Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

कालांवाली में नए प्रधान और पार्षदों का शपथ ग्रहण, सांसद शैलजा की विशेष उपस्थिति!

VKVIJAY KUMAR
Jul 17, 2025 13:32:45
Sirsa, Haryana
एंकर - कालांवाली नगरपालिका के नवनियुक्त प्रधान और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज नगर पालिका कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलांवाली के एसडीएम ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में गणमान्य नागरिकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।शपथ ग्रहण समारोह में सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने नव निर्वाचित प्रधान एवं सभी पार्षदों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के कालांवाली के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने इस मौके पर कालांवाली नगर पालिका को सांसद निधि से 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। वि ओ - मीडिया से बातचीत में सांसद शैलजा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में न तो आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहा है और न ही राजनीतिक व्यक्ति। अभय सिंह चौटाला को मिली धमकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चरमरा चुकी है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि देश और प्रदेश में सभी को सुरक्षित वातावरण मिले ताकि लोकतंत्र और विकास दोनों सशक्त हो सकें। बाइट - कुमारी शैलजा, सांसद सिरसा।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top