Back
बहराइच में कुत्तों के हमले से बच्चे की मौत, प्रशासन ने किया अलर्ट!
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 17, 2025 01:00:55
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में कुत्तों के हमले से हुई बच्चे की मौत के बाद अलर्ट हुआ पशु विभाग,लाउडस्पीकर से किया जा रहा गांव गांव सुरक्षा का प्रचार प्रसार.
बहराइच जिले के थाना खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। कुत्तों के झुंड द्वारा एक 12 वर्षीय नूरुद्दीन नाम के बालक को आवारा कुत्तों के झुंड से नोंच नोंच के मौत के घाट उतार दिया।जिससे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है,वहीं तीन दिन पहले भी एक बच्चा कुत्तों के हमले में घायल हुआ था, जिसका इलाज चल रहा है।
इस मामले को डीएम मोनिका रानी ने गंभीरता से लेते हुए आवारा कुत्तों को जहां पकड़ने के निर्देश दिए हैं।वहीं लापरवाह पशु चिकित्साधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, व पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया है, वहीं वन विभाग और ब्लॉक की टीमों को इलाके में जाल लगाकर कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिये है। जिसपर टीम जाल लेकर आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान में जुटी हुई है।
खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों के हमले को लेकर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है,इलाके में लाउडस्पीकर से लोगों को आवारा कुत्तों से बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है,
प्रशासन की टीम द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जहां जहाँ आवारा कुत्तों का हमला हो रहा है उस इलाके के लोग अपने अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर न भेजें। साथ ही सुरक्षा के लिए बाहर निकलते समय लाठी-डंडा साथ रखें।
बाईट... मनोज वर्मा,,,पशुपालन विभाग,
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HKHitesh Kumar
FollowJul 17, 2025 06:06:01Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के बिषहरी स्थान के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद की हत्या कर दी गई है। हत्या से आक्रोशित लोगो ने महेशखुंट गोगरी सङक को जाम कर दिया है और गोगरी थाना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे है। विषहरी स्थान के जमीन बिबाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है की राजकिशोर निषाद विषहरी स्थान से अपने घर लौट कर जा रहे थे इसी दौरान विषहरी मेला समिति के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद के सिर पर लोहे के रड से प्रहार किया गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिसके बाद से परिवार और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। परिवार बालो का कहना है की बिषहरी स्थान के जमीन को लेकर बिबाद चल रहा है। जिसकी शिकायत लगातार थाना और प्रशासन से की गई लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई एक्शन नही लिया जिसके कारण दुसरे पक्ष के लोगो के द्वारा राजकिशोर निषाद की हत्या कर दी गई। पुलिस पुरे मामले की छानबीन की बात कह रही है।
Byte
बिनोद कुमार मंडल, स्थानीय।
पंकज कुमार, स्थानीय।
13
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 17, 2025 06:05:47Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में स्कूली वैन और कार की आमने-सामने हुई जोरदार,
हादसे में स्कूली वैन का हेल्पर हुआ घायल, कार के एयरबैग खोलने से बचे कार चालक प्रधान
गनीमत रही हादसे के वक्त स्कूली वैन में बच्चे नहीं थे मौजूद,
घायल स्कूली वैन हेल्पर को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती,
कोंच कोतवाली क्षेत्र के पंचानन चौराहा का हादसा।
बाइट:- स्कूली वैन घायल हेल्पर
बाइट:- कार चालक ग्राम प्रधान
3
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 17, 2025 06:05:40Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1707ZUP_AMR_HAMLA_R
एंकर अमरोहा जनपद के बुराबली गांव में किसान के घर घुसे नकाबपोश, गर्दन पर वार कर हुए फरार, इलाके में दहशत
अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के बुरावली गांव में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नसीम के घर में 4 से 5 अज्ञात चोर घुस आए। घर में हलचल सुनकर जैसे ही नसीम जागा और शोर मचाया, चोरों ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। रक्तरंजित हालत में घायल नसीम को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। फिलहाल पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के प्रयास में लगी हुई है
बाइट अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 17, 2025 06:05:33Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर।जूती कारीगर की हत्या का खुलासा,
अवैध संबंध के शक में हुई थी जूती कारीगर की हत्या,
आरोपी ने ईंट से कूचकर उतारा था मौत के घाट,
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला,
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ईट की बरामद,
बीती 11 जुलाई को घर के बाहर मिला था जूती कारीगर का शव,
घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का किया था गठन,
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा,
सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला।
0
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 17, 2025 06:05:26Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ने एक अनोखी तरीके से स्कूल मर्जर के विरोध में बंद प्राथमिक विद्यालय को दी श्रद्धांजलि स्कूल गेट पर माला और पुष्प चढ़कर दी श्रद्धांजलि। इसमें ग्रामीण भी शामिल हुए सपा छात्र सभा ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा हम लोगों ने मिलकर के बंद हुए प्राथमिक विद्यालय को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर नम आंखों से विदाई दी है यह वही विद्यालय है जो भारतीय जनता पार्टी की नई शिक्षा नीति की भेंट चढ़ गया है बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की नई शिक्षा नीति के कारण हम लोग अपने विद्यालय को नहीं बचा पाए हैं बड़े दुख के साथ हम लोग ने आज विद्यालय के गेट पर माला फूल चढ़कर पुष्पांजलि करते हुए विद्यालय को नम आंखों से विदाई दी है इस विरोध में गांव के तमाम ग्रामवासी भी शामिल रहे।
बाइट- शिवम सिंह जिला अध्यक्ष सपा छात्र सभा सीतापुर
0
Share
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 17, 2025 06:05:17Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी में खाद की किस कदर किल्लत है सब तस्वीरों में साफ नजर आने लगा है। कहीं लाइन लगने को लेकर महिलाओं में भिड़ंत हो रही है तो कहीं पुलिस खाद के लिए किसानों पर लाठी बरसा रही है। पहली तस्वीर मैगलगंज समिति की है जिसमें लाइन में लगी दो महिलाएं खाद को लेकर आपस में ही भिड़ती नजर आ रही है वहीं दूसरी तस्वीर फ़रधान थाना इलाके के भदूरा गांव की है जहां खाद को लेकर एक किसान और उसकी पत्नी को पुलिस पीटती नजर आ रही है। कमोवेश जिले की सारी सोसाइटियों का यही हाल है । कई जगह खाद ही नहीं है तो जहां खाद का वितरण हो भी रहा है वहां लोग खाद को लेकर मरने मारने पर आमादा नजर आ रहे हैं । सबके बीच महज एक बोरी के लिए किसान रात में दो बजे से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
पूरे मामले में कल दौरे पर आए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया था कि प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है आखिर दावे और जमीनी हकीकत में इतना फर्क क्यों है यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।
वाइट_सूर्य प्रताप शाही (कृषि मंत्री)
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 17, 2025 06:05:09Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
नया स्मार्ट मीटर फटा
भोपाल के कोलार में बुधवार को लगा स्मार्ट मीटर फटा
लोगों ने कहा ऐसा पहली बार देखा हम दहशत में
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 17, 2025 06:04:39Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग- चोरी का आरोपी अरेस्ट-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 17 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले के मित्रपुरा कस्बे में 8 - 10 दिन पूर्व श्रीराम तपोभूमि आश्रम में हुई डेढ़ लाख रुपए की चोरी की वारदात का मित्रपुरा थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुवे चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी मित्रपुरा निवासी अभिराज सिंह उर्फ हिमांशु उर्फ देवेंद्र है । दरसल 8 - 10 दिन पूर्व मित्रपुरा कस्बा स्थित श्रीराम तपोभूमि आश्रम से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रसादी वितरण के लिए आश्रम के संत द्वारा क्षेत्र के गाँव गाँव जाकर धनराशि एकत्रित की गई थी । जो आश्रम में संत के शयन कक्ष में रखी हुई थी , इस दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर संत के शयन कक्ष में घुस गए और करीब डेढ़ लाख रुपये की धनराशी चुरा कर ले गये । आश्रम में हुई चोरी की वारदात को लेकर कस्बे के लोगो मे जबरदस्त आक्रोश पैदा हो गया । कस्बे के लोग संत के साथ मित्रपुरा पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया । जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे एक आरोपी को धर दबोचा । पुलिस ने अनुसंधान के दौरान संदिग्ध लोगो से पूँछतांछ के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले अपराधियो एंव चालानशुदा आरोपियों से भी पूँछतांछ की और संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल निकलवाई और गोपनीय स्तर पर अज्ञात चोरों को चिन्हित करते हुए आरोपी अभिराज सिंह उर्फ हिमांशु उर्फ देवेंद्र निवासी मित्रपुरा को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। पुलिस आरोपी से पूँछतांछ में जुटी हुई है , साथ ही चोरी की वारदात में शामिल अन्य। अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।
बाईट- हनुमान सिंह ,हैड कांस्टेबल ,थाना मित्रपुरा
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 06:04:25Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा खंडेला
रिपोर्टर सुभाष चौधरी
a_subhashchand
खंडेला, सीकर
मानसून की बारिश ने जमकर बरपाया कहर
काटली नदी में आए तेज बहाव से गिरी स्कूल की दीवार
दीवार गिरने बाल बाल बचे स्कूली विद्यार्थी
PWD की लापरवाही का नतीजा आया सामने
नदी पर बने पुल से नहीं हो सकी पानी की निकासी
नदी के बहाव क्षेत्र में बना है स्टेट हाईवे पर पुल
पानी निकासी नहीं होने से स्कूल की दीवार पर बना दबाव
एंकर
सीकर जिले के खंडेला इलाके में लगातार हो रही मानसून की जोरदार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कस्बे के पहाड़ों से उद्गम होने वाली कातली नदी का पानी कस्बे के बीचों बीच से होकर गुजरती है जिससे पानी का तेज बहाव कस्बे में परेशानियां पैदा करता है। इलाके में भारी बारिश के कारण नदी में आए तेज बहाव के कारण स्टेट हाईवे पर बने पुल के नीचे से पानी की निकासी नहीं होने से नदी का पानी स्कूल की चार दिवारी को तोड़कर स्कूल में घुस गया। गनीमत रही कि स्कूली विद्यार्थी हादसे में बाल बाल बच गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्यारे लाल मीणा ने बताया कि PWD द्वारा स्टेट हाईवे पर बनाए गए नाले से पानी की निकासी कम होने व नगर पालिका द्वारा नदी के बहाव क्षेत्र में सड़क निर्माण की वजह से पानी स्कूल की चार दिवारी पर दबाव बनाने लग गया और आखिरकार चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उपखंड प्रशासन ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।
बाइट प्यारे लाल मीणा, प्रधानाचार्य, राउमावि, खंडेला
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 17, 2025 06:03:40Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंची गंगा, कई क्षेत्रों और सड़कों पर पानी घुसा, सभी तटवर्तियों और अधिकारियों को किया गया अलर्ट।
