Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

खाटूश्यामजी में देवशयनी एकादशी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब!

Ashok Singh Shekhawat
Jul 06, 2025 11:38:20
Sikar, Rajasthan
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - देवशयनी एकादशी पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब,श्याम जयकारों से गूंज उठा खाटूधाम,श्याम भक्तों को 25 किलोमीटर की दूरी करनी पड़ रही हैं तय, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व विख्यात खाटूधाम में देवशयनी एकादशी व द्वादशी के अवसर पर बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला रविवार से शुरू हुआ। एकादशी व रविवार होने की वजह से कस्बे में अलसुबह से ही भक्तगण दर्शन को आने लगे।बाबा श्याम की जय,शीश के दानी की जय,हारे की सहारे की जय, खाटू नरेश की जय के जयघोष लगाते हुए श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए कतारों में लगे रहे। चिपचिपाहट व उमस से भरी गर्मी भी भक्तों के जोश व उत्साह को कम नहीं कर पाई और भक्तजन 14 कतारों में लग कर अपने आराध्य का दीदार करते नजर आएं।देश के कोने-कोने से आए लाखों श्याम भक्त अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया। प्रशासनिक बंदोबस्त रहे कमजोर - बाबा श्याम के मासिक मेले की तैयारियों में उपखंड प्रशासन, पुलिस व नगरपालिका बिगत दो सप्ताह से जुटी हुई थी। एकादशी व रविवार एक ही दिन होने की वजह से प्रशासन ने अतिरिक्त इंतजाम किए थे लेकिन भक्तों की अपार भीड़ के चलते प्रशासन की व्यवस्था नाकाफी रही। हालांकि 2200 का जाब्ता लगातार व्यवस्था बनाने में जुटा रहा लेकिन भक्तों के रस के आगे प्रशासनिक अमला फीका ही रहा। एकादशी की सुबह लखदातार मैदान के पास बने अस्थाई गेट पर भीड़ का दबाव बढ़ गया और भक्त गेट तोड़ने को उतारू हो गए।उसके बाद उस गेट को खोला गया। प्रशासनिक व्यवस्था स्थानीय निवासियों के लिए बनी परेशानी का सबब :- खाटूश्यामजी में मेले,पर्व, उत्सव के दौरान सबसे बड़ी परेशानी स्थानीय निवासियों को उठानी पड़ती है।मेले की व्यवस्थाओं में जुटे प्रशासनिक अधिकारी जगह-जगह गेट, बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को बंद कर दिया जाता है। प्रशासन हर बार मिटिंग में यह कहता नजर आता है कि स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड से अपने रोजमर्रा के कार्यों के आवागमन की सुविधा दी जाएगी लेकिन हर बार यह बात मिटिंग तक ही सिमट कर रह जाती है और स्थानीय निवासी मेलों में सिर्फ घरों में कैद होकर रह जाते हैं। आषाढ़ शुक्ल एकादशी के अवसर पर भी स्थानीय निवासियों को इन गेट व बैरिकेडिंग पर परेशानी का सामना करना पड़ा और आधार कार्ड दिखाने के बाबजूद भी स्थानीय लोगों को रोका गया।जिसके चलते आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। दिनभर लगा रहा जाम :- बाबा श्याम के मासिक मेले में देश के कोने-कोने से आए लाखों श्याम भक्तो की तादाद के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई और अनेक जगह जाम की स्थिति बनी रही।रींगस,मण्डा,अलोदा,दांता,सीतारामपुरा सहित सभी रोड़ पर वाहनों की कतारें रही।रींगस कस्बे में भी मेले के चलते जाम की स्थिति बनी रही। प्रशासन द्वारा 52 बीघा के अलावा सांवलपुरा रोड़ पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।कस्बे में दर्शन करने आए रहे लाखों श्याम भक्तो की भीड़ के चलते एकादशी पर दिनभर जाम की स्थिति बनी श्याम भक्तो को भी उठानी पड़ी परेशानी : - बाबा श्याम के मासिक मेले में देश दुनिया से आने वाले भक्तों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह -जगह कीचड़ के चलते भक्तों को गंदे पानी व कीचड़ में होकर गुजरना पड़ रहा था।बीते दिन जमकर बरसात होने से जगह जगह कीचड़ जमा हो गया और भक्तों को खुब परेशानी हुई। कस्बे की नालिया ओवर फ्लो होने से भी जगह जगह गंदा पानी निकलता रहा।भक्तजन रींगस से 17 किमी की यात्रा करने के बाद कस्बे में भी करीब सात किमी की दूरी तय करनी पड़ी।उमस व चिपचिपाहट भरी गर्मी दर्शन के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement