यूपी में आज हर जिले में महिला पुलिसकर्मियों की होगी बाइक रैली, मिशन शक्ति के तहत निकलेगी बाइक रैली
उत्तर प्रदेश में आज हर जिले में महिला पुलिसकर्मियों की बाइक रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली राज्य सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना बढ़ाना है। पुलिस विभाग ने बताया कि रैली में महिला कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और अधिकारी शामिल होंगी। यह रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और रैली मार्ग में वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|