Back
सिरोही में नशामुक्ति कार्यक्रम: युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ!
Sirohi, Rajasthan
सिरोही से खबर — ऑपरेशन नशाविहान के तहत नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित
एंकर : सिरोही जिले के स्वरूपगंज कस्बे में बालाजी भवन में नशे के खिलाफ जनजागरण की एक अहम पहल देखने को मिली। ऑपरेशन नशाविहान, जन जागरूकता अभियान 2025 के तहत आमजन को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। दरअसल, जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन नशाविहान पूरे रेंज में चलाया जा रहा है, ताकि युवाओं और आमजन को नशे की बुरी लत से बचाया जा सके। इस अभियान के तहत लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
VO : कार्यक्रम में जालौर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने आमजन को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। इस मौके पर पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल, स्थानीय थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
VO : सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, इससे परिवार और युवा दोनों बर्बाद होते हैं। वहीं पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल ने भी लोगों से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर समाज में सकारात्मक माहौल बनाएं।
VO : गौरतलब है कि ऑपरेशन नशाविहान के तहत अब तक कई जगह शपथ कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
बाइट - लुम्बाराम चौधरी, सांसद जालौर-सिरोही (पगड़ी वाले)
बाइट - नितिन बंसल, प्रधान पिण्डवाड़ा (बारीक चेक्स शर्ट वाले)
जी मीडिया के लिए सिरोही शरद टाक की रिपोर्ट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement