Back
राजस्थान में SIR पर बीजेपी-कांग्रेस का बेहद राजनीतिक खेल
VSVishnu Sharma
Oct 28, 2025 09:33:31
Jaipur, Rajasthan
राजस्थान में भी SIR को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हो गए हैं। कांग्रेस सहित अन्य दल SIR का विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश बीजेपी ने इसका स्वागत किया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि SIR का विरोध वो राजनीतिक दल कर रहे, जिन्होंने स्वार्थवश गलत लोगों के नाम जुड़वाए हैं। देश को धर्मशाला समझने वाले लोगों के नाम कट रहे हैं तो उन्हें दुख क्यों haे रहा है? चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में SIR कराने का निर्णय किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एसआईआर कराने के चुनाव आयोग के निर्णय को पंचायत-निकाय चुनाव टालने का हथकंडा बताया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वागत करते हुए कहा कि SIR एक अच्छा काम है, चुनाव आयोग का अच्छा निर्णय है। राजस्थान में भी SIR होना चाहिए। हर बार चुनावों से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण होता ही होता है। जो युवा18 वर्ष के हो रहे हैं उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ना होता है। इसी तरह जो दुनिया से चला गया उसका नाम सूची से हटाना पड़ता है। नेता में राष्ट्रीय चरित्र जरूरी। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा उनके मन में कुछ है, बोलते कुछ और हैं। एसआईआर तो होना ही चाहिए। गहलोत बिहार में प्रभारी बनें हैं वहां नाम कट रहे हैं, इस देश के लिए कोई जहां हैं, वहीं देशहित में रहना चाहिए। गहलोत को देश हित में होना चाहिए, न कि पार्टी हित में। उनको सोचना चाहिए कि वो इसे देखकर राजनीति कर रहे हैं, नेता में राष्ट्रीय चरित्र होना चाहिए, राजनीति तो आती जाती रहती है राष्ट्रीयता होना जरूरी है। नाम काटे जा रहे हैं तो कांग्रेस को दुख क्यों? राठौड़ ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया, जिन्होंने इस देश को धर्मशाला समझ रखा है। यहां आवो, खाओ, पीयो और मौज करो, फिर यहां से छोड़कर चले जाओ। इनका इस देश के प्रति लगाव नहीं रहता है, कौन देश का सही शासक हो सकता है, इसका उन्हें लेना देना नहीं है। उनको तो देश को धर्मशाला के रूप में उपयोग करना है, यहां से फायदा उठाओ और भाग जाओ। कई लोगों के नाम राजनीतिक दलों ने स्वार्थवश जुड़वा दिए हैं, ऐसे लोगों को नाम जुड़वा दिए जिनको वोट बैँक समझते हैं जबकि इस देश के हित को लेकर उनका लेना देना चाहिए। ऐसे लोगों का नाम कटना चाहिए। वाजिब है ऐसे लोगों का नाम काटा जाता है तो दुख क्यों होता है? राठौड़ ने कहा कि एसआईआर का विरोध ऐसे राजनीतिक दल जिन्होंने नाम जुडवा दिए है, उनका फर्जी आधार भी बनवा दिए हैं। उनका वोट हासिल कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। इस देश पर शासन करने का अधिकार उसी को जो इस देश के आत्मियता का भाव रखता है जो आम आदमी के हित की चिंता करता है। धर्मशाला समझकर आए हैं वो इस देश की चिंता नहीं करते हैं। रोहिंग्या बांग्लादेशी छिप कर आए गए नौकरी या मजदूरी के बहाने यहां जम गए। ऐसे लोगों का नाम कटना ही चाहिए। राजस्थान में SIR - बिहार की तर्ज पर अब राजस्थान में भी चुनाव आयोग ने प्रदेश में एसआईआर करवाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. राज्य निर्वाचन विभाग की और से 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी. 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं सर्वेक्षण प्रपत्रों के मुद्रण का काम होगा. 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर सर्वेक्षण प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा. 9 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा. 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएंगी. 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा, जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा. 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
10
Report
पिपरिया में संचालित टोल टैक्स को बंद करने के सांसद दर्शन सिंह ने दिये निर्देश सभी ब्लाइंड स्पॉट हटाक
7
Report
9
Report
1
Report
*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अध
Gonda, Uttar Pradesh:*थाना कटरा बाजार क्षेत्रांतर्गत 02 बच्चों के तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय की बाइट* 👇
3
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:नवागत DM अमित पाल शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया
कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया
ADM CDO साथ मौजूद रहे
8
Report
4
Report
1
Report
हापुड थानां बहादुरगढ़ पुलिस की 20000 के इनामी गैंगस्टर बदमाश से मुठभेड़ घायल पुलिस से हाथ जोड़ मांग रहा
5
Report
2
Report
8
Report
4
Report
3
Report
4
Report
2
Report
