
Ambedkar nagar - गुणवत्ता विहीन हो रहे कार्य की भाजपा नेता संजय सिंह ने की शिकायत
अम्बेडकर नगर, महरुआ जैतुपुर संपर्क मार्ग से अभ्याचनपुर गांव को जाने वाली बन रही संपर्क मार्ग भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गई. जिसको लेकर लोगों ने क्षेत्रीय भाजपा नेता संजय सिंह को ग्रामीणों ने सूचना दी तथा मौके पर पहुचे भाजपा नेता गुणवत्ता विहीन कार्य देख पीडब्ल्यूडी के उच्चा अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल निर्माण कार्य मे सुधार करने व गुणवत्ता की जाँच होने की भी बात कही ।
Ambedkar Nagar: भाजपा नेता विकास सिंह विक्की ने पार्टी कार्यालय में किया गंगाजल का छिड़काव
अंबेडकर नगर में युवा भाजपा नेता विकास सिंह विक्की ने एक अनोखी पहल की जो चर्चा का विषय बन गई। उन्होंने प्रयागराज से लाए गए गंगाजल का भाजपा कार्यालय में छिड़काव किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देख रहे हैं।
Ambedkar Nagar: ऑटोमोबाइल सेंटर से गाड़ी चोरी का खुलासा, एजेंसी मालिक ही निकला आरोपी
अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफ पुरबरवां स्थित अक्सा ऑटोमोबाइल सेंटर से चोरी हुई गाड़ी के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ। थानाध्यक्ष सुनील पांडेय की जांच में पता चला कि चोरी की साजिश खुद एजेंसी मालिक अब्दुल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना ने रची थी। कर्ज में डूबे होने के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
AMBEDKARNAGAR-सरकारी शराब के ठेके पर युवक की मौत
अहिरौली क्षेत्र अन्तर्गत कटहरी प्रतापपुर चमुर्खा सरकारी बियर औऱ देशी ठेका शराब की दुकान पर युवक की मौत. अहिरौली पुलिस शव को कब्जे मे लेकर जाँच मे जुटी।
Ambedkar Nagar - बिन मौसम बरसात के साथ पड़े ओले
अम्बेडकर नगर में बिन मौसम बरसात के साथ ओले पड़े. इस बारिश से किसान बेहद चिंतित है,उनका कहना है कि इसमें पीली सरसों,चना व गेहूँ पर असर पड़ सकता है।
Ambedkar Nagar- अहिरौली थाना क्षेत्र मे हुई मोटर साईकल चोरी
अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। चर्चा में है कि अशरफपुर वरवाँ बाजार में बजाज ऑटो सेल्स सर्विस के सेंटर से चोरो ने मोटरसाइकिल को पिकप पर लादकर ले गए। खबर फैलते ही क्षेत्र के दुकानदारो मे हडकम्पं. मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस चोरो की तलाश मे जुटी गई।
Ambedkar Nagar - श्रवण क्षेत्र धाम पर राजस्थान से आए बिश्नोई समाज ने किया दर्शन
श्रवण क्षेत्र धाम में दर्शनार्थियों के लिए भगवान राम की प्रतिमा स्थापित होने के बाद आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस धाम पर विभिन्न राज्यों के लोग दर्शन करने आते है. बृहस्पतिवार को राजस्थान से आए हुए बिश्नोई समाज के लोगों ने काफी संख्या में भगवान राम वा श्रवण धाम की पूजन अर्चन की तथा उपस्थित पुजारी पंडित सुनील ने आए हुए श्रद्धालुओं का श्रवण क्षेत्र में प्रवेश करते हुए भव्य स्वागत भी किया जिसको देख श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखें. वहीं अंबेडकर नगर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की बिश्नोई समाज के लोगों ने प्रशंसा भी की।
Ambedkar Nagar: कटहरी स्टेशन के पास बना कूड़ा संरक्षण स्थल बना दिखावा, जलाने से फैल रही दुर्गंध
कटहरी विकासखंड के प्रतापपुर चमुर्खा ग्राम सभा में कटहरी स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग के पास बना कूड़ा संरक्षण स्थल सिर्फ नाम का है। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद यहां सफाई व्यवस्था लचर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा इकट्ठा होने के बाद उसे जला दिया जाता है, जिससे दुर्गंध फैलती है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इससे साफ होता है कि संबंधित विभाग स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है।
Ambedkar Nagar: भदौना तालाब में सरस पक्षियों के लिए 81 लाख की मंजूरी, नई सुविधाएं होंगी विकसित
कटेहरी ब्लॉक के भदौना तालाब में रह रहे सरस पक्षियों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से 81 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। इस रकम से तालाब की सुंदरता को बढ़ाने और पक्षियों की देखभाल की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इस तालाब को आकर्षक बनाने से दूर-दराज से लोग इसे देखने आ सकते हैं। इस काम के लिए मनरेगा और क्षेत्र पंचायत निधि का उपयोग किया जाएगा। क्षेत्र में इसे लेकर काफी उत्साह है।