Back
बिहार बंद: इंडिया गठबंधन का हड़ताल समर्थन, क्या होगी सरकार की प्रतिक्रिया?
MKMukesh Kumar
FollowJul 09, 2025 01:31:00
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-09-2025
SLUG - BIHAR_BAND
A.INTRO - ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन एवं मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने बिहार बंद बुलाया,बंद के दौरान जहानाबाद में समर्थकों ने बत्तीस भावरियां के समीप किया एनएच-83 को जाम,सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSumit Tharan
FollowJul 09, 2025 06:40:45Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं ने शुरू की हड़ताल।
सब्जी क्रय विक्रय भी बंद।
अवैध सब्जी विक्रेताओं (मासाखोरों) को हटवाने के लिए आंदोलन।
किसान शैड के नीचे बैठे करीब 80 अवैध सब्जी विक्रेताओं को हटाने की मांग।
अवैध मासाखोर मार्किट कमेटी को ना किराया देते हैं ना मार्किट फीस।
सब्जी मंडी में 210 रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेता हैं।
सब्जी विक्रेताओं ने मार्किट कमेटी और आढ़तियों पर लगाया अवैध काम के लिए मिलीभगत का आरोप।
शिकायतों के बाद भी नही हटवाए अवैध मासाखोर।
अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी।
एंकर:-
बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में अवैध सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ सब्जी मंडी के रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी बंद कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान सब्जी की खरीद फरोख्त बंद रखी गई। दरअसल सब्जी मंडी में रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेता अवैध सब्जी विक्रेताओं को हटाने की पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों की तरफ प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में किसान शेड के नीचे करीब 80 से ज्यादा अवैध सब्जी विक्रेता बैठे हैं, जो ना तो मार्केट कमेटी को किराया देते हैं और ना ही फीस। उन्होंने बताया कि यहां की सब्जी मंडी में 210 रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेता है। जिन्हें मार्केट कमेटी ने यहां काम करने की परमिशन दी है। बकायदा सब्जी विक्रेताओं से यहां काम करने की फीस ली जाती है। मगर अवैध सब्जी विक्रेता भी सब्जी मंडी में काम कर रहे हैं। जिनकी वजह से एक तरफ तो रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं का काम प्रभावित हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ सरकार को रेवेन्यू का नुकसान भी हो रहा है।
बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी के रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों की है लेकिन इसके बावजूद अवैध सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों और आढ़तियों पर भी अवैध काम के लिए मिली भगत करने के आरोप लगाए हैं। सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल के चलते आम लोगों को सब्जी मंडी में सब्जियां नहीं मिली। इनकी वजह से यहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब देखना होगा कि प्रशाशनिक अधिकारी इस ओर कब तक ध्यान देते हैं और सब्जी विक्रेताओं की समस्या का समाधान करते हैं।
बाइट:- परेशान सब्जी विक्रेता।
झज्जर से सुमित कुमार
2
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 09, 2025 06:40:21Patna, Bihar:
पटना
इंडि गठबंधन का बिहार बंद चक्का जाम.. खुद गाड़ी पर बैठ गए हैं और दहशतगर्दी के आशंका में जनता ने अपनी गाड़ी को घर में कैद कर दिया... इनकी राजनीतिक दहशतगर्दी की वजह से सारे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो गया... दिखाने के दांत अलग-अलग और खाने के दांत अलग जनता को नहीं निकलना है और नेताजी सड़क पर निकाल कर गाड़ी पर चढ़कर आंदोलन कर रहे हैं...
Byte : नीरज कुमार पूर्व मंत्री..
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 09, 2025 06:40:00Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
गोपालपूरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क ओर नालियों के अभाव में विकास अधिकारी को सोपा ज्ञापन
बदनोर उपखंड क्षेत्र के ओजियाडा पंचायत के गोपालपुरा गांव के ग्रामीणों ने विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण को ज्ञापन सौंपा और बताया कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव से पूरा गांव परेशानियों से जूझ रहा है। गांव में नहीं तो नालीया है ना ही सीसी रोड है इसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताएं कि अनेक बार अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है छात्र-छात्राओं को भी कीचड़ में होकर ही निकालना पड़ता है।
ग्रामीण जीवन लाल ने बताया कि गुरु से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है जिसे बीमारियों का खतरा बना हुआ था ग्रामीणों जो दूध देने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है वही इस मौके पर समस्त ग्रामीण उपस्थित थे। वही विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताएं कि सड़क एवं नालियों की सैंक्शन निकली हुई है जल्दी काम प्रारंभ किया जाएगा।
बाइट ग्रामीण श्रवण लाल
वाईट ग्रामीण
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 09, 2025 06:39:52Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— गोनेर रोड पर 17 करोड की लागत से जेडीए द्वारा 5 किलोमीटर तक बना ड्रेनेज सिस्टम फेल हुआ,,,,,लुनियावास व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि जेडीए जोन 10 गोनेर रोड पर खानिया बंधा तिराहे से आसाराम आश्रम गोनेर रोड के लिए जेडीए द्वारा ड्रेनेज सिस्टम नाला बनाया गया था,,,,,इस ड्रेनेज सिस्टम यानी नाले के लिए 17 करोड रुपए की लागत से नाला बनाया गया था, जो आज इस छोटी सी बरसात में ही वह ड्रेनेज फेल हो गया,,,,,, सडक बरसात के पानी से दरिया बन कर दुकानें में पानी भर रहा है,,,,, जेडीए अधिकारी जोन 10 की पूर्व अधिशासी अभियंता पूजा सोनी के कार्यकाल में एवं सहायक अभियंता रीना मीणा ने कार्यकाल में कार्य कराया था,,,,, सहायक अभियंता रीना मीना वर्तमान में भी 10 जोन में ही कार्यरत है उनकी ही लापरवाही से ड्रेनेज सिस्टम फेल हुआ है,,,,, दोनों अधिकारी ऑफिस में बैठकर ही कार्य को अंजाम देते थे,कभी मौके पर ड्रेनेज सिस्टम को देखने व बारिश के पानी की निकासी का को मार्ग होने से जेडीए की लापरवाही बारिश में साफ दिखाई दे रही है,,,,,, जिससे ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया एवं पूरा लूनियावास व्यापार मंडल इससे परेशान है और जनता के पैसे ड्रेनेज में बह गए,,,,,,,
बाइट— मुकुट बिहारी शर्मा, अध्यक्ष लूनियावास व्यापार मंडल गोनेर रोड
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 09, 2025 06:39:43Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर में आरएएस अधिकारी के सूने मकान में लाखों की चोरी, पुलिस की लापरवाही उजागर।
जोधपुर।
एंकर - पुलिस कमिश्नरेट में चोरो के हौसले इतने बुलंद है कि आम लोगो की बात ही छोड़िए प्रशासनिक अधिकारियों के मकान भी सुरक्षित नहीं रहे। भगत की कोठी थाना क्षेत्र के विजय नगर इलाके में स्थित आरएएस अधिकारी परमजीत सिंह के सूने मकान में दिनदहाड़े एक शातिर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया देते हुए लाखो की ज्वैलरी पार कर ली।
इस शातिर चोर ने सिर्फ सात मिनट तक रैकी की और महज पांच मिनट में करीब आठ लाख रुपये से अधिक मूल्य की सोने की ज्वैलरी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
पुलिस के अनुसार, आरएएस अधिकारी परमजीत सिंह वर्तमान में सलूम्बर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। घटना के समय वे ड्यूटी पर थे, उनकी पत्नी कामाश्री भी मथुरादास माथुर अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत है और घटना के समय वह ड्यूटी पर थीं।
मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एक युवक उनके मकान के मुख्य गेट खोलकर मकान में घर मे दाखिल हुआ और भूतल के ताले तोड़कर अंदर घुसा। अलमारी से उसने सोने का नेकलेस व तीन छोटी कान की जोड़ियां चुरा लीं।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पहली मंजिल पर रहने वाले उनके भाई भरतसिंह को इस चोरी का पता चला। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मुकदमा दर्ज करवाया।
घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की पूरी हरकत कैद हुई है। वीडियो में युवक पहले सीढ़ियां चढ़कर ऊपर की मंजिल का दरवाजा चेक करता है और फिर नीचे लौट आता है। कुछ देर बाद दोबारा मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ पाती है
2
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 09, 2025 06:39:27Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के नदबई क्षेत्र के गांव मई में सड़क के बीच बारिश का पानी जमा होने से सड़क पूरी तरह दरिया बनी हुई। सड़क के बीच पानी जमा होने से ग्रामीणों को मजबूरी बस पानी के बीच होकर जाना पड़ रहा। ग्रामीणों ने करीब एक माह से सड़क पर पानी जमा होने का आरोप लगाते हुए कई बार विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। लेकिन, विभागीय अधिकारियों ने आमजन की समस्या से नजरअंदाज कर लिया।
1
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 09, 2025 06:39:16Jamshedpur, Jharkhand:
सराइकेला कोल्हान के महत्वपूर्ण सड़क कांड्रा - सरायकेला - चाईबासा सड़क मौत का सड़क बन गया है। प्रतिदिन उक्त सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। खस्ताहाल सड़क की मरम्मती को लेकर जिले के उपायुक्त, सांसद जोबा मांझी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी जेआरडीसीएल को जल्द से जल्द इसकी मरम्मती कराने का निर्देश दिया था। परंतु जेआरडीसीएल के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है और इसका खामियाजा राहगीर को भोगना पड़ रहा है। ताज़ा मामला दुगनी और सीनी मोड़ के बीच एचपी पेट्रोल पंप के समीप का है। जहां जिला मुख्यालय बाइक से जा रहे खरसावां विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो का है। सड़क पर उभर आए बड़े गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो सदर अस्पताल पहुंच घायल विधायक प्रतिनिधि का हाल-चाल जाना। उन्होंने बताया की लाखों रुपए टोल लेने के बावजूद आज सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मती कराने की मांग की।
बाईट: शुभेंदु महतो, झामुमो, जिलाध्यक्ष सरायकेला खरसावां।
0
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 09, 2025 06:39:09Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
BAND
ANCHOR: मतदाता पुनीरक्षण को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा किए गए बिहार बंद का असर अररिया शहर में भी देखने को मिला. अररिया के जीरो माइल 4 लेन सड़क और बस स्टैंड के पास इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया और सड़क पर टायर जलाकर मतदाता पुनरीक्षण का विरोध करते हुए नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अररिया मे चक्का जाम का असर देखने को मिला जहां पर फोर लेन सड़क पूरी तरह से जाम है जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बंद कर रहे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार मतदाता पुनरीक्षण कर गरीबों को वोट देने से रोकना चाहती है.
बाइट: सरफराज आलम पूर्व सांसद
बाइट : रशीद अनवर AIMIM
बाइट कांग्रेस
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 09, 2025 06:39:02Katni, Madhya Pradesh:
दस्तावेजों की सुरक्षा में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई कस्तूरबा बालिका छात्रावास में आगजनी के बाद वार्डन यशोदा कोरी निलंबित
एंकर कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड के ग्राम भुड़सा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में आगजनी के चलते महत्वपूर्ण दस्तावेजों की क्षति को लेकर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। छात्रावास वार्डन श्रीमति यशोदा कोरी को जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई जांच में यह सामने आया कि आग से सभी शैक्षणिक व वित्तीय दस्तावेज जलकर खाक हो गए।जांच रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ कि वार्डन ने आवश्यक सावधानियां नहीं बरतीं और सिर्फ कम महत्व के कागजातों की सुरक्षा की, जबकि वित्तीय अभिलेखों को नजरअंदाज कर दिया।वार्डन को पूर्व में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। उनका यह कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में माना गया। छात्रावास की वार्डन के निलंबन की कार्यवाही के मामले पर कटनी एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया छात्रवाश की वार्डन की जानकारी पहले से मिल रही थी जिसकी जांच चल रही थी। उनका जवाब संतोष जगत नहीं पाया गया जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक पूरी कार्यवाही की गई है।
वाइट - प्रदीप मिश्रा एसडीएम कटनी
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 09, 2025 06:38:24Saiki, Bihar:
स्लग/सड़क।
