Back
गांव निपानिया बैजनाथ में चाकू से हमला: तनाव बढ़ा!
KYKaniram yadav
FollowJul 09, 2025 01:30:43
Agar, Madhya Pradesh
एंकर- आगर मालवा के समीप ग्राम निपानिया बैजनाथ में मंगलवार रात मुरम की ट्रॉली को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
वीओ- मंगलवार रात ग्राम निपानिया बैजनाथ में एक सामाजिक धर्मशाला के निर्माण में डाली जा रही मुरम की ट्रॉली लगाने की बारी को लेकर दो ट्रैक्टर चालकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि तोहिद पठान नामक युवक ने धर्मेंद्र पुरी गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बाइट - धर्मेंद्र गोस्वामी, घायल युवक
वीओ - घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय रात करीब 10 बजे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेकर कार्यवाही शुरू की गई।
BYTE- POLICE
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 09, 2025 07:05:54Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन में बुधवार सुबह धान लगाने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई इस घटना में 28 मजदूर घायल हो गए जिनमें से 10 गंभीर हैं चार को भोपाल रेफर किया गया है। घटना देवनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा की है। पिक अप पलटे ही मजदूरों में चिप पुकार मच गई। घायल अवस्था में मजदूर रोड पर पड़े थे। सूचना मिलने पर पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिन्हें घायलों को पहले देव नगर अस्पताल उसके बाद रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां सभी घायलों का उपचार जारी है। सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा भी मौके पर पहुंची उन्होंने घायलों से स्थिति के विषय में जानकारी ली।पिकअप में मौजूद मीराबाई ने बताया सभी लोग गाड़ी से सिरसोद धान लगाने जा रहे थे पिकअप में करीब 30 मजदूर सवार थे अचानक पिकअप वाहन फिसल गया और पिकअप रोड पर ही पलट गई। पिकअप में कुछ बच्चे भी सवार थे जो घायल हुए हैं।
बाइट- प्रतिभा शर्मा, एसडीओपी , रायसेन।
0
Share
Report
MTMadesh Tiwari
FollowJul 09, 2025 07:05:44Gopalganj, Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/ 09.07.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:0907_ZBJ_GOP_PRADARSHAN_R
ANCHOR :- मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन नेताओ ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान एनएच 27 पर कई जगहों पर जाम कर प्रदर्शन किया इस दौरान शहर में बंदी का छिटपुट असर देखने को मिला
राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में राजद नेताओ ने शहर व एनएच 27 के बंजारी मोड़,कोइनी में जाम कर प्रदर्शन किया
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के द्वारा चक्का जाम कराया गया है बिहार में साजिश के तहत गरीब शोषित वंचित समाज का राशन कार्ड व मतदाता सूची से बंचित करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसका महागठबंधन विरोध कर रही है गरीबों के साथ साजिश है पुनरीक्षण का कार्य कमजोर बर्ग को।मतदान से बंचित करने के लिए किया जा रहा है
बाइट-दिलीप सिंह,जिलाध्यक्ष, राजद
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 09, 2025 07:05:12Panipat, Haryana:
5 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESK BHAYANA
बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी नौकरी मिलने के बाद युवा उत्साहित
हरियाणा सरकार का प्रदेश की युवाओं से वायदा की बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरिया देंगे सरकार का यह वायदा युवाओं के लिए खुशियां लेकर आया है ।
प्रदेश भर में हजारों बच्चों की बिना खर्च बिना पर्ची के नौकरिया लगी है इसी कड़ी में पानीपत में लगभग 120 युवाओं का पटवारी पद के लिए चयन हुआ है।
पानीपत तहसील में ट्रेनिंग पटवारी की ट्रेनिंग ले रही सोनिया शिवानी,बिटू व प्रीति ने कहा कि पहले कहा जाता था कि बिना पैसों की नौकरियां नहीं मिलती थी लेकिन अब बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिल रही है। गरीब पहले सरकारी नौकरी पाने का एक सपना लेता था लेकिन अब हकीकत में सपने पूरे हो रहे है। शिवानी ने कहा कि पहले बिना पैसों के नौकरी नहीं मिलती थी लेकिन अब पढ़ाई करने वालों को ही नौकरी मिल रही है गरीब पहले सोचता था की नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन बिना खर्च बिना पर्ची की नौकरी मिलने के बाद अब बच्चे पढ़ना शुरू कर रहे हैं।
वही बिट्टू व प्रीति ने कहा कि गरीब पहले सरकारी नौकरी के बारे में सोचता नहीं था लेकिन अब जिस प्रकार से सरकार बिना खर्च बिना पर्ची की नौकरियां दे रही हैं पहले की और अब की सरकारी नौकरी लगने की तस्वीर भी बदल रही है वहीं जो लोग मेहनत कर रहे हैं उन्हें ही नौकरी मिल रही है।
बाइट सोनिया शिवानी बिट्टू प्रीति
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 09, 2025 07:04:56Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर में विलुप्त हो रहे गोडावण पक्षी को बचाने की अनोखी कोशिश।
गोडावण संरक्षण को नई दिशा: जैसलमेर में शुरू हुआ अंडा प्रतिस्थापन का वैज्ञानिक प्रयोग
अब उनके अंडों को घोंसले से निकालकर सुरक्षित जगह पर से रखा जा रहा,
शिकारी जानवरों से अंडों को बचाने के लिए ये तरीका अपनाया गया,
घोंसले से असली अंडा निकालकर नकली अंडा रख देते,
इससे मादा गोडावण को घोंसला खाली नहीं लगता और वो वहीं रहती,
असली अंडा रामदेवरा के सेंटर में भेजा जाता है, जहां मशीन से उसे सेते हैं।
वहां से निकले चूजों को बाद में फिर से जंगल में छोड़ देते हैं।
इस तरीके से गोडावण के बच्चों की जान बचाई जा रही है।
साथ ही जैसलमेर और पोखरण की आबादी का जेनेटिक मिलान भी हो रहा है।
पहले ये पक्षी दोनों इलाकों में घूमते थे, अब रास्ते बंद हो गए हैं।
इसलिए अब वैज्ञानिक तरीके से उनका मिलन कराया जा रहा है।
डीएनपी जैसलमेर के DFO बृजमोहन गुप्ता ने दी यह जानकारी।
जैसलमेर
राजस्थान के जैसलमेर जिले के डेजर्ट नेशनल पार्क में संकटग्रस्त पक्षी गोडावण को विलुप्ति से बचाने के लिए वन विभाग ने अब एक वैज्ञानिक और नियंत्रित प्रयोग की शुरुआत की है। इस नई पहल के तहत गोडावण के अंडों को घोंसले से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर कृत्रिम ऊष्मायन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। हालांकि यह योजना अभी प्रारंभिक चरण में है और अब तक केवल दो अंडों पर ही यह तकनीक प्रयोग के तौर पर लागू की गई है। वन विभाग का मानना है कि यदि यह प्रक्रिया सफल रहती है तो आने वाले समय में इसे व्यापक स्तर पर लागू किया जाएगा और यह संकटग्रस्त गोडावण की प्रजाति को संरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है।
वीओ : डेजर्ट नेशनल पार्क के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंडा प्रतिस्थापन तकनीक को तीन वैज्ञानिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए प्रयोग में लाया जा रहा है। इनमें सबसे पहले अंडे को प्राकृतिक शिकारियों से बचाना है, ताकि अंडे का नाश होने से रोका जा सके। दूसरा उद्देश्य, अंडों को संरक्षित कर कृत्रिम ऊष्मायन द्वारा चूजे तैयार करना और उनके माध्यम से प्रजाति की जेनेटिक विविधता को सुरक्षित करना है। और तीसरा बड़ा उद्देश्य यह है कि गोडावण की जो दो मुख्य आबादियां—जैसलमेर का DNP क्षेत्र और पोखरण क्षेत्र—हैं, उनके बीच प्राकृतिक आवाजाही कम हो गई है। ऐसे में कृत्रिम विधि से तैयार चूजों के माध्यम से दोनों क्षेत्रों की जेनेटिक पूल का आदान-प्रदान संभव हो सकेगा।
डीएफओ गुप्ता के अनुसार, यह प्रक्रिया पूरी तरह वैज्ञानिक और संरक्षित पद्धति से की जा रही है। जब किसी घोंसले में अंडा दिखता है, तो प्रशिक्षित टीम द्वारा उसे निकालकर वहां एक डमी अंडा रख दिया जाता है। इससे मादा गोडावण घोंसले को छोड़ती नहीं है और उसका प्राकृतिक व्यवहार बना रहता है। निकाले गए अंडे को रामदेवरा स्थित संरक्षण व ब्रीडिंग सेंटर भेजा जाता है, जहां उन्हें नियंत्रित तापमान में सेने की व्यवस्था की जाती है। यह तकनीक पहले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग में ली जाती रही है, लेकिन राजस्थान में इसका प्रयोग अब हो रहा है।
यह भी महत्वपूर्ण है कि अभी तक केवल दो अंडों पर ही यह प्रक्रिया अपनाई गई है, और दोनों मामलों में परिणामों पर तकनीकी निगरानी की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि फिलहाल यह पूरा प्रयास एक पायलट प्रोजेक्ट की तरह है। यदि यह मॉडल सफल होता है, तो अगले वर्षों में इसे विस्तार से लागू किया जाएगा। विभाग का उद्देश्य है कि इस प्रयोग के जरिए गोडावण की प्रजनन दर में सुधार हो, और उनके चूजे सुरक्षित रूप से तैयार होकर प्राकृतिक पर्यावास में वापस छोड़े जा सकें।
जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में गोडावण की संख्या लगातार घट रही है। खुले घोंसलों में अंडे दिए जाने के कारण वे अक्सर सियार, लोमड़ी, कुत्ते जैसे शिकारियों का शिकार हो जाते हैं। यही वजह है कि लंबे समय से इनकी प्रजनन दर चिंताजनक बनी हुई है। अब जबकि विभाग द्वारा अंडों को प्रारंभिक अवस्था में सुरक्षित करने की पहल की गई है, तो इससे इन पक्षियों की प्रजाति को संरक्षित करने की उम्मीद जगी है।हालांकि विभाग भी इस प्रक्रिया को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। हर कदम पर वैज्ञानिक सलाह और निगरानी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि मादा पक्षी के व्यवहार या पारिस्थितिकी पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े। कुल मिलाकर, जैसलमेर में शुरू हुआ यह प्रयोग अगर सफल रहता है, तो यह गोडावण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक पहल के रूप में सामने आ सकता है। वर्तमान में यह योजना भले सीमित स्तर पर हो, लेकिन इसके परिणाम आने वाले वर्षों में रेगिस्तान के इस गौरवशाली पक्षी को विलुप्ति से बचा सकते हैं।
बाईट- बृजमोहन गुप्ता-डीएफओ-डेजर्ट नेशनल पार्क-जैसलमेर
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 09, 2025 07:04:38Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ जमकर खूनी संघर्ष,
मुकदमें में सुलह न करने को लेकर भरे गांव के बीच एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट,
लाठी, डंडों व धारदार औजार से दबंगो ने किया हमला,
घटना से मौके पर मची रही चीख पुकार,
आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल,
घटनाकाण्ड का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,
थाना फखरपुर के सरायकाज़ी गांव की घटना,
लखनऊ में हुए विवाद को लेकर दर्ज हुई थी FIR,
मुहर्रम में घर आने पर दबंगों ने वादी के घर पर काटा जमकर बवाल,
महताब और अकबर के परिवारों बीच जमकर हुआ विवाद,
मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी,
नोट....2C में FIR काँपी अटैच है,
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 09, 2025 07:04:30Damoh, Madhya Pradesh:
खबर का असर- जान जोखिम में डालकर पुल पार करने के मामले को कलेक्टर ने लिया संज्ञान में, खुद जाकर देखे हालात..
एंकर/ दमोह में फिर एक बार जी मीडिया की खबर का असर हुआ है और इस असर के बाद एक इलाके में किसी बड़े हादसे के होने से रोकने की कोशिश की गई है। दरअसल कल हमने दिखाया था कि दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर बटियागढ़ में जूड़ी नदी के पुल पर पानी होने की स्थिति में बेखोफ होकर लोग जान हथेली पर रखकर पुल पार कर रहे है, इन लोगो को रोकने टोकने वाला भी कोई नही था। इस ख़बर को दिखाए जाने के बाद दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने मामले को गंभीरता से लिया और वो खुद बटियागढ़ पहुंचे उन्होंने उफनती नदी और लबालब भरे पुल को देखा, कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद था और डीएम ने मौके पर हो दोनो तरफ बेरिगेट्स लगवाए और पुलिस को जवान तैनात करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर कोचर ने देखा कि पुल क्षतिग्रस्त हो चुका के लिहाजा आरईएस के अफ़सरो को इसको दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 09, 2025 07:04:21Kawardha, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग न्यूज: कबीरधाम जिले के सिवनीकला गांव की सड़क बनी दलदल, ग्रामीण परेशान
ब्रेकिंग न्यूज:
जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनीकला की मुख्य सड़क इन दिनों बारिश के चलते दलदल में तब्दील हो चुकी है। सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है और खुद ही कीचड़ किनारे करते और जिम्मेदारों को कोसते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के लोग खुद अपने हाथों से कीचड़ हटाते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की यह स्थिति पुराने समय से बनी हुई है, लेकिन अब बारिश के कारण हालात और भी खराब हो गए हैं। स्कूली बच्चों को रोजाना कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, वहीं बुजुर्गों और मरीजों को अस्पताल ले जाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क पर इतना गंदा कीचड़ है कि दोपहिया वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
वीडियो में ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए देखा जा सकता है। उनका आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई
दिन में यह हाल है तो रात के समय की तकलीफ की कल्पना भी नहीं की जा सकती,
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 09, 2025 07:04:09Purnia, Bihar:
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के टेटगमा में डायन कहकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी ।इसमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है की तांत्रिक नकुल उड़ाव रामदेव उरांव के बीमार बेटे का झाडफूक कर रहा है और मंत्र फूंकते हुए वह बड़बड़ा भी रहा है । बताया जाता है कि रामदेव उरांव का एक बेटा का कुछ दिन पहले मौत हो गया था । उनका दूसरा बेटा बीमार पड़ा था । इस दौरान मुख्य आरोपी नकुल उड़ाव ने झाडफूक किया था । वीडियो में दिख रहे झाड़फूंक करने वाले सख्श ने यह अफवाह फैलाई थी की बाबूलाल उड़ाव की पत्नी सीता देवी और मां कातो देवी ने ही इस लड़के को डायन किया है। इसके बाद समाज में एक बैठकी भी हुई थी । उस दिन बाबूलाल उड़ाव को भी बुलाया गया था। लेकिन वहा नहीं पहुंचा था।
6 जुलाई की रात तांत्रिक नकुल उरांव ने हीं गांव के लोगों को उकसाया । रामदेव उरांव के बीमार बेटे को गाव के लोग बाबूलाल उरांव के घर पर ले आया और बाबूलाल के मां को इसे ठीक करने के लिए कहा। बाबूलाल की पत्नी सीता देवी अपने मायके में थी। वहां से जबरन लोगों ने उसे बुलवाया । जब वे लोग बीमार लड़के को ठीक नहीं कर पाए तो करीब डेढ़ सौ आदमी की उग्र भीड बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो देवी, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी को लाठी डंडा ट्यूबवेल के डंडा से बेरहमी से पीटने लगा। जब उसका भाई बचाने गया तो उन्हें भी धमकी दिया कि अगर पुलिस को कॉल करोगे तो तुम्हें भी काट देंगे । डर से वे लोग सहम गए । इसके बाद उग्र भीड ने पांचो को जिंदा जला दिया और शव को ट्रैक्टर पर लाद कर घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर नदी किनारे जलकुंभी में फेंक दिया । वही ट्रैक्टर मालिक सनाउल्लाह ने 5 शव को ले जाने के लिए इन लोगों से ₹40000 लिया। हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सनाउल्लाह, तांत्रिक नकुल उड़ाव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 23 नामजद और करीब 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है। पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है।
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 09, 2025 07:04:00Gaya, Bihar:
Story:- बंद के दौरान राजद सांसद का मोदी पर बड़ा बयान,बंद समर्थको ने वाहनों पर चटकाई लाठी।
Description:- बिहार चुनाव से पहले मतदाता सत्यापन विशेष पुनरीक्षण कार्य के विरोध में ट्रेड यूनियन और इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार बंद के आवाहन पर आज शहर के गाँधी मैदान से होते हुए समाहरणालय, गौतम बुद्ध मार्ग सहित विभिन्न मार्ग पर इंडिया गठबंधन के समर्थकों व जहानाबाद के सांसद सह पूर्व सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव सड़को पर उतरे। वंही बंद के दौरान राजद समर्थकों ने कई वाहनों पर डंडे से प्रहार किया और सड़कों पर चल रहे वाहनों को बंद करने को लेकर अपील किया। इस दौरान राजद सांसद सह पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राहुल गांधी उतरे है, तेजस्वी जी उतरे है,इंडिया गठबंधन के लोग उतरे है अकेले राहुल गाँधी नही उतरे है और उसमें मताधिकार को जो एक एक लागू कर दिया है कि इसको चेंज कर के नया ला देंगे तो आपको लगता है कि 15 दिन में नया मताधिकार सुधार हो जाएगा ऐसा तो नही हो जाएगा। ये लोगो का मंशा है कि जम्मू कश्मीर और असम में जो खेल खेले है वो खेल खेलकर यँहा कब्जा करना चाहता है और गरीब गुरुओं को कुचलना चाहता है इंडिया गठबंधन आर पार के लड़ाई लड़ने के लिए रोड पर उतर चुका है और जब तक ये वापस नही होगा तब तक हम रोड पर आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। वंही मोदी के बिहार आगमन के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी जी अभी रैली किए थे राज्यपाल भवन से पार्टी कार्यालय तक बहुत बाहर से आदमी धो लिए बहुत तब भी फ्लॉप कर गया,मोदी फ्लॉप , मोदी के जितने लोग है बीजेपी आरएसएस सब फ्लॉप ये सब फ्लॉप कर गया है यँहा इंडिया गठबंधन का सरकार बनाने वाला है इस लिए सब अकबका में है कभी आप सुने थे कांग्रेस सरकार में या सरकार के समर्थित थे उनको एक बार या दो बार बिहार में अपना भाषण देते थे और चल जाते थे मोदी तो लग रहा है कि सिपाही है, सिपाही है चोर के पकड़े चला है गली गली घुमला चल रहा है। आरे क्या हो रे मोदी तुम हो क्या, हो क्या तुम , कभी तुम देखकर लड़ो और तुमको इस बार दिखा देंगे इंडिया गठबंधन के लोग और बिहार की जनता तैयार है आपसे लड़ने के लिए आर पार की लड़ाई इस बार आप जाने वाले है और इसी बहाने दिल्ली की गद्दी भी जाने वाली है।
बाइट:- डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव , राजद सांसद सह पूर्व सहकारिता मंत्री बिहार
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 09, 2025 07:03:41Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- गर्म चाय गिरने से झुलसी 2 वर्ष की बालिका, जिला अस्पताल में भर्ती
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के शेरावाड़ा बौखला गांव में एक दो वर्षीय बालिका पर गर्म चाय गिरने से बालिका झुलस गई। झुलसी बालिका को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका इलाज जारी है।
बॉडी- मामले के अनुसार डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के शेरावाडा बौखला गांव निवासी 2 वर्षीय पूर्वी पिता कमलेश वरहात अपने घर के खेल रही थी। वही घर के अंदर बालिका की बड़ी बहन सुहानी चाय बना रही थी। घर में खेलते खेलते बालिका का पैर चाय की तपेले पर लग गया और चाय बालिका के शरीर पर गिर गई। जिससे बालिका झुलस गई। सूचना पर 108 के पायलट हरिप्रकाश घटिया ओर ईएमटी ईश्वर लाल गमेती मौके पर पहुंचे ओर झुलसी बालिका को जिला अस्पताल लाकर उसे भर्ती करवाया जहा बालिका का उपचार जारी है। वही बालिका के पीठ पर 10 से 15 प्रतिशत भाग झुलस गया है।
बाईट- ईश्वरलाल गमेती ईएमटी 108 एम्बुलेंस
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 09, 2025 07:02:45Charkhi Dadri, Haryana:
खौफ के साये में शिक्षा का मंदिर, पढ़े या घर बैठे, स्कूल परिसर बना ताल-तलैया
: संस्कृति मॉडल स्कूल के लैब से लेकर क्लास तक बारिश के पानी से लबालब
: कमरों की हालत बनी जर्जर, पानी भरने से अब दो शिफ्टों में लगेेगा स्कूल
चरखी दादरी। पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शिक्षा का मंदिर तालाब बन गया है। सरकार द्वारा संस्कृति मॉडल स्कूल तो बना दिया, यहां के हालात देखकर पता चलता है कि ये स्कूल नहीं बल्कि ताल-तलैया बन गया है। पानी से लबालब मैदान से लेकर कमरों तक कई फुट पानी भर गया है। हालातों को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने दो शिफ्टों में कलासें लगाने का निर्णय लेना पड़ा। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा जलभराव रोकने को लेकर प्रशासन व शिक्षा विभाग को पत्र लिखे गए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी निकासी के लिए मोटरें लगा दी हैं बावजूद इसके हालात नहीं सुधरे हैं।
बता दें कि चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर स्थित संस्कृति मॉडल स्कूल के मैदान से लेकर कमरों के बाहर चारों तरफ बारिश का पानी भरा हुआ है। यहां तक कि स्कूल के अंदर कमरों में जाने के लिए इस पानी के बीच से होकर जाना पड़ता है और पानी के भर जाने से स्कूल में विद्यार्थियों का आना भी बंद हो गया है। आलम यह है पानी भर जाने के कारण स्कूल में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं और अध्यापक भी अपने कमरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल की इमारत के साथ लगे बिजली के खंभों के चारों तरफ भी पानी भरा हुआ है। जिसके चलते कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। पानी के कारण स्कूल की दो बिल्डिंग तो कंडम होने के कगार पर हैं और कभी भी गिर सकती हैं। स्कूल स्टाफ सदस्य भी कहते हैं कि यहां के हालात काफी समय से बुरे हैं।
जल्द समाधान की आशा, हालातों को सुधारने का प्रयास
स्कूल प्राचार्य सुरेश यादव का कहना है कि अधिकारियों से स्कूल का जल्द पानी निकासी का आश्वासन मिला था। हालातों को देखते हुए स्कूल को दो शिफ्टों में करना पड़ा है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या न बने इसके लिए विद्यालय भवन में जरूरी बदलावों पर भी विचार किया जाएगा। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेगा।
इनपुट: संस्कृति मॉडल स्कूल में भरा बारिश का पानी, स्कूल मैदान व कमरे बने ताल-तलैया व जलभराव के शाटस
बाइट: सुरेश यादव, स्कूल प्राचार्य
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 09, 2025 07:02:32Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
हल्की बारिश ने प्रशासन की खोली पोल
बारिश से CMO दफ्तर ,काशी राम अस्पताल हुआ जलमग्न
मरीजो को जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ता है
नगर निगम के जल निकासी के सभी दावे फेल
बारिश ने नगर निगम की खोली पोल
हल्की ही बारिश में जल मग्न हो जाता है शहर
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 09, 2025 07:02:26Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: गुरु पूर्णिमा मेले पर जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा घेरा, 2 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद
मथुरा-धर्मनगरी मथुरा में 4 जुलाई से शुरू हुए गुरु पूर्णिमा मेले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से चाक-चौबंद कर दिया गया है। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और मेला क्षेत्र में जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर है। अनुमान है कि 11 जुलाई तक चलने वाले इस मेले में 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसके लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय रणनीति
मेले को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने एक बहुस्तरीय सुरक्षा रणनीति अपनाई है:
* बीडीएस, एलआईयू और आईबी टीमें अलर्ट: बम निरोधक दस्ता (BDS), स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।
* डॉग स्क्वायड की तैनाती: संदिग्ध सामान और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डॉग स्क्वायड की टीमें लगातार जांच कर रही हैं।
* जमीनी और हवाई निगरानी: एलआईयू की टीमें जमीनी स्तर पर हर हरकत पर बारीक नजर बनाए हुए हैं, जबकि ड्रोन कैमरों के जरिए आसमान से भी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनसे मेला क्षेत्र की लगातार निगरानी हो रही है।
* सुरक्षा जोन में बंटवारा: पूरे मेला क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 9 सुपर जोन, 21 जोन और 62 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है।
* भारी पुलिस बल की तैनाती: मेले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसमें आईएएस, आईपीएस, एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी भी ड्यूटी पर तैनात हैं, जो स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
गुरु पूर्णिमा का महत्व और श्रद्धालुओं की संख्या
गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है और इस दिन लाखों श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते हैं। यह मेला न केवल मथुरा और आसपास के क्षेत्रों से बल्कि देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है। प्रशासन ने इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सकुशल आवागमन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, ताकि यह पावन पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 09, 2025 07:01:55Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागल पलखड़ी गांव में मंगलवार शाम एक 26 वर्षीय विवाहिता की जहरीली दवा पीने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार,गांव निवासी आरिफ खान की पत्नी वसीमा ने घर में रखी कीटनाशक दवाई को गलती से खांसी की दवा समझकर सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल अलवर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि मृतका वसीमा तीन बच्चों की मां थी. जिनमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी है. दो छोटे बच्चे अभी जीवित हैं. वहीं वसीमा के पति आरिफ खान का दो महीने पहले कैंसर का ऑपरेशन हुआ था. और वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. ससुर बड्डन ने बताया कि हमारे घर में कीटनाशक की बोतल रखी थी. वसीमा को खांसी थी. उसने समझा कि ये दवाई है और पी ली. हम तुरंत अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं,.अब उनका क्या होगा.
बाइट - बड्डन (मृतका के ससुर)
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 09, 2025 07:01:47Morena, Madhya Pradesh:
चोरों को नहीं है पुलिस का खौफ
बाइक सवार आए दो युवक खुले में चुरा ले गए बाइक
झांसी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय हॉस्पिटल के सामने से
बेखौफ चोर उड़ा ले गए बाइक
घटना हुई सीसीटीवी फुटेज में कैद
1
Share
Report