Back
मुजफ्फरपुर में उचक्कों ने किया 50 हजार का चोरी का खेल!
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 01:00:21
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में भीड़ का फायदा उठा बाईक सवार उचक्को चलती बाईक सवार से चोरी की घटना को दिया अंजाम, सुचना पर पहुंची नगर पुलिस जाँच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर शहर के बीचों बिच बाईक सवार उचक्कों ने एक दुसरे बाईक सवार व्यक्ति के बैग से 50 हजार रुपए की चोरी कर ली.बाईक सवार व्यक्ती को जब लगा की कोई बैग खोला और मुड़ कर पीछे देखा तो बैग का चैन खुला हुआ है और रूपए की चोरी हो चुकी थी.सुचना पर पहुंची नगर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड की है.
एक निजी कंपनी में काम करने वाले पीड़ित कर्मी राकेश कुमार ने बताया कि वे सेंट्रल बैंक से कुल डेढ़ लाख रुपये निकालकर एक होटल में भुगतान करने जा रहे थे.इसमें से एक लाख रुपये उन्होंने अलग से सुरक्षित रखा था,जबकि 50 हजार रुपये एक बैग में रखा गया था.स्टेशन रोड पर अत्यधिक भीड़ के कारण वे फंसे हुए थे,तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पीठ पर टंगे बैग का चेन खोलकर उसमें से नगद रुपये निकाल लिए.
राकेश कुमार को चोरी की जानकारी तब हुई जब वे होटल पहुंचे और बैग चेक किया.बैग का चेन खुला हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी.इसके बाद उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
मामले में नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि घटना को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है.बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी.जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
बाइट-पीड़ित, राकेश कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
6
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 17, 2025 06:35:55Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना मंझौल थाना क्षेत्र की है। मृतक की मजदूर की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल के रहने वाले राजू साहनी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि राजू सनी ठेला चलकर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे। उन्होंने बताया है कि 18 जून को थैला लेकर वह अपने घर आ रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खेल में जबरदस्त धक्का मार दिया था। हादसा इतना जबरदस्त था कि मजदूर राजू साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कारण जहां इलाज क्रम में आज उसकी मौत हो गई है। इस मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 06:35:40Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
रींगस में नंदी पर धारदार हथियार से किया हमला, 35 टांके लगाकर किया रेस्क्यू,
पवित्र माह सावन में नंदी पर हमले से फैला आक्रोश
एंकर
पशुओं पर क्रुरता का एक मामला बीती रात सीकर जिले के रींगस कस्बे में देखने को मिला है जहां अज्ञात व्यक्ति ने नंदी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया, हमलावर ने हमला इतना जबरदस्त किया कि नंदी के 4 इंच चौड़ा और लगभग 1 मीटर लंबा गहरा घाव हो गया। पवित्र माह सावन में नंदी पर हमले की घटना से नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 में तनाव पूर्ण माहौल हो गया। वार्डवासियों की सूचना पर गौरक्षकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांड का रेस्क्यू किया और पशु चिकित्सक को बुलाकर सांड को बेहोश करके इलाज करवाया गया। वार्ड पार्षद राकेश भादूपोता ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदी पर हमले की सूचना पर पहुंचे गौरक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इलाज करवाया, नंदी के 35 टांके आए हैं। देर रात की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है एवं स्थानीय लोग आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बाइट - राकेश भादूपोता, पार्षद वार्ड नं 20, नगरपालिका रींगस
0
Share
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 17, 2025 06:35:32Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के बिषहरी स्थान के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद की हत्या कर दी गई है। हत्या से आक्रोशित लोगो ने महेशखुंट गोगरी सङक को जाम कर दिया है और गोगरी थाना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे है। विषहरी स्थान के जमीन बिबाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है की राजकिशोर निषाद विषहरी स्थान से अपने घर लौट कर जा रहे थे इसी दौरान विषहरी मेला समिति के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद के सिर पर लोहे के रड से प्रहार किया गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिसके बाद से परिवार और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। परिवार बालो का कहना है की बिषहरी स्थान के जमीन को लेकर बिबाद चल रहा है। जिसकी शिकायत लगातार थाना और प्रशासन से की गई लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई एक्शन नही लिया जिसके कारण दुसरे पक्ष के लोगो के द्वारा राजकिशोर निषाद की हत्या कर दी गई। पुलिस पुरे मामले की छानबीन की बात कह रही है।
Byte
बिनोद कुमार मंडल, स्थानीय।
पंकज कुमार, स्थानीय।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 17, 2025 06:35:18Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर सहित आसपास क्षेत्रों मे लगातार बारिश का दौर जारी. बारिश होने से शिव बाडी सहित नीचले इलाकों मे भरा पानी. बारिश होने से घरो मे घुसने लगा पानी.
