Back
राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का दरभंगा में भव्य स्वागत समारोह!
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 16, 2025 17:01:50
Darbhanga, Bihar
स्लग-राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल पहुँचे दरभंगा,अति पिछड़ा संवाद सह नागरिक अभिनन्दन स्वागत समारोह कार्यक्रम में लिया भाग, दिप प्रव्जलित कर किया कार्यक्रम का उद्धघाटन,अब्दुल वारी सिद्दकी,ललित यादव,अली असरफ फातमी,भोला यादव सहित कई राजद नेता और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद,प्रेक्षा गृह में चला कार्यक्रम,
एंकर-राजद के प्रदेश अध्यक्ष मांगनी लाल मंडल आज बिहार के दरभंगा आये तो पूरा राजद परिवार उनके स्वागत में उमड़ गया । दरभंगा के लहेरियासराय प्रेक्षागृह में मंगनी लाल मंडल का भव्य स्वागत किया गया और मिथिला की परंपरा के अनुसार उन्हें पाग और चादर देकर सम्मानित किया गया । दरअसल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दरभंगा में उनके अभिनंदन समारोह के अलावा अति पिछड़ा संवाद का कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में राजद के कई विधायक के साथ बड़े बड़े नेता के अलावा अच्छी खासी संख्या में राजद के लोग भी आये थे । मिशन साफ था आनेवाले चुनाव में अतिपिछड़ा पिछड़ा दलित महादलित वोट के अलावा अल्पसंख्यक वोट बैंक को एक जगह गोलबंद करना और राजद के लिए समर्थन जुटाना । कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल मीडिया से बात बात करते हुए साफ किया कि राजद के तरफ बिहार में बयार बह रहा है और तेजस्वी के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार बनेगी जिसमे तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे वही उन्हीने मुकेश साहनी द्वारा डिप्टी CM का पद मांगने वाले सवालों पर सीधा जबाब देते हुए कहा कि अभी डिप्टी CM पर कोई चर्चा नही हुई है ना ही कोई अभी चेहरा होगा चुनाव बाद अगर महागठबंधन के नेताओ को जरूरत महसूस होगा तब इसपर विचार किया जा सकता है बातों ही बातों में मंगली लाल मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिखंडी बताते हुए कहा कि जनता का वोट लेकर 20 वर्षो से गद्दी पर बैठे है अब उनसे पिछड़ा अतिपिछड़ा के अलावा लवकुश मतदाता अलग हो गए है इसलिए बिहार में नई खेल सुरु कर मतदाता पुनरीक्षण का काम सुरु किया गया ताकि जो वोट उनके नही है उसे मतदाता सूची से हटा दिया जाए । इसके अलावा आज ही कांग्रेस द्वारा असुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सांप्रदायिक बताते महागठबंधन में शामिल नही करने की बात कही गई लेकिन राजद के प्रदेश अध्यक्ष मांगनी लाल मंडल ने कांग्रेस के बयान से किनारा करते साफ कहा की AIMIM को महागठबंधन में रखने पर अभी कोई फैसला नही लिया गया है साथ ही पप्पू यादव यादव पर भी अपनी नाराजगी दिखाई और कहा कि पप्पू यादव की पत्नी कांग्रेस में है पप्पू यादव कांग्रेस में नही है वे निर्दलीय चुनाव भी जीत कर आये है ऐसे में पप्पू यादव से उन्हें कोई मतलब नही है । पप्पू यादव पर भड़ास निकालते कहा पप्पू यादव तो तेजस्वी यादव और राजद को दिन रात गाली देने का काम करते है ।
byte _मंगनी लाल मंडल,प्रदेश अध्यक्ष ,राजद,
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement