Back
किसानों का गुस्सा फूटा: कृषि अधिकारी को बंधक बनाया!
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 17, 2025 13:33:00
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने कृषि अधिकारी को किसान रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया। अधिकारी पर पेस्टीसाइड संचालकों के साथ मिलीभगत कर यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। किसान विभाग से यूरिया की जानकारी मांग रहे हैं।
दरअसल, बीते दिन किसानों ने कृषि विभाग से जानकारी मांगी थी कि पिहोवा एरिया में किन-किन फर्मों के पास कितना यूरिया मौजूद है। किसान चाहते थे कि उन्हें तय मात्रा के अनुसार यूरिया मिले, मगर अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देकर टालने की कोशिश की। किसानों ने अधिकारियों को 1 दिन का अल्टीमेटम दिया था।
किसानों ने प्रदर्शन किया
अल्टीमेटम के बाद भी किसानों की मांग पूरी नहीं हुई। सैकड़ों किसान पिहोवा के रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कृषि अधिकारी (BAO) प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। यहां किसानों ने उनसे स्पष्ट तौर पर जानकारी मांगी, मगर टालमटोल के चलते किसानों का गुस्सा भड़क गया और उनको रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया।
मिलीभगत से चल रहा काम
किसान प्रिंस वडै़च ने आरोप लगाया कि एरिया में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। इसमें कृषि अधिकारी खाद विक्रेता के साथ मिले हुए हैं। यूरिया की जानकारी छिपाई जा रही है ताकि बाद में यूरिया को अपनी मनमर्जी के रेट पर बेचा जा सके। अधिकारी यूरिया की जानकारी देने से बच रहे हैं।
पुलिस और तहसीलदार मौके पर
सूचना पारक पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। SHO सिटी जानपाल सिंह और तहसीलदार किसानों को समझाने में जुटे हैं, मगर किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें यूरिया की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी अधिकारी उनके साथ रेस्ट हाउस में बंधक बनकर रहेंगे।
बाईट,,,,कृषि अधिकारी (BAO) प्रदीप कुमार
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement