Back
मोहर्रम पर बिहार में 13,700 जुलूसों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट!
Patna, Bihar
ब्रेकिंग पटना
मोहर्रम पर 24x7 अलर्ट पूरे बिहार में 13,700 जुलूसों पर पैनी नजर
5 से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा मोहर्रम
राज्यभर में 13,700 लाइसेंसधारी जुलूस निकलेंगे
ADG पंकज दराड का बड़ा बयान...हर जिले को अलर्ट पर रखा गया है, कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा
संवेदनशील जिले-सीतामढ़ी,कटिहार,पूर्णिया,सिवान,गोपालगंज,भागलपुर, बांका,नालंदा,मुजफ्फरपुर,औरंगाबाद,मधेपुरा,रोहतास,पटना
सुरक्षा के लिए तैनाती-50 कंपनी BSF,1230 सब-इंस्पेक्टर ऑन ड्यूटी,5100 होमगार्ड,7 कंपनी निगरानी दल,हर जिले में कंट्रोल रूम सक्रिय
ADG की चेतावनी-जबरन चंदा,भड़काऊ नारे या पोस्टर पर सख्त कार्रवाई DJ पूरी तरह बैन वीडियोग्राफी अनिवार्य,हर जुलूस पर नजर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
जनता से अपील-शांति और सद्भाव बनाए रखें,अफवाहों पर ध्यान न दें,किसी भी घटना की तुरंत जानकारी प्रशासन को दें
बिहार पुलिस हाई अलर्ट मोड में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24/7 निगरानी जारी
स्क्रिप्ट
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--मोहर्रम को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह सतर्क है। ADG (कानून-व्यवस्था) पंकज दराड ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5, 6 और 7 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा और पूरे राज्य में करीब 13,700 लाइसेंसधारी जुलूस निकाले जाएंगे। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जुलूसों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
ADG दराड ने कहा कि राज्य के सभी जिलों को सतर्क किया गया है,खासकर सीतामढ़ी,कटिहार,पूर्णिया,सिवान,गोपालगंज,भागलपुर,बांका,नालंदा,मुजफ्फरपुर,औरंगाबाद,मधेपुरा,रोहतास और पटना जैसे संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही ADG दराड ने लोगो से अपील की है कि मोहर्रम के अवसर पर शांति और सद्भाव बनाए रखें। कोई भी घटना या अफवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है भड़काऊ पोस्ट, अफवाह फैलाने या साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि DSP, SDO और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तत्पर रहेंगे और किसी भी स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही पुलिस नंबरों पर कॉल रिसीव करने की विशेष व्यवस्था की गई है।
बाइट--पंकज दरार ADG लॉ एंड ऑर्डर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement