Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

अभय चौटाला रोहतक रैली: कांग्रेसियों की साजिश का पर्दाफाश

STSumit Tharan
Sept 21, 2025 05:46:31
Jhajjar, Haryana
इनेलो सुप्रीमो चौ.अभय चौटाला की दाे टूक कहा: रोहतक में करूंगा भाजपा को सत्ता में ल्राने वाले कांग्रेसी षड़यन्त्रकारियों का पर्दाफांश :बादली के गांव लाड़पुर में देवीलाल जयनती का ग्रामीणों को न्यौता देने पहुंचे थे अभय चौटाला :कांग्रेस व पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर बोला अपरोक्ष रूप से अभय चौटाला ने हमला कहा: लोग भाजपा को दिखाना चाहते थे बाहर का रास्ता,कांग्रेसियों ने बनवा ड़ाली भाजपा की तीसरी बार सरकार : जननायक जनता पार्टी पर ग्रामीणों के बीच सीधे तौर पर बोला जुबानी हमला :अभय चौटाला बोले,पार्टी के नाम पर जयचंदों का जमावड़ा साबित हुई जेजेपी पार्टी :देवीलाल की नीतयों पर चलने की बात कहने वालों ने ही भाजपा में गिरवी रख ड़ाली देवीलाल की नीतियां कहा: लोगों को बरगलाकर दस सीटें जीतने वालों ने किया धान,शराब,रजिस्ट्री और पेपर लीक घोटाला :ग्रामीणों से किया आहवान, इस बार दिखादो ताकत,कांग्रेस हो सत्ता से दूर,भाजपा सत्ता से बाहर और बन जाए इनेलो की सरकार एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ---------------- इनेलो सुप्रीमो चौ.अभय चौटाला ने कहा है कि वह स्वर्गीय चौ.देवीलाल की जयन्ती पर रोहतक में उनक कांग्रेसियों के षड़यन्त्र का लाखों की भीड़ के बीच पर्दाफांश करेंगे,जिन्होंने हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनवाई। अभय चौटाला झज्जर जिले के हलका बादली के गांव लाड़पुर में ग्रामीणों को देवीलाल जयन्ती का न्यौता देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्होंने 42 सौ किलोमीटर की यात्रा की और दो हजार गांवों में ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद किया। ग्रामीणों का कहना था कि वह भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते है। लेकिन चुनावों में कांग्रेस के ही षड़यन्त्रकारी नेताओं ने एक साजिश के तहत भाजपा को तीसरी बार हरियाणा की गद्दी सौंंप डाली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लोगों की भावनाओं और देवीलाल की नीतियों को सत्ता की चाह में भाजपा के यहां गिरवी रखने वाली एक पार्टी को तो उन्होंने जड़मूल से खत्म कर दिया है लेकिन इस बार आने वाले समय में इतनी बड़ी ताकत लगा दो कि कांग्रेस को सत्ता से कोसों दूरी हो जाए और भाजपा सत्ता से बाहर होकर हरियाणा में किसान और आमजन के हित की बात सोचने वाली इनेलो की सरकार बन जाए। इस मौके पर उन्होंने अपरोक्ष रूप से पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर अपना जुबानी हमला बोला और कहा कि पूरे प्रकरण का पर्दाफांश रोहतक रैली में होगा। इस दौरान उन्होंने जेजेपी पार्टी को जयचंदों का जमावड़ा बताया और कहा कि इन लोगों ने प्रदेश की जनता को बहका कर दस सीटें हथिया ली और बाद में भाजपा की गोदी में जाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि उसका परिणाम सामने यह अाया कि पहले धाना,फिर रजिस्ट्री और शराब घोटाला और इससे भी पेट नहीं भरा तो फिर इन्हीं लोगों ने हरियाणा में पेपर लीक घोटाला कर दिखाया। लेकिन जनता ने भी इन्हें इनका परिणाम शून्य पर लाकर खड़ा कर साने ला दिया। अभय चौटाला ने ग्रामीणों से भारी तादाद में चौ.देवीलाल की जयन्ती पर रोहतक में पहुंचने का न्यौता दिया। स्पीच: अभय चौटाला इनेलो सुप्रीमो। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VMVimlesh Mishra
Sept 21, 2025 07:34:24
