अंबेडकरनगर ,बसखारी थाने की पुलिस की शिथिलता के कारण " नो हेलमेट, नो फ्यूल " का अभियान सिर्फ स्लोगन तक ही सीमित रह गया है. ये बात हम नहीं बल्कि बसखारी पुलिस के रैंडम चेकिंग अभियान में बसखारी एसओ ही कह रहे है. बसखारी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर जब बसखारी थाने के एसओ संत कुमार सिंह अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ पहुंचे ,तो वहां पर बिना हेलमेट बाईक सवारों को पेट्रोल पंप के कर्मचारी फ्यूल दे रहे थे, जिससे एसओ साहब नाराज हो और वो पेट्रोल पंप के मैनेजर को बुलाकर उससे यह कहते नजर आए " कि आप लोग आदेश का पालन नहीं करा पा रहे है, मीटिंग कर आप लोगों को बता दिया गया था, फिर भी " ..इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यहा पर पुलिस के आदेश को कितनी गंभीरता से ले रहे है ।

Ambedkar nagar - नो हेलमेट, नो फ्यूल के दावे सिर्फ स्लोगन तक ही सीमित
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एफ़डीडीआई फुरसतगंज मे जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी के सहयोग से शासकीय स्कूल के प्रधानाचार्यों का “एक्सपोजर विजिटकार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला मे अमेठी जिले मे अवस्थित शासकीय स्कूल के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। यह विजिट स्कूल के प्रधानाचार्यों को नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ऐसे संस्थानो से संबधित जानकारी के लिए था जो स्किल शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण काम कर रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केवीआईसी उत्तर प्रदेश के प्रदेश निदेशक नितेश धवन रहे।इस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यकारी निदेशक सुनील द्विवेदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति वोकेशनल शिक्षा स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण स्तम्भ है।जैसा कि शिक्षा नीति कहती है कक्षा 6 से आगे स्कूल मे स्किल शिक्षा अनिवार्य है।
आतंकी हमले की अभाविप ने की निंदा,फूंका पुतला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी के कार्यकर्ताओं ने आज गौरीगंज तिराहे पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रोली सिंह जी ने कहा कि "कश्मीर में निर्दोष तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की हत्या का यह कृत्य मानवीय मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि इस हमले में अब तक 26 नागरिकों की निर्मम हत्या हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। यह घटना देश की सामाजिक एकता और सुरक्षा व्यवस्था पर हमला है।अभाविप ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
शनिवार को जनपद झांसी के एरच थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम डिकौली के पास बेतवा नदी में नौका विहार कर रहे परिवार की नाव अचानक जलमग्न हो गई। इस हादसे में पिता - पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार,एरच कस्बे में एक बच्चे का जन्मदिन पार्टी आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने कुछ रिश्तेदार भी पहुंचे थे। समारोह के बाद राकेश कुशवाहा अपने पुत्र अंशुल के साथ डिकौली घाट के पास नौका विहार करने पहुंचे। इसी दौरान तीन लोग नाव से उतरकर नदी में नहाने लगे, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर पानी में डूब गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनाँक 25.04.2025 को थाना बबीना पुलिस टीम द्वारा स्वाट, सर्वेलन्स टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र राम नक्षत्र प्रसाद निवासी जहू परसिया थाना नियर पकड़ी बाजार जिला देवरिया हाल पता जीवन नगर गली नम्बर 15 हाउस नम्बर 199 फोकल प्वाइन्ट लुधियाना उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से ट्रक (PB 13 AB 3517) में काजू के छिलके के नीचे ट्रक की बॉडी में पटरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे 300 पैकेट गाँजा कुल 311.437 कि0ग्रा0 बरामद किया गया।
ठेका वेटरनरी दर्जाचारी यूनियन (पशुपालन विभाग, पंजाब) ने शनिवार को कृषि, पशुपालन, मछली पालन व फूड प्रोसेसिंग मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां को मांग पत्र सौंपकर अपनी लंबे से लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। यूनियन ने सरकार से मांग की कि जिला परिषद से विभाग में समायोजित हुए वेटरनरी दर्जाचारी (सर्विस प्रोवाइडर) कर्मचारियों को बिना शर्त नियमित किया जाए। यूनियन के पंजाब प्रधान निर्मल सिंह खालसा, बिक्रम सिंह विक्की पटियाला, तरविंदर सिंह बंग्गा संगरूर, कुलवंत सिंह जोलिआ समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि विभाग में 1183 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से फिलहाल 197 कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि उनकी मांगों को तुरंत पुरा किया जाएं। मंत्री ने आने वाली 15 मई को मीटिंग बुलाकर सभी समस्या के समाधान का विश्वास दिलाया है।
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू रेलवे स्टेशन के पास बोरी में बंद एक युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन ने कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने युवक हत्या करने वाले 2 बाल अपचारियों को मात्र 48 घंटे के भीतर पुलिस निगरानी में लिया गया है. बाल अपचारियों की निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे की आरी, रक्त रंजित लोहे की सरिया, रक्त रंजित सीमेन्ट कंकरीट के टुकडे, पोलीथिन पैकेट मे सादा सींमेन्ट कंकरीट, एक रंक्त रंजित सफेद धातु का कडा, एक जोडी चप्पल, एक लकडी की बल्ली रंक्त रंजित, एक रक्त रंजित रक्त का टुकडा, एक मैकडबल मार्का शराब खाली बोतल बरामद हुए हैं. दोनो बाल अपचारियों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
धनबाद स्टेशन परिसर में यात्रीयों का सामान, पर्स, मोबाइल चोरी करना जैसे आम बात हो गई है. पूरे स्टेशन परिसर पर आसपास चोरों ओर नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. जिसे रोकने में जीआरपी और आरपीएफ चोरी रोकने में नाकाम साबित होती है, कल देर रात भी झरिया निवासी मोबाइल चोर ने एक यात्री का मोबाइल, पर्स, चोरी करते युवक को यात्रियों के द्वारा पकड़ा गया, लोगों ने पहले जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद रेल पुलिस के हवाले कर दिया. घंटों तक स्टेशन परिसर में आम पब्लिक चोर को मारते रहे. मौके पर रेल पुलिस पहुंच युवक को थाना ले गई।