तेजी से बढ़ रहा है और बुधवार देर शाम 7 बजे यह 62.050 मीटर तक पहुँच गया । गाजीपुर में गंगा बाढ़ के खतरे का निशान (63.105 मीटर) है।
गाजीपुर में गंगा प्रथम चेतावनी बिंदु (61.550 मीटर) को पार कर चुकी है , लेकिन दूसरे चेतावनी बिंदु 62.100 मीटर के नीचे हैं।
डीएम बोले - जिले में कुल 160 बाढ़ चौकियां, 44 बाढ़ शरणालय और 35 बाढ़ राहत केंद्र स्थापित हैं, साथ ही 500 बाढ़ मित्रों को भी ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
एंकर : गाजीपुर में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ चुका है, कई निचले इलाकों में गंगा का पानी आ चुका है। जनपद की कुल 7 तहसीलों में 5 तहसीलों में बाढ़ का प्रभाव हर वर्ष देखा जाता है। वाराणसी से निकलने के बाद गंगा नदी गाजीपुर में लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करके बलिया जिले से होते हुए बिहार के बक्सर जिले में प्रवेश करती हैं। फिलहाल गाजीपुर के तहसील सैदपुर, जमानियां, सेवराई, सदर और मोहम्दाबाद क्षेत्र में कई निचले इलाकों में गंगा का पानी खेतों में घुस गया है, गांव की कुछ सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं जिसमें लोग रिस्क लेकर आते जाते भी दिखाई दिए। इस दौरान कई जगह जहां कटान होता है वहां बारिश और गंगा में पानी बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। हालांकि डीएम गाजीपुर अविनाश कुमार ने बताया है की चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि गंगा का जलस्तर कुछ धीरे हो गया है और अगर यही स्थिति रही तो जो गंगा का पानी बढ़ रहा है वह स्थिर हो जाएगा फिलहाल गंगा चेतावनी बिंदु के थोड़ा सा नीचे बह रही है उन्होंने बताया है कि गाजीपुर में जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है यहां 160 बाढ़ चौकियां 44 बाढ़ शरणालय, 35 आश्रय केंद्र पहले से स्थापित है जिन्हें मौका पड़ने पर एक्टिवेट कर दिया जाता है उन्होंने बताया कि हमारे पास 500 बढ़ मित्र हैं जिन्हें ट्रेनिंग दी गई है, बाढ़ राहत कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और ऐसे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है, फिलहाल बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है।
Byte : अविनाश कुमार, डीएम गाज़ीपुर
1
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 17, 2025 06:03:30Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में आज एक अनोखी कांवड़ हरिद्वार से पहुंची है ओर दो कांवड़िये नीले ड्रम में 120 लीटर गंगा जल लेकर दिल्ली के नरेला जा रहे है ताकि नीले ड्रम की कांवड़ देखकर लोगों के मन में जो डर मेरठ में सौरभ हत्याकांड से हुआ था वह नीले ड्रम का भय खत्म हो ओर भगवान भोले नाथ से प्रार्थना है कि इस तरह की घटनाये न हो लोगों को सदबुद्धि दे |
दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली में नरेला लामपुर गांव के रहने वाले हिमांशु ओर उनके एक साथ हर वर्ष हरिद्वार से काँवड़ लेकर आते हैं लेकिन इस बार उनके मन में आया कि क्यों न लोगों में जो भय मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद आ गया था ओर लोग नीले ड्रम से डरकर नीले ड्रम को घरों से फेंक रहे थे ओर शोसल मीडिया पर यह सब वायरल भी हुआ था इसलिए इस बार नीले ड्रम में 120 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर हरिद्वार से चले है ताकि लोग इस नीले ड्रम की कांवड़ को देखकर इससे डरे नही | वहीं इन काँवड़ियों का कहना है कि वे नरेला में अपने गांव के शिव मंदिर में 23 जुलाई को जलाभिषेक करेंगे ओर लोगों को नीले ड्रम का जल वितरित भी करेंगे ओर भगवान भोले नाथ से प्रार्थना करते है कि लोगों को सदबुद्धि दे ताकि मेरठ जैसे घटनाएं घटित न हो |
टीटी रिपोर्टर कुलदीप चौहान
3
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 17, 2025 06:03:14Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
कांवडियो का जनसैलाब उमडा
DATE=17-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर जनपद में कावड़ यात्रा अपने चरम पर है जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे जनपद में कावड़ियों का जन सैलाब सड़कों पर उमड़ गया हैं जहां तक भी नजर घुमाओ वही तक नेशनल हाइवे 58 भागवामय हो चुका है। भारी संख्या में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त अपने गंतव्य की ओर बढ़ मुजफ्फरनगर शिव चौक की परिक्रमा कर आगे बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अधिकारी अलर्ट मोड़ ओर हैं देर रात मुजफ्फरनगर डीएम उमेश मिश्रा एसएसपी संजय वर्मा द्वारा रेपिड एक्शन फोर्स और एटीएस को लेकर शिव मूर्ति के आसपास फ्लैग मार्च किया गया। क्योंकि जनपद में अब भारी संख्या में कावड़ियों का आवगमन शुरू हो चुका है। वहीं दूसरी ओर जनपद वासियों की भी डीजे कांवड़ में झांकियां देखने को लेकर शिव मूर्ति के आसपास भीड़ बढ़ चुकी है.सुरक्षा को लेकर आज देर शाम मुजफ्फरनगर डॉग स्क्वायड में बम निरोधक दस्ते द्वारा शिव चौक के आसपास चेकिंग की गई क्योंकि जिला प्रशासन किसी भी तरह की कोई कावड़ यात्रा को लेकर लापरवाही बरतने को तैयार नहीं है।
बाइट =राजू साव (सीओ सिटी )
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 17, 2025 06:03:06Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
मुरादाबाद के मुख्य बाजार मे लगे कृपया हिन्दू सावधान के पोस्टर मामले मे बड़ी अपडेट,
2 मूमोस के ठेले लगाने वालो के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते एक व्यक्ति ने ये पोस्टर लगाए थे,
पुलिस ने स्थानीय फास्टफूड दुकानदार औऱ उसके नौकर कों किया गिरफ्तार,
खुद की बिक्री कम होने से आक्रोशित दुकानदार ने अपने नौकर के साथ लगाए थे हिन्दू सावधान के पोस्टर,
नाम बदल कर व्यापार करने वालों के खिलाफ थे पोस्टर,
पुलिस मामले मे जाँच कर वैधानिक कार्यवाही मे जुटी,
मुरादाबाद के सदर कोतवाली के GMD रोड पर लगाए गए थे पोस्टर।
Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।।
0
Share
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 17, 2025 06:02:52Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location Auraiya
औरैया औरैया में सड़क पर ब्लैक कोबरा व नेवले की फाइट देख ठहर गया आवागमन।तो वही कुछ राहगीर कोबरा व नेवले की फाइट का बनाने लगे वीडियो।ब्लैक कोबरा व नेवले की फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल।वाइरल वीडियो में नेवले ने जैसे ही माकूल स्थिति समझी ब्लैक कोबरा पर हमलाकर खींच ले गया।ब्लैक कोबरा व नेवले की फाइट का वीडियो औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र की बरमूपुर नहर पटरी का बताया जा रहा है।फिलहाल कुछ देर की फाइट से दोनों ओर आवागमन थम गया जब नेवला और कोबरा डालते हुए खेतों में चल गए तब लोगों ने राहत की सांस ली और आवागमन चालू हो सका।
0
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 17, 2025 06:01:58Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के राइस गांव में सीआरपीएफ के शहीद जवान की अंतिम विदाई दी गई। शहीद प्रभाकर कुमार शुक्ला गयाजी में सीआरपीएफ की 147वीं बटालियन में पदस्थापित थे। वे 25 दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। कुछ दिनों पहले वे अपने ससुराल सकरदास गए थे, जहां 16 जुलाई की सुबह बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हो गई। वे 35 साल के थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं। घटना के अगले दिन ही वे ड्यूटी ज्वाइन करने जाने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गई। उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सीआरपीएफ के जवानों ने सलामी परेड देकर उनकी अंतिम विदाई की। उमानाथ घाट पर पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बाइट शहीद के परिजन
रमेश कुमार शर्मा, एसआई, सीआरपीएफ
0
Share
Report