Back
जहानाबाद में मामूली विवाद पर सड़क पर हुई भयानक मारपीट!
MKMukesh Kumar
FollowJul 09, 2025 01:00:13
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-07-2025
SLUG - BEATING
A.INTRO - जहानाबाद- मामूली विवाद को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए और बीच सड़क पर जमकर मारपीट की। इस घटना में दोनो ओर से तीन युवक घायल हो गए जिसमें एक कि हालात गंभीर बनी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा सब्ज़ी मंडी की है। घायलों में सब्जी विक्रेता विक्की कुमार और जाफरगंज के सलमान और समीर शामिल है। घटना के संबंध में घायल सब्जी विक्रेता विक्की कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान के पास एक ठेला पर ताड़ी पी रहा था। इसी दौरान गिलास उसके हाथ से छूट गया और वह नीचे गिर गया। तभी पास में खड़े एक युवक जे विरोध जताया। जिसके बाद दोनो में तू-तू मैं-मैं हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सरेआम सड़क पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आरोप है कि विरोध करने वाला युवक सलमान ने फोन कर अपने सहयोगियों को बुला लिया और सब्जी विक्रेता को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। वही मारपीट होता देख मौके पर पुलिस पहुँच गयी और दोनों पक्षों के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही पुलिस को देख अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना में सब्जी बिक्रेता के सर फट गया। इधर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वही घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।
Byte - विक्की कुमार,घायल सब्जी विक्रेता
पुलिस अधिकारी, नगर थाना,जहानाबाद
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMukesh Kumar
FollowJul 09, 2025 05:07:48Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-07-2025
SLUG - HUNGAMA
A.INTRO- जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान बंद समर्थकों का उत्पात देखने को मिला। बंद समर्थकों ने यात्रियों से भरी ऑटो को जबरन रोक कर टायर के हवा निकाला दिया। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही समर्थक शहर के अरवल मोड़ को भी किया जाम कर किया प्रदर्शन।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
भीषण गर्मी के बाद शुरू हुई बारिश से अब किसानों को राहत मिली है और शायद इसी के चलते सब्जी और दालों के दामों में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की जा रही है,जिसका सीधा असर आम जनता पर हुआ है,ग्राहकों ने जहां एक तरफ बंजारों का रुख किया है वही होटल और खानपान इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी राहत की सांस लेते दिखाई दे रहे हैं,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष आर एन सिंह बताते हैं कि जब से सब्जी के दामों में गिरावट हुई है ग्राहकों का होटल में आना शुरू हो चुका है,भीषण गर्मी के दिनों में बढ़ती हुई महंगाई से ग्राहक बेहाल थे फिलहाल आलू,टमाटर और प्याज के दामों में आई गिरावट से शाकाहारी थाली के ऊपर भी असर आया है और इनके दामों में भी गिरावट हुई है लगभग 6 से 8% की हुई गिरावट के बाद व्यापार आप पटरी पर है।
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 09, 2025 05:03:35Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी रायपुर में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर.. राजधानी की जीवनदायिनी खारुन नदी का बढ़ा जल स्तर.. वहीं आरंग इलाके के निसदा गांव में महानदी का पानी खेतो में जा घुसा.. कई एकड़ की फसल बर्बाद.. निसदा गांव के डूबने का मंडराया खतरा.. मौसम विभाग ने रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों को लेकर अलर्ट किया है जारी.. रायपुर में कई इलाकों पर जलभराव की स्थिति..
wt
2
Share
Report
DSDanvir Sahu
FollowJul 09, 2025 05:03:27Raipur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग बालोद
अतिक्रमण की जमीन पर शासन का चला बुलडोजर ....बरसते पानी मे तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद बुलडोजर चला किया गया अतिक्रमण मुक्त .....थानसींग साहू ने उकारी गाँव मे श्मसान की जगह को अतिक्रमण कर बनाया था खेत ....प्रसासन की टीम ने 1 एकड़ 25 डिसमिल जमीन पर बुलडोजर चलवा किया कब्जा मुक्त .....डौंडी थाना क्षेत्र के उकारी गांव का पूरा मामला
1
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 09, 2025 05:03:12Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से खबर है जहां आग लगने से दो घर जलकर खाक हो गया है घटना नौतन प्रखंड के झखरा पंचायत के वार्ड नंबर सात की है घर में रखा कपड़ा बर्तन अनाज सबकुछ जलकर खाक हो गया है घर में रखे नगदी भी जलकर खाक हो गया है महिला जले हुए नोट दिखा कर रो रही है किन वजहों से आग लगी इसका खुलासा नही हो पाया है स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है
0
Share
Report
RKRajiv Kumar
FollowJul 09, 2025 05:03:05Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 9 जुलाई 2025
स्लग-BAND
एंकर-बेगूसराय में ट्रेड यूनियन और महा गठबंधन के बिहार बंद को लेकर जगह-जगह महागठबंधन के कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ सड़कों पर उतरे । जाम कर लोगों ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महागठबंधन के नेताओं का आरोप है केंद्र सरकार के इसारे पर चुनाव आयोग बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहन पुनरीक्षण का कार्य कर रही है।चुनाव आयोग केंद्र सरकार की इशारे पर मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काटने के लिए यह पुनरीक्षण कराया जा रहा है । क्योंकि जिस तरह चुनाव आयोग कागजात मांग रही है जिससे लाखों की संख्या में वोटरों का नाम मतदाता सूची से कट जाएगा। बेगूसराय में साहेबपुर कमल, बलिया चकिया में जहां एन एच 31 को जाम किया वहीं ग्रामीण सड़कों पर भी दर्जनों की संख्या में कार्य कर्ता सड़कों पर प्रदर्शन किया। सड़क जाम के दौरान पुलिस का तीन वाहन पहुंचा लेकिन जाम की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा।
बाइट- शंभू देव-नेता सीपीआई
बाइट- महावीर यादव-राजद नेता
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 09, 2025 05:02:52Delhi, Delhi:
दिल्ली देहात स्टोरी....
स्लग :- तिमारपुर के वजीराबाद रामघाट की खस्ताहाल गली: 4 साल से नहीं हुआ सुधार..
एंकर
दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के वजीराबाद रामघाट इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ की एक गली पिछले 4 सालों से बदहाल पड़ी गली की मरम्मत का इंतज़ार कर रही स्थानीय जनता। स्थानीय लोगों को इस टूटी हुई सड़क के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गली में जल जमाव व टूटी हुई सड़क होने के चलते बड़े बुजुर्ग व बच्चों का निकलना हुआ दुस्वार।
वीओ 1
यह है तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद रामघाट की जीरो नंबर गली। आप देख सकते हैं कि गली में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिस पर पैदल चलना तो दूर, गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति आज की नहीं, बल्कि पिछले करीब चार सालों से बनी हुई है। इस गली की बदहाली का मुख्य कारण सीवरेज पाइपलाइन डालने का काम बताया जा रहा है।
बाईट - वाकथरु नसीम अहमद
वीओ 2
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सीवरेज लाइन बिछाने के लिए गली की खुदाई तो कर दी गई, लेकिन उसके बाद इसे दोबारा ठीक नहीं किया गया। जिसका खामियाजा अब यहाँ के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। यहाँ से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। बच्चे स्कूल जाते हैं, तो डर लगता है कि कहीं गिर न जाएँ। बारिश में तो और बुरा हाल हो जाता है।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 3
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर डाले हुए चार साल हो गए, लेकिन सड़क वैसी की वैसी ही है। नेता वोट लेने तो आ जाते हैं, लेकिन हमारी समस्या पर ध्यान नहीं देते। जानकारी के मुताबिक के चुनाव के बाद में नवनिर्वाचित विधायक सूर्य प्रकाश खत्री द्वारा रामघाट की नालियों का कार्य तो शुरू करवा दिया गया है लेकिन स्थानीय लोगों को इस बार फिर मानसून में जल जमाव की समस्या से से जूझना पड़ेगा यह चिंता स्थानीय लोगों को सता रहे हैं।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 4
फिलहाल इस खस्ताहाल गली से गुजरने वाले राहगीरों को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। छोटे-मोटे हादसे होना आम बात हो गई है। खास तौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह सड़क किसी चुनौती से कम नहीं है वज़ीराबाद रामघाट की इस जीरो नंबर गली की बदहाली एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है। देखना होगा कि कब प्रशासन इस समस्या पर ध्यान देता है और कब इस गली के निवासियों को इस परेशानी से मुक्ति मिलती है।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
तिमारपुर रामघाट , उत्तरी दिल्ली...
