Back
भाजपा संगोष्ठी में बाबूलाल मरांडी का झारखंड सरकार पर तीखा हमला!
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगोष्ठी में वक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो लोग पहले ही सरना धर्म कोड को छोड़ चुके हैं, वही आज इस कोड की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग "जाहेर थान" और "माझी थान" की पूजा नहीं करते, वे ही अब इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं।
वही भोगनाडीह में संथाल नेता मंडल मुर्मू पर हुए लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए मरांडी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश थी। सरकार ने जानबूझकर निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज करवाया और फिर उल्टे उन्हें ही आरोपी बना दिया गया। यह आदिवासी समाज का अपमान है। वही रामगढ़ में कोयला खनन के दौरान हुई मौत की घटना पर बाबूलाल मरांडी ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोयले की चोरी में लिप्त है और जानबूझकर सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाते। उन्होंने कोल इंडिया से मांग की कि खनन स्थलों के चारों ओर तारबंदी की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
बाइट --- बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement