Back
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मारा! जानिए पूरा मामला
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 19:30:36
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....OPEN PTC- सहारनपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मार दिया
CLOSE PTC- तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है...पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होगी
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के आवास के अवैध निर्माण के मामले की sdm कोर्ट में सुनवाई के मामले में बड़ी खबर है आवास का संशोधित नक्शा कोर्ट में पेश न करने पर SDM कोर्ट ने सांसद पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया ।
जुर्माना लगाए जाने पर सांसद वर्क के वकील ने सफाई पेश कर कहा है कि हमें कोर्ट की और से संशोधित नक्शा पेश किए जाने के आदेश की प्रति नहीं मिली।कोर्ट ने सपा सांसद बर्क के बकील की इस सफाई को आपत्तिजनक बताया है
अव 15 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी
1
Share
Report
VPVinay Pant
FollowJul 09, 2025 01:32:08Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राजधानी जयपुर में हिट एंड रन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें रात्रि नाकाबंदी में तैनात एक कांस्टेबल को थार सवार बदमाशों ने रॉन्ग साइड से आकर तेज रफ्तार में टक्कर मारी और मौके से फरार हो गए। हादसे में कांस्टेबल अजय सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जो की 9 दिन से कोमा में है। वही एक निजी अस्पताल में पीड़ित कांस्टेबल अजय का इलाज जारी है जो बीते 9 दिन से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन जयपुर में पदस्थापित कांस्टेबल अजय सिंह यादव 30 जून की रात को रात्रि नाकाबंदी में जगतपुरा फाटक के पास तैनात था। जब वह नाकाबंदी पॉइंट के पास डिवाइडर के साथ-साथ सड़क किनारे चल रहा था तभी रॉन्ग साइड से पीछे से आई तेज रफ्तार थार ने उसे जोरदार टक्कर मारी। हादसे में सड़क पर गिरने और सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते कांस्टेबल अजय मौके पर बेहोश हो गया। वहीं हादसे के बाद थार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने अजय को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। पीड़ित के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना ना होकर हत्या का प्रयास है। साथ ही घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं करने और आरोपियों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लेने के आरोप भी परिजनों ने लगाए हैं। वहीं परिजनों ने मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर भी अपनी पीड़ा जाहिर की है। इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
10
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 09, 2025 01:31:58Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर - लगातार सत्ता से बाहर रहकर कांग्रेस का पारा चरम पर है, कांग्रेस के अमूमन नेताओं ने मंच से भाषण का अंदाज बदल दिया है, जिसे देखो वो गरम लहजे मै भाषण देता हुआ दिखाई देता है। मंगलवार को अशोकनगर मै हुई कांग्रेस की न्याय सत्याग्रह रैली मै सभी नेताओं के भाषण मै गर्म लहजा दिखाई दिया कई नेता अपनी बोलने की मर्यादा ही भूल गए जब बड़े नेताओं का ये हाल है तो छोटे नेता इससे कहा पीछे रहते। अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मंच से एस पी को चुनौती दे डाली कि अगर मां का दूध पिया है तो पकड़ कर दिखाए, मामला ये है कि अशोकनगर जिला प्रशासन ने गोपाल सिंह चौहान का पिस्टल और बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया था साथ ही पूर्व विधायक के घर की नापती भी कराई थी। तभी से पूर्व विधायक नाराज चल रहे थे जब उन्हें आज मंच मिला तो उनके दिल का गुबार निकल गया और भाषणों मै धमकी भरा लहजा आ आगया और एस पी को लेकर बोले कि एस पी साहब आपकी बड़ी तमन्ना है मुझे बंद करने की अगर मां का दूध पिया हो तो कर लेना मुझे बंद, हम डरने वाले नहीं है हम पृथ्वी राज चौहान के वंशज है हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई है। तोड़ दो मेरा मकान तोड़ दो मेरा कॉम्प्लेक्स तोड़ दो मेरी बैंक की बिल्डिंग लेकिन एक बात याद रखना गरीब के घर मत तोड़ना, मैं जिस घर मै पैदा हुआ हूं आपने बिना नोटिस जरीब डाल दी उस मकान को तोड़ोगे आप अगर मां का दूध पिया है उसे तोड़कर दिखाए। अगर मेरा मकान टूटेगा तो जो 20 सालों मै भारतीय जनता पार्टी ने जो मकान बनाए वो मैं प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े होकर उन गद्दारों की भी मकान तुड़बएंगे..!!
बाइट - चंदेरी से पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान का मंचीय उद्बोधन
9
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 09, 2025 01:31:11Delhi, Delhi:
साउथ वेस्ट दिल्ली महिपालपुर अर्जुन कैम्प मे घर के बाहर से ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी
एक ही परिवार के कई सदस्यों पर हत्या का आरोप पुलिस जांच मे जुटी
जब तक भाई, मां, पड़ोसी पहुंचे, सन्नी खून से हो चुका था लथपथ हॉस्पिटल मे डाक्टरों ने मृत घोषित किया
लोकेशन... महिपालपुर
एंकर...साउथ वेस्ट दिल्ली महिपालपुर अर्जुन कैम्प बसंत कुंज नार्थ इलाके मे मंगलवार की देर शाम को हुए आपसी झगड़े में बदला लेने के लिए सन्नी नाम के युवक की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई। वह काम से घर लौटा था शाम में और उसी दौरान उसपर हमला किया गया. मृतक के सन्नी के परिजनों ने बताया कि जब उसके भाई सन्नी पर हमला हुआ उस समय वह पार्क की दूसरी तरफ था। भागकर आया तब तक आरोपियों ने चाकू से वार करके सन्नी को बुरी तरह घायल कर चुके थे। उसको तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में ले गए जहां उसकी मौत हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शी ममता ने बताया कि वह और सन्नी की मां शाम को चाय पी रहे थे, उसी दौरान चार पांच लोगों ने मिलकर जान लेवा हमला किया। मैं भागकर वहां पहुंची, आरोपियों से चाकू छीन लिया। दो बार चाकू से हमला किया गया है। सन्नी का एक दो दिन पहले आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था सभी हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गये हत्या आरोप एक ही परिवार के कई सदस्यों पर लगे है सन्नी की हत्या के कारणों की पुलिस जांच मे जुटी है.हत्या आरोपियों पकड़ने के लिऐ आस पास इलाकों छापे मारी कर रही है.
बाइट.... ममता, मृतक की पड़ोसी
बाइट.... मृतक सन्नी का भाई
10
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 09, 2025 01:31:00Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-09-2025
SLUG - BIHAR_BAND
A.INTRO - ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन एवं मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने बिहार बंद बुलाया,बंद के दौरान जहानाबाद में समर्थकों ने बत्तीस भावरियां के समीप किया एनएच-83 को जाम,सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
7
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 09, 2025 01:30:43Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा के समीप ग्राम निपानिया बैजनाथ में मंगलवार रात मुरम की ट्रॉली को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
वीओ- मंगलवार रात ग्राम निपानिया बैजनाथ में एक सामाजिक धर्मशाला के निर्माण में डाली जा रही मुरम की ट्रॉली लगाने की बारी को लेकर दो ट्रैक्टर चालकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि तोहिद पठान नामक युवक ने धर्मेंद्र पुरी गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बाइट - धर्मेंद्र गोस्वामी, घायल युवक
वीओ - घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय रात करीब 10 बजे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेकर कार्यवाही शुरू की गई।
BYTE- POLICE
5
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 09, 2025 01:30:34Damoh, Madhya Pradesh:
दहशत के साये में जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर बच्चे...
