Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

टोंक में डूबने से युवक की मौत, क्या प्रशासन की लापरवाही है जिम्मेदार?

Purshottam Joshi
Jul 06, 2025 11:38:14
Tonk, Rajasthan
टोंक बनास नदी के गहलोद घाट पर डूबा युवक देशवाली समाज के लोगों ने युवक को निकाला पानी से बाहर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने किया युवक को मृत घोषित कोतवाली थाना क्षेत्र के जखीरा निवासी हैं अब्दुल हकीम उर्फ सलमान सआदत अस्पताल में जमा हुई लोगों की भीड़, भारी पुलिस जाप्ता तैनात सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल शर्मा सदर थाना अधिकारी जयमल सिंह मौके पर मौजूद एंकर-टोंक जिले में डूबने से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों बनास नदी के ब्लैक स्पाट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं करने में कौमी कसर नहीं छोड़ रहे दूसरी ओर युवा और आमजन जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। टोंक जिले में महज 26 दिन में 11 मौतें डूबने से हो चुकी है पहला हादसा 10 जुन को फ्रेजर ब्रिज के पास बनास नदी में जयपुर के 11 दोस्तों के साथ पिकनिक आए थे जिसमें 8 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद मेहंदवास थाना इलाके में एक महिला की डुबने से मौत हुई थी, इसी के बाद बीसलपुर बांध की देह में डुबने से भी जयपुर निवासी एक युवक की मौत हो चुकी है। आज भी कोतवाली थाना इलाके के जखीरा निवासी सलमान उर्फ अब्दुल हकीम की डूबने से मौत हो गई। देशवाली समाज के युवाओं की टीम ने एक बार फिर से बनास नदी के गहलोद रपटे पर युवक का रेस्क्यू किया और अचेत हालत में बाइक पर ही सआदत अस्पताल लेकर पहुंचे। देशवाली समाज के युवाओं ने पुलिस और प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि आधे घंटे तक वो रेस्क्यू करते करें लेकिन ना तो मौके पर पुलिस पहुंची ना ही गोताखोर। आपकों बता दें कि टोंक शहर मैं देशवाली समाज के युवाओं की एक टीम जो पानी में डूबने से बताने के लिए काम करती है इससे पहले भी हादसों में कई लोगों का रेस्क्यू कर चुके हैं। वहीं सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और अब पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी ने कहा कि जगह जगह बैरिकेडिंग की जा चुकी है, चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं लेकिन लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं । ऐसी लापरवाही से बाज आना चाहिए ताकि हादसे नहीं हो। बाइट 01-अरबाज, प्रत्यदर्शी बाइट02-राजेश विद्यार्थी, सीओ सिटी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement