Back
प्रधानमंत्री मोदी की 22 नेताओं से चर्चा: क्या होंगे नए बदलाव?
SPSatya Prakash
FollowJul 17, 2025 04:01:46
Raipur, Chhattisgarh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के करीब 22 वरिष्ठ नेताओं से 19 जुलाई को चर्चा करेंगे. अभीतक ये चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होना तय है. ये वो नेता वे होंगे जिन्होंने पीएम मोदी के साथ किसी न किसी भूमिका में काम किया है. इन नेताओं में प्रमुख तौर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अमर अग्रवाल शामिल हैं. प्रधानमंत्री की नेताओं के साथ इस चर्चा के दौरान मोदी सरकार की योजनाओं पर बात होगी, साथ ही नई योजनाओं को लेकर भी रायशुमारी होगी और जो केंद्र की योजनाएं चल रही हैं उसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे इसपर भी जानकारी दी जाएगी
बाईट- बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, बीजेपी.....
6
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 17, 2025 13:34:51Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट के परसवाड़ा विधायक मधु भगत इन दिनों सियासी गलियारों से कुछ फासले पर हैं और अपने गांव चरेगांव में खेतों की पगडंडियों पर नजर आ रहे हैं। सावन का महीना है... धान की रोपाई चल रही है और विधायक जी भी कीचड़ में उतरकर परिवार के साथ खेतों में जुटे हैं।
वॉयसओवर - साधा कपड़ा, पांव में मिट्टी और हाथ में धान का पौधा...ये किसी किसान की तस्वीर नहीं, बल्कि विधायक मधु भगत की है। खेत में बेटे, भतीजों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धान रोपते और ट्रैक्टर चलते हुए नजर आ रहे हैं....न कोई दिखावा, न कोई तामझाम के साथ खेतों में कार्य कर रहे हैं। दरअसल, ये उनका रोज़मर्रा का हिस्सा है। विधायक बनने से पहले भी खेतों में ऐसे ही पसीना बहाते थे और अब भी जब समय मिलता है, तो राजनीति से हटकर सीधे खेत में उतर जाते हैं। सियासत में रहकर खेती से ऐसा नाता बहुत कम नेताओं का देखने को मिलता है।
बाइट – मधु भगत, विधायक परसवाड़ा
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 17, 2025 13:34:41Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1707ZUP_FZB_Aag_R)
Date--17/07/2025
एक्सीडेंट - कार बनी आग का गोला
Anc - यूपी के फिरोजाबाद में, एक कार को टक्कर मारकर भाग रही , ब्रिजा कार में , भीषण आग लग गई! कार में आग लगते ही, ड्राइवर गाड़ी से कूद कर ,बाहर आ गया है! जिससे उसकी जान बच गई ! मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की गाड़ी ने
आग पर काबू पाया! लेकिन तब तक कार पूरी तरह से खाक हो चुकी थी!
Vo - घटना नारखी क्षेत्र के बचगांव रोड की है! , जहां तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने आगे चल रही ,बलेनो कार में जोरदार टक्कर मार दी !टक्कर लगने के बाद ब्रेजा चालक तेजी से कर को भगा ले गया! लेकिन टक्कर लगने के कारण उसकी कार से सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा! गैस के रिसाब होते ही कार ने आग पकड़ ली! कार में आग लगते ही कार का ड्राइवर कार से उतरकर बाहर आ गया !जिससे उसकी जान बच गई! कर में आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया! मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई! सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ! वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी!
Byte - कार सवार
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 17, 2025 13:34:35Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- ये तस्वीर है अमेठी के सहायक संभागीय परिवहन ऑफिस की। जहां अमेठी के एआरटीओ ऑफिस में अब विभागीय कर्मचारी नहीं बल्कि एआरटीओ साहब के खास की मर्जी से संचालित होता दिख रहा है। अभी तक ये कहा जाता था कि एआरटीओ ऑफिस में दलालों के बिना कोई काम संभव नही है लेकिन इस उदाहरण को भी अमेठी के नए एआरटीओ ने पीछे छोड़ दिया। आलम ये है की एआरटीओ के रेस्ट रूम में लगाए गए सिस्टम पर दो बाहरी कर्मचारी फ़ाइलों को अप्रूवल देते नजर आए वो भी बाहर से कमरे को बंद करके। एआरटीओ से जब सवाल पूछा गया तो ये एआरटीओ ने कहा कि एक मेरा खास आदमी है और एक मेरा ड्राइवर है। फिलहाल एआरटीओ के कारनामों की चर्चा विभागीय कर्मचारियों के साथ क्षेत्र में खूब हो रही है।
वी0ओ0- दरअसल अमेठी का एआरटीओ ऑफिस पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में एआरटीओ ऑफिस की कुर्सी संभालने के बाद विवादों में फंस गया है। आरोप लग रहा है कि एआरटीओ के आने के बाद हर काम के लिए एक फिक्स रेट तय हो गया और एआरटीओ के खासमखास पूरे आफिस को चलाने लगे। आज मीडिया की टीम जब एआरटीओ ऑफिस पहुँची तो वहां हलचल मच गया। एआरटीओ महेश बाबू गुप्ता ने निचले तल पर मौजूद मीडियाकर्मियों को नसीहत देते हुए वीडियो बनाने से रोक दिया। कुछ देर बाद मीडियाकर्मी जब एआरटीओ के कमरे में पहुँचे तो एआरटीओ तो वहां नही मिले लेकिन उनके रेस्ट रूम में लगाये गए सिस्टम पर दो बाहरी व्यक्ति फाइलों को अप्रूवल लगाते नजर आए।मीडिया का कैमरा देख दोनो हक्के बक्के रह गए और जब उनसे पूछा गया कि आप किस पद पर है तो उन्होंने अपने आप को विभाग का कर्मचारी बताया लेकिन बाद में पता चला कि एक व्यक्ति का नाम रेहान है जो लखनऊ के रहने वाला है और साहब का खास आदमी है। वही कम्प्यूटर चला रहे व्यक्ति की पहचान रोनित के रूप में हुई जो गाजीपुर जिले का रहने वाला है। मामला फंसने के बाद एआरटीओ महेश बाबू भी सफाई देने लगे और कहा कि जो व्यक्ति कमरे में था वो हमारा ड्राइवर है और गर्मी के कारण उसे बाहर नही बैठाया गया।कम्प्यूटर पर कोई काम नही हो रहा था।हमारे ऑफिस में सब कुछ नियमो के अनुसार चल रहा है। अमेठी एआरटीओ प्रशासन महेंद्र बाबू ने कहा कि जो व्यक्ति कमरे में था वो मेरा चालक है। गर्मी के चलते उसे बाहर नहीं बैठाया गया। कंप्यूटर पर कोई कार्य नहीं हो रहा था। जब उनसे पूछा गया कि दूसरा युवक कौन था और क्यों फाइल लेकर सीधे कमरे में जा रहे हैं तो स्पष्ट जवाब देने के बजाय सिर्फ इतना कहा गया कि कोई बाहरी नहीं है।
बाइट- महेश बाबू- एआरटीओ-अमेठी
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 17, 2025 13:34:28Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- युवक हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी को उम्रकैद की सजा, तीन लोग बरी
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-17-07-2025
एंकर
जालौन के उरई में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-1 के न्यायाधीश सतीश चंद्र द्विवेदी ने एक युवक की हत्या के मामले में फैसला सुनाया है, कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोलू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। गोलू पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 और आयुध अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज था। कोर्ट ने उस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अवैध हथियार रखने के मामले में उसे दो वर्ष की अतिरिक्त सजा और 1,000 रुपए का जुर्माना देना होगा।
यह मामला 15 मई 2024 को थाना सिरसा कलार क्षेत्र का है। आरोपी गोलू ने पुष्पेंद्र सिंह की चाकू से हत्या कर दी थी। मृतक के चाचा ने गोलू समेत केशव सिंह तोमर, माधव सिंह तोमर और शिवा उर्फ शिवबहादुर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
न्यायालय ने केशव सिंह तोमर, माधव सिंह तोमर और शिवा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। न्यायिक हिरासत में बंद माधव सिंह को रिहा करने का आदेश दिया गया है।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह मामला विरल से विरलतम श्रेणी में नहीं आता, इसलिए मृत्युदंड के बजाय आजीवन कारावास की सजा दी गई है। जेल में बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित किया जाएगा। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता हृदेश पांडे ने पैरवी की।
बाइट:- हृदेश पांडे--शासकीय अधिवक्ता
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 17, 2025 13:34:15Sirsa, Haryana:
एंकर - भारत सरकार की एक अनूठी और सराहनीय पहल के तहत अब श्रद्धालुओं को पवित्र गंगाजल प्राप्त करने के लिए हरिद्वार जाने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय डाक विभाग के माध्यम से अब गंगाजल सीधे श्रद्धालुओं के घर पहुंचाया जा रहा है। श्रावण मास की शुरुआत होते ही इस सुविधा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सिरसा डाकघर में गंगाजल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है। अब श्रद्धालु महज ₹30 में 250 मिलीलीटर शुद्ध गंगाजल किसी भी नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं।
वि ओ - सिरसा डाकघर के पोस्टमास्टर कृष्ण सचदेवा ने बताया कि सिरसा में अब तक गंगाजल के दो लॉट पूरी तरह बिक चुके हैं और तीसरे लॉट कल पहुंच जाएगा । यह पहल खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है जो किसी कारणवश हरिद्वार जाकर गंगा स्नान या जल संग्रह नहीं कर सकते। सिरसा डाकघर के अधिकारियों के अनुसार, गंगाजल को विशेष पैकिंग में लाया गया है, ताकि इसकी पवित्रता और शुद्धता बरकरार रहे। डाक विभाग की यह सेवा पूरे हरियाणा में उपलब्ध करवाई गई है। कृष्ण सचदेवा ने बताया कि गंगाजल कोई भी श्रद्धालु सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 तक किसी भी डाकघर में जाकर ले सकता है। और यदि कोई श्रद्धालु किसी कारणवश डाकघर नहीं पहुंच सकता तो वह हमसे संपर्क करें, उन्हें उनके घर पर ही डाकिया के द्वारा पहुंचाया जाएगा।
वि ओ - कृष्ण सचदेवा, पोस्टमास्टर सिरसा।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
Slug-MINISTER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
Source-PTI. 17.07.2025
एंकर मधुबनी पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ रामदास आठवले पहुंचे। अररिया संग्राम गांव स्थित मिथिला हाट परिसर में पांच नई बहुराज्यीय सहकारी समितियों की घोषणा किये।ग्रामीण विकास का नया रोडमैप प्रस्तुत किये। बिहारियों और हिंदी भाषियों पर हो रहे हमले को लेकर मंत्री ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ताओं पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा महाराष्ट्रा में ये गलत किया जा रहा है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गुंडे समर्थक इस तरीके के घटना को अंजाम दे रहे है। लेकिन फडणवीस सरकार इसे रोकने में लगी है।
बाइट डॉ रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 17, 2025 13:33:50Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
ब्लैक स्पॉट बना 148D हाइवे का चौराहा, दो ट्रकों चपेट दो महिला सहित पांच घायल।
जहाजपुर 148D हाइवे पर बादल अली बाबा रोड और पथवारी रोड की क्रॉसिंग एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। डिवाइडर और अंडरपास की सुविधा नहीं होने से यह चौराहा ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। गुरूवार को हुए हादसे में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। एक महिला सहित दो लोगों गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत की ओर जा रहे दो बाइक सवार को दो ट्रकों ने चपेट में ले लिया। दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायलों को पास की बस्ती में रहने वाले लोगों ने अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि घायलों में एक वाहन चालक भी शामिल है, जो गंभीर रूप से घायल हुआ है।
इस चौराहे पर डिवाइडर या अंडरपास नहीं होने के कारण अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस चौराहे को जल्द से जल्द सुरक्षित बनाया जाए, अन्यथा वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
नोट -खबर में फोटो और वीडियो दोनों ही भेजे गए हैं।
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में मुस्लिम बाहुल्य इलाके जारई गेट में स्थित प्राचीन विश्वेश्वर महादेव मंदिर का जल्दी ही जीर्णोद्वार होगा । डीएम राजेंद्र पेंसिया ने राजस्व विभाग की टीम से मंदिर के संदर्भ में रिपोर्ट मांगी है ।
डीएम के निर्देश के बाद राजस्व विभाग की टीम ने आज विश्वेश्वर मंदिर पहुंचकर जानकारी जुटाई ।दरअसल कुछ महीने पहले मंदिर परिसर की दीवार पर विशेष समुदाय के युवक के लघुशंका करने और गंदगी की वायरल वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंदिर के जीर्णोद्वार की मांग को लेकर मंदिर में कई दिन हनुमान चालीसा का पाठ किया था ,यही नहीं , हिंदूवादी नेता आचार्य ऋतुपर्ण ने मंदिर से सटी होलिका दहन की भूमि पर विशेष समुदाय के अवैध कब्जे , और गंदगी फैलाने की डीएम राजेंद्र पेंसिया से शिकायत भी की थी
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 17, 2025 13:33:00Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने कृषि अधिकारी को किसान रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया। अधिकारी पर पेस्टीसाइड संचालकों के साथ मिलीभगत कर यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। किसान विभाग से यूरिया की जानकारी मांग रहे हैं।
दरअसल, बीते दिन किसानों ने कृषि विभाग से जानकारी मांगी थी कि पिहोवा एरिया में किन-किन फर्मों के पास कितना यूरिया मौजूद है। किसान चाहते थे कि उन्हें तय मात्रा के अनुसार यूरिया मिले, मगर अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देकर टालने की कोशिश की। किसानों ने अधिकारियों को 1 दिन का अल्टीमेटम दिया था।
किसानों ने प्रदर्शन किया
अल्टीमेटम के बाद भी किसानों की मांग पूरी नहीं हुई। सैकड़ों किसान पिहोवा के रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कृषि अधिकारी (BAO) प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। यहां किसानों ने उनसे स्पष्ट तौर पर जानकारी मांगी, मगर टालमटोल के चलते किसानों का गुस्सा भड़क गया और उनको रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया।
मिलीभगत से चल रहा काम
किसान प्रिंस वडै़च ने आरोप लगाया कि एरिया में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। इसमें कृषि अधिकारी खाद विक्रेता के साथ मिले हुए हैं। यूरिया की जानकारी छिपाई जा रही है ताकि बाद में यूरिया को अपनी मनमर्जी के रेट पर बेचा जा सके। अधिकारी यूरिया की जानकारी देने से बच रहे हैं।
पुलिस और तहसीलदार मौके पर
सूचना पारक पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। SHO सिटी जानपाल सिंह और तहसीलदार किसानों को समझाने में जुटे हैं, मगर किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें यूरिया की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी अधिकारी उनके साथ रेस्ट हाउस में बंधक बनकर रहेंगे।
बाईट,,,,कृषि अधिकारी (BAO) प्रदीप कुमार
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 17, 2025 13:32:54Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
एमिटी में बच्चों की आँखों की देखभाल पर सम्मेलन आयोजित
‘‘दृष्टि स्वास्थ्य चैम्पियन्स’’ विषय पर सम्मेलन का किया गया आयोजन
आयोजन एमिटी हयुमिनिटी फाउंडेशन द्वारा, WHO और दृष्टि संस्था के सहयोग से किया गया है
सम्मेलन का उद्वेश्य किशोरों में नेत्र देखभाल जागरूकता बढ़ाना और युवा राजदूतों को सशक्त बनाना है
सम्मेलन का आयोजन कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
जिसमें डॉ. आर.एस. धालीवाल (ICMR), डॉ. युटारो सेटोया (WHO), जय प्रकाश चतुर्वेदी (CBSE निदेशक), डॉ. अमिता चौहान (एमिटी स्कूल समूह) और संजना चौहान (दृष्टि संस्थापक एवं युवा राजदूत) सम्मेलन में शामिल हुए
सम्मेलन में हुई तकनीकी चर्चाएं हुई
वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर नेत्र देखभाल पर सत्र भी आयोजित किया गया
इसके अलावा युवा राजदूत प्रशिक्षण गतिविधियाँ आयोजित किया गया
साथ ही बच्चों में नेत्र सुरक्षा को लेकर विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श किया गया
कॉर्पोरेट और नीति विशेषज्ञों की भागीदारी रही
साइट सेवर इंडिया के अकबर महफूज आलम ने साझा किए अनुभव
टाइटन इंडिया के बालासाहेब म्हास्के ने दी ऑप्टोमेट्रिक जानकारी
सम्मेलन में दस्तावेजीकरण सत्र का भी आयोजन किया गया
सम्मेलन में दृष्टि संस्था की नेत्र देखभाल पहलों का प्रस्तुतीकरण किया
सत्र की अध्यक्षता संजना चौहान ने की
बाइट-- संजना चौहान
बाइट विश्व स्वास्थय संगठन के टीम लीड (एनसीडी एंव कमोरबिडिटिस) डा युटारो सेटोया
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 17, 2025 13:32:45Sirsa, Haryana:
एंकर - कालांवाली नगरपालिका के नवनियुक्त प्रधान और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज नगर पालिका कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलांवाली के एसडीएम ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में गणमान्य नागरिकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।शपथ ग्रहण समारोह में सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने नव निर्वाचित प्रधान एवं सभी पार्षदों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के कालांवाली के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने इस मौके पर कालांवाली नगर पालिका को सांसद निधि से 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
वि ओ - मीडिया से बातचीत में सांसद शैलजा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में न तो आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहा है और न ही राजनीतिक व्यक्ति। अभय सिंह चौटाला को मिली धमकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चरमरा चुकी है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि देश और प्रदेश में सभी को सुरक्षित वातावरण मिले ताकि लोकतंत्र और विकास दोनों सशक्त हो सकें।
बाइट - कुमारी शैलजा, सांसद सिरसा।
0
Share
Report
AMANIL MOHANIA
FollowJul 17, 2025 13:32:26Nuh, Haryana:
Story :- नूंह में नाबालिग लड़की के मुंह पर शराब की बोतल से हमला करने के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार
:- नूंह एसपी राजेश कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 6 पुलिस टीमों सहित दो डीएसपी की लगाई थी ड्यूटी ।
:- एसपी ने पुलिस कर्मियों द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने वाले के बैठाई जांच होगी कार्रवाई ।
बीते 12 जुलाई को नूंह जिले के आटा बरोटा गांव की सड़क पर एक नाबालिक लड़की पर स्कूटी से दूध लाते हुए अपने घर जाते समय दो मंचलो युवकों द्वारा शराब की बोतल से हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
नूंह जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 12 जुलाई को आटा बरोटा गांव की सड़क पर एक किशोरी पर दूध लेकर स्कूटी से अपने घर लौटते समय दो बाइक सवार मनचलों ने स्कूटी के आगे पीछे अपनी बाइक को घुमा पर परेशान करने की कोशिश की थी। जिस पर किशोरी ने बाइक सवार मनचलों को इतना कहा कि बाइक ठीक से चला लो, इसी बात पर दोनों मनचले तेस में आ गए और पीछे बैठे एक युवक ने अपने हाथ में ली हुई शराब की बोतल किशोरी के मुंह पर मार दी।
जिससे किशोरी उसी समय सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इतना ही नहीं इस हमले में किशोरी के तीन दांत भी टूट गए।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार रोजका मेव थाना पहुंचा और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने की वजह से 15 जुलाई की शाम को संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
जिसको लेकर यह मामला गंभीरता से लिया गया और इस मामले को लेकर नूंह सीआईए और तावडू सीआईए पुलिस टीम सहित 6 टीमें गठित की गई और दो डीएसपी की आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ड्यूटी लगाई गई।
जिसमें तावडू सीआईए पुलिस को इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी। इस मामले में एक आरोपी जहां नाबालिक है तो वहीं दूसरा आरोपी सौरभ निवासी आटा जिसकी आयु 18 वर्ष बताई जा रही है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है और शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया जाएगा और इस मामले में आगे की सच्चाई भी आरोपी से उगलवाई जाएगी।
इतना ही नहीं एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बावजूद जिन पुलिस कर्मियों ने इस मामले में लापरवाही भर्ती है। उनके खिलाफ जांच बैठाई गई है और जल्द ही जांच पूरी होने पर उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं एसपी राजेश कुमार ने कहा कि नूंह जिले के सभी थाना चौकियों में इस तरह के मामलों में अगर कोई पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सभी चौकी थाना प्रभारी तुरंत कार्रवाई करें, जिससे पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।।
Byte :- राजेश कुमार एसपी नूंह।
0
Share
Report
TSTEJINDER SINGH
FollowJul 17, 2025 13:31:35Rupnagar, Punjab:
एक और नाम चुनें एक वर्ष से अधिक समय तक चलने वाला एक नया कार्ड ठीक है एक नया उत्पाद डाउनलोड करें और अधिक पढ़ें हाँ और भी बहुत कुछ और भी बहुत कुछ ठीक है और पढ़ें एक और विकल्प चुनें नया साल वर्ष 2024 के अंतिम सप्ताह में एक वर्ष से अधिक का समय मेरे पति के लिए यह एक अच्छा विकल्प है ਤੋਂ एक ही समय में एक नया उत्पाद प्राप्त करें और भी बहुत कुछ ਹਨ और भी बहुत कुछ और भी बहुत कुछ ਰਹੀ ਹੈ मेरे पास एक अच्छा विकल्प है एक और अधिक पढ़ें ठीक है और अधिक पढ़ें मेरे पास एक अच्छा विकल्प है ਹੱਲ एक और अधिक पढ़ें एक नया मोबाइल फोन खरीदें ठीक है और पढ़ें एक और विकल्प चुनें उत्तर और भी बहुत कुछ और पढ़ें चरण 15 मेरे पास एक अच्छा विकल्प है और अधिक पढ़ें ठीक है और भी बहुत कुछ है एक और अधिक पढ़ें ਅਤੇ और भी बहुत कुछ 35 वर्ष की आयु में एक वर्ष से अधिक का समय हाँ मेरे पास एक अच्छा विकल्प है मेरे पास एक अच्छा विकल्प है और पढ़ें मोबाइल फोनों के लिए क्रेडिट कार्ड मोबाइल फोन के लिए सबसे अच्छा विकल्प ठीक है और भी बहुत कुछ और भी बहुत कुछ ਕੀਤੀ ਗਈ एक और अधिक पढ़ें और भी बहुत कुछ ਹੈ एक ही समय में एक नया उत्पाद प्राप्त करें और भी बहुत कुछ रोपड़ थर्मल प्लांट 121 सुखदेव सिंह से आगे चलें
3
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 17, 2025 13:31:05DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
नए जिले बनाने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार का बयान
अब तक हरियाणा में हांसी, डबवाली, गोहाना और मानेसर और असंध को नए जिले बनाने के आवेदन मिले हैं
इसके अलावा सब डिवीजन, तहसील और गांव के तहसील में बदलाव करने के कुल 72 आवेदन आए हैं
नया जिला तहसील आदि बनाने के निर्धारित मापदंड हैं जहां पर भी सरकार के निर्धारित मापदंड पूरे होंगे उन पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी-- कृष्णलाल पंवार
किसी भी सिफारिश पर विचार करने से पहले संबंधित जिला उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी जाएगी-- कृष्णलाल पंवार
कमेटी सभी आवेदनों पर विचार करके मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी
--
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा केंद्र सरकार ने हरियाणा में 504 नई पंचायत घर बनाने के लिए 125 करोड रुपए की राशि भेजी है
1 पंचायत घर के निर्माण पर 21 लाख रुपए खर्च होंगे ₹4,00,000 का फर्नीचर खरीदा जाएगा
25 लाख की राशि सीधे गांव की सरपंच की खाते में भेजी जाएगी
भविष्य में केंद्र सरकार ने हजार और गांव में पंचायत भवन बनाने के लिए फंड देने का आश्वासन दिया है
पुरानी बनी जर्जर पंचायत भवनों की भी रिपेयर की जाएगी
सरकार ने पंचायत घरों में E लाइब्रेरी भी बना रही है-- कृष्णलाल पंवार
15 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी E लाइब्रेरी को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं-- कृष्णलाल पंवार
हरियाणा में महिला सांस्कृतिक केंद्र भी खोले जाएंगे-- कृष्णलाल पंवार
---
हरियाणा में विपक्ष के कानून व्यवस्था के सवालों का भी पंचायत मंत्री कृष्णा पंवार ने दिया जवाब
अपराधियों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती है और यह कार्रवाई जारी रहेगी
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 17, 2025 13:30:31Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने चौंकाने वाली तेजी और कुशलता से खुलासा कर दिया है। स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन और थाना इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुल 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 3 अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया, जबकि अन्य 3 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की कुल ₹23 लाख नगद, 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह वारदात 14 जुलाई की रात की है, जब कनावनी क्लाउड 9 सोसाइटी स्थित अपनी ग्रोसरी की दुकान से लौट रहे व्यापारी प्रवेश विश्नोई को बदमाशों ने कनावनी पुस्ता रोड पर धक्का मारकर गिरा दिया और पैसों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मुख्य अभियुक्त मुकुल और नितेश, पीड़ित की दुकान पर ही काम करते थे और उन्हें पता था कि वह नियमित रूप से नकदी लेकर आते-जाते हैं। दोनों ने अपने 8 अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई।
पुलिस ने पहले चरण में मुठभेड़ के दौरान मुकुल, सुरेंद्र और आकाश को गिरफ्तार किया, जिनके पास से ₹5 लाख नगद, हथियार और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। दूसरे चरण में 17 जुलाई को छिजारसी कट के पास जंगल की ओर जाने वाले रास्ते से नितेश, विवेक और विशाल को ₹18 लाख नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि घटना से पहले आरोपियों ने कई दिनों तक रास्ते की रैकी की थी और वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।
गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने इस सफल कार्रवाई पर पूरी टीम को ₹50,000 इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की यह कार्यवाही न सिर्फ तेज़ और प्रभावी रही, बल्कि यह भी दिखाती है कि जनपद पुलिस अपराधियों को छोड़ने के मूड में नहीं है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
बाइट आलोक प्रियदर्शी एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद पुलिस
शॉट्स
0
Share
Report