Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

राजसमंद में वंदे गंगा अभियान ने बदली तस्वीर, जानें कैसे!

DSdevendra sharma2
Jul 10, 2025 17:00:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
exclusive,,,, Note,,,, महोदय बाइट की फाइल बड़ी है 2सी पर अटैच नहीं हो रही इस वजह से वी ट्रांसफर के इस लिंक से कलेक्टर से बाइट भेजी है राजसमंद,,, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान और अन्त्योदय संबल पखवाड़ा,,, राजसमंद ज़िला प्रशासन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य,,,, राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने विस्तार से दी जानकारी,,, कलेक्टर हसीजा की अगुवाई में वंदे गंगा अभियान और अन्त्योदय पखवाड़ा रहा सफल,,,, राजसमंद। राजसमंद जिले में प्रदेश सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान और पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा को लेकर राजसमंद ज़िला प्रशासन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इन दोनों अभियानों की क्रियान्विति और सफलता को लेकर राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर हसीजा ने बताया कि उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अभियान चलाए गए थे। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान:— उन्होंने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान राजसमंद जिले में 15 दिनों तक चलाया गया था। राजसमंद जिले में 12,419 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सफाई कार्य, उद्घाटन समोराह, लोकापर्ण समारोह, श्रमदान, जल श्रोत कार्य, पार्कों में पौधारोपण, जल श्रोतों को संरक्षित और सुरक्षित रखने सहित कई कार्य सफलतापूर्ण तरिके से संपन्न हुए। कलेक्टर हसीजा ने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले में जल स्रोतों के संरक्षण, साफ-सफाई, रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण और जनजागरूकता के लिए व्यापक कार्य किए गए। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समुदाय की भागीदारी से अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया गया। हमने इस अभियान को सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन सहभागिता से जुड़ा एक मिशन बनाया। स्कूली बच्चों से लेकर स्वयंसेवी संगठनों तक सभी का सक्रिय योगदान रहा। बाईट—1,,,अरूण कुमार हसीजा,कलेक्टर,राजसमंद https://we.tl/t-LsaWJGey0j अन्त्योदय संबल पखवाड़ा:— तो वहीं अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत जिले के निर्धन और ज़रूरतमंद परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर आयोजित किए गए, जिनमें आवास, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और पेंशन जैसी योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया। हमारा प्रयास रहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधा से वंचित न रहे। हर पंचायत स्तर तक शिविरों के माध्यम से सेवा पहुंचाई गई। जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नर्सरियों से पौधा वितरण करना, हरियालों राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्य, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और कृषि एवं उद्यान विभाग के भी शिविर लगाए गए। और राज्य सरकार के निर्देश पर लोगों को मौके पर लाभ मिले इसी के तहत कार्य किया गया है। राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने सभी विभाग के आंकड़ों के साथ जानकारी दी। ....चिकित्सा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 8852 व्यक्तियों की ई केवाईसी की गई और 5931 व्यक्तियों को कार्ड वितरित किए गए। टीबी रोग की पहचान के लिए लगभग 8207 व्यक्तियों की स्कीनिंग की गई। और 324 टीबी रोगियों को निक्ष्चय पोषण कीट। उन्होंने बताया कि लगभग 28,916 लोगों की आउटडोर ओपीडी जांच मौके पर की जहां पर सभी चिकित्सक मौके पर ही मौजूद रहे। इसमें 2671 बीपी व शुगर के मरीज मिले हैं। अब इनका फलोप किया जाएगा। ....खाद्य विभाग की ​बात करें तो एनएफएसए परिवार के सदस्य है इनकी आधार सीडिंग करनी जरूरी होता है ताकि समय पर खाद्यन्न् मिलता रहे। शिविरों में लगभग 80 हजार लोगों की सीडिंग की और 9143 लोगों की ई केवाईसी की गई। 2937 आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। ....पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में 32857 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण के माध्यम से लाभान्वित पशुपालकों की संख्या लगभग 9676 निकलकर सामने आई। ....सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लगाए गए कैंपों को लेकर बात की जाए तो पेंशनर्स का सत्यापन प्रतिवर्ष किया जाना होता है। कैंपों के द्वारा 99 प्रतिशत सत्यापनों को पूरा किया गया। इसी के तहत 15 हजार पेंशनर्सों को सत्यापन किया है। ....महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए कैंपों की जानकारी देते हुए कलेक्टर हसीजा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अंतर्गत लगभग 568 का पंजीकृत किया गया है। .....हरियालों राजस्थान अभियान के तहत राजसमंद जिले में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिसमें वन विभाग द्वारा नर्सरियों से लगभग 50 हजार पौधों का वितरण किया गया है और 23 हजार पौधै संबंधित अधि​कारियों के सामने मौके पर लगाए गए हैं। ....कलेक्टर हसीजा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिशन हरियालों राजस्थान के तहत महानरेगा योजना के चलते 1 लाख 16 हजार 820 गड्ढे खोदे गए हैं। ....उर्जा विभाग की बात की जाए तो इस विभाग ने लगभग 610 स्थानों पर बिजली के झूलते हुए तारों को सही किया है। तो वहीं तोरों के बीच में आ रहे लगभग 3792 पेड़ों की टहनियों की छनाई का कार्य किया है। ....कृषि एवं उद्यान विभाग के बारें में कलेक्टर हसीजा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 7927 मिट्टी के सैंपल लिए हैं। जिसमें से लगभग 4066 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं और इन्हें बताया गया है ​कि आपकी मिट्टी के लिए कौनसी फसल अच्छी रहेगी। आपको बता दें कि राजसमंद जिले में इन दोनों अभियानों की सफलता यह दर्शाती है कि प्रशासनिक संकल्प और जनसहभागिता मिलकर कैसे समाज में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं।कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा के नेतृत्व में राजसमंद जिले ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बाईट—2,,,अरूण कुमार हसीजा,कलेक्टर,राजसमंद जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा https://we.tl/t-LsaWJGey0j
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 31, 2025 21:24:23
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी मुसहर टोला से रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 5 वर्षीय बालक प्रिंस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जानकारी के मुताबिक प्रिंस अपनी नानी के घर आया हुआ था। सुबह करीब 9 बजे वह घर के बाहर चकरोड किनारे बैठकर अपनी मां का मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान अचानक वह गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में तलाशी शुरू कर दी, जगह जगह लगे सीसीटीवी फुटेज़ खंगाल रही पुलिस। स्थानीय लोग भी खोजबीन में लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के
9
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Aug 31, 2025 19:00:19
Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में शादी की रिसेप्शनपार्टी में चोरी 3 महिलाओं के पर्स ले उड़ा शातिर लुधियाना शहर के फिरोजपुर रोड स्थित होटल ली-बैरन में शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान दो महिलाओं के पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार बीआरएस नगर निवासी नरिंदर कुमार ने बताया कि उनकी बेटी वंदना बादल की शादी करीब एक माह पहले साइप्रस निवासी कुलविंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन शनिवार रात पीएयू गेट नंबर-2 के सामने होटल ली-बैरन में किया गया था। इसी दौरान उनकी पत्नी और भाभी चंचल और नेहा के पर्स एक अज्ञात युवक ने चोरी कर लिए। पर्स में नकदी और गहने रखे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि काले रंग का कोट-पैंट पहने युवक पहले होटल के अंदर काफी देर तक घूमता रहा और फिर मौका देखकर दोनों पर्स कोट के नीचे छिपाकर ले गया। परिजनों ने पार्टी में ही काफी देर तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस को सूचना दी गई।
13
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 31, 2025 18:47:19
Noida, Uttar Pradesh:
*मध्यप्रदेश में बना कुत्ते का आधार कार्ड* - एमपी के ग्वालियर जिले के डबरा नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल में एक कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है... - बताया जा रहा है कि यह कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल पालनकर्ता कैलाश जैसवाल वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश पिन कोड 475110 है... - आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते की जन्मतिथि 25/12/2010 है... - आधार कार्ड का नंबर 070001051580 है... - अजब एमपी में गजब कारनामा कुत्ते का आधार वायरल...
14
comment0
Report
DSDevendra Singh
Aug 31, 2025 18:47:04
Bharatpur, Rajasthan:
बयाना(भरतपुर) बयाना में मूसलाधार बरसात के बाद बांध और एनीकट हुए लबालब, तेज बरसात के बाद कैर एनीकट टूटने से कलसाड़ा बल्लभगढ़ मार्ग हुआ बंद, वहीं एनीकट के तेज बहाव में बह गए दो बाइक सवार युवक, गनीमत रही की मौके पर मौजूद युवाओं की मुस्तैदी से बच गई दोनों बाइक सवार युवकों की जान, घटना के चलते तेज बहाव में दो बाइक पानी में बह गई, हादसे कि सूचना मिलते ही बयाना की कलसाड़ा एवं भुसावर थाना क्षेत्र की बल्लभगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस जवानों ने दोनों तरफ से यातायात किया बंद, बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत कैर में स्थित एनीकट के टूटने का है मामला।
14
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 31, 2025 18:46:54
Dausa, Rajasthan:
फोनो - लक्ष्मीवतार शर्मा दौसा लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने किया पानी पानी पपलाज माता जाने वाले रास्ते में नाले उफान पर जिसके चलते बड़ी तादाद में फंसे श्रद्धालु स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस कर रही रेस्क्यू रस्से के सहारे एहतियात बरतते निकाला जा रहा लोगो को पपलाज माता के मेले के चलते पहुंचे श्रद्धालु माता का मंदिर है पहाड़ी क्षेत्र में ऐसे में बारिश का पानी वेग के साथ आ रहा नाले में दिन में एक युवक बहा हालांकि लोगों ने बचाया उसे पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे लोग पुलिस के मना करने के बाद भी तेज पानी के भाव से गुजरा युवक पपलाज माता कुटक्यां नदी के दोनों और लोगों की लगी भीड़
14
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Aug 31, 2025 18:46:46
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर बनी रणनीति विपक्ष की ओ से उठाए जाने वाले मुद्दों का दिया जाएगा जवाब सदन शांतिपूर्ण चले इसके किए जाएंगे विशेष प्रयास सदन के नियम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए रखेंगे बात
15
comment0
Report
KYKaniram yadav
Aug 31, 2025 18:46:38
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा ज़िले के सुसनेर थाना क्षेत्र में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ अज्ञात व्यक्ति ने हनुमान प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की और मंदिर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। वीओ- जानकारी के अनुसार, यह घटना सुसनेर के समीप खेड़ा की है। देर शाम जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो देखा कि हनुमान प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई है और मंदिर का सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वीओ- घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठन और समिति के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही थाने पर शिकायती आवेदन भी सौंपा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बाइट - प्रदीप राठौर, शिकायतकर्ता
13
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 18:46:26
Noida, Uttar Pradesh:
कुत्तों का ऐसा वैक्सीनेशन देखा है कहीं?
14
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 18:46:19
Noida, Uttar Pradesh:
ये है सबसे खतरनाक Zigzag रोड !
14
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 18:46:10
Noida, Uttar Pradesh:
नया खेल हुआ लॉन्च !
14
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 18:46:03
Noida, Uttar Pradesh:
'ड्रोन स्टंट' के चक्कर में हो गया हादसा
14
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 18:45:57
Noida, Uttar Pradesh:
स्कूटी चलाते बच्चों का वीडियो वायरल
14
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 18:45:49
Noida, Uttar Pradesh:
चलती बाइक में बोतल से डाला पेट्रोल
14
comment0
Report
MJManoj Joshi
Aug 31, 2025 18:45:38
DMC, Chandigarh:
इंटरव्यू….. पंजाब सरकार के वॉटर रिसोर्स मिनिस्टर वरिंदर गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार CISF की तैनाती नहीं होने देगी इसको लेकर विधानसभा की ओर से भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है । उन्होंने बताया कि फ़िलहाल जो जानकारी मिली हैं उसके तहत हिमाचल के एरिया में CISF तैनाती की जा रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर तैनाती का विरोध किया गया है । -उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसका हम स्वागत करते हैं लेकिन सुनील जाखड़ प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात करें और पूरे पंजाब की हालत के बारे में उन्हें अवगत कराएं और पंजाब के लिए स्पेशल पैकेज लाये । -उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ हमेशा डिजास्टर मैनेजमेंट फंड की बात करते हैं कि सरकार के पास करोड़ों का फंड पड़ा है मगर केंद्र सरकार ने ऐसे नियम बनाए हैं ऐसी शर्तें लगायी है कि पंजाब सरकार इस फंड को केंद्र की अनुमति के बिना कहे ही ख़ास नहीं कर सकती। -उन्होंने कहा कि माधोपुर डैम को लेकर कंपनी को नोटिस भेज दिया गया है और जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । यह बहुत दुखदायी घटना है । हमारा एक इंजिनियर भी शहीद हुआ है। -उन्होंने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की और से पंजाब सरकार की मदद के लिये पत्र लिखा है लेकिन साथ हैं दूसरा पत्र लिखा हैं की हरियाणा मे पानी काम छोड़े । -उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बारिश हो रही है ये एक क़ुदरती आफ़त हैं ये सिर्फ़ डैमो का पानी नहीं है उन्होंने कहा कि बहुत सी पहाड़ी नदियां भी दरियाओं का रूप धारण कर चुकी है । -
14
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 31, 2025 18:45:26
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर दलित दम्पति से मारपीट के मामले में कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया 29 अगस्त को दिहौली थाना क्षेत्र के ग्राम मढाबुजुर्ग में मुन्नालाल धोबी और उनकी पत्नी आशा खेत की जुताई कर रहे थे, खेत के विवाद को लेकर गाँव के रामअवतार ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित ने दर्ज fir में बताया कि घटना में केवल मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि आरोपी ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धमकी भी दी। यह सब कुछ एक वीडियो में कैद हो गया और जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर आरोपी रामअवतार को पकड़ लिया। 30 अगस्त को पीड़ित दम्पति ने थाना दिहौली में लिखित तहरीर दी। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कई धाराएँ शामिल हैं, जैसे कि एससी/एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराएँ इस मामले की जांच मनियां सीओ राजेश कुमार शर्मा कर रहे हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। Byte- राजेश कुमार शर्मा, सीओ मनियां
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top