Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बदमाश चार भाइयों ने मां-बेटे की हत्या, बारां कोर्ट प्रकरण ने मोड़ ले लिया!

KRKishore Roy
Sept 21, 2025 04:01:20
Noida, Uttar Pradesh
\B byte - योगेश चौहान सीआई कोतवाली बारां\B फोटो -मृतक मां-बेटा 2109ZRJ_BRN_COURT_R बारां में कोर्ट में तारीख पेशी के लिए जा रहे बाइक सवारमां-बेटा की कार से कुचल कर हत्या मां-बेटे की हत्या के मामले में 4 भाई गिरफ्तार जमीन को लेकर कई सालों से चल रही रंजिश, मुख्य आरोपियों की तलाश जारी बारां पुलिस ने बाइक सवार मां-बेटे की कार से कुचलकर हत्या के षड़यंत्र में शामिल चार सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मुख्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि कोटड़ी निवासी संजय व उसकी मां रुक्मणीबाई तारीख पेशी के लिए बारां अदालत में जा रहे थे। इस दौरान भूल भुलैया चौराहे के पास एनएच-27 पर कार चालक ने जानबूझकर बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। मामले के खुलासे के लिए एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में कोतवाली सीआई योगेश चौहान सहित टीम गठित की। मामले में आरोपी कोटड़ी निवासी आपस में सगे वगैरह ने रामकुंवार व कजोड़मल के परिवार के लोगों के साथ गंभीर मारपीट की। दोनों परिवारों की तरफ से आपस में करीब 10 प्रकरण दर्ज है। हिरासत में एक आरोपी की बिगड़ गई थी तबीयत पुलिस हिरासत के दौरान एक आरोपी पुरुषोत्तम की तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपीयों से पूछताछ कर रही है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSumit Tharan
Sept 21, 2025 05:46:31
Jhajjar, Haryana:इनेलो सुप्रीमो चौ.अभय चौटाला की दाे टूक कहा: रोहतक में करूंगा भाजपा को सत्ता में ल्राने वाले कांग्रेसी षड़यन्त्रकारियों का पर्दाफांश :बादली के गांव लाड़पुर में देवीलाल जयनती का ग्रामीणों को न्यौता देने पहुंचे थे अभय चौटाला :कांग्रेस व पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर बोला अपरोक्ष रूप से अभय चौटाला ने हमला कहा: लोग भाजपा को दिखाना चाहते थे बाहर का रास्ता,कांग्रेसियों ने बनवा ड़ाली भाजपा की तीसरी बार सरकार : जननायक जनता पार्टी पर ग्रामीणों के बीच सीधे तौर पर बोला जुबानी हमला :अभय चौटाला बोले,पार्टी के नाम पर जयचंदों का जमावड़ा साबित हुई जेजेपी पार्टी :देवीलाल की नीतयों पर चलने की बात कहने वालों ने ही भाजपा में गिरवी रख ड़ाली देवीलाल की नीतियां कहा: लोगों को बरगलाकर दस सीटें जीतने वालों ने किया धान,शराब,रजिस्ट्री और पेपर लीक घोटाला :ग्रामीणों से किया आहवान, इस बार दिखादो ताकत,कांग्रेस हो सत्ता से दूर,भाजपा सत्ता से बाहर और बन जाए इनेलो की सरकार एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ---------------- इनेलो सुप्रीमो चौ.अभय चौटाला ने कहा है कि वह स्वर्गीय चौ.देवीलाल की जयन्ती पर रोहतक में उनक कांग्रेसियों के षड़यन्त्र का लाखों की भीड़ के बीच पर्दाफांश करेंगे,जिन्होंने हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनवाई। अभय चौटाला झज्जर जिले के हलका बादली के गांव लाड़पुर में ग्रामीणों को देवीलाल जयन्ती का न्यौता देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्होंने 42 सौ किलोमीटर की यात्रा की और दो हजार गांवों में ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद किया। ग्रामीणों का कहना था कि वह भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते है। लेकिन चुनावों में कांग्रेस के ही षड़यन्त्रकारी नेताओं ने एक साजिश के तहत भाजपा को तीसरी बार हरियाणा की गद्दी सौंंप डाली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लोगों की भावनाओं और देवीलाल की नीतियों को सत्ता की चाह में भाजपा के यहां गिरवी रखने वाली एक पार्टी को तो उन्होंने जड़मूल से खत्म कर दिया है लेकिन इस बार आने वाले समय में इतनी बड़ी ताकत लगा दो कि कांग्रेस को सत्ता से कोसों दूरी हो जाए और भाजपा सत्ता से बाहर होकर हरियाणा में किसान और आमजन के हित की बात सोचने वाली इनेलो की सरकार बन जाए। इस मौके पर उन्होंने अपरोक्ष रूप से पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर अपना जुबानी हमला बोला और कहा कि पूरे प्रकरण का पर्दाफांश रोहतक रैली में होगा। इस दौरान उन्होंने जेजेपी पार्टी को जयचंदों का जमावड़ा बताया और कहा कि इन लोगों ने प्रदेश की जनता को बहका कर दस सीटें हथिया ली और बाद में भाजपा की गोदी में जाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि उसका परिणाम सामने यह अाया कि पहले धाना,फिर रजिस्ट्री और शराब घोटाला और इससे भी पेट नहीं भरा तो फिर इन्हीं लोगों ने हरियाणा में पेपर लीक घोटाला कर दिखाया। लेकिन जनता ने भी इन्हें इनका परिणाम शून्य पर लाकर खड़ा कर साने ला दिया। अभय चौटाला ने ग्रामीणों से भारी तादाद में चौ.देवीलाल की जयन्ती पर रोहतक में पहुंचने का न्यौता दिया। स्पीच: अभय चौटाला इनेलो सुप्रीमो। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 05:46:01
Hapur, Uttar Pradesh:यूपी के हापुड़ में आज पितृ अमावस्या के पर्व पर दिल्ली एनसीआर व कई राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाई है। पितृ अमावस्या पर अपने पितरों के लिए आए हुए श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पूजा अर्चना की हैं। पितृ अमावस्या एक महत्वपूर्ण पर माना जाता है और इस दिन सभी लोग अपने पूर्वजों के लिए पितृ अमावस पर पूजा अर्चना कर गंगा स्नान करते है। हापुड़ पुलिस प्रशासन ने पितृ अमावस्या के पर्व पर तीर्थ नगरी ब्रजघाट आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए इंतजाम किए हैं। हालांकि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने के चलते लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा है।
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 05:42:01
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 05:41:08
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी आज भारतीय जनता युवा मोर्चा, झाँसी महानगर द्वारा आयोजित नमो युवा रन (मैराथन दौड़) के अन्तर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ को साकार करने के संकल्प के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती बेबी रानी मौर्य (माननीय प्रभारी मंत्री झाँसी, उ0प्र0 सरकार ), भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों के साथ रानी लक्ष्मीबाई पार्क से नमो युवा रन का शुभारम्भ किया। यह दौड़ न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता का कदम है, बल्कि हमारे समाज को नशे से मुक्त बनाने के लिए एक मजबूत पहल भी है। "नशा मुक्त भारत" के संकल्प के साथ, हम युवा पीढ़ी को स्वस्थ, नशामुक्त और जागरूक बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।आइए, हम सब मिलकर इस संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 05:39:48
New Delhi, Delhi:

उत्तर प्रदेश में आज हर जिले में महिला पुलिसकर्मियों की बाइक रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली राज्य सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना बढ़ाना है। पुलिस विभाग ने बताया कि रैली में महिला कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और अधिकारी शामिल होंगी। यह रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और रैली मार्ग में वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

2
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 21, 2025 05:35:14
Patna, Bihar:Patna रिपोर्टर: Sunny तेजस्वी के सभा में प्रधानमंत्री की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर जदयू बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री है उनके माँ पर इस तरह की चीज दूसरी बार घटना हुई राजनीति में लम्पट के बदौलत राजनीति कर रहे हैं क्या? पितृ पक्ष का अभी दौड़ है पितर का सम्मान करते हैं लेकिन आखिर हो क्या गया है तेजस्वी जी उसकी पहचान कीजिए... पहचान करके पार्टी कार्रवाई नहीं करती है या आपके समर्थन आपके नियंत्रण में नहीं है....जैसे आपका परिवार नियंत्रण में नहीं है उसी तरह पार्टी नियंत्रण में नहीं है किसी की मां को कोई गाली दे देगा वह भी नेता की उपस्थिति में कितनी गंदी पड़ी पार्टी का परिचालन प्रारंभ हो गया है... आज दूसरे के सर पर है भविष्य में आपके सर पर यह मामला आएगा... तेज प्रताप यादव के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि उनके परिवार का आंतरिक मामला है लेकिन मूल प्रश्न नहीं है रोहिणी आचार्य बेटी है उस बेटी ने किडनी दान कर दिया पिता का प्राण रक्षा किया पिता के प्राण रक्षा करने के बाद उस परिवार के न्यायाधीश कौन है लालू जी है आपके परिवार में आंतरिक कलह हो रहा है बेटी की आंतरिक पीड़ा उभरकर... बेटी की पीड़ा का एहसास लालू जी आपको नहीं हो रहा है...क्या तेजस्वी यादव नियंत्रण से बाहर चले गए हैं मुझे लगता है लालू जी को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए.... प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए उसको लेकर नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन पर किस बात का पलीता लगेगा नीतीश कुमार देश ऐसे राजनेता हैं जिनके सार्वजनिक जीवन पर कभी दाग लगा है वह अपने जीवन में यह बात करते रहे हैं मैंने कोई काम नहीं किया है जिससे सर झुक जाए जिस पर आरोप लगा है बिंदु और सफाई दीजिए... ट्रैक रिकार्ड रहा है तेजस्वी पर आरोप लगा पार्टी ने कहा साफ-साफ जवाब दीजिए विजेंद्र यादव विजय चौधरी ललन बाबू संजय झा महेश्वर हजारी मदन सहनी इतने नेता रहे हैं किसी पर आज तक दाग़ नहीं लगा है कितना बड़ा गौरव का विषय है मुख्यमंत्री जी अपनी संपत्ति सहित मंत्रियों का संपत्ति वेबसाइट पर डलवाते हैं मानस पिता कहते हैं यही पुत्र का काम होता है पुत्र तो अपने पिता के काम का गौरव गाथा लिखता है..नीतीश कुमार के पार्टी को कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्बानी से बनाया है..... हमारी उम्मीद है बहुत विलंब हो रहा है जल्द से जल्द बिंदुवार सफाई दीजिए अगर गलत आरोप है तो जो भी करवाई है वह कीजिए लेकिन पार्टी को संकट में नहीं डालने देंगे कोई हमारी पार्टी की पूरी पूंजी को हरण करने की कोशिश करेगा पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट है नेता की साख पर बटा नहीं लगने देंगे.... Iv: नीरज कुमार सदस्य बिहार विधान परिषद जदयू....
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 21, 2025 05:35:06
Ajmer, Rajasthan:आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ) पर मुल्क भर मे आशिके रसूल खुल कर इज़हारे इश्के मुस्तफा पेश कर रहे है। इसी तरह गुलामे मुस्तफा कमेटी अजमेर की जानिब से आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ) की मुहीम को स्पोर्ट करते हुए जश्ने मुस्तफा का इनेकाद किया गया। जिसमे संभल के खूसूसी ख़तिब मुकररीर मौलाना तौसीफ़ रज़ा ने नबी पाक से मोहब्बत पर ख़िताब फरमाया। इश्के मुस्तफा की अहमियत और ईमान की निशानिया समझाई गई । जहाँ उन्होंने सामाईन को सीरते मुस्तफा से अपने किरदार और ईमान को सलामत रखने के लिए कुरआन मज़ीद और हदीस पाक पर अमल करने की बात कही। इसी तरह नाते मुस्तफ़ा से हैदर अली, मोहम्मद शरीफ,जावेद कादरी ने सामाईन को झूमने पर मजबूर कर दिया। आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ) के उनवान पर सोलहा खम्बा इलाके मे मिलाद की महफिल हुई। आशिके मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस नूरानी महफिल का फैज़ हासिल किया। आशिके मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कहना था की नबी पाक की मोहब्बत हर उम्मती के दिलों मे ता क़यामत तक रहेगी। कानपुर हो या दुनिया का कोई भी खित्ता, उन्हें नबी पाक की मोहब्बत से नहीं रोक सकता। इसी लिए अब हर शहर, हर रियासत और बर्रे सगीर मे एक ही गूंज सुनाई देगी "आई लव मोहम्मद "। सारे आलम मे उम्मते मुस्तफा हर ज़ुल्म सितम बर्दास्त कर सकती है पर अपने आका नबी पाक की शान मे गुस्ताखी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी। बाईट, आबिद अहमद, मेंबर, गुलामे मुस्तफ़ा कमेटी, अजमेर (क्लीन शेव -कत्थई गमछा, पिली टोपी) बाईट,हाफ़िज़ सुहेल कादरी, राजकोट, गुजरात ( काली दाढ़ी )
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 21, 2025 05:34:29
Nawada, Bihar:नवरात्र से पहले नवादा में डांडिया की धूम नूतन उदय फाउंडेशन के कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने की मां दुर्गा की आराधना नवादा के सदर अस्पताल रोड पर नूतन उदय फाउंडेशन की ओर से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने डांडिया नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की। नूतन उदय फाउंडेशन 2019 से महिलाओं के कल्याण और उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार देने के लिए कार्यरत है। संस्था की संस्थापक प्रगति श्रीवास्तव ने कहा कि महिला विकास के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कला, संस्कृति और शिक्षा के विकास से ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से पिछले 5 वर्षों में महिलाओं के लिए किए गए विकास कार्यों का हिसाब मांगेंगी। महिलाओं ने शहर में महिला शौचालयों की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इस बार योग्य उम्मीदवार को ही वोट देने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि आज देश में उनका सम्मान बढ़ा है और वे नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। शारदीय नवरात्र के आगमन से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 21, 2025 05:33:39
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- नगर रामलीला में सुनाया भगवान शिव और नारद मुनि का प्रसंग,उमड़ी ग्रामीणों की भीड़। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में दशहरे से पूर्व अलग अलग जगहों पर रामलीला कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें।जिसमें स्थानीय कलाकार अभिन्न भेषभूषा धारण कर रावण, नारद मुनि, राम सीता सहित भगवान शिव का किरदार निभा कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोर रहें है।वहीं भगवान राम का जन्मोत्सव सहित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकिया सजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहें है नगर रामलीला देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की भीड़ उमड़ रहीं हैं। खबर:- उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में नगर रामलीला मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है स्थानीय कलाकर अलग अलग किरदार और रामायण के अनुरूप अभिनय करके मौजूद जनसमूह को आकर्षित कर जमकर तालिया बटोर रहें है नगर रामलीला का मंचन का कार्यक्रम रावण दहन के बाद समाप्त होगा।वहीं आगामी दिनों में भगवान राम का जनकपुरी में जाना, राम विवाह, वनवास, माता सीता का रावण द्वारा हरण, भगवान राम हनुमान का मिलन, लंका पर चढ़ाई सहित विभिन्न प्रसंग अभिनय द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top