Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

17 साल बाद जनवादी पार्टी के अध्यक्ष को मिली सजा, जानें क्यों!

ADArvind Dubey
Jul 16, 2025 16:04:44
Lucknow, Uttar Pradesh
ANCHOR : 17 साल बाद इंसाफ का फैसला — तहसील परिसर में सरकारी जीप जलाने के मामले में जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 9 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई 4-4 साल की सजा! सोनभद्र जनपद में करीब 17 साल पहले रॉबर्ट्सगंज तहसील परिसर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस बल पर हमला करने के मामले में जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय चौहान समेत 9 लोगों को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने 4-4 साल की सजा सुनाई है। VO साल 2008. तारीख 27 मई जिला सोनभद्र का रॉबर्ट्सगंज तहसील परिसर। जनवादी पार्टी का प्रदर्शन उग्र रूप ले चुका था राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय चौहान के ललकारने पर हजारों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया लाठी-डंडे, पत्थर और ईंटों से पुलिस पर किया गया पथराव एक दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी हुए घायल। भीड़ यहीं नहीं रुकी तहसील परिसर में खड़ी सरकारी जीप में आग लगा दी गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई, कचहरी में मौजूद अन्य वाहन चालक मौके से भाग निकले पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉ. संजय चौहान समेत 9 लोगों को मौके से किया गिरफ्तार, आगजनी, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा समेत गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR। मामला पहुंचा अदालत — सालों चली सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने सुनाया फैसला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने सभी 9 आरोपियों को दोषी मानते हुए चार-चार साल का कठोर कारावास और प्रत्येक पर 44,500 रुपए का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न देने पर 2-2 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी, जबकि जेल में बिताया गया समय सजा में समाहित होगा। सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने अदालत में मजबूती से रखा पक्ष और 17 साल पुराने इस बहुचर्चित मामले में मिला न्याय का ऐतिहासिक फैसला।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top