Back
Sitapur: विजय कुमार सेठ जिला युवा यूथ अध्यक्ष किए गए नियुक्त
Parsada, Uttar Pradesh
सीतापुर राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवा दल (RSSD) के पदाधिकारियो द्वारा राजा टोडरमल संस्था राजा टोडरमल पार्क निकट टोडरमल जन सूचना केंद्र कलेक्ट्रेट कचेहरी परिसर सीतापुर मे बैठक की गई। विजय कुमार सेठ ने नियुक्त होने से पहले भू पैमाइश के जन्मदाता राजा टोडरमल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा नव नियुक्त यूथ युवा अध्यक्ष को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 17, 2025 07:10:18Ranchi, Jharkhand:
अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची के नेतृत्व में ओरमांझी थाना द्वारा राँची में टम्पू से आ रहे बड़ी मात्रा में अवैध नकली पनीर को आज सुबह पकड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राँची सुबीर रंजन की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा पनीर को जब्त करते हुए खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जब्त किए गए नकली पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया और इसको लेकर रांची के ओरमांझी थाना में कार्रवाई की जा रही है कि यह पनीर कहा से लाए जा रहे है ।
2
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 17, 2025 07:09:49Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा के लालसोट में मूसलाधार बरसात सड़के से पानी से लबालब हो गई बरसात का पानी बाजारों में भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा बरसात का पानी बोली का बाजार,खुमार बाजार में होते हुए निकला जिसके कारण दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 17, 2025 07:09:40Rohtak, Haryana:
मैं कपिल सांगवान नंदू बोल रहा हूं जिसने नफे राठी को मारा था
पांच करोड़ प्रोटेक्शन मनी दे देना नहीं तो तेरे बेटे और बेटी को जान से मार दूंगा
रोहतक शहर के एक व्यापारी डोली सरदार से बदमाशो ने मांगी पांच करोड़ की फिरौती
फिरौती की रकम नहीं देने की एवज में बेटे ओर बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई बदमाशो द्वारा
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
रविवार को मिली धमकी तो सोमवार को पुलिस SP को शिकायत देने के बात भी FIR दर्ज नहीं हुई अब तक
एंकर- हरियाणा में अपराध और बदमाशो के हौंसले लगातार बढ़ते आज रहे है। लगता है हरियाणा सरकार और पुलिस भरोसे की बजाय बदमाशो के सहारे चल रहा है। आए दिन बदमाश किसी ने किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है वहीं रोजाना बदमाशो द्वारा किसी न किसी कारोबारियों से फिरौती की धमकी दी जाने के मामले सामने आ रहे है। अब तो इन बदमाशो की हद हो गई कि नेताओं की भी धमकी मिल रही है। INLD सुप्रीमो अभय चौटाला को भी बदमाशो ने जान से मारने की धमकी दे डाली।
रोहतक शहर की बात करे कि एक बड़े कारोबारी से पांच करोड़ की फिरौती मांग की गई है।
रोहतक शहर के कारोबारी सरदार डोली से कपिल सांगवान नंदू ने एक इंटरनेशनल नंबर से धमकी दी है कि वह पांच करोड़ की प्रोटेक्शन मनी के रूप में उसे दे। उसने इनलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे राठी की हत्या की है।
अगर पांच करोड़ नहीं दिए तो दिल्ली में तेरे गुरुद्वारे वाले घर वाली गली में फायरिंग होगी।
तू किसी पुलिस और बदमाश के पास जाना जा सकता है। मैं कपिल सांगवान नंदू बोल रहा हूं।
पहले वॉट्सएप से रंगदारी का मैसेज आया उसके बाद उनकी बेटी को धमकी दी तेरे बाप फोन नहीं उठा रहा उसे मेरे बारे में पता नहीं उसे बता दे।
अगले दिन उसका सरदार डोली के पास मोबाइल पर फोन आया और पांच करोड़ की फिरौती देने की मांग की अगर नहीं दी तो तेरे बेटे बेटी और तुझे जान से मार देंगे।
डोली सरदार ने बताया कि एक भय लग रहा है मै एक कारोबारी हूं हरियाणा और दिल्ली में मेरा काम धंधा है। रोजाना दिल्ली आना जाना होता है।
जिसकी शिकायत SP रोहतक को दी है। मेरे को एक पुलिस वाला सुरक्षा भी दी है।
मगर जिस प्रकार से बदमाशो द्वारा फिरौती मांगने का सिलसिला हो रहा है उससे डर लग रहा है।
पहले भी मुझे फिरौती की दो बार धमकी मिल चुकी है पहले 1996 में दस लाख रुपए देने की धमकी मिली थी दूसरी बार 2016 में एक करोड़ की फिरौती की धमकी मिली थी अब तीसरी बार फिरौती की धमकी मिली है।
वॉक थ्रू -डोली सरकार पीड़ित के साथ राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक
1
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 17, 2025 07:08:46Harda, Madhya Pradesh:
एंकर मध्य प्रदेश में खाद की कालाबाज़ारी का खुलासा, सीहोर से हरदा ले जाई जा रही 328 बोरी यूरिया जब्त
VO1_ मध्य प्रदेश में खाद की कालाबाज़ारी के मामलों पर लगाम कसने के बीच एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सीहोर जिले के दामाजीपूरा से हरदा की ओर अवैध रूप से ले जाए जा रहे यूरिया खाद से भरे ट्रक को पकड़ लिया गया है।बताया जा रहा है कि यह ट्रक NFL कंपनी की यूरिया खाद की 328 बोरियों से भरा हुआ था। ट्रक को पकड़कर हरदा जिले के छीपाबल थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है, जहां पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि खाद किसके लिए और किस उद्देश्य से भेजी जा रही थी। बाजार में ऊंचे दामों पर ब्लैक मार्केटिंग के लिए ले जाई जा रही थी।
बाइट 01 अशोक डेहरिया, एसडीएम खिरकिया
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 17, 2025 07:07:43Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
वॉटर वॉटरफॉल में लापरवाही जान पर भारी
एंकर।बारिश का मौसम शुरू होती ही प्राकृतिक सुंदरता के नजारे बढ़ जाते हैं ऐसा ही कुछ नजारा है इस समय जबलपुर के निदान वॉटरफॉल में। जिसे देखने के लिए जबलपुर ही नहीं आसपास के इलाकों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लेकिन यहां पर लापरवाही कहीं ना कहीं लोगों पर भारी पड़ रही है खासकर यह युवा यहां रोमांच के चक्कर में अपनी जान गवा देते हैं ऐसा ही कुछ हादसा बुधवार शाम को भी हुआ जब गढ़ा इलाके का रहने वाला राजेंद्र झरिया अपने साथियों के साथ यहां पर नहाने आया था लेकिन कुंड में ना नहा कर वह वाटरफॉल के ऊपर चढ़ गया जिससे उसका पर फैसला हुआ नीचे कुंड में गिरा और इसके बाद उसमें डूब गया। गुरुवार सुबह उसकी लाश वाटर फाल से निकाली गई कहीं ना कहीं वाटरफॉल को देखने आ रहे लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है और इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है वहीं वन विभाग के द्वारा भी यहां किसी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए ना ही यहां किसी की तैनाती है अगर वन विभाग यहां पर्याप्त इंतजाम करें तो यहां होने वाली मौतों को भी रोका जा सकता है लेकिन साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को भी जागरूक होने की जरूरत है कि वह दूर से ही प्राकृतिक सुंदरता का नजारा ले।सेल्फी और स्टंट के चक्कर में अपनी जान जोखिम् में ना डालें
ग्राउंड रिपोर्ट कुलदीप बवेले जबलपुर
1
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 17, 2025 07:07:12Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा के जयपुर भोपाल मार्ग पर बाम्लाबे जोड़ के समीप तेज रफ्तार कंटेनर खिलचीपुर से ब्यावरा की तरफ जा रही एक यात्री बस को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान करीब 5 से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वही हादसे के समय बस में करीब 25 से अधिक यात्री सवार थे।
बाइट
केएल बंजारे
एडिशनल एसपी
WT
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 17, 2025 07:07:01New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- ऑपरेशन कालनेमि के तहत टिहरी पुलिस ने 13 और ढोंगी साधुओं को किया गिरफ्तार।
Anchor- ऑपरेशन कालनेमि के तहत टिहरी पुलिस की ढोंगी साधुओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है जिसके तहत मुनिकीरेती क्षेत्र से पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 13 और ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है,ये सभी साधु घाट,आश्रमों और मन्दिरों में रह रहे थे और सभी अदर स्टेट के बताए जा रहे है जिसमें सबसे ज्यादा बिहार,तमिलनाडु और यूपी के साधु शामिल है आपको बता दे कि इससे पहले भी पुलिस 15 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार कर चुकी है,अभी तक टिहरी जिले में कुल 28 ढोंगी साधु गिरफ्तार किए जा चुके है जिनका बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है और पूछताछ जारी है।
Byte- ओशिन जोशी,सीओ
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 17, 2025 07:06:46Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – थानें मे शादी रचा नवदंपति ने की जीवन की शुरुआत
रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
कानपुर देहात के मंगलपुर में प्रेमी जोड़े ने थथाना परिसर में बने मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया लड़की के परिवार के विरोध के बाद युवक-युवती ने एक-दूसरे को पुलिस की मौजूदगी में जयमाला पहनाई
कानपुर देहात में एक प्रेमी जोड़े ने मंगलपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का निर्णय लिया। मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बहेरा गांव की 20 वर्षीय आकांक्षा और ललपुरवा गांव के 23 वर्षीय विकास पिछले 5 साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे।विकास का आकांक्षा के पड़ोस में स्थित एक रिश्तेदार के घर आना-जाना था। दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई और और वे करीब आ गए। शादी की बात चली तो लड़की के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया। जिसके दोनों पक्ष मंगलपुर थाना पहुंचे। लड़के का परिवार शादी के लिए राजी था, लेकिन लड़की के परिवार ने विरोध जारी रखा। इसके बाद प्रेमी युगल ने थाना परिसर स्थित मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का फैसला किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। लड़की के परिवार की नाराजगी के बावजूद नवविवाहित जोड़े के चेहरे पर संतुष्टि दिखाई दी।
थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं। उन्होंने स्वेच्छा से एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया। हालांकि, थाने में किसी पुलिसकर्मी की मौजूदगी में कोई लिखित कार्रवाई नहीं हुई।
बाइट – विकास ( प्रेमी )
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 17, 2025 07:06:35Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून /कालसी )
स्लग :--- खतरे से भरा...सबसे बड़ा लैंडस्लाइड जोन।
एंकर :--- देहरादून के कालसी क्षेत्र में जजरेड मोड पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है... पहाड़ों से गिरते इस मलबे ने जौनसार -बाबर क्षेत्र के लाखों लोगों की लाइफ - लाइन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है... ग्राउंड जीरो से देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट...
V/O :---- पहाड़ों से गिरते मलवे की ये खौफनाक तस्वीरें देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र की है।
कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर सबसे बड़े लैंडस्लाइड जोन बन चुके जजरेड मोड पर पिछले कई दिनों से लगातार भारी भूस्खलन हो रहा है।
पहाड़ों से गिरते पत्थर और मलबे ने राहगीरों की रफ्तार थाम दी है।
बारिश होते ही पहाड़ से मलवा भरभराकर नीचे गिरने लगता है।
जौनसार बाबर क्षेत्र के तकरीबन 400 से ज्यादा गांव के लोग रोजाना इसी रास्ते पर आवाजाही के लिए निर्भर है।
लाखों लोगों को यही एकमात्र रास्ता शहर से जोड़ता है।
यही वजह है कि इस रास्ते को जौनसार बाबर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है।
पिछले कई दिनों से भारी भूस्खलन के चलते ये रास्ता कई कई घंटो के लिए बंद हो रहा है। रास्ते को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीने लगातार मलबे को हटाने का काम कर रही है।
रास्ता बंद होते ही यहाँ वाहनों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो जाती है... ख़ासकर खेती पर निर्भर इस क्षेत्र के किसानों की फल सब्जियाँ भी समय पर मंडियो तक नहीं पहुँच पाती।
शिक्षकों को स्कूल जाना हो या फिर कोई इमरजेंसी सेवा ये लैंडस्लाइड सभी की रफ्तार थाम देता है।
बाइट :--- राहगीर
V/O :---कल भी एक बड़े भूस्खलन होने के बाद एक मरीज एंबुलेंस में कई घंटों तक तड़पता रहा। इस मरीज को चकराता से देहरादून रेफर किया गया था लेकिन एम्बुलेंस लगातार हो रहे लैंडस्लाइड के चलते कई घंटो तक यहां फंसी रही।
इस क्षेत्र के लोग इस बड़ी समस्या का कोई स्थाई समाधान चाहते हैं।
लंबे समय से स्थानीय लोग इस लैंडस्लाइड जौन पर या तो टनल या फिर किसी पुल के निर्माण करने की मांग कर रहे हैं। जिससे राहगीरों के सर से ये बड़ा खतरा टाला जा सके।
फिलहाल पहाड़ों से बड़े पत्थर और मलवा लगातार आफत बनकर नीचे गिर रहा है... रास्ते को खोलने के लिए 24 घंटे लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी मशीन यहां तैनात की गई है... जो लगातार मलवा हटाने के काम में जुटी नजर आ रही है।
बाइट :-- राहगीर
वॉक थ्रू On ग्राउंड जीरो... 1:51 मिनट वाली फाइल
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 17, 2025 07:06:15Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में रात के अंधेरे में निकले बाइक सवार युवकों ने जमकर मचाया उत्पाद,
घरों के बाहर खड़ी दर्जनों कारों के पत्थर मारकर तोड़े शीशे,
युवकों द्वारा पत्थर मारकर कारों के शीशे तोड़ने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
दर्जनों कारों के शीशे टूटने से लोगों का हुआ भारी भरकम नुकसान,
कार स्वामियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश में जुटी पुलिस,
उरई कोतवाली क्षेत्र के करसान रोड का मामला।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 17, 2025 07:06:03Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- बांसडवाडा के पास पहाड़ी पर पैंथर की दहशत, गाय के बछडे का किया शिकार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर शहर के बांसडवाडा मोहल्ले से लगती पहाड़ी पर पैंथर की दस्तक से मोहल्लेवासी इन दिनों दहशत में है | पैंथर ने आज पहाड़ी पर चरने गई गायो में से एक बछड़े को आज अपना शिकार बना डाला | पैंथर ने इससे पहले भी कई मवेशियो को अपना शिकार बनाया है | स्थानीय लोगो ने कई बार वन विभाग व प्रशासन को इसकी जानकारी दी है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है |
बॉडी- डूंगरपुर शहर के बांसडवाडा निवासी भरत बांसड व निलेश बांसड ने बताया कि उनके मोहल्ले से लगती हुई पहाड़ी है | वहा पर लोग अपने मवेशी चरने के लिए छोड़ते है | पिछले कई दिनों से पहाड़ी पर पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है | पैंथर पहाड़ी पर चरने वाले मवेशियो को आये दिन अपना शिकार बना रहा है | आज भी पैंथर ने एक गाय के बछड़े का शिकार कर डाला | उन्होंने बताया की पहाड़ी पर पैंथर की दस्तक से स्थानीय लोग दहशत में है | पैंथर के बस्ती में घुसने की भी आशंका बनी रहती है | उन्होंने बताया की कई बार प्रशासन व वन विभाग को इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई है लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है | जिसके चलते लोग दहशत के साये में रहने को मजबूर है |
बाईट- 1 भरत बांसड निवासी बांसडवाडा
बाईट-2 निलेश बांसड निवासी बांसडवाडा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 17, 2025 07:05:55Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम तथा सदर थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 10 लाख रुपए मूल्य की 51 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर सोनू वाल्मीकि मुहाना थाना जयपुर का निवासी है।
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि नशे के सौदागरों की धर पकड़ के लिए झालावाड़ पुलिस द्वारा जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम को मादक पदार्थ तस्करी के बारे में कुछ इनपुट मिले थे, जिस पर DST टीम द्वारा सदर थाना पुलिस के साथ टीम गठित की गई और नेशनल हाईवे 52 पर रामगढ़ तिराहे के समीप एक संदिग्ध को रोककर तलाशी ली। जिसके पास से 51 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर आरोपी तस्कर सोनू वाल्मीकि निवासी अहीरों की ढाणी, थाना मुहाना, जयपुर को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, कि यह मादक पदार्थ वह कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 17, 2025 07:05:46Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के बांदीकुई के मोटुका गांव में 55 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है शिकायत करने के बावजूद भी कार्यकारी एजेंसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही इससे लगता है उनकी मिलीभगत से ही काम हो रहा है
LAXMI AVATAR
941482180
4
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 17, 2025 07:05:38Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद...गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र में मुड़ागांव के ग्रामीणों ने अपने गांव के पास नेशनल हाइवे 130 सी को जाम कर दिया था।दोनो ओर बढ़ती वाहन की कतार को देखते हुए मौके पर मुस्तैद पुलिस ने जाम से किसी तरह हटवाया।जिसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए।दरअसल ग्रामीण ,मूडागांव में हाई स्कूल और धान उपार्जन खोलने की मांग कई साल से करते आ रहे थे,पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी,जिसके चलते ग्रामीणों ने हाइवे जाम का निर्णय लिया था।प्रदर्शन के दरम्यान मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने प्रशासन के साथ सकारात्मक चर्चा कर प्रदर्शन खत्म किया है।लेकिन मांगे नहीं मानी गई तो दोबारा प्रदर्शन की बात भी कह रहे हैं।
बाइट 1... हुकूमत यादव,ग्रामीण( सफेद शर्ट पहने,पावर चस्मा लगाए हुए)
बाइट 2...कांतोराम सोनी ,ग्राम वासी (टोपी लगाए हुए)
बाइट 3...आर एस सोरी,एसडीएम देवभोग( आसमानी शर्ट पहने हुए)
0
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 17, 2025 07:05:16Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा के जयपुर भोपाल मार्ग पर बाम्लाबे जोड़ के समीप तेज रफ्तार कंटेनर खिलचीपुर से ब्यावरा की तरफ जा रही एक यात्री बस को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान करीब 5 से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वही हादसे के समय बस में करीब 25 से अधिक यात्री सवार थे।
बाइट
केएल बंजारे
एडिशनल एसपी
0
Share
Report