Back
कांग्रेस के नेताओं का गरम लहजा, गोपाल सिंह चौहान ने दी एस पी को चुनौती!
NJNeeraj Jain
FollowJul 09, 2025 01:31:58
Ashoknagar, Madhya Pradesh
अशोक नगर - लगातार सत्ता से बाहर रहकर कांग्रेस का पारा चरम पर है, कांग्रेस के अमूमन नेताओं ने मंच से भाषण का अंदाज बदल दिया है, जिसे देखो वो गरम लहजे मै भाषण देता हुआ दिखाई देता है। मंगलवार को अशोकनगर मै हुई कांग्रेस की न्याय सत्याग्रह रैली मै सभी नेताओं के भाषण मै गर्म लहजा दिखाई दिया कई नेता अपनी बोलने की मर्यादा ही भूल गए जब बड़े नेताओं का ये हाल है तो छोटे नेता इससे कहा पीछे रहते। अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मंच से एस पी को चुनौती दे डाली कि अगर मां का दूध पिया है तो पकड़ कर दिखाए, मामला ये है कि अशोकनगर जिला प्रशासन ने गोपाल सिंह चौहान का पिस्टल और बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया था साथ ही पूर्व विधायक के घर की नापती भी कराई थी। तभी से पूर्व विधायक नाराज चल रहे थे जब उन्हें आज मंच मिला तो उनके दिल का गुबार निकल गया और भाषणों मै धमकी भरा लहजा आ आगया और एस पी को लेकर बोले कि एस पी साहब आपकी बड़ी तमन्ना है मुझे बंद करने की अगर मां का दूध पिया हो तो कर लेना मुझे बंद, हम डरने वाले नहीं है हम पृथ्वी राज चौहान के वंशज है हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई है। तोड़ दो मेरा मकान तोड़ दो मेरा कॉम्प्लेक्स तोड़ दो मेरी बैंक की बिल्डिंग लेकिन एक बात याद रखना गरीब के घर मत तोड़ना, मैं जिस घर मै पैदा हुआ हूं आपने बिना नोटिस जरीब डाल दी उस मकान को तोड़ोगे आप अगर मां का दूध पिया है उसे तोड़कर दिखाए। अगर मेरा मकान टूटेगा तो जो 20 सालों मै भारतीय जनता पार्टी ने जो मकान बनाए वो मैं प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े होकर उन गद्दारों की भी मकान तुड़बएंगे..!!
बाइट - चंदेरी से पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान का मंचीय उद्बोधन
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिदत्त नेमी ने आज अपने कार्यालय में दोबारा कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यह घटनाक्रम इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा उनके निलंबन और स्थानांतरण पर अंतरिम रोक लगाए जाने के एक दिन बाद सामने आया है। डॉ. नेमी का कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उन्हें 19 जून 2025 को निलंबित कर लखनऊ में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा से संबद्ध कर दिया गया था। उनकी जगह श्रावस्ती के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदयनाथ को कानपुर का नया सीएमओ नियुक्त किया गया था।
7
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 09, 2025 06:07:38Munger, Bihar:
बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं भागलपुर जयनगर ट्रेन को रोका ,रेलवे ट्रैक पर बैठकर की नारेबाजी
मुंगेर: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनीरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बिहार महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे है ।
इस दौरान आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने को राजद,कांग्रेस, सीपीआई और सीपीएम सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं शामिल है।बंद को सफल बनाने को लेकर जगह जगह कार्यकर्ता सड़क को जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे है इसी क्रम में महागठबंधन के कार्यकर्ता ने मुंगेर स्टेशन पहुंचकर भागलपुर - जयनगर ट्रेन को रोककर रेलवे ट्रेक पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया ।इस दौरान लगभग सुबह 9:35 से लेकर9:58 तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। वही बंद को लेकर ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक से उठे जिसके बाद ट्रेन के परिचालन को शुरू किया गया।
7
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 09, 2025 06:07:27Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के पाखंड गांव में लगभग 5 फीट लंबा कोबरा घर के अंदर मिला,,,,,वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत ने किया सफल रेस्क्यू,,,,, सुरक्षित जंगल में छोड़ा,,,,,, लोगों ने ली राहत की सांस,,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद के पाखंड गांव के निवासी शंकर सिंह के घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बरामदे में रखी एक पेटी के पीछे अचानक एक 5 फीट लंबा काला कोबरा सांप दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर घरवालों सहित पास-पड़ोस के लोग भी सहम गए और मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए गांव के ही वीरेंद्र सिंह ने तुरंत पिपरड़ा के वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को सूचना दी। सूचना मिलते ही गहलोत कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंचे और सूझबूझ से कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद किया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
8
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 09, 2025 06:07:14Kota, Rajasthan:
कोटा
एमबीएस अस्पताल में फिर संविदा कर्मचारियों की हड़ताल
एंकर...कोटा के संभागीय सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस में एक बार फिर संविदा कर्मी हड़ताल पर उतर आए हैं।करीब 400 संविदा कर्मचारी वेतन समय पर नहीं मिलने से नाराज होकर कार्य बहिष्कार पर चले गए। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें हर महीने वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ता है, जिससे उनके परिवार की रोजमर्रा की ज़िंदगी प्रभावित हो रही है।
हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने ठेकेदार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर तुरंत कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस हड़ताल से अस्पताल के कई जरूरी कार्य प्रभावित होने की आशंका है, खासकर सफाई, वार्ड अटेंडेंट, लेब टेक्नीशियन और अन्य जरूरी सेवाओं में बाधा आ सकती है।
प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, जिससे हालात और बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है।
बाइट 01 देव कुमार अध्यक्ष कर्मचारी संघ
बाइट 02 महिला कर्मचारी
6
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 09, 2025 06:07:04Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर के वैर थाना इलाके के गाँव प्रेम नगर मे पत्थरों से भरी तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ट्रोली ने योगेश सैनी में टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गए। ग्रामीण घायल युवक को उपचार के लिए हलैना लेकर गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में मृतक की पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौप दिया। मृतक के पिता बीरबल सैनी ने पुलिस थाना वैर मे मामला दर्ज कराया है।
6
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 09, 2025 06:06:57Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ जिले के नगराना गांव के पास आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में बस सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है,नगराना गांव के पास बजरी से भरे ट्रक के पीछे से रोडवेज बस टकराने से हादसा हुआ और दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान तीन यात्रियों ने दम तोड़ दिया,दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हरि शंकर और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया
बाइट - उम्मेदी लाल मीणा, ADM हनुमानगढ़
4
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 09, 2025 06:06:50Udaipur, Rajasthan:
आदिवासी बाहुल्य सलूम्बर इलाके में शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षा के स्तर को सुधारने के लाख दावे करें। लेकिन जिले के आदिवासी और ग्रामीण इलाकों से ऐसी तस्वीरे सामने आती है जो इन दावों की पोल खोल देते है। कुछ ऐसा ही हाला जिले के ओडा फला गांव के प्राथमिक सरकारी स्कूल का है। पेश है एक रोपोर्ट....
वीओ 1- सलूम्बर जिले के ओढ़ा फला गांव का सरकारी स्कूल, बीते तीन साल से टिन शेड में चल रहा है। 12 बाय 40 फीट के इस शेड के नीचे पांच कक्षाओं के 90 से ज्यादा बच्चे एक साथ पढ़ाई करने को मजबूर हैं। गर्मी के मौसम में कुछ बच्चों को पेड़ के नीचे बैठा कर पढ़ाई कराई जाती थी। पिछले साल वह पेड़ भी गिरा। तब से लेकर अब तक सभी बच्चों के बैठने का सहारा यह टिन शेड है है।
अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। टिन शेड से पानी टपकता है। ज़मीन गीली हो जाती है। बच्चों का बैठना और आना-जाना मुश्किल हो जाता है। कई बार तेज बारिश में बच्चे टिन शेड के नीचे भीगते है और समय से पहले स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती है।
बाईट- बच्चें
वीओ 2- ऐसा नहीं है कि ओडा फला स्कूल का भवन नही है। लेकिन तीन साल पहले छत से पलस्तर गिर गया था। जिसमे बहस हादसे का शिकार होते होते बच गए। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर विभाग की ओर से दो कक्षा कक्षों की स्वीकृति मिली। लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। स्कूल में न कार्यालय है, न रसोई। एक जर्जर कमरा ही ऑफिस, स्टोर और किचन का काम कर रहा है। जर्जर हुए कमरों की मरम्मत के लिए पिछले साल प्रस्ताव बना कर भेजा गया था, लेकिन अब तक वह बीबी फाइलों में दबा है। ऐसे में ग्रामीणों में भी रोष देखा जा रहा है।
बाईट- ग्रामीण
वीओ 3- शिक्षा के मंदिर ऐसी दुर्दशा सिर्फ ओढ़ा फला गाँव के स्कूल की ही नहीं है। ग्रामीण इलाकों में ऐसे दर्जनों स्कूल है जो जिम्मेदारों की लापरवाही से खंडहर में तब्दील हो चुके है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या ये बच्चे ऐसी व्यवस्थाओं कैसे सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे। शिक्षा के मन्दिर में अध्ययन करने आ रहे इन बच्चों का वर्तमान ही सुरक्षित नही है वे कैसे अपना भविष्य सुधार पाएंगे।
झल्लारा से सहयोगी प्रवेंद्र शर्मा के साथ अविनाश जगनावत जी मीडिया सलूम्बर
3
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 09, 2025 06:06:36Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने अभियान के तहत पौधारोपण कर संदेश दिया हालांकि मंत्री जी जी मीडिया के सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि आज कितने पौधों को रोकने का लक्ष्य है कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बताया धरती का ताप जिस तरह से बढ़ रहा है और लगातार ही बढ़ता जा रहा है पर्यावरण असंतुलित हो रहा है हमारी सरकार ने इसको अभियान के रूप में लिया हम लोग धरती को धरती मां बोलते हैं लगातार बढ़ती हुई तपिश को देखते हुए हमारी सरकार ने एक अभियान चलाया की कैसे हम अपनी पृथ्वी को बचाएं और पर्यावरण कैसे संतुलित करें हालांकि मंत्री जी सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि आज कितने वृक्ष रोपे जाएंगे मंत्री जी ने कहा शाम को पता लग जाएगा। मंत्री बोले किसानों की आय बढ़ाने के लिए पॉपुलर और लिप्टिस के पेड़ भी लगाने चाहिए। बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद डीएम अभिषेक आनंद सीडीओ एडीएम डीएफओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पदारोपण कार्यक्रम में ड्रोन से भी तस्वीर खींची गई.
बाइट- सुरेश राही कारागार राज्य मंत्री
3
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 09, 2025 06:06:24Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के NH 45 रोड तेंदूखेड़ा SDM कार्यालय के पास पेट्रोल पंप से डीजल के लिए आया ट्राला ट्रक ने पट्टी क्रॉस करते समय फसा ट्रक जिससे NH45 रोड के एक साइड रोड पूर्णतः हुआ बंद जिससे आवागमन हुआ बाधित ,,एक घण्टे से लाइन में खड़े लोडिंग गाड़ियां हो रहे लोग परेशान,,बही स्थानिक लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन बुलाकर ट्राला ट्रक को बड़ी मेहनत मस्कत के बाद निकलवाया,,
बाइट- रामेश्वर अग्रवाल ( प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट- ट्राला ट्रक ड्राइवर
बाइट- गुड्डू ट्रक ड्राइवर (राहगीर)
7
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 09, 2025 06:06:16Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मैं सावन की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है सावन के पवित्र माह में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है गौर तलब है कि भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में स्थित प्रतिमा अद्वितीय है इस तरह का मंदिर भारत के मंदसौर में है और दूसरा नेपाल के काठमांडू में है,,
सावन के लिए जहां विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं वही मंदिर को आकर्षक साज सज्जा से सजाया जा रहा है,,
wt मनीष पुरोहित मंदसौर
5
Share
Report
KNKumar Nitesh
FollowJul 09, 2025 06:05:38Forbesganj, Bihar:
एंकर-भारत नेपाल को जोड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय सड़क मार्ग को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर जाम किया और चुनाव आयोग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की, कार्यकर्ताओ ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वॉटर लिस्ट पर जब लोकसभा चुनाव हुआ तो विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग का तुगलकी फरमान बताया, जाम के कारण भारत से नेपाल जाने वाली सैकड़ो गाड़ियां जाम में फँसी रही, कई जगहों पर कार्यकर्ता सड़क पर सोकर जाम करते दिखे तो कई जगहों पर सड़क पर बैठ कर जाम किया
बाईट- मनोज विश्वास
बाईट2- अविनाश मंडल
बाईट- अमित पूर्वे(सड़क पर लेटे हुए)
6
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 09, 2025 06:05:29Bhagalpur, Bihar:
भागलपुर में बिहार बंद का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है, शहर के मुख्य चौक चौराहों पर महागठबंधन के नेता प्रदर्शन करते हुए दुकानें बंद करा रहे हैं, आने जाने वाले गाड़ियों को रोक कर रास्ता बाधित कर लोगों को समझ रहे हैं और बंद को सफल बनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। महागठबंधन के नेता हाथों में बैनर पोस्टर लिए भारत सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। स्टेशन के समीप उल्टा पुल पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है बीच सड़क पर महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता बैठ गए हैं और सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल नेताओं का कहना है की चुनाव आयोग ने यह जो फैसला लिया है गलत फैसला है मतदाता को परेशान किया जा रहा है इस फैसले को वापस लेना पड़ेगा इससे 75% जनता परेशान है।
Byte - चंद्रशेखर यादव , जिला अध्यक्ष राजद भागलपुर ( 1:03 sec वाली बाइट )
byte- परवेज जमाल, जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस ( 1:33 sec वाली बाइट )
byte- पप्पू यादव, उपाध्यक्ष जिला परिषद (1:01 sec वाली बाइट )
byte- रवि कुमार, कॉंग्रेस कार्यकर्ता ( 56 sec वाली बाइट )
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 09, 2025 06:05:05Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिले के मादड़ा गांव के सरकारी विद्यालय की बदली सूरत,,,गांव के ही एक व्यक्ति मांगीलाल ने स्कूल में शिक्षण सामग्री और फर्नीचर किया भेंट,,,,बच्चों के खिले चेहरे,स्कूल प्रशासन ने जताया आभार,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कुंवारिया तहसील क्षेत्र के वणाई पंचायत के मादडा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के एक व्यक्ति मांगीलाल द्वारा स्कूल में स्कूली छात्र छात्रों की शिक्षण सामग्री सहित उनके बैठने के फर्नीचर की व्यवस्था की है। आपको बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय मादडा में सभी प्रकार की कमियों को दूर कर दिया गया। ऐसे में मांगीलाल का संस्था प्रधान सुमन प्रजापत और स्टाफ ने स्वागत किया। स्कूल में फर्नीचर में 80 बैंच, कुर्सी और 120 बेग व 120 सेट स्कूल यूनिफॉर्म एवं बच्चों के शिक्षण सामग्री कॉपी पेन रबर आदि सामग्री भेंट की गई यह सब पाकर बच्चों में खुशी छलक गई।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
2
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 09, 2025 06:04:52Panipat, Haryana:
5 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESK BHAYANA
बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी नौकरी मिलने के बाद युवा उत्साहित
हरियाणा सरकार का प्रदेश की युवाओं से वायदा की बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरिया देंगे सरकार का यह वायदा युवाओं के लिए खुशियां लेकर आया है ।
प्रदेश भर में हजारों बच्चों की बिना खर्च बिना पर्ची के नौकरिया लगी है इसी कड़ी में पानीपत में लगभग 120 युवाओं का पटवारी पद के लिए चयन हुआ है।
पानीपत तहसील में ट्रेनिंग पटवारी की ट्रेनिंग ले रही सोनिया शिवानी,बिटू व प्रीति ने कहा कि पहले कहा जाता था कि बिना पैसों की नौकरियां नहीं मिलती थी लेकिन अब बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिल रही है। गरीब पहले सरकारी नौकरी पाने का एक सपना लेता था लेकिन अब हकीकत में सपने पूरे हो रहे है। शिवानी ने कहा कि पहले बिना पैसों के नौकरी नहीं मिलती थी लेकिन अब पढ़ाई करने वालों को ही नौकरी मिल रही है गरीब पहले सोचता था की नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन बिना खर्च बिना पर्ची की नौकरी मिलने के बाद अब बच्चे पढ़ना शुरू कर रहे हैं।
वही बिट्टू व प्रीति ने कहा कि गरीब पहले सरकारी नौकरी के बारे में सोचता नहीं था लेकिन अब जिस प्रकार से सरकार बिना खर्च बिना पर्ची की नौकरियां दे रही हैं पहले की और अब की सरकारी नौकरी लगने की तस्वीर भी बदल रही है वहीं जो लोग मेहनत कर रहे हैं उन्हें ही नौकरी मिल रही है।
बाइट सोनिया शिवानी बिट्टू प्रीति
1
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 09, 2025 06:04:42Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0907ZUP_AMR_DCM_HADSA
एंकर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा टला! ओवरलोड डीसीएम खाई में पलटी, कंटेनर की टक्कर से हुआ हादसा
अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते टल गया, जब दिल्ली से काशीपुर जा रही चावल से ओवरलोड डीसीएम ख्यालीपुर स्थित आतिथ्य ढाबे के पास खाई में पलट गई। चालक आमिर, निवासी संभल ने बताया कि रास्ते में एक कंटेनर ने उसकी डीसीएम को बगल से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि गनीमत रही कि कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और ट्रैफिक को नियंत्रित किया।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
1
Share
Report