Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

अब घर बैठे पाएं पवित्र गंगाजल, हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं!

VKVIJAY KUMAR
Jul 17, 2025 13:34:15
Sirsa, Haryana
एंकर - भारत सरकार की एक अनूठी और सराहनीय पहल के तहत अब श्रद्धालुओं को पवित्र गंगाजल प्राप्त करने के लिए हरिद्वार जाने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय डाक विभाग के माध्यम से अब गंगाजल सीधे श्रद्धालुओं के घर पहुंचाया जा रहा है। श्रावण मास की शुरुआत होते ही इस सुविधा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सिरसा डाकघर में गंगाजल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है। अब श्रद्धालु महज ₹30 में 250 मिलीलीटर शुद्ध गंगाजल किसी भी नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं। वि ओ - सिरसा डाकघर के पोस्टमास्टर कृष्ण सचदेवा ने बताया कि सिरसा में अब तक गंगाजल के दो लॉट पूरी तरह बिक चुके हैं और तीसरे लॉट कल पहुंच जाएगा । यह पहल खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है जो किसी कारणवश हरिद्वार जाकर गंगा स्नान या जल संग्रह नहीं कर सकते। सिरसा डाकघर के अधिकारियों के अनुसार, गंगाजल को विशेष पैकिंग में लाया गया है, ताकि इसकी पवित्रता और शुद्धता बरकरार रहे। डाक विभाग की यह सेवा पूरे हरियाणा में उपलब्ध करवाई गई है। कृष्ण सचदेवा ने बताया कि गंगाजल कोई भी श्रद्धालु सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 तक किसी भी डाकघर में जाकर ले सकता है। और यदि कोई श्रद्धालु किसी कारणवश डाकघर नहीं पहुंच सकता तो वह हमसे संपर्क करें, उन्हें उनके घर पर ही डाकिया के द्वारा पहुंचाया जाएगा। वि ओ - कृष्ण सचदेवा, पोस्टमास्टर सिरसा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top