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 09, 2025 05:02:26Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - साबला में स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी, संदिग्ध लगने पर घी व तेल के 4 गोदाम सील
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली घी की मिल रही शिकायतों के चलते साबला कस्बे में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम घी व तेल बेचने वाले व्यापारियों के यहां पहुंची। जहां टीम ने व्यापारियों के गोदाम की सघन जांच की। वही संदिग्ध लगने पर चार गोदाम सील किए। वहीं इन गोदामों से जांच के लिए घी व तेल के सेंपल भी लिए। वही सेंपल की जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 09, 2025 05:01:31Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
प्रदीप सोनी
डेहरा- जाटावाली में सील हुई खाद बीज फैक्ट्रियों का मामला
खाद उर्वरक, कीटनाशक बनाने वाली 3 फैक्ट्रियों के लाइसेंस निरस्त
उदित ओवरसीज प्रा.लि. ,श्रीराम कृषि रसायन
और इंडोफिल इंडस्ट्रीज के लाइसेंस निरस्त
इंडोफिल इंडस्ट्रीज करती है कीटनाशक की सप्लाई
पिछले दिनों कृषि विभाग ने कीटनाशक के लिए थे नमूने
उदित ओवरसीज फैक्ट्री में मिला था प्रतिबंध फॉरेट
इसी फैक्ट्री में मिला था मेड इन चाइना का मैटेरियल
12 जून को मंत्री किरोड़ी मीणा की मौजूदगी में हुई थी कार्रवाई
0
Share
Report
GJGaurav Joshi
FollowJul 09, 2025 05:01:15Nainital, Uttarakhand:
एंकर- नैनीताल के जमरानी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले प्रभावितों का एक बार फिर चिन्हीकरण होगा। इस बार फोकस विशेष रूप से उन लोगों पर रहेगा जो पहले हुए सर्वेक्षण में किसी कारणवश छूट गए थे। इन छूटे हुए परिवारों और व्यक्तियों के नामों की पुनः जांच के लिए प्रशासन ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। गठित कमेटी में एसडीएम नैनीताल, तहसीलदार, और जमरानी सिंचाई खंड के अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी गांव-गांव जाकर भौतिक सत्यापन करेगी और उन सभी मामलों की जांच करेगी जहां से शिकायतें मिली हैं कि वास्तविक प्रभावितों को पूर्व सूची में शामिल नहीं किया गया।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई ग्रामीणों की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि वे बांध के डूब क्षेत्र में आते हैं लेकिन पहले सर्वे में उनका नाम नहीं जोड़ा गया। इसलिए यह तय किया गया है कि एक विशेष सत्यापन कमेटी बनाकर पुनः सर्वेक्षण कराया जाए ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े।
कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि पारदर्शिता के साथ न्यायपूर्ण ढंग से पुनर्वास और मुआवजे की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। जो भी व्यक्ति भौतिक सत्यापन में पात्र पाए जाएंगे, उन्हें सूची में शामिल कर उन्हें नियमानुसार लाभ दिया जाएगा। जमरानी क्षेत्र के करीब 25 स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सत्यापन का कार्य समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से किया जाए। पिछले सर्वेक्षण में टीम जब गांव पहुंची थी, उस समय कुछ लोग बाहर काम पर थे जिस कारण उनका नाम नहीं जुड़ सका।
बताते चले कि जमरानी बांध परियोजना कुमाऊं क्षेत्र की एक महत्त्वपूर्ण योजना है, जिससे हल्द्वानी, रुद्रपुर समेत पहाड़ क्षेत्रों को पेयजल और सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही यह परियोजना ऊर्जा उत्पादन में भी सहायक होगी।
बाइट -शैलेंद्र नेगी,अपर जिलाधिकारी नैनीताल।
1
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 09, 2025 05:00:58Rishikesh, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज ऋषिकेश : अपडेट
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के पास गंगा के तेज बहाव में 1 महिला और 1 युवती बह गई
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी
9 जुलाई की सुबह गंगा स्नान और पूजा करने तपस्थली गंगा घाट पहुंची था ग्रुप
मध्यप्रदेश से ऋषिकेश के पास राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में राम कथा में आया था एक ग्रुप
सुबह 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गई और तेज बहाव में डूब गई है
डूबने वालों में कैलाश रस मोरियाना मध्यप्रदेश निवासी मनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय और 18 वर्षीय गौरी पुत्री मनीष उपाध्याय तेज बहाव की चपेट में आई
एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है
कथा के लिए ग्रुप में आए परिजन भी ऋषिकेश में मौजूद
बहाव अत्यधिक होने से टीम द्वारा हरिद्वार, जल पुलिस, एस डी आर एफ और अन्य बैराज स्टाफ को अवगत करा दिया गया है
2
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 09, 2025 05:00:48Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- सदिग्ध परिस्थितियों में बीती देर शाम बबूल के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
- सुचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा
- शव के समीप टोटो की चाबी, मोबाइल और बिना पहिए का टोटो बरामद
- शव की शिनाख्त करने मे जुटी पुलिस
- मुगलसराय कोतवाली के कटेसर गांव में गंगा किनारे की घटना।
मौके का विजुअल +कटवेज
3
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर के डीएम अभिषेक आनंद ने पौधारोपण किया एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए दिमाग अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे साल में 76 लाख से अधिक पौधों का पौधारोपण किया जाएगा.
1
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने किया पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम लगाने का दिया संदेश।
लगातार बढ़ती हुई तपिश को देखते हुए हमारी सरकार ने अभियान चलाया- कारागार राज्य मंत्री
नोडल अधिकारी और डीएम ने भी किया पौधारोपण।
2
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 09, 2025 04:49:53Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आयोजित बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन आज योगाभ्यास और सैर के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसदों और विधायकों ने योग सत्र में हिस्सा लिया। शिविर का समापन बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष करेंगे। यह शिविर संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क और शासन प्रशासन पर केंद्रित था।
4
Share
Report