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 17, 2025 06:35:10Jalore, Rajasthan:
जालोर सायला से बड़ी खबर,एक बार फिर सायला क्षेत्र में चोर हुए सक्रिय,एक ही रात में चार घरों व एक माताजी मंदिर का तोड़ा ताला,माताजी मंदिर से करीब एक किलो चांदी का मुकुट व छत्र चोरी कर ले गए चोर,घरों में कितना माल गया उसकी जानकारी घर मालिक आने के बाद लगेगा पता,ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाए सवाल, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर चोरों की तलाश में जुटी उपखंड क्षेत्र के धनानी ग्राम में हुई चोरी की वारदात।
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 17, 2025 06:35:01Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
(खबर खैरागढ़ से)
एंकर- शिक्षा के मंदिर में नशेबाजी का गंभीर मामला खैरागढ़ जिले से सामने आया है। यहां ग्राम देवरी के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रभारी प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी स्कूल में शराब के नशे में धुत पाए गए। लंबे समय से प्रधानपाठक की शराबखोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद आज ग्राम देवरी के सरपंच तेजराम वर्मा ने बीईओ खैरागढ़ नीलम राजपूत और डायल 112 पर कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बीईओ के निर्देश पर जांच दल देवरी पहुंचा। जांच के दौरान 112 की मदद से प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी को स्कूल से पकड़कर खैरागढ़ थाना लाया गया। देर शाम उन्हें सिविल अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिससे शराब के नशे की पुष्टि हो सके।
इस पूरे मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नीलम राजपूत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संवैधानिक नियमों के तहत वे इस पर कोई बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं, सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरे दिन भर देवरी में कार्रवाई चलती रही, लेकिन इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) लालजी द्विवेदी को नहीं दी गई। DEO लालजी द्विवेदी ने कहा कि कार्रवाई बीईओ नीलम राजपूत द्वारा की गई है, इस मामले की जानकारी मंगाकर जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कुछ शराबी शिक्षक स्कूल को अड्डा बनाकर बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में शराबी प्रधानपाठक पर क्या कड़ी कार्रवाई करता है।
बाइट- लालजी द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 17, 2025 06:34:48Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बारिश के बाद जलजमाव से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय निवासियों ने मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि नगर परिषद का गठन हुए कई साल हो गए हैं. लेकिन अब भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश होते ही सड़कें तालाब बन जाती हैं. 15 सूत्री सदस्य मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि आखिर कब तक हम गांव जैसी जिंदगी जीते रहेंगे. लोगों ने सवाल उठाया कि नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. बुजुर्गों और मरीजों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
बाईट...मोहम्मद मोहसिन (15 सूत्री सदस्य- झारखंड सरकार)
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 17, 2025 06:34:42Patna, Bihar:
PatnA
पारस अस्पताल में कैदी को गोली मारी गई इसको लेकर जदयू ने कहा कि भतीजा याद है न आपके डैडी और मम्मी ही साक्षात् बिराजमान है 10 नंबर में... 2005 के पहले आपके दल के नेता बृज बिहारी प्रसाद सरेआम गोलियों से भून डाला गया था पुलिस अभिरक्षा में थे.. उस समय आपके पिता जी को राजनैतिक कोरोना हो गया था.... नीतीश कुमार के राज में अपराधी के ख़िलाफ़ मुकम्मल कार्रवाई होता है ये बिहार की जनता जानती है पारस अस्पताल में जो विभिन्न मामलों के आरोपी पर गोली चलाने की घटना वो निजी अस्पताल है उनके सिक्योरिटी गार्ड हैं... ऐसी स्थिति में जो अपराधी ऐसी घटना को अंजाम देने में सफल हुए हैं निश्चित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित होगी उद्भेदन होगा लेकिन कृपा करके अपने डैडी और मम्मी से पूछ कर बता दीजिये 2005 के पहले ऐसी घटनाएँ हुई थी अपराधी लंपट गुणों को राजनैतिक संरक्षण अगर किसी ने दिया है तो वो लालू प्रसाद है...नया दौर है नया रोल मॉडल के रूप में संरक्षण दाता आप है हथकड़ी लगाए हुए व्यक्ति का नॉमिनेशन करने वाले व्यक्ति का नाम तेजस्वी यादव है...
Byte : नीरज कुमार JDU MLC
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वरीय अधिकारी CCTV फूटेज को खंगाल रहे हैं... जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी सरकार की तरफ से पुलिस को खुली छूट दी गई है... अगर एनकाउंटर करने की जरूरत होगी तो प्रशासन के द्वारा वह भी की जाएगी खुली छूट दी गई है बुलडोजर चलाने की जरूरत पड़ेगी तो उसका भी उपयोग किया जाएगा... कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है पाताल में भी छुपा हुआ होगा तो पुलिस उसे ढूंढ निकलेगी...
Byte : पीयूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता..
कांग्रेस ने कहा कि हम पहले से कह चुके हैं बिहार देश का क्राइम कैपिटल है.. एक कैदी जो जेल से बाहर आता है और अस्पताल के वार्ड में सुरक्षित जगह पर उसे गोली मारा जाता है.. यह साफ है कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है नीतीश कुमार जी आपके राज में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं..
Byte : शिशिर कौण्डिल्य, प्रवक्ता कांग्रेस
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 06:34:19Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में शराब की बड़ी खेप के बरामद,ट्रक समेत चार वाहन जप्त,छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी हुआ फरार, अब पुलिस कर रही है तलाश,छापेमारी में 35 लाख का शराब जप्त
Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब लदे चार वाहन को जप्त किया है.हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही सभी शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल गए. जिसके बाद पुलिस ने जप्त चारो वाहन को थाने पर लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
दरअसल जिले के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत पोखर के पास पहुंची है,जिसको अलग अलग गाड़ियों पर अनलोड कर अलग अलग जगहों पर भेजने का काम चल रहा है.उसके बाद मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के साथ थाना क्षेत्र के सिलौत पोखर के पास पहुंच ट्रक और अन्य वाहनों की घेराबंदी की लेकिन घेराबंदी की भनक शराब तस्करों को पहले ही लग गई और शराब तस्कर मौके से फरार हो गया,लेकिन मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस ने मौके से चार वाहन को जप्त किया,जिस पर विदेशी शराब की खेप लोड थी. जिसको मनियारी थाना की पुलिस अपने साथ थाने पर ले आई है.वहीं पुलिस के इस कारवाई में तकरीबन 35 लाख के विदेशी शराब और एक ट्रक सहित चार वाहन को जप्त किया गया है.
पूरे मामले पर मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर देर रात्री थाना क्षेत्र के सिलौत पोखर के पास से छापेमारी कर एक ट्रक दो पिकअप एक टेंपू जिस पर विदेशी शराब लोड थी उसको जप्त किया गया है,हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही मौके से कारोबारी भाग निकले है.इस कारवाई में 3322 लीटर विदेशी शराब के साथ चार वाहन को जप्त किया गया है साथ ही शराब तस्करों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही शराब तस्करों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बाइट - देवव्रत कुमार, थाना प्रभारी,मनियारी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
SKShankar Kumar
FollowJul 17, 2025 06:34:11Madhepura, Bihar:
ब्रेकिंग न्यूज़ मधेपुरा :
मधेपुरा मे एक एक घर मे सो रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने कनपट्टी मे मारी गोली,मौक़े वरदात पर शख्स की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम तो वहीं गाँव मे छायी मतमी सन्नाटा। घटना के बाद परिजन समेत गाँव मे है दहशत का माहौल। हालांकि इस मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस कर रही है गहन अनुसन्धान। पूरा मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के फनहन रहटा गाँव का है। जहाँ घटना से सहमे परिजन तत्काल कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अहले सुबह की घटना है घर मे सो रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हलांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुटी हुई है और अपराधी की धर पकड़ हेतु छापेमारी की जा रही है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आजाद कुमार पिता सुनील पासवान फनहन रहटा गाँव निवासी के रूप मे हुई है। बरहाल कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 17, 2025 06:33:56Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र:सीएम सिटी लाडवा के एक घर मे शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी,आगजनी में लाइनमैन की मां जिंदा जली,कुछ दिन पहले घुटनों का कराया था ऑपरेशन
कुरुक्षेत्र:- सीएम सीटी लाडवा में एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई।बुजुर्ग महिला अपने कमरे में अकेली सो रही थीं। कमरे में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे बिस्तर में आग लग गई। महिला चल-फिर नहीं सकती थीं। कुछ दिन पहले उनके घुटनों का ऑपरेशन हुआ था। इसलिए वह उठ नहीं सकीं।
बेटा सुबह जिम जाने के लिए उठा तो कमरे में धुआं और आग देखी। उसने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।मृतक पतिदेवी (72) लाडवा के विकास नगर की रहने वाली थी। पति देवी के बेटा हरिलाल बिजली निगम में लाइनमैन है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मृतक के बेटे लाइनमैन हरिलाल ने बताया कि वह सुबह करीब 5 बजे जिम जाने के लिए उठा तो उसकी मां के कमरे में धुआं और आग देखी। इसके बाद उसने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, फिर पड़ोसियों को बुलाया।उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही मां के घुटनों का ऑपरेशन हुआ था, जिस कारण वह चल-फिर नहीं सकती थीं। उन्हें बुखार और सर्दी-जुखाम भी था। आग लगने के वक्त वह बिस्तर से उठ भी नहीं सकीं और चिंगारियां उनके ऊपर गिर गईं।
लाडवा थाने के जांच अधिकारी ASI सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वे सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थे। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में आग लगी हुई थी। घरवालों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
बाईट;- मृतक के बेटे लाइनमैन हरिलाल
बाईट:- जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ASI
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 17, 2025 06:33:34Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। मझगवाँ डाकघर के समीप स्थित रपटे पर पानी का तेज बहाव आ गया। रपटे को पार करने की कोशिश में एक कार बहाव में फंसकर रपटे के नीचे उतर गई। सौभाग्यवश, बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से कार को निकालने का प्रयास शुरू किया। मझगवाँ क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और उफनते रपटों से बचने की अपील की है।
0
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 17, 2025 06:33:27Budhera, Madhya Pradesh:
बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो में प्राइमरी स्कूल के ननिहाल बच्चे हाथों में छतरी लेकर स्कूल भवन के बाहर खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करते दिखे. यह वीडियो शेयर जिले के सरोदा गांव का है.स्कूल भवन की छत गिरने के कारण ननिहाल बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर है. चाहे उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सरकार और प्रशासन अनदेखी का शिकार यह प्राइमरी स्कूल अब सरकार और प्रशासन से खुद के लिए नवीन भवन की मांग करता हुआ दिखाई दे रहा है. बीते दो दिनों से वीडियो वायरल होने के बाद भी सरकार और प्रशासन ने इस ओर ध्यान तक देना उचित नहीं समझा.और प्रशासन लगातार शिक्षकों की लापरवाही पर नोटिस या कार्रवाई करने में व्यस्त बना हुआ है.
0
Share
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 17, 2025 06:33:24Ganderbal, :
Baltal, July 17:
A mudslide triggered by heavy rainfall disrupted the Amarnath Yatra on Thursday, forcing a temporary suspension of the annual pilgrimage. In response, the Border Roads Organization’s (BRO) 122 Road Construction Company (RCC) has launched an immediate restoration operation to clear the debris and restore the track.
The BRO has deployed a large number of personnel along with heavy machinery to remove the accumulated mud and debris from the affected stretch. The swift action aims to ensure the safe and early resumption of the yatra.
The continuous rainfall in the region had made the route unsafe, prompting the suspension. Restoration teams are working round-the-clock to make the track navigable for pilgrims as soon as possible.
The administration has urged pilgrims to stay updated with official advisories and cooperate with the authorities to ensure safety.
0
Share
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 17, 2025 06:33:03Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-जान जोखिम में डालकर पैदल सफर करने को मजबूर ग्रामीण सड़क 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सड़क से पैदल आवागमन करने को मजबूर है अगोड़ा-भांकोली-डोडीताल मोटरमार्ग का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से अस्सी गंगा घाटी के दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि अन्य पैदल मार्ग न होने से ग्रामीण इस टूटे सड़क मार्ग से ही पैदल सफर कर रहे है।अगर थोड़ी चूक हुई तो ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ सकती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक किया जाए यदि सड़क मार्ग जल्द ठीक नहीं हुआ तो संपूर्ण अस्सी गंगा घाटी की जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
बाइट-ग्रामीण अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र
0
Share
Report