Back
गाजियाबाद पुलिस ने लूट के 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार!
PGPiyush Gaur
FollowJul 17, 2025 13:30:31
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने चौंकाने वाली तेजी और कुशलता से खुलासा कर दिया है। स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन और थाना इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुल 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 3 अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया, जबकि अन्य 3 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की कुल ₹23 लाख नगद, 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह वारदात 14 जुलाई की रात की है, जब कनावनी क्लाउड 9 सोसाइटी स्थित अपनी ग्रोसरी की दुकान से लौट रहे व्यापारी प्रवेश विश्नोई को बदमाशों ने कनावनी पुस्ता रोड पर धक्का मारकर गिरा दिया और पैसों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मुख्य अभियुक्त मुकुल और नितेश, पीड़ित की दुकान पर ही काम करते थे और उन्हें पता था कि वह नियमित रूप से नकदी लेकर आते-जाते हैं। दोनों ने अपने 8 अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई।
पुलिस ने पहले चरण में मुठभेड़ के दौरान मुकुल, सुरेंद्र और आकाश को गिरफ्तार किया, जिनके पास से ₹5 लाख नगद, हथियार और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। दूसरे चरण में 17 जुलाई को छिजारसी कट के पास जंगल की ओर जाने वाले रास्ते से नितेश, विवेक और विशाल को ₹18 लाख नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि घटना से पहले आरोपियों ने कई दिनों तक रास्ते की रैकी की थी और वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।
गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने इस सफल कार्रवाई पर पूरी टीम को ₹50,000 इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की यह कार्यवाही न सिर्फ तेज़ और प्रभावी रही, बल्कि यह भी दिखाती है कि जनपद पुलिस अपराधियों को छोड़ने के मूड में नहीं है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
बाइट आलोक प्रियदर्शी एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद पुलिस
शॉट्स
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement