Back
588 सरकारी विद्यालयों को भूमि पट्टा: शिक्षा विकास में नई मिसाल
DIDamodar Inaniya
Oct 28, 2025 14:19:33
Nagaur, Rajasthan
कुचामन सिटी, डीडवाना
डीडवाना–कुचामन जिले में ऐतिहासिक पहल: 588 राजकीय विद्यालयों को एक साथ भूमि पट्टे, शिक्षा विकास में नई मिसाल
डीडवाना–कुचामन जिले के इतिहास में आज का दिन उस वक्त स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया जब कुचामन नगर परिषद सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी और जिला कलेक्टर डॉक्टर महेंद्र खड्गावत ने जिले के 588 राजकीय विद्यालयों को एक साथ भूमि पट्टे सौंपे । यह पहल जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा ढांचे को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने इसे “शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल” बताया। राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि शिक्षा के भविष्य को संवारने वाली ऐतिहासिक पहल है। डॉ. खड़गावत के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने जिस गति और संवेदनशीलता के साथ यह कार्य पूरा किया है, वह पूरे राजस्थान के लिए मिसाल बनेगा। सरकारी स्कूलों को पट्टा मिलने के बाद भवन निर्माण, खेल मैदान, कक्षा-कक्षों का विस्तार और जनसुविधाओं के विकास जैसे कार्यों में अब कोई रुकावट नहीं रहेगी। यह पहल पूरे राज्य में शिक्षा विकास का नया मॉडल सिद्ध होगी।जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने कहा कि जब जिला प्रशासन को यह जानकारी मिली कि जिले के कई राजकीय विद्यालय ऐसे हैं जिनके पास भूमि पट्टे नहीं हैं, तो यह महसूस हुआ कि विकास कार्यों में यह एक बड़ी बाधा है। इस पर तुरंत पहल करते हुए शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रधानों के सहयोग से एक अभियान चलाया गया। कुछ ही समय में सभी दस्तावेज़ तैयार कर प्रक्रिया पूरी की गई, और आज 588 विद्यालयों को एक साथ पट्टे सौंपे जा रहे हैं। यह प्रशासनिक कुशलता और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। जिन स्कूलों के पट्टे शेष हैं, उन्हें भी शीघ्र जारी किए जाएंगे। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश चौधरी ने कहा कि—
"सरकारी विद्यालयों को भूमि पट्टा मिलने से अब विकास कार्यों में कोई अड़चन नहीं रहेगी। पहले केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ केवल इसलिए नहीं मिल पाता था क्योंकि स्कूल के नाम भूमि पट्टा नहीं था। अब स्कूलों में खेल मैदान, नए कमरे, शौचालय और अन्य जनसुविधाएं विकसित करने में आसानी होगी। यह कदम शिक्षा के वास्तविक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा परिवर्तन लाएगा।"
कार्यक्रम के दौरान एडीएम डीडवाना मोहनलाल, एडीएम कुचामन राकेश गुप्ता, एसडीएम विश्वामित्र मीणा, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, सूबे सिंह एसीबीईईओ दिनेश चौधरी, सहित जिलेभर के पीईईओ और संस्था प्रधान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे。
बाइट 01 विजय सिंह चौधरी (राजस्व राज्य मंत्री)
बाइट 02 डॉक्टर महेंद्र खड़गावत जिला कलेक्टर डीडवाना , पहचान जाकेट पहने
बाइट 03 दिनेश चौधरी (एसीबीईईओ) पहचान बिना बाल
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
14
Report
14
Report
पिपरिया में संचालित टोल टैक्स को बंद करने के सांसद दर्शन सिंह ने दिये निर्देश सभी ब्लाइंड स्पॉट हटाक
14
Report
14
Report
14
Report
*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अध
Gonda, Uttar Pradesh:*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय की बाइट* 👇
13
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:नवागत DM अमित पाल शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया
कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया
ADM CDO साथ मौजूद रहे
12
Report
14
Report
15
Report
हापुड थानां बहादुरगढ़ पुलिस की 20000 के इनामी गैंगस्टर बदमाश से मुठभेड़ घायल पुलिस से हाथ जोड़ मांग रहा
9
Report
6
Report
13
Report
12
Report
9
Report
9
Report