एंकर/ एमपी में लगातार इस बात पर जोर दिया जा रहा है की सरकारी स्कूलों में बच्चे अच्छे वातावरण में शिक्षा ले, स्कूल बिल्डिंग परिसर सब खूबसूरत करने की कवायद चल रही है, सरकार दावा भी कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग है। अब जरा दमोह जिले के पथरिया के इस सरकारी मिडिल स्कूल की हालत देखिये, परिसर कबाड़खना बना हुआ है, परिसर गंदगी से लवरेज है और जिस बिल्डिंग में छत के नीचे बैठकर बच्चे पढ़ रहे हैं वो छत कब गिर जाए कोई भरोसा नही। पथरिया के वार्ड नम्बर 11 में संचालित ये सरकारी स्कूल इलाके के पुराने स्कूलों में शामिल है। चार दशक पहले यहां की स्कूल बिल्डिंग बनी थी लेकिन अब इस इमारत की हालत बेहद नाजुक है। बारिश के दिनों में अक्सर छत का छप्पर हादसो की वजह बनता है। इस बारिश में ही सीलिंग का प्लास्टर दो बार चलती क्लास में गिर गया गनीमत रही कि इससे कोई बच्चा घायल नही हुआ। और अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और उन्हें पढ़ाने वाले टीचर्स पूरे समय दहशत है साये में रहते हैं कि कहीं छत उनके ऊपर न गिर जाए। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन हालातों में कैसे बच्चे पढ़ते होंगे और कैसे टीचर पढ़ाते होंगे। अब जरा जानिए की क्यों ये हालात बने तो व्यवस्था का बड़ा दोष भी है, स्कूल के हेडमास्टर की माने तो बिल्डिंग के मेन्टेन्स के लिए शिक्षा विभाग से टुकड़ों में राशि मिलती है जितना पैसा मिलता है उससे रिपेयरिंग करा दी जाती है बीते तीन सालों में टुकड़ों के राशि मिली और जो जगह ज्यादा खतरनाक थी उन जगहों को ठीक कराया गया है जबकि जरूरत एकमुश्त राशि और पूरी बिल्डिंग के सुधार की है लेकिन विभाग महज दो लाख की राशि जारी नही कर पा रहा है।
बाईट- दिनेश अहिरवाल ( प्रधान अध्यापक मिडिल स्कूल पथरिया दमोह)
4
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 09, 2025 01:30:25Damoh, Madhya Pradesh:
बारिश में हो जाये कोई बीमार तो खाट के सहारे जाते हैं मरीज और गर्भवती महिलाएं...
एंकर/ विकसित भारत का सपना देख रहे लोगो को सपने तो दिखाए जा रहे हैं लेकिन सपने साकार होते नही दिखाई दे रहे। एमपी के दमोह जिले के ग्रामीण इलाकों में कई ऐसे गावँ है जहां आज़ादी के बाद से आजतक लोग महज सड़क के लिए तरस रहे हैं। दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लाक के भिलोनी गावँ के लोग भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्हें बरसात का मौसम डर और दहशत के साये में डाले रहता है। डर इस बात का की कोई इस गावँ में बीमार न पड़ जाए वरना गावँ से बाहर जाने का रास्ता तक नही है और यदि कोई बीमार पड़ जाए तो फिर जोखिम उठाकर बीमार व्यक्ति को खाट पर लिटाकर ले जाने के अलावा कोई चारा नही बचता। यदि कोई गर्भवती महिला की डिलिवरी बारिश के मौसम में होंनी है तो फिर स्थिति और बिगड़ जाती है। बीते सालों में कई ऐसे मामले आये जब बीमार लोगो और गर्भवती महिलाओं को खाट पर लिटाकर करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर लोगो को कीचड़ से सनी दलदली सड़क से पार करना पड़ा तब कहीं जाकर लोग मुख्य मार्ग से जुड़े और उन्हें इलाज मयस्सर हुआ। भिलोनी के लोगों की दरकार दस बीस किलोमीटर सड़क नही बल्कि डेढ़ किलोमीटर ही है जिसके लिए वो अफसर और नेताओं से बोल बोल कर थक चुके हैं लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नही दिया। इन दिनों फिर एक बार यहां के वाशिंदे इसी समस्या से जूझ रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन हालातों से अफसर बेखबर है, इलाके के एसडीएम निकेत चौरसिया को जब भिलोनी के हालात बताए तो उनका कहना है कि उनके संज्ञान में अभी ये मामला आया है और अब इस पर कार्यवाही की जाएगी।
बाईट- पीड़ित ग्रामीण जन ( भिलोनी दमोह)
बाईट- निकेत चौरसिया ( एसडीएम पथरिया दमोह)
2
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 09, 2025 01:30:17Sagar, Madhya Pradesh:
जानलेवा साबित हुई बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की मौत..
एंकर/ सागर से दुखित खबर है यहाँ बारिश के कहर ने एक सरपंच का जीवन खत्म कर दिया। मामला सागर से सुजानपुर क्षेत्र का है यहाँ के सरपंच सुरजीत सिंह लोधी बारिश थमने के बाद अपने दो साथियों के साथ अपने खेत गए हुए थे तभी अचानक फिर बरसात शुरू हुई और आसमान से बिजली गिरी, इस आकाशीय बिजली की चपेट में सरपंच आ गए। गम्भीर हालत में उन्हें अस्प्ताल लाया गया लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुके थे। सुरजीत इलाके के पूर्व विधायक रतन सिंह के भतीजे और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह के छोटे भाई थे। इलाके में लोकप्रिय सुरजीत सिंह के निधन के बाद शोक की लहर है।
5
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 09, 2025 01:30:08Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--गोवर्धन में भक्तों पर हुई फूलों की वर्षा: नगर पंचायत की अनूठी पहल
मथुरा- गोवर्धन में गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आ रहे लाखों भक्तों का इस बार अभूतपूर्व स्वागत किया गया। गोवर्धन नगर पंचायत ने पहली बार एक विशेष पहल करते हुए, परिक्रमार्थियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा का आयोजन किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा मनीष लम्बरदार के नेतृत्व में, दानघाटी मंदिर, नगर पंचायत कार्यालय और बाजार सहित कई स्थानों पर परिक्रमा कर रहे भक्तों पर फूलों की बारिश की गई। इस अनूठे स्वागत से भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने भक्तिमय वातावरण में गिरिराज महाराज के जयकारे लगाए।
यह पहली बार है जब गोवर्धन नगर पंचायत ने इस तरह से भक्तों का स्वागत करने के लिए इतनी बड़ी पहल की है। जानकारी के अनुसार, अब तक 30 लाख से अधिक भक्त गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर चुके हैं। नगर पंचायत की इस पहल ने भक्तों के चेहरों पर खुशी ला दी और उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान किया।
1
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 09, 2025 01:02:59Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी। गाड़ासरई थानांतर्गत बिजौरी गांव में सड़क हादसाअज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार एक की युवक की मौके पर ही मौत, एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।देर रात की घटना।पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी
12
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 09, 2025 01:00:46Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर पुलिस और शातिर डकैतों में मुठभेड़,
पुलिस की गोली लगने से 4 डकैत हुए घायल,
घायल बदमाशों में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश,
गैंगस्टर में वांछित शहबाज पुलिस की गोली लगने से घायल,
खतौली थाने का हिस्ट्रीशीटर वकील भी घायल,
वही गोली लगने से दत्तू व सोहेल् घायल,
पुलिस ने काम्बिंग के दौरान 1 बदमाश किया अरेस्ट,
शातिर डकैतो पर 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज,
पुलिस ने 2 गाड़ी,2 भेस,5 तमंचे व कारतूस किये बरामद,
भौराकलां थाना क्षेत्र के कुरावा मार्ग पर मुठभेड़।।
बाइट-ऋषिका सिह(सीओ फुगाना)
13
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 09, 2025 01:00:37Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर, एक दर्जन से अधिक घायल,पथराव का Live वीडियो वायरल!
