कटेहरी ब्लाक तिराहे पर खड़ी एक ट्रक में एक बुलेरो घुस गई, जिससे वह बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अयोध्या से अकबरपुर की दिशा में जा रहे टांडा निवासी मौर्य परिवार, जिसमें पति, पत्नी और उनकी बेटी शामिल थी, अपने घर की ओर लौट रहे थे। सुबह लगभग 4 बजे, सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में अचानक पीछे से बुलेरो घुस गई, जिसके परिणामस्वरूप परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी बाजारवासियों ने तुरंत अहिरौली पुलिस को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर बुलेरो के अंदर फंसे लोगों को कठिनाई से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।