Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली: Asia Cup 2025 में India-Pak मुकाबले पर Manoj Kumar का बयान वायरल
ATAnuj Tomar
Sept 21, 2025 05:45:20
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: MANOJ KUMAR (CONGRESS) ON INDIA VS PAKISTAN MATCH IN ASIA CUP 2025/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP'S DECISION TO IMPOSE A USD 100,000 FEE ON H-1B VISA APPLICATIONS/ BJP LEADER AMIT MALVIYA’S STATEMENT/ CONGRESS LEADER AKHILESH PRASAD SINGH’S STATEMENT
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
Sept 21, 2025 07:31:25
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल प्राकृतिक और जैविक खेती के प्रति जागरूकता हेतु करनाल में किसान मैराथन का हुआ आयोजन, रासायनिक उर्वरकों व पेस्टिसाइड के कम इस्तेमाल को लेकर 5 किलोमीटर दौड़े किसान, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दिखाई हरी झंडी, कहा, देश में बढ़ रहा कैंसर, प्रकृतिक खेती की ओर लौटना होगा । करनाल फसलों में उर्वरकों और पेस्टिसाइड के अंधाधुंध इस्तेमाल के खिलाफ और प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए आज करनाल में किसान मैराथन का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने किसान मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देश में अपनी तरह का यह पहला आयोजन था जिसमें किसानों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाकर लोगों को रासायनिक खेती के प्रति चेताया। मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में हम सेवा कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में धान खरीद की घोषणा कर दी है। यह खरीद जो 1 अक्टूबर से शुरू होनी थी इसे एक हफ्ता पहले शुरू कर दिया गया है इसके लिए किसानों को मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों में धान खरीद की तैयारी पूरी है और पहले से ही सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर ले जाना चाहते हैं क्योंकि देश में कैंसर की बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यह डीएपी, यूरिया, पेस्टिसाइड व रासायनिक खेती के कारण हो रहा है। इसे अब मोड़ देने की जरूरत है। प्राकृतिक और जैविक खेती से हमारे देश की सेहत ठीक रहेगी। श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसान हमेशा नुकसान झेलता आया है। सरकारें पहले भी रही है, अब भी है लेकिन अब की सरकार किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि पहले जब किसान फसल बेचता था तब उसका पैसा उसके खाते में नहीं आता था। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शुरू किया ताकि पैसा उसके काम आए। जैसे ही वह फसल बेच कर जाता है 48 घंटे में पैसे उसके खाते में आ जाते हैं। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने 2 हजार रुपये सूखा राहत के दिए थे,अब भी वेरिफिकेशन के आधार पर प्रति एकड़ 15 हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा आगे भी मदद जारी रहेगी। पराली जलाने के सवाल पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि इसके लिए हमारी सरकार किसान को पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये सहायता राशि दे रही है, क्योंकि पराली जलाना गलत है और इससे प्रदूषण होता है जिससे हमारा स्वास्थ्य खराब होता है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद मोहंती ने कहा कि हमें बाहर से उर्वरकों का आयात बंद करके अपने उर्वरकों का ही खेतों में इस्तेमाल करना चाहिए, इससे विदेशी मुद्रा बचेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बोला है कि खेती में 20% उर्वरक का प्रयोग कम करके 20% बायो फर्टिलाइजर का उपयोग करें ताकि जमीन का संतुलन बना रहे और किसान को उपज भी अच्छी मिले। मैराथन में भाग लेने आए किसानों ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इसने किसानों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई है, जिससे उन्हें फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जितना एमएसपी इस सरकार में मिला है उतनी आज तक किसी अन्य सरकार ने नही दी। बाइट, श्याम सिंह राणा, कृषि मंत्री बाइट , शिव प्रसाद मोहंती, प्रबंध निदेशक, हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड बाइट किसान
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Sept 21, 2025 07:31:12
Kaithal, Haryana:Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2109ZDN_KTH_DALLEWAL_R स्क्रिप्ट: कैथल पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बोले – किसान यूनियनों को एकजुट करने की जरूरत, पंजाब बाढ़ पर निष्पक्ष जांच हो कैथल पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी किसान यूनियनें मिलकर एकजुट हों ताकि किसानों की आवाज और मजबूत की जा सके। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संगठन बनने से किसानों की ताकत बंट रही है, जबकि सरकारें किसानों को कमजोर करने और कार्पोरेट्स को फायदा पहुंचाने की नीति पर लगातार काम कर रही हैं। सरकार की नीतियों पर सवाल.... भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के अध्यक्ष डल्लेवाल ने कहा कि सभी सरकारों का एक ही अजेंडा है—“कारोबारियों को मजबूत करना और किसानों को मजदूर बनाकर सस्ती लेबर उपलब्ध कराना”। उन्होंने थ्री ट्रेड एग्रीमेंट का उदाहरण देते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ हर जगह साजिश रची जा रही है। बरसात के कारण बर्बाद हुई फसलों पर सरकार की ओर से जो मुआवजे की घोषणाएं हुई हैं, वे ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। उन्होंने इसे किसानों का मजाक बताया और कहा कि इस मुद्दे को सरकार के सामने मजबूती से रखना होगा। पंजाब बाढ़ पर जांच की मांग.. डल्लेवाल ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह जांच होनी चाहिए कि बाढ़ प्राकृतिक थी या किसी की लापरवाही से “लाई गई”। उनका आरोप है कि बाढ़ आने के बाद दस दिन तक केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें चुप रहीं, जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ। जिन व्यक्तियों या अधिकारियों की वजह से यह नुकसान हुआ है, उनकी पूरी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए। एकता पर जोर..... उन्होंने कहा कि किसानों के बीच पहले से ही कई संगठन बने हुए हैं, लेकिन अब उन्हें मिलाकर एकजुट करना जरूरी है। यदि सभी किसान संगठनों की ताकत एक जगह होगी, तो किसान अपनी लड़ाई और मजबूती से लड़ सकेंगे। इसी उद्देश्य से वह लगातार किसान नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। Byte भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 21, 2025 07:30:48
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--बगावास(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के बागावास अहिरान व कैरली गांव में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में खाद्य, पेंशन, पालनहार, जनआधार सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की, चिकित्सा विभाग ने स्वास्थ्य जांच कर उपचार दिया, पशुपालन विभाग ने मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकरण कराया, जबकि राजस्व विभाग ने नामांतरण प्रकरण सुलझाए। जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने शिविरों का निरीक्षण कर विभागों को तत्परता से कार्य करने व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Sept 21, 2025 07:16:59
Kondagaon, Chhattisgarh: ग्रामीणों ने सभी घायलों को निजी वाहन से विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गांव में मचा अफरा तफरी का माहौल, विश्रामपुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रावसवाही की घटना । घटना में 3 युवाओ की मौत हुई, है 3 युवा गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें विश्रामपुरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगो को जिला अस्पताल रिफर किया, घायल के बस आपपास क्षेत्र में छाया मातम, मृतकों में एक युवा कबड्डी लीडर था, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने सरकार से तीनों मृतको व घायलो के परिजन को मुआवजा देने की मांग किया है, विश्रामपुरी पुलिस जांच में जुटीहै मृतको का नाम, सतीशकुमार पिता रतन नेताम उम्र 24 साल गरांजीडीही निवासी , श्याम नेताम पिता घसियाराम 25 साल पांडे पारा निवासी, सुनील शोरी पिता घनपत उम्र 25 साल बाँसकोट निवासी सभी मृतक अलग अलग गांव से थे । घायल - शिवम दास पिता भारत दास उम्र 16 वर्ष बाँसकोट निवासी, सुविलाल मरकाम पिता वादेराम मरकाम उम्र 25 वर्ष रावसवाही निवासी की हालात गंभीर है, जिन्हें बाहर रिफर किया गया है । BYTE- कौशैलेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी
6
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Sept 21, 2025 07:16:35
Chamba, Himachal Pradesh:एंकर चंबा में मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर की कार दुर्घटनाग्रस्त हादसे में एक की मौत, एक लापता तो वहीं दो हुए हैं इस हादसे में घायल वीओ चंबा। चंबा-पठानकोट एनएच पर परेल घार के पास स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी में जा गिरने से मेडिकल कॉलेज चंबा के इंटर्न डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक लापता और दो घायल हैं। दुर्घटना में मारे गए इंटर्न डॉक्टर अखिलेश निवासी हमीरपुर के रहने वाले थे जबकि रोहड़ू की इशिका के रावी के तेज बहाव में बहने की बात कही जा रही है। इसके अलावा दो अन्य घायलों में शामिल इंटर्न शिमला निवासी रिशांत और दिव्यांक निवासी सोलन उपचाराधीन हैं। Element...हादसे की शिकार कार
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 21, 2025 07:16:12
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक विवाहिता की संदेहात्मक मौत के मामले में पीड़ित के परिजनों ने मृतिका के ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप। जांच में जुटी पुलिस। घटना बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र का। बोकारो में अभी हरला थाना क्षेत्र में हुए एक नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि एक दूसरी घटना सामने आ गई है जो आज बालीडीह थाना क्षेत्र में हुई है। बालीडीह थाना क्षेत्र में आज हुए विवाहिता की मौत के मामले में पीड़ित के परिजनों ने मृतिका के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। वही इस मामले में बालीडीह थाना पुलिस भी इसे संदेहास्पद मौत मान रही है और पीड़ित पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर करवाई की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका पूनम मिश्रा की शादी सात वर्ष पूर्व बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी मृत्युंजय ठाकुर के साथ वैदिक रीति रिवाजो के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता को दहेज के लिए न केवल प्रताड़ित किया जा रहा था बल्कि आए दिन विवाहिता के साथ मारपीट भी किया जाता था। मृतिका के भाई व पिता के मुताबिक दो बार पूनम को ससुराल वालों ने मारपीट कर मायके पहुंचा दिया। इस बार तो छह महीने तक पूनम अपने मायके में रही इसके बाद उसे उसके भाई ने उसे ससुराल छोड़ दिया, इसबीच दो दिन पूर्व मृतिका के भाई मिठाई लेकर आया तो पूनम के सास ने खरी खोटी सुनाई जिसके बाद वह लौट आया। जिसके बाद सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गई।परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से करवाई की मांग कि है। वही पुलिस भी इसे संदेहास्पद मौत मान रही है और पीड़ित पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर करवाई की बात कह रही है। वही पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी गुत्थी सुलझ पाएगी। बाइट -- एस के मिश्रा मृतिका का पिता बाइट -- बलराम मिश्र मृतिका का भाई बाइट -- नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बालीडीह।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 21, 2025 07:15:46
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव घाट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जहा कल से शुरू होने वाली नवरात्र पूजा के लिए जल भरने आए दो युवक गंगा नदी में डूब गए। डूबने वाले युवकों की पहचान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया इलाके के रहने वाले सुमित कुमार और बंटी कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार सुबह से ही गोताखोरों की टीम लगातार दोनों युवकों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घाट पर इकट्ठा हो गए। फिलहाल SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही है और युवकों को जल्द निकालने का प्रयास जारी है। WT के साथ
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 21, 2025 07:15:19
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन यार्ड में आर्मी स्पेशल ट्रेन के ट्रक में आग आज सुबह सुबह 9:40 बजे उज्जैन यार्ड की लाइन नंबर 3 पर बड़ा हादसा टल गया। भोपाल से जोधपुर जा रही OCH आर्मी स्पेशल ट्रेन, जिसमें ट्रक लदे थे, जब उज्जैन यार्ड में प्रवेश कर रही थी तभी ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल महेश कुमार ने देखा कि ट्रेन में लदे एक ट्रक से आग की लपटें उठ रही हैं। उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर और ड्यूटी ऑफिसर RPF के ASI साजिद हुसैन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही OHE (ओवरहेड वायर) की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इसके बाद RPF स्टाफ ने स्टेशन के हाइड्रेंट से आग पर काबू पाया। 9:52 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई और स्थिति सामान्य हो गई। आग की वजह से OHE का तार टूट गया था, लेकिन तुरंत सुधार कर लिया गया। ट्रेन की आवाजाही बाधित नहीं हुई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक में आर्मी के दैनिक उपयोग का सामान भरा हुआ था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। विस्तृत रिपोर्ट बाद में जारी होगी।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 21, 2025 07:15:08
Patna, Bihar:न्यायमूर्ति पीबी बजथरी पटना हाईकोट के चीफ जिटस बने रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना न्यायमूर्ति पी. बी. बजंथरी ने आज पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यानी चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। उन्हें ये नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी है, जिसकी अधिसूचना केंद्र सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय ने शनिवार को जारी की थी। शपथ ग्रहण समारोह पटना राजभवन में हुआ, जहाँ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति बजंथरी, पटना हाईकोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। इससे पहले, वो कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 27 अगस्त से अपनी सेवाएं दे रहे थे। शपथ समारोह मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे मौजूद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top