Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

अखिलेश यादव के कार्यक्रम में बुजुर्ग विधायक का अपमान, वीडियो वायरल!

VEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 04, 2025 17:30:37
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh अखिलेश यादव के कार्यक्रम में बुजुर्ग सपा विधायक आलम बदी का अपमान, माल्यार्पण के दौरान सांसद व विधायक ने किनारे धकेला, वीडियो वायरल। Anchor :- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल समाजवादी पार्टी के कार्यालय और अपने आवास का उद्घाटन किया तथा इसका नाम पीडीए भवन रखा। उस अवसर पर उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सरकार में किये गये कार्यों की याद दिलाए, तो यह भी कहा कि अगर सरकार बनेगी तो सरकार किन-किन मुद्दों को प्राथमिकता देगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक बड़ी माला के जरिए अखिलेश यादव का स्वागत किया गया। V.O. :- इस स्वागत के दौरान पार्टी के पदाधिकारी, सांसद व विधायक अपनी जगह बनाना चाहते थे। मंच पर सांसद धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े 92 वर्षीय वरिष्ठ मुस्लिम विधायक भी मौजूद थे। उनकी भी इच्छा रही होगी की अन्य पदाधिकारी, विधायकों की तरह वह भी माल्यार्पण का हिस्सा बने। लेकिन मंच पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर कई बार निजामाबाद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके बुजुर्ग विधायक आलम बदी आदमी जो मंच पर धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े थे। उनको धर्मेंद्र यादव ने आगे नहीं आने दिया इसके बाद भी आलम बदी आजमी आगे बढ़ाने की कोशिश करने लगे लेकिन उनके बगल में ही खड़े अतरौलिया के विधायक संग्राम यादव ने उन्हें किनारे ढकेल दिया और बाद में किसी कार्यकर्ता ने उन्हें बिल्कुल पीछे धकेल दिया। यह पूरी घटना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने मंच पर घटित हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वरिष्ठ मुस्लिम नेता की समाजवादी पार्टी के मंच पर हुई उपेक्षा के चलते मुसलमान की समाजवादी पार्टी में स्थिति और मुसलमान के प्रति समाजवादी पार्टी के रवैया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। पहले भी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाता रहा है कि पार्टी मुसलमान को अब तरजीह देने के मूड में नहीं है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement