Back
सूरजपुर में नाले में बहा 3 माह का बच्चा, मां का दिल दहला!
OTOP TIWARI
FollowJul 17, 2025 01:02:14
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
नाला पार करते वक्त हुआ बड़ा हादसा,,,
3 माह का बच्चा नाले में बहा, मां गोद में लेकर नाला कर रही थी पार,,
पानी का बहाव अचानक से बढ़ने के वजह से हुआ हादसा,,
DDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी,,
कल बच्चे के पिता ने फांसी लगाकर किया था आत्महत्या,,
कोतवाली थाना क्षेत्र के गेतरा के मगरिहा नाला का मामला,,
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर
स्कूल मर्जर के विरोध में बंद प्राथमिक विद्यालय को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
स्कूल गेट पर माला और पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि,
चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष शिवम् सिंह के नेतृत्व में हुई सभा
छात्र सभा जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा सरकार से हम स्कूलों को नह नहीं बचा पाए
हरगांव क्षेत्र के हथूरी प्राथमिक विद्यालय का पूरा मामला
1
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुरअंतर्गत ड्रमंडगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह एआरटीओ एसपी सिंह ने अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग कीया एआरटीओ द्वारा ड्रमंडगंज में स्कूली बच्चों को ले जा रहे तीन मालवाहक वाहनों को पकड़ा गया एआरटीओ ने नियम विरुद्ध बच्चों को बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे तीनों मालवाहक वाहनों को ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज कर दिया मालवाहक वाहनों पर बैठे स्कूली बच्चों को एआरटीओ ने अपने वाहन पर बैठाकर स्कूल तक छोड़ा गया परिवहन विभाग के निर्देश के बाद भी स्कूल संचालक नियम विरुद्ध मालवाहक वाहनों से बच्चों को ढोने का काम कर रहे हैं इस संबंध में एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर ड्रमंडगंज क्षेत्र में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान तीन मालवाहक वाहन स्कूली बच्चों को बैठाकर ले जाते मिले।
7
Share
Report
Babugarh, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र थाना हाफिजपुर में पुलिस द्वारा लगाए गए पंडाल में ग्वालियर से आए कांवरियों ने विश्राम किया मौके पर पुलिस विभाग की टीम आदि मौजूद रहे पुलिस ने उनके लिए दर्द की ट्यूब व बैंडेज की व्यवस्था भी करी जिनके पैरों में दर्द या सूजन थी उन्हें ट्यूब लगाई मोके पर कोतवाल हाफिजपुर
व कोतवाल बाबुगढ़ भी मौजूद रहे
अबकी बार पुलिस पहली साल की तरह कावरियों के लिए जगह जगह भंडारे कराकर सेवा कर रही हैं पुलिस 24 घण्टे अलर्ट है
5
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 05:12:45Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही को देशभर में सराहना मिल रही है। विधायकों की सक्रिय भागीदारी और रचनात्मक चर्चाओं ने राज्य को लोकतंत्र का आदर्श बनाया है। मीडिया की निरंतर निगरानी ने पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा दिया है। विधानसभा में जनहित के मुद्दों पर गहन विमर्श और प्रभावी नीति निर्माण ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यह उपलब्धि राज्य के लोकतांत्रिक मूल्यों और जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। छत्तीसगढ़ की यह मिसाल अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणादायक बन रही है।
2
Share
Report
Lalganj, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत विकास खंड हलिया के बरी गांव स्थित आर्यावर्त बैंक हलिया की शाखा में बीते तीन दिनों से बैंक में सर्वर नही होने से खाता धारकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बैंक का चक्कर लगा रहे उपभोक्ताओं ने आक्रोशित होकर बुधवार को बैंक के सामने प्रदर्शन कर समस्या से निजात दिलाने की मांग कीया बुधवार को रूपए की निकासी करने आए खाताधारक मोतीलाल पटेल, ठाकुर प्रसाद, रजोला देवी, सुखवंती देवी,पंचम लाल आदि ने सर्वर की समस्या से क्षुब्ध होकर बैंक के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया खाताधारकों ने बताया कि बैंक में रूपए का लेन-देन करने आए थे लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा सर्वर नही होने का हवाला देते हुए बैरंग वापस लौटा दिया गया आक्रोशित बैंक ग्राहकों ने समस्या से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया है
2
Share
Report
Bangarmau, Uttar Pradesh:
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हुआ।एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 250 के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर के बाद पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस हादसे मेंपिकअप में सवार दोनों लोग केबिन में फंस गए।पुलिस और यूपीडा की टीम ने गैस कटर से पिकअप को काटकर शवों को बाहर निकाला।मृतकों की पहचान अयोध्या जनपद के चंदौरा गांव निवासी पिकअप चालक बेचूलाल (45)और रुदौली के अरिहार गांव निवासी रमेश कुमार (40)के रूप में हुई है।दोनों लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों को सूचना दे दी गई है।दोनों मृतक अपने-अपने परिवारों के मुख्य सहारा थे।टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।पुलिस जांच कर रही है
12
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 04:46:59Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के रामनामी समाज की पूरे शरीर पर रामराम टैटू बनवाने की परंपरा धीरे-धीरे लुप्त हो रही है। नई पीढ़ी भजन मेलों में भाग लेती है, लेकिन रोजगार की चिंता के कारण टैटू से दूरी बना रही है। सरकारी नौकरी और बाहरी कामकाज में टैटू बाधा बनते हैं, क्योंकि लोग इन्हें ‘पिछड़ा’ मानकर मजाक उड़ाते हैं। पूर्ण शरीर टैटू (नक्सिख) अब केवल बुजुर्गों तक सीमित हैं। अखिल भारतीय रामनामी सभा इस संस्कृति को बचाने के लिए तीन दिवसीय भजन मेला आयोजित करती है, जो राम भक्ति और आचरण की शुद्धता को बढ़ावा देता है।
11
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 17, 2025 04:40:07Saiki, Bihar:
स्लग/कार्यवाही
शिवा साहू की संपत्ति कुर्की आदेश के बाद थाने में उमड़ा निवेशकों का सैलाब"।
शिवा साहू महाठग ने लोगी को देता था पैसा डबल करने का झांसा। बड़ी बड़ी कंपनी का कार बाइक आदि को किया गया था जप्त।
जेल से रिहा होने के बाद अब कुड़की की जा रही संपत्ति।
एंकर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित रायकोना ठगी कांड के मुख्य आरोपी महाठग शिवा साहू के खिलाफ विशेष न्यायालय ने बड़ा आदेश दिया है। अदालत ने उसकी जप्त चल-अचल संपत्तियों को कुर्क कर नीलाम करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के बाद अब ठगी के शिकार निवेशकों की भीड़ प्रतिदिन सरसीवा थाना में देखने को मिल रही है।
वीओ: आपको बता दें कि बीते तीन दिनों में ही करीब 3 से 4 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायतें सामने आई हैं, जबकि पिछले एक महीने में 5 से 6 करोड़ तक की रकम डूबने की शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।
निवेशक अपनी मेहनत की राशि को वापस पाने की आस में सरसीवा थाना पहुंचकर शिवा साहू के खिलाफ आवेदन व शिकायतें दे रहे हैं। जब से zee mpcg ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया था और नीलामी की खबर को सार्वजनिक किया है, तब से थाने में निवेशकों की आवाजाही में जबरदस्त इजाफा हुआ है। लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि नीलामी की प्रक्रिया से उन्हें उनकी राशि की आंशिक या पूरी वसूली हो सकेगी।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन नीलामी की प्रक्रिया को कितनी तेजी से आगे बढ़ाता है और आम निवेशकों को न्याय कब तक मिलता है। zee mpcg की निगाहें इस पूरे मामले पर लगातार बनी रहेंगी।
10
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 17, 2025 04:40:01Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
तेज रफ्तार वॉल्वो बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी,
वॉल्वो बस के चालक की हुई दर्दनाक मौत, करीब 58 सवारियां बताई गईं घायल,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने 17 घायल सीएचसी टप्पल भेजे,
3 गंभीर घायल जेएन मेडिकल कॉलेज किये गए रेफर,
बाकी अन्य करीब 37 घायल कैलाश हॉस्पिटल में कराए गए एडमिट,
म्रतक चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया,
कानपुर से चलते वक्त भी एक प्राइवेट बस में मारी थी वॉल्वो ने टक्कर, जिसमें 4 शीशे टूटे,
कानपुर से दिल्ली जा रही थी करीब 70 सवारियों से भरी डग्गेमार वॉल्वो बस,
अधिक घटनाओं के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे का 53 नम्बर कहलाता है एक्सीडेंट हब,
2024 से 2025 में अब तक 53 नम्बर घटना स्थल पर हो चुके हैं करीब 10 एक्सीडेंट,
सुबह तड़के करीब 4 बजे सिमरौठी के पास की बताई गई घटना,
टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे 53 नम्बर माइल स्टोन सिमरौठी के पास की घटना।
बाइट - आदिल, घायल
बाइट - अखिल मिश्रा, घायल
बाइट - डॉ. ब्रजेश, अधीक्षक, सीएचसी टप्पल, अलीगढ़.
3
Share
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 17, 2025 04:39:52Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-हरेला पर्व पर गोरा देवी वन वाटिका,पूरे प्रदेश में बनाई जाएगी 100 गोरा देवी वन वाटिका उत्तरकाशी से हुई शुरुवात
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के अपर यमुना वन प्रभाग के रवांई रेंज में ग्रीन मैन ऑफ द इंडिया विजयपाल बघेल , यमुनोत्री विधायक सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों डिवीजन में 7 हजार पौधों का रोपण किया ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल ने कहा कि इस साल गौरादेवी जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है।राज्य में लगभग 100 स्थलों पर गौरादेवी जन्म शताब्दी वन बाटिका बनाई जानी है जिसकी शुरुआत बड़कोट के यमुना वन प्रभाग राड़ी टॉप वन बाटिका बनाकर की गई। गोरा देवी वन वाटिका में देवदार,बांज,रीठा,अंगा, अमरूद,दाणीम,नाशपती, पुलम का रोपण किया गया।ग्रीन मैन ऑफ द इंडिया के नाम से विख्यात पर्यावरणविद विजयपाल बघेल ने कहा कि हरेला पर्व की मानें तो यह केवल प्रकृति प्रेम ही नहीं शरीर, मन और परिवेश के संतुलन का भी असीम अनुभव कराने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हरेला वैसे उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और पर्यावरण चेतना का प्रतीक पर्व है।अपर यमुना वन प्रभाग के डी एफओ रविन्द्र पुंडीर ने कहा कि कि रवांई रेंज के अंतर्गत राड़ी में गौरादेवी जन्म शताब्दी पर प्रदेश की पहली बांज वन बाटिका बनाई गई जिसमें 5500 पौधें बांज के लगाये गये है। उन्होंने कहा कि सभी को एक पौधा धरती माँ के नाम का जरूर लगाना चाहिए।
बाइट-01विजयपाल बघेल ग्रीन मैन ऑफ इंडिया।।
बाइट-02रविन्द्र पुंडीर DFO यमुना वन प्रभाग बड़कोट
3
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 17, 2025 04:39:41Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के भीमसौर गांव के पास रात कों बाइक को ट्रक ने चपेट में ले लिया, इस हादसे में बाइक सवार दो युवक को लगी गंभीर चोट, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, मगर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों ने एक वाहन को रोका और उसमें दोनों घायल को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉक्टर हितेन व्यास ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और एक युवक का उपचार कर वार्ड में भर्ती करा दिया। परिजनों ने बताया कि मनीष पुत्र कुरिया निवासी वजवाना के शव को मोर्चरी में रखवा दिया और जितेंद्र पुत्र रमेश निवासी वजवाना का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।
वीओ - इलाज
बाइट - परिजन
1
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 17, 2025 04:39:33Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के बयाना उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कोठीखेड़ा गांव जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग टूट गया है।
जिससे स्थानीय लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
वहीं विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग से जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 17, 2025 04:38:05Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल। घायल व्यक्ति का नाम आकाश कुमार है जो बोकारो के राधा गांव और बोकारो रेलवे स्टेशन के बीच सिजुआ पंचायत के सिमलटांड़ में ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया है। सर पर चोट लगने की वजह से और खून बहने की वजह से वो अभी बेहोशी की हालत में है जिसे घायल अवस्था में बोकारो सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
बोकारो से रांची जाने के वक्त ये हादशा हुआ है। घायल व्यक्ति कोलकाता का रहनेवाला बताया जा रहा है हालांकि उसको अभी होश नही आया है लेकिन उसके आईडी कार्ड से उसकी पहचान हुई है। बताया जा रहा है की घायल व्यक्ति का पता जब सीजुआ मुखिया दुर्गा सोरेन को मिली तब उन्होंने 108 नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया फिर आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई। आपीएफ के द्वारा घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट है और हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद आरपीएफ ने कहा की ट्रेन से गिरकर घायल हुआ है जिसके इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल लाया गया है।
बाइट -- धनंजय सिंह, आरपीएफ, बोकारो।
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 17, 2025 04:37:57Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल। घायल व्यक्ति का नाम आकाश कुमार है जो बोकारो के राधा गांव और बोकारो रेलवे स्टेशन के बीच सिजुआ पंचायत के सिमलटांड़ में ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया है। सर पर चोट लगने की वजह से और खून बहने की वजह से वो अभी बेहोशी की हालत में है जिसे घायल अवस्था में बोकारो सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
रांची से बोकारो लौटते वक्त ये हादशा हुआ है। घायल व्यक्ति कोलकाता का रहनेवाला बताया जा रहा है हालांकि उसको अभी होश नही आया है लेकिन उसके आईडी कार्ड से उसकी पहचान हुई है। बताया जा रहा है की घायल व्यक्ति का पता जब सीजुआ मुखिया दुर्गा सोरेन को मिली तब उन्होंने 108 नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया फिर आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई। आपीएफ के द्वारा घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट है और हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद आरपीएफ ने कहा की ट्रेन से गिरकर घायल हुआ है जिसके इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल लाया गया है।
बाइट -- धनंजय सिंह, आरपीएफ, बोकारो।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 04:37:45Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
21 जुलाई को नीमकाथाना में संविधान बचाओ सभा का होगा आयोजन ,
एंकर
नीमकाथाना में संविधान बचाओ सभा को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई बैठक में 21 जुलाई को होने वाली संविधान बचाओ सभा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई सभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक सुरेश मोदी सहित अन्य कांग्रेस के नेता शामिल होंगे।
2
Share
Report