Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

जेपी ने दुष्यंत की हार पर कहा, '5 हजार वोट भी नहीं आए'

GULSHAN 1
Jul 04, 2025 17:30:54
Jind, Haryana
उसकै तो 5 हजार वोट भी नी आणी थी'', जेपी ने दुष्यंत की हार पर छिड़का नमक भाजपा को वोट देने वाले आज परेशान-----जेपी जेजेपी, इनेलो भाजपा की बैशाखी-----जेपी भाजपा अपने वायदों से मुकरी जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर एंकर - हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह उचाना पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुन उनके समाधान को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की। सांसद ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में उचाना हलका आता है। सांसद होने के बाद ये मेरा फर्ज बनता हॅूं कि लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करूं। हर महीने वो उचाना में आकर लोगों की समस्याओं को सुनते है। वीओ - पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि गरीब का भला भाजपा नहीं कर सकती है। ये बेर को भी अंगूर कहते है ये दुर्भाग्य हमारा है कि हमारे लोग उन पर विश्वास करते है। जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिए थे वो भी परेशान है। चुनाव से पहले राशन कार्ड बनाए दिए लेकिन चुनाव के बाद राशन कार्ड काट दिए गरीब को अमीर बना दिया। भाजपा ने पेंशन काट दी, राशन कार्ड काट दिए, सरसों के तेल के दाम बढ़ा दिए, बिजली के दाम बढ़ा दिए, रोजमर्रा के सामान के भाव बढ़ा दिए। अर्थ व्यवस्था देश की खराब है। प्रदेश की अर्थ व्यवस्था ठीक होती तो एचआरडीएफ की ग्रांट गांव में आती। जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे केंद्र में यूपीए सरकार थी। हर छठी महीने एचआरडी एफ की किस्त आती थी। जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे कांग्रेस के राज में मैं हिसार लोकसभा से सांसद था तो एक-एक गांव में एक-एक करोड़ रुपए उचाना हलके में आता था। भाजपा का राज आया कांग्रेस के जाने के बाद 2014 से लेकर आज तक कुछ नहीं मिला। भाजपा राज में भ्रष्टाचार इस कदर है कि पंचायतों के अंदर जो प्रदेश, केंद्र सरकार का फंड आता है उस पर भी कमिशन लिया जाता है। वीओ - जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वायदों से मुकरी है। 300 यूनिट बिजली की बात भाजपा के घोषणा पत्र में है, 500 रुपए में गैस सिलेंडर कहा था वो क्या मिला। ये झूठे लोग है इनकी चर्चा करने का कोई फायदा नहीं है। विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं ने भ्रमित होकर भाजपा को वोट डाले। दो पार्टी है जो भाजपा की बैशाखी है। एक इनेलो, एक जेजेपी है। एक देश एक चुनाव कांग्रेस को ऑल पार्टी मीटिंग में नहीं बुलाया। इन दोनों पार्टियों को बुला लिया क्योंकि भाजपा को पता था कि दोनों हां करेंगे। जो भाजपा कहेगी वो ये करेंगे। दोनों पार्टियों एवं इस परिवार ने जनता को भ्रमित करके भाजपा को सत्ता में लाने का काम किया। वीओ - सांसद ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को पांच हजार वोट भी नहीं मिलने थे लेकिन वो दो हजार वोट अधिक ले गया। भूपेंद्र हुड्डा परिवार की चौथी पीढ़ी है। दीपेंद्र हुड्डा पड़दादा मातूराम अंग्रेजों से लड़े, दादा चौ. रणबीर सिंह देश की आठ-आठ अलग-अलग जेलों में रहे। सात हाऊस के वो सदस्य रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने देश, प्रदेश की सेवा की है। उचाना में खुले मंच से दुष्यंत ने कहा था कि भाजपा का साथ नहीं देंगे किसने साथ दिया है ये सबको पता है। अब ये इलाका इन पर विश्वास नहीं करेगा। बाइट - हिसार सांसद जयप्रकाश
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement