Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nuh122107

नूंह में नाबालिग लड़की पर शराब की बोतल से हमला, दो गिरफ्तार!

AMANIL MOHANIA
Jul 17, 2025 13:32:26
Nuh, Haryana
Story :- नूंह में नाबालिग लड़की के मुंह पर शराब की बोतल से हमला करने के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार :- नूंह एसपी राजेश कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 6 पुलिस टीमों सहित दो डीएसपी की लगाई थी ड्यूटी । :- एसपी ने पुलिस कर्मियों द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने वाले के बैठाई जांच होगी कार्रवाई । बीते 12 जुलाई को नूंह जिले के आटा बरोटा गांव की सड़क पर एक नाबालिक लड़की पर स्कूटी से दूध लाते हुए अपने घर जाते समय दो मंचलो युवकों द्वारा शराब की बोतल से हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। नूंह जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 12 जुलाई को आटा बरोटा गांव की सड़क पर एक किशोरी पर दूध लेकर स्कूटी से अपने घर लौटते समय दो बाइक सवार मनचलों ने स्कूटी के आगे पीछे अपनी बाइक को घुमा पर परेशान करने की कोशिश की थी। जिस पर किशोरी ने बाइक सवार मनचलों को इतना कहा कि बाइक ठीक से चला लो, इसी बात पर दोनों मनचले तेस में आ गए और पीछे बैठे एक युवक ने अपने हाथ में ली हुई शराब की बोतल किशोरी के मुंह पर मार दी। जिससे किशोरी उसी समय सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इतना ही नहीं इस हमले में किशोरी के तीन दांत भी टूट गए। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार रोजका मेव थाना पहुंचा और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने की वजह से 15 जुलाई की शाम को संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसको लेकर यह मामला गंभीरता से लिया गया और इस मामले को लेकर नूंह सीआईए और तावडू सीआईए पुलिस टीम सहित 6 टीमें गठित की गई और दो डीएसपी की आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ड्यूटी लगाई गई। जिसमें तावडू सीआईए पुलिस को इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी। इस मामले में एक आरोपी जहां नाबालिक है तो वहीं दूसरा आरोपी सौरभ निवासी आटा जिसकी आयु 18 वर्ष बताई जा रही है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है और शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया जाएगा और इस मामले में आगे की सच्चाई भी आरोपी से उगलवाई जाएगी। इतना ही नहीं एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बावजूद जिन पुलिस कर्मियों ने इस मामले में लापरवाही भर्ती है। उनके खिलाफ जांच बैठाई गई है और जल्द ही जांच पूरी होने पर उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं एसपी राजेश कुमार ने कहा कि नूंह जिले के सभी थाना चौकियों में इस तरह के मामलों में अगर कोई पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सभी चौकी थाना प्रभारी तुरंत कार्रवाई करें, जिससे पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।। Byte :- राजेश कुमार एसपी नूंह।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top