
अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। चर्चा में है कि अशरफपुर वरवाँ बाजार में बजाज ऑटो सेल्स सर्विस के सेंटर से चोरो ने मोटरसाइकिल को पिकप पर लादकर ले गए। खबर फैलते ही क्षेत्र के दुकानदारो मे हडकम्पं. मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस चोरो की तलाश मे जुटी गई।
Ambedkar Nagar - श्रवण क्षेत्र धाम पर राजस्थान से आए बिश्नोई समाज ने किया दर्शन
श्रवण क्षेत्र धाम में दर्शनार्थियों के लिए भगवान राम की प्रतिमा स्थापित होने के बाद आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस धाम पर विभिन्न राज्यों के लोग दर्शन करने आते है. बृहस्पतिवार को राजस्थान से आए हुए बिश्नोई समाज के लोगों ने काफी संख्या में भगवान राम वा श्रवण धाम की पूजन अर्चन की तथा उपस्थित पुजारी पंडित सुनील ने आए हुए श्रद्धालुओं का श्रवण क्षेत्र में प्रवेश करते हुए भव्य स्वागत भी किया जिसको देख श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखें. वहीं अंबेडकर नगर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की बिश्नोई समाज के लोगों ने प्रशंसा भी की।
Ambedkar Nagar: कटहरी स्टेशन के पास बना कूड़ा संरक्षण स्थल बना दिखावा, जलाने से फैल रही दुर्गंध
कटहरी विकासखंड के प्रतापपुर चमुर्खा ग्राम सभा में कटहरी स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग के पास बना कूड़ा संरक्षण स्थल सिर्फ नाम का है। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद यहां सफाई व्यवस्था लचर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा इकट्ठा होने के बाद उसे जला दिया जाता है, जिससे दुर्गंध फैलती है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इससे साफ होता है कि संबंधित विभाग स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है।
Ambedkar Nagar: भदौना तालाब में सरस पक्षियों के लिए 81 लाख की मंजूरी, नई सुविधाएं होंगी विकसित
कटेहरी ब्लॉक के भदौना तालाब में रह रहे सरस पक्षियों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से 81 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। इस रकम से तालाब की सुंदरता को बढ़ाने और पक्षियों की देखभाल की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इस तालाब को आकर्षक बनाने से दूर-दराज से लोग इसे देखने आ सकते हैं। इस काम के लिए मनरेगा और क्षेत्र पंचायत निधि का उपयोग किया जाएगा। क्षेत्र में इसे लेकर काफी उत्साह है।