ख़बर बहराइच से है..जहां के थाना रूपईडीहा इलाके में दो पक्षों में भरे गांव में जमकर घण्टों पथराव हुआ,जिसका Live वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से 6 लोगों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस की तहरीर पर 8 नामजद व 50 से अधिक पत्थर बाजों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला रूपईडीहा थाना क्षेत्र के हथमरवा गांव का है,जहां पुरानी चुनावी रंजिश के बाद दो दिन पूर्व मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुए विवाद मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए, और भरे गांव में दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर चले। इस विवाद में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल भेजा गया। जहां पर हालत गंभीर देख एक पक्ष के 38 वर्षीय जाकिर पुत्र सैफू, 18वर्षीय मुनीर पुत्र जाकिर, 25 वर्षीय मोहम्मद आजाद पुत्र इदरीश, 55 वर्षीय बशीर खान पुत्र रमजान, 80 वर्षीय फ़ैजू पुत्र फौजदार समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय इब्राहिम पुत्र रंजीत खा, 26 वर्षीय रियाज पुत्र इब्राहिम, 24 वर्षीय रज्जन पुत्र कंछेद समेत तीन अन्य लोग घायल हो सभी को शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस मामले में रूपईडीहा थाने के प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया की दो पक्षों में जैसे ही विवाद की सूचना मिली मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। वही पुलिस की तहरीर पर आठ लोगों को नामजद करते हुए, 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बाईट... घायल,
14
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 09, 2025 01:00:20CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।उद्घाटन न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में करीब एक करोड़ की लागत से बनी तीन नई पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर उनका भव्य स्वागत हुआ और उन्होंने जनसंवाद के जरिये लोगों की समस्याएं भी सुनीं।मालती गांव के बीएड कॉलेज के पास 20 लाख, तरमन्नी गांव के महादलित टोले में 25.5 लाख और अस्थावां पोस्ट ऑफिस रोड में 48 लाख रुपये की लागत से बनी पीसीसी ढलाई सड़कों का उन्होंने लोकार्पण किया।जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य अस्थावां को आदर्श विधानसभा बनाना है। उन्होंने कहा कि जल्दी 18 करोड़ की लागत से अस्थावां प्रखंड में अंचल सह प्रखंड कार्यालय का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर टेंडर कि प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी विकास देखकर बौखलाए हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर विरोधी चाहे तो हमारे काम को राइट टू इनफॉरमेशन एक्ट के तहत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता के आशीर्वाद से वह छठी बार भी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे।
बाइट। डॉ जितेंद्र कुमार जेडीयू विधायक
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 09, 2025 01:00:13Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-07-2025
SLUG - BEATING
A.INTRO - जहानाबाद- मामूली विवाद को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए और बीच सड़क पर जमकर मारपीट की। इस घटना में दोनो ओर से तीन युवक घायल हो गए जिसमें एक कि हालात गंभीर बनी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा सब्ज़ी मंडी की है। घायलों में सब्जी विक्रेता विक्की कुमार और जाफरगंज के सलमान और समीर शामिल है। घटना के संबंध में घायल सब्जी विक्रेता विक्की कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान के पास एक ठेला पर ताड़ी पी रहा था। इसी दौरान गिलास उसके हाथ से छूट गया और वह नीचे गिर गया। तभी पास में खड़े एक युवक जे विरोध जताया। जिसके बाद दोनो में तू-तू मैं-मैं हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सरेआम सड़क पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आरोप है कि विरोध करने वाला युवक सलमान ने फोन कर अपने सहयोगियों को बुला लिया और सब्जी विक्रेता को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। वही मारपीट होता देख मौके पर पुलिस पहुँच गयी और दोनों पक्षों के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही पुलिस को देख अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना में सब्जी बिक्रेता के सर फट गया। इधर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वही घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।
Byte - विक्की कुमार,घायल सब्जी विक्रेता
पुलिस अधिकारी, नगर थाना,जहानाबाद
15
Share
Report