Mandla, Madhya Pradesh:नोट - एफआईआर की कॉपी संलग्न है । मण्डला - जी मीडिया की खबर का असर ।स्कूल में छात्रों की पिटाई करने वाले जनपद सदस्य मुकेश आर्मो के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर । स्कूल प्राचार्य रमेश गुमास्ता ने की एफआईआर । घुघरी थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर । जनपद घुघरी के डोंगरमंडला हाई स्कूल का मामला । पुलिस ने बिना अनुमति शाला में प्रवेश, छात्रों की पिटाई ओर सरकारी काम मे बाधा के तहत बीएनएस की धारा 333 ओर 115 के तहत मामला किया दर्ज । मण्डला - जनपद घुघरी के एक जनपद सदस्य के शिक्षक अवतार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था । मुकेश मार्को नामक उक्त जनपद सदस्य हाई स्कूल डोंगरमंडला के छात्र - छात्राओं को न केवल एक शिक्षक की तरह पढ़ा रहा था बल्कि प्रश्नों का सही जवाब न देने के चलते छात्र - छात्राओं को छड़ी से पीटता नजर आया था । जी मीडिया में कल इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जनपद सदस्य के खिलाफ घुघरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । जांच के बाद जनपद सदस्य मुकेश आर्मो के पुलिस कार्यवाही की जाएगी ।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 21, 2025 07:34:11
Shravasti, Uttar Pradesh: स्लग - दो अलग अलग स्थानो पर बुल्डोजर एक्शन। एंकर - खबर यूपी के श्रावस्ती जिले है जहां सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर प्रशासन का बुल्डोजर चला है। भिनगा और गिलौला इलाके में राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी मेंबुल्डोजर कार्रवाई की गई है। दरअसल श्रावस्ती जिले के भिनगा तहसील के गढ़ी गांव में खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया निर्माण बुल्डोजर की मदद से ढहा दिया गया। प्रशासनिक टीम व राजस्व टीम सहित पुलिस की मौजूदगी में यह बुल्डोजर कार्रवाई की गई। इसी तरह गिलौली गांव में खलिहान की जमीन पर बने पंचायत भवन को भी बुल्डोजर की मदद से गिरा दिया गया। इन दोनों स्थानों पर बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न फैलने पाए। जिले में अवैध कब्जों पर बुल्डोजर कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन का कहना साफ है किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 21, 2025 07:34:02
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 21, 2025 07:33:28
Patna, Bihar:न्यायमूर्ति पीबी बजथरी पटना हाईकोट के चीफ जिटस बने रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना न्यायमूर्ति पी. बी. बजंथरी ने आज पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यानी चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। उन्हें ये नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी है, जिसकी अधिसूचना केंद्र सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय ने शनिवार को जारी की थी। शपथ ग्रहण समारोह पटना राजभवन में हुआ, जहाँ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति बजंथरी, पटना हाईकोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। इससे पहले, वो कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 27 अगस्त से अपनी सेवाएं दे रहे थे। शपथ समारोह मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे मौजूद
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Sept 21, 2025 07:33:18
Latehar, Jharkhand:एंकर :- जिला मुख्यालय के अंबा कोठी मे नौ दिनों तक चलने वाला श्री राम चरित्र मानस नया पारायण पाठ महायज्ञ का 52 व अधिवेशन रविवार की सुबह करीब नौ बजे कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भींड उमड़ पड़ी। लातेहार के अम्बाकोठी में रामचरित्र मानस पाठ लातेहार जिले आपसी भाईचारा का प्रतीक भी माना जाता है । एक तरफ रामचरित्र मानस पाठ होता है वही बगल के मस्जिद है फिर भी आपसी भाईचारा का यह पूजा पंडाल प्रतीक माना जाता है । इस अवसर पर नौ दिनों तक भगवान राम के दरबार में श्रद्धालु भक्ति के रस में रमे रहते है कल कलस स्थापन के साथ नौ दिनों तक रामायण का पाठ किया जाता है । नवाहपाठ का शुभारंभ झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी , झारखंड के पूर्व मंत्री सह मुख्य संरक्षक वैद्यनाथ राम , के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया जाएगा । वही नवाहपरायण पिछले 52 वर्षों से लगातार किया जाता है आज ओरंगा नदी के तट कलस में जलभर कर पूजा पंडाल लाया गया । वही समिति के संरक्षक वैद्यनाथ राम ने कहा कि पिछले 52 वर्षों से यहाँ भगवान राम का दरबार लगता है साथ ही इस दौरान 500 सौ कन्याओं इस पूजा पाठ में रामचरित्र मानस पाठ पर बैठती है । कलकता और वाराणसी से आए कलाकारो के भक्ति जागरण किया जाएगा । भगवान श्रीराम के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया जाता है । बाइट :- वैद्यनाथ राम पूर्व मंत्री झारखंड बाइट :-सुदामा प्रसाद समिति सदस्य संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 21, 2025 07:32:52
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय naresh@151974 9414894327 तारानगर में कॉलेज छात्रा पर चाकू से हुए कातिलाना हमले को लेकर कस्बे के सर्वसमाज के लोगों ने पूर्व प्रधान तिलोकाराम कस्वां व हरीसिँह बेनिवाल के नेतृत्व में डीएसपी रोहित सांखला को ज्ञापन देकर क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने के मांग की। इससे पहले समाज के लोगों ने पूर्व प्रधान तिलोकाराम कस्वां के निवास पर बैठक आयोजित की ततपश्चात प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे एवं डीएसपी को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा। समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने उक्त मांग पत्र पर संज्ञान नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मोके पर जिप सदस्य विमला कालवा, पूर्व सरपंच नरेन्द्र दूत, मानसिंह सैनी, भगत सिंह भाकर, सहित सर्वसमाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। बाइट:- हरिसिंह बेनीवाल पार्षद
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 21, 2025 07:32:37
Jaipur, Rajasthan:इंट्रो:--नारेहड़ा(कोटपूतली-बहरोड़)....नारेहेड़ा के जाहरवीर गोगाजी रंगमंच पर 46वीं आदर्श रामलीला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच झूथाराम बड़गुर्जर ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि खड़ब सरपंच मालाराम गुर्जर व थानाधिकारी रमेश मीणा रहे। पं. गोपाल जोशी ने गणेश पूजन व रामचरित मानस का विधिवत पूजन कराया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष महिपाल सिंह व कोषाध्यक्ष नानगराम सैनी ने बताया कि नारेहड़ा कस्बे की पुरानी परम्परा अभी तक चली आ रही जो लगातार 46 वर्षों से यहां के स्थानीय कलाकार अपनी कला का मंचन करते। दशहरे को 51 फुट रावण के पुतले का दहन होगा। इस रामलीला मंचन में राजनीतिक, सामाजिक और प्रशानिक लोग भी इस मंचन को देखने में शिरकत करते। नारद मोह लीला का मंचन हुआ। प्रसंग के अनुसार नारद की तपस्या से भयभीत होकर इन्द्र ने कामदेव को तपस्या भंग करने भेजा, परंतु वह असफल रहा।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 21, 2025 07:32:29
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Sept 21, 2025 07:32:23
Rohtak, Haryana:सुनो नहरों की पुकार...हमें बचा लो, आस्था के नाम पर न करो दूषित वो बहती हैं... चुपचाप। लेकिन अब वो कुछ कह रही हैं कि ‘हमें आस्था के नाम पर कचरे से मत ढको। हमने कभी खेतों को प्यासा नहीं छोड़ा, तुम हमें क्यों गंदा छोड़ जाते हो? हमने कभी किसी किसान को निराश नहीं किया, फिर तुम हमें क्यों गंदगी में डुबो देते हो?’ रोहतक की जेएनएल और बीएसबी नहरों के किनारे कुछ लोग हर रोज खड़े दिखाई देते हैं। हाथ में बैनर, चेहरे पर दृढ़ संकल्प। कोई मंच नहीं, कोई माइक नहीं... लेकिन संदेश साफ-ये नहर है, नाली नहीं हर साल नवरात्र, गणेश चतुर्थी, दशहरा जैसे पर्वों के बाद नहरें आस्था के बोझ तले दब जाती हैं। मूर्तियां, फूल, सिंदूर, चुनरी, प्लास्टिक थैलियां और न जाने क्या-क्या इनमें बहा दिया जाता है। लोग मानते हैं कि श्रद्धा पूरी हुई, लेकिन जल कराहता है। डॉ. जसमेर कहते हैं कि श्रद्धा तब तक पवित्र है, जब तक वह पानी को अपवित्र न करे। अब तक नहरों से 100 से ज्यादा धार्मिक ग्रंथ निकाले जा चुके हैं। इनमें श्रीमद्भागवत गीता भी शमिल है। साथ ही 5 से 6 आत्महत्या की कोशिशों को भी रोका गया है। ईश्वर सिंह कहते हैं कि हमने अपने पोतों को भी इस मुहिम से जोड़ा है। नहर के किनारे खड़े होकर जो सुकून मिलता है, वो किसी पूजा से कम नहीं  वॉक थ्रू -नहरों की पुकार मुहिम के मेम्बेर्स के साथ राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक 
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 21, 2025 07:31:25
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल प्राकृतिक और जैविक खेती के प्रति जागरूकता हेतु करनाल में किसान मैराथन का हुआ आयोजन, रासायनिक उर्वरकों व पेस्टिसाइड के कम इस्तेमाल को लेकर 5 किलोमीटर दौड़े किसान, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दिखाई हरी झंडी, कहा, देश में बढ़ रहा कैंसर, प्रकृतिक खेती की ओर लौटना होगा । करनाल फसलों में उर्वरकों और पेस्टिसाइड के अंधाधुंध इस्तेमाल के खिलाफ और प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए आज करनाल में किसान मैराथन का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने किसान मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देश में अपनी तरह का यह पहला आयोजन था जिसमें किसानों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाकर लोगों को रासायनिक खेती के प्रति चेताया। मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में हम सेवा कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में धान खरीद की घोषणा कर दी है। यह खरीद जो 1 अक्टूबर से शुरू होनी थी इसे एक हफ्ता पहले शुरू कर दिया गया है इसके लिए किसानों को मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों में धान खरीद की तैयारी पूरी है और पहले से ही सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर ले जाना चाहते हैं क्योंकि देश में कैंसर की बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यह डीएपी, यूरिया, पेस्टिसाइड व रासायनिक खेती के कारण हो रहा है। इसे अब मोड़ देने की जरूरत है। प्राकृतिक और जैविक खेती से हमारे देश की सेहत ठीक रहेगी। श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसान हमेशा नुकसान झेलता आया है। सरकारें पहले भी रही है, अब भी है लेकिन अब की सरकार किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि पहले जब किसान फसल बेचता था तब उसका पैसा उसके खाते में नहीं आता था। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शुरू किया ताकि पैसा उसके काम आए। जैसे ही वह फसल बेच कर जाता है 48 घंटे में पैसे उसके खाते में आ जाते हैं। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने 2 हजार रुपये सूखा राहत के दिए थे,अब भी वेरिफिकेशन के आधार पर प्रति एकड़ 15 हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा आगे भी मदद जारी रहेगी। पराली जलाने के सवाल पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि इसके लिए हमारी सरकार किसान को पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये सहायता राशि दे रही है, क्योंकि पराली जलाना गलत है और इससे प्रदूषण होता है जिससे हमारा स्वास्थ्य खराब होता है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद मोहंती ने कहा कि हमें बाहर से उर्वरकों का आयात बंद करके अपने उर्वरकों का ही खेतों में इस्तेमाल करना चाहिए, इससे विदेशी मुद्रा बचेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बोला है कि खेती में 20% उर्वरक का प्रयोग कम करके 20% बायो फर्टिलाइजर का उपयोग करें ताकि जमीन का संतुलन बना रहे और किसान को उपज भी अच्छी मिले। मैराथन में भाग लेने आए किसानों ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इसने किसानों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई है, जिससे उन्हें फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जितना एमएसपी इस सरकार में मिला है उतनी आज तक किसी अन्य सरकार ने नही दी। बाइट, श्याम सिंह राणा, कृषि मंत्री बाइट , शिव प्रसाद मोहंती, प्रबंध निदेशक, हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड बाइट किसान
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Sept 21, 2025 07:31:12
Kaithal, Haryana:Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2109ZDN_KTH_DALLEWAL_R स्क्रिप्ट: कैथल पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बोले – किसान यूनियनों को एकजुट करने की जरूरत, पंजाब बाढ़ पर निष्पक्ष जांच हो कैथल पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी किसान यूनियनें मिलकर एकजुट हों ताकि किसानों की आवाज और मजबूत की जा सके। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संगठन बनने से किसानों की ताकत बंट रही है, जबकि सरकारें किसानों को कमजोर करने और कार्पोरेट्स को फायदा पहुंचाने की नीति पर लगातार काम कर रही हैं। सरकार की नीतियों पर सवाल.... भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के अध्यक्ष डल्लेवाल ने कहा कि सभी सरकारों का एक ही अजेंडा है—“कारोबारियों को मजबूत करना और किसानों को मजदूर बनाकर सस्ती लेबर उपलब्ध कराना”। उन्होंने थ्री ट्रेड एग्रीमेंट का उदाहरण देते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ हर जगह साजिश रची जा रही है। बरसात के कारण बर्बाद हुई फसलों पर सरकार की ओर से जो मुआवजे की घोषणाएं हुई हैं, वे ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। उन्होंने इसे किसानों का मजाक बताया और कहा कि इस मुद्दे को सरकार के सामने मजबूती से रखना होगा। पंजाब बाढ़ पर जांच की मांग.. डल्लेवाल ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह जांच होनी चाहिए कि बाढ़ प्राकृतिक थी या किसी की लापरवाही से “लाई गई”। उनका आरोप है कि बाढ़ आने के बाद दस दिन तक केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें चुप रहीं, जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ। जिन व्यक्तियों या अधिकारियों की वजह से यह नुकसान हुआ है, उनकी पूरी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए। एकता पर जोर..... उन्होंने कहा कि किसानों के बीच पहले से ही कई संगठन बने हुए हैं, लेकिन अब उन्हें मिलाकर एकजुट करना जरूरी है। यदि सभी किसान संगठनों की ताकत एक जगह होगी, तो किसान अपनी लड़ाई और मजबूती से लड़ सकेंगे। इसी उद्देश्य से वह लगातार किसान नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। Byte भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 21, 2025 07:30:48
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--बगावास(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के बागावास अहिरान व कैरली गांव में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में खाद्य, पेंशन, पालनहार, जनआधार सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की, चिकित्सा विभाग ने स्वास्थ्य जांच कर उपचार दिया, पशुपालन विभाग ने मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकरण कराया, जबकि राजस्व विभाग ने नामांतरण प्रकरण सुलझाए। जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने शिविरों का निरीक्षण कर विभागों को तत्परता से कार्य करने व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top