एंकर: सारंगढ़ नगर में इन दिनों सड़कें नहीं, मानो खतरे की गलियां बन चुकी हैं। बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव है और सड़कों की हालत इतनी बदतर हो गई है..... कि राहगीरों को गड्ढे तक नजर नहीं आते। जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।
वीओ :सारंगढ़ नगर को जोड़ने वाले तमाम मुख्य और संपर्क मार्ग जर्जर हो चुके हैं। बरसात के कारण इन सड़कों पर पानी भर गया है और गड्ढे पानी में छिपे हैं। यही कारण है कि लोग आए दिन गिर रहे हैं, वाहन फिसल रहे हैं, और हादसे आम हो चले हैं। सड़कें वर्षों से मरम्मत की मांग कर रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता ने....आज हालात को इस मोड़ पर ला दिया है जहाँ सड़क पर चलना खुद जोखिम उठाने के बराबर हो गया है। बड़ी बात यह है कि कई जगहों पर जलनिकासी की.... समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे हल्की बारिश में ही सड़कों पर जलभराव हो जाता है। और इसी में छिपे गड्ढे, जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोग जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। अब देखना ये है कि प्रशासन कब नींद से जागता है और इन...खतरनाक सड़कों को ठीक करने की दिशा में ठोस कदम उठाता है।
बाइट 1 घासी ( नगरवासी)
बाइट 2 दीपक थवाईत ( नगरवासी)
बाइट 3 राजेश पाण्डेय ( CMO सारंगढ़)
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 09, 2025 06:38:11Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - डिंडोरी के सरकारी स्कूल जर्ज़र हो चुके भवन में संचालित किये जा रहे है, टपकती छत के नीचे बैठकर बच्चे डर के साये में पढ़ने को मजबूर हैं।
VO 01- ताज़ा मामला डिंडोरी विकासखंड के खुरपार गांव का है, जहां पर एकीकृत माध्यमिक शाला खुरपार में 145 बच्चे अध्ययनरत है लेकिन इस सरकारी स्कूल की भवन देखकर आप हैरान व परेशान हो जाएंगे, जर्ज़र भवन में संचालित यह स्कूल की छत बारिश के कारण लगातार टपक रही है बच्चों व शिक्षको की बैठने तक की व्यवस्था नहीं है,एक कक्षा में दो दो कक्षाएं संचालित है, बच्चे बताते हैं की इस भवन में बैठकर पढ़ने से उन्हें डर लगता है,स्कूल के हेडमास्टर ने का कहना है की स्कूल भवन के मरम्मत के लिए दो साल से कोई राशि नहीं आई है मामले की जानकारी उन्होंने अपने अधिकारियो को दी है वावजूद जिम्मेदार बेखबर हैं।
Byte - 01 किशोर सोनवानी छात्र
Byte 02- सूरज उइके छात्र
WKT....
VO-02- खुरपार गांव में एक ऐसे जागरूक नागरिक हैं जो दिव्यांग होने के वावजूद भी गांव की मूलभूत समस्याओ को लेकर आवाज उठाते है।उन्होंने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं लिया,,, वहीं मामले में DPC (जिला परियोजना समन्वय ) रावेन्द्र मिश्रा ने बताया की जिले भर में 582 स्कूल भवनो के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन राशि नहीं मिलने की बात कहते हुए किसी अन्य मद से भवन मरम्मत की बात कह रहे हैं.... लेकिन सवाल तो यही है कि बारिश से टपकती छत के नीचे और जर्ज़र भवन में बच्चों का भविष्य तो संवारा जा रहा है ।अगर कोई हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
Byte -03- थान सिँह कुंजाम दिव्यांग जागरूक नागरिक
Byte 04- रावेन्द्र मिश्रा DPC डिंडोरी
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 09, 2025 06:38:04Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में फिर बढ़े AES के मरीज, औराई से एक बच्चे में AES की पुष्टि, SKMCH में मरीजों की संख्या हुए 37,वारिस के बाद गर्मी के उमस के कारण AES के मरीज की संख्या बढ़ने की आंशका को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर
Anchor - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से AES के एक मामले सामने आए हैं, जिले के औराई इलाके के एक बच्चे में AES की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब SKMCH के पिकू में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 37 हो गई है.अबतक मुजफ्फरपुर जिले में 29, सीतामढ़ी के 3, शिवहर के 3, गोपालगंज के 1 और मोतिहारी के 1 बच्चे में AES की पुष्टि हुई है.हालांकि अच्छी बात ये है कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. स्वास्थ्य विभाग की ततपरता से सभी बच्चों का SKMCH के पिकू में सही इलाज हुआ और सभी ठीक होकर घर जा चुके है. जिनका कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है,क्योंकि गर्मी को देखते हुए कंट्रोल रूम में बैठे एक्सपर्ट ठीक हुए बच्चों का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ताकि उनका स्वास्थ ठीक रहे.इस वर्ष जून महीने में चमकी बुखार से लक्षण वाले बच्चों की संख्या ज्यादा रही है.
जिले में फिलहाल वारिस के बाद जिस तरीके से धूप निकलने बाद उमस बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगो को चमकी बुखार को लेकर जागरूक रहने का अपील भी कर रहा है, ग्रामीण क्षेत्रो में खासकर संध्या चौपाल लगाए जा रहे है, जहाँ बच्चों को विशेष ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है और चमकी को तीन धमकी - खिलाओ, उठाओ और अस्पताल ले जाओ बताया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर से AES को लेकर और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
WT
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 09, 2025 06:37:35Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - *विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में बिहार बंद को लेकर दिल्ली-कोलकाता हाईवे को किया जाम,कई यात्री वाहन और मालवाहक वाहन फंसे,एंबुलेंस को बदलना पड़ा रस्ता*
वियो - चुनाव आयोग द्वारा बिहार में कराए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया ब्लॉक द्वारा बिहार बंद के आवाहन पर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के दिल्ली कोलकाता हाइवे NH19 पर इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद कई यात्री वाहन और मॉल वाहक वाहन फंसे रहे। इस दौरान *मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही एंबुलेंस एनएच 19 जाम के कारण एंबुलेंस को रस्ता बदलना पड़ा* सड़क जाम के दौरान अपनी बाइक पर बाल्टे में रखे दूध लेकर व्यापारी भी सड़क जाम में शामिल होते दिखाई दिए।
रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह ने कहा कि गैर लोकतांत्रिक फैसला वापस ले । गहन पुनरीक्षण हो हम लोग इसके पक्ष में हैं कि मतदाता सूची में शुद्धिकरण होना चाहिए। लेकिन इसके तौर तरीके में षड्यंत्र का बु आता है।
जाम में फंसे ट्रक चालक साजिद ने बताया कि गाड़ी में ब्लेड लोड है मै पंजाब जा रहा हूं जाम लगा हुआ है दुर्गावती में क्यों जाम लगा हुआ है कोई जानकारी नहीं है।
बाइट - अजीत सिंह(राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र)
बाइट - साजिद ( ट्रक चालक)
बाइट - राकेश कुमार सोनी(ग्वाला)
बाइट - मनीष कुमार(भाकपा माले)
1
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 09, 2025 06:37:26Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर के भुसावर थाने के गांव गोविंदपुरा में एक विवाहिता ने कुंआ में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर भुसावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुआं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। वही पीहर पक्ष के लोगों ने विवाहिता की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
4
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 09, 2025 06:37:18Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:- बहरोड़-( कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड़ सदर पुलिस थाने में क्षेत्र के बड्रोद के एक निजी स्कूल संचालक के खिलाफ अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराकर कर मामले की जांच नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा को सौंपी है। पुलिस ने बताया कि स्कूल संचालक ने अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया। 24 जनवरी 2024 को स्कूल में बुलाया। यहां पहले से मौजूद एक महिला उसे संचालक के पास लेकर गई। संचालक ने कमरे का गेट बंद कर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। जांच अधिकारी नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद स्कूल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
1
Share
Report