Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ashoknagar473331

कांग्रेस के नेताओं का गरम लहजा, गोपाल सिंह चौहान ने दी एस पी को चुनौती!

NJNeeraj Jain
Jul 09, 2025 01:31:58
Ashoknagar, Madhya Pradesh
अशोक नगर - लगातार सत्ता से बाहर रहकर कांग्रेस का पारा चरम पर है, कांग्रेस के अमूमन नेताओं ने मंच से भाषण का अंदाज बदल दिया है, जिसे देखो वो गरम लहजे मै भाषण देता हुआ दिखाई देता है। मंगलवार को अशोकनगर मै हुई कांग्रेस की न्याय सत्याग्रह रैली मै सभी नेताओं के भाषण मै गर्म लहजा दिखाई दिया कई नेता अपनी बोलने की मर्यादा ही भूल गए जब बड़े नेताओं का ये हाल है तो छोटे नेता इससे कहा पीछे रहते। अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मंच से एस पी को चुनौती दे डाली कि अगर मां का दूध पिया है तो पकड़ कर दिखाए, मामला ये है कि अशोकनगर जिला प्रशासन ने गोपाल सिंह चौहान का पिस्टल और बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया था साथ ही पूर्व विधायक के घर की नापती भी कराई थी। तभी से पूर्व विधायक नाराज चल रहे थे जब उन्हें आज मंच मिला तो उनके दिल का गुबार निकल गया और भाषणों मै धमकी भरा लहजा आ आगया और एस पी को लेकर बोले कि एस पी साहब आपकी बड़ी तमन्ना है मुझे बंद करने की अगर मां का दूध पिया हो तो कर लेना मुझे बंद, हम डरने वाले नहीं है हम पृथ्वी राज चौहान के वंशज है हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई है। तोड़ दो मेरा मकान तोड़ दो मेरा कॉम्प्लेक्स तोड़ दो मेरी बैंक की बिल्डिंग लेकिन एक बात याद रखना गरीब के घर मत तोड़ना, मैं जिस घर मै पैदा हुआ हूं आपने बिना नोटिस जरीब डाल दी उस मकान को तोड़ोगे आप अगर मां का दूध पिया है उसे तोड़कर दिखाए। अगर मेरा मकान टूटेगा तो जो 20 सालों मै भारतीय जनता पार्टी ने जो मकान बनाए वो मैं प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े होकर उन गद्दारों की भी मकान तुड़बएंगे..!! बाइट - चंदेरी से पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान का मंचीय उद्बोधन
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top