Back
Mahendra mishra
Ayodhya224141blurImage

Ambedkar Nagar - श्रवण क्षेत्र धाम पर राजस्थान से आए बिश्नोई समाज ने किया दर्शन

Mahendra mishraMahendra mishraFeb 14, 2025 11:48:44
Goshainganj, Uttar Pradesh:

श्रवण क्षेत्र धाम में दर्शनार्थियों के लिए भगवान राम की  प्रतिमा स्थापित होने के बाद आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस धाम पर विभिन्न राज्यों के लोग दर्शन करने आते है. बृहस्पतिवार को राजस्थान से आए हुए बिश्नोई समाज के लोगों ने काफी संख्या में भगवान राम वा श्रवण धाम की  पूजन अर्चन की तथा उपस्थित पुजारी पंडित सुनील ने आए हुए श्रद्धालुओं का श्रवण क्षेत्र में प्रवेश करते हुए भव्य स्वागत भी किया जिसको देख श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखें. वहीं अंबेडकर नगर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की बिश्नोई समाज के लोगों ने प्रशंसा भी की। 

1
Report
Ambedkar Nagar224151blurImage

Ambedkar Nagar: कटहरी स्टेशन के पास बना कूड़ा संरक्षण स्थल बना दिखावा, जलाने से फैल रही दुर्गंध

Mahendra mishraMahendra mishraFeb 13, 2025 09:14:00
Khavar, Uttar Pradesh:

कटहरी विकासखंड के प्रतापपुर चमुर्खा ग्राम सभा में कटहरी स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग के पास बना कूड़ा संरक्षण स्थल सिर्फ नाम का है। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद यहां सफाई व्यवस्था लचर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा इकट्ठा होने के बाद उसे जला दिया जाता है, जिससे दुर्गंध फैलती है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इससे साफ होता है कि संबंधित विभाग स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है।

1
Report
Ambedkar Nagar224151blurImage

Ambedkar Nagar: भदौना तालाब में सरस पक्षियों के लिए 81 लाख की मंजूरी, नई सुविधाएं होंगी विकसित

Mahendra mishraMahendra mishraFeb 10, 2025 06:56:00
Khavar, Uttar Pradesh:

कटेहरी ब्लॉक के भदौना तालाब में रह रहे सरस पक्षियों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से 81 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। इस रकम से तालाब की सुंदरता को बढ़ाने और पक्षियों की देखभाल की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इस तालाब को आकर्षक बनाने से दूर-दराज से लोग इसे देखने आ सकते हैं। इस काम के लिए मनरेगा और क्षेत्र पंचायत निधि का उपयोग किया जाएगा। क्षेत्र में इसे लेकर काफी उत्साह है।

1
Report