Back
आजमगढ़ में ताजिया जुलूस के दौरान हुई मारपीट, 7 घायल!
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
दो ताजियेदारो के बीच ताजियों को लेकर हुई मारपीट में 7 घायल, पुलिस ने 6 को लिया हिरासत में, मारपीट का वीडियो वायरल।
Anchor :- जनपद आज़मगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत ताजिया जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में ईंट पत्थर तथा लाठी डंडे से मारपीट की गई है। जिसमें 7 लोग घायल हो गये, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर 6 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है।
V.O. :- आज़मगढ़ जिले के जहानगंज क्षेत्र के बुझई गांव में दो ताज़ियेदारो में ताजिये को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर एक पत्थर चलाएं तथा लाठी डंडे से भी भाँजने का प्रयास किया। उस घटना के दौरान एक पक्ष के तीन लोग व दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गये। पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम की और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर 6 लोगो को हिरासत में लिया तथा विधिक कार्रवाई में जुटी।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement