Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123

अयोध्या में एनएसजी हब: सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया गया!

Pravesh Kumar
Jul 04, 2025 12:02:48
Ayodhya, Uttar Pradesh
Anchor - अयोध्या में आतंकी खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने एनएसजी हब बनाने का बड़ा फैसला लिया है। योगी कैबिनेट ने अयोध्या के कैंटोनमेंट एरिया में एनएसजी हब बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अयोध्या में एनएसजी का इंटीग्रेटेड हब बनाने की योजना है। गृह मंत्रालय की तैयारी है कि सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात किए जाएं। राम मंदिर को लेकर लगातार आतंकी अलर्ट जारी होता रहता है। इसके अलावा 5 जुलाई 2005 को राम मंदिर पर फिदायीन हमला भी हो चुका है। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। अब इसकी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि एनएसजी का हब बनाया जाएगा। कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीन आतंकी हमलों के बाद देशभर में संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है। अयोध्या इस क्रम में सबसे अधिक चर्चा में आ गया है। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बाद लगातार यहां की सुरक्षा पर सवाल उठाते रहे हैं। राम मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता किया जाए इसके लिए एनएसजी हब बनाने की योजना है। दरअसल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। हर रोज लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु के यहां दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी हब बनाने योजना तैयार की गई है। एनएसजी हब में ट्रेनिंग के साथ-साथ ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती भी होगी। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि कैंटोनमेंट एरिया में 8 एकड़ जमीन पर एनएसजी हब बनाया जाएगा। इसके लिए एनएसजी को निशुल्क 99 साल का पट्टा दिया जा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि अयोध्या को लेकर आतंकी हमले के इनपुट आते रहते हैं। पहले भी फ़िदाइन हमला हो चुका है। आतंकी जैसे स्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से इस योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इसे जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू हो जाएगी। Byte - गौरव दयाल, कमिश्नर अयोध्या
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement