Back
अमरपाटन अस्पताल में अंधविश्वास: झाड़फूंक ने चिकित्सा को किया प्रभावित!
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh
* *अमरपाटन सिविल अस्पताल में झाड़फूंक: अंधविश्वास की चपेट में इलाज*
सिविल अस्पताल जैसे आधुनिक चिकित्सा संस्थानों में अंधविश्वास की घटनाएं अब भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मैहर जिले के अमरपाटन सिविल अस्पताल में सामने आया, जहाँ एक बीमार युवती के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल तो लाए, लेकिन उपचार की जगह झाड़फूंक करवाने लगे।
बताया जा रहा है कि युवती सुआ ग्राम की निवासी थी और कुछ समय से बीमार चल रही थी। जब ठीक होने के कोई लक्षण नजर नहीं आए, तो परिजनों ने विज्ञान और चिकित्सा की बजाय अंधविश्वास का सहारा लेना शुरू कर दिया। अस्पताल परिसर के अंदर ही ओझा-सोखा को बुलाया गया और युवती पर झाड़फूंक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
यह घटना अस्पताल परिसर के भीतर होने के कारण न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल भी खड़े करता है। सिविल अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह के अंधविश्वास का प्रवेश चिंताजनक है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, सुरक्षा व्यवस्था की कमी और जागरूकता के अभाव के चलते ऐसी घटनाओं को रोका नहीं जा सका।
बाईट - बाबा झाड़फूंक वाला ।
बाईट - अब्दुल सलीम विधायक प्रतिनिधि स्वस्थ विभाग ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement