Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kondagaon494226

सेना के जवानों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4.5 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा!

CJCHAMPESH JOSHI
Jul 15, 2025 05:32:40
Kondagaon, Chhattisgarh
आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल, 01 नग एप्पल कंपनी का लैपटाप, 01 नग एप्पल आई पेड, 02 नग एटीएम 1500 रूपये नगदी रकम् को किया बरामद। पुलिस के अनुसार आरोपी ने सेना के जवानों को बड़े-बड़े बंगले, पैसे की लालच देकर अपने जाल में फसाया  फिर लाखों, करोडो रूपये की ठगी कर ली  मामल इस प्रकार है  प्रार्थी जगदीश्वर मरकाम  निवासी सिरसीकलार   ने 17.दिसंबर.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि  11.अगस्त 2023 के दोपहर लगभग 12. बजे आरोपी खिलेन्द्र कश्यप द्वारा ऑनलाईन मार्केटिंग से जुडकर अवैध लाभ कमाने के उददेश्य से प्रार्थी से 4,50,000 रूपये धोखाधड़ी कर ठगी किया है  आवेदन पर अपराध .. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   विशेष टीम बना कर  जाँच शुरू की गईं  आरोपी 7 माह से देश विदेश, दुबई, मलेशिया, दिल्ली, नोएडा अलग अलग स्थानों पर छुप कर रह रहा था  |  जिसे लगातार पीछा कर आरोपी खिलेन्द्र कश्यप निवासी कोरगांव थाना विश्रामपुरी . को ग्राम सुलेंगा नारायणपुर से थाना लाकर पूछताछ शुरू की गईं आरोपी ने बताया की Multinationl Group of Businesses विदेशी होटल, कपड़े, के नाम पर आम जनता तथा सेना के जवानों को बड़े-बड़े बंगले पैसे की लालच देकर अपने जाल में फसाते हुए लाखों करोडों का ऑनलाई तथा ऑफ लाईन धोखाधड़ी कर जगदीश्वर मरकाम से कुल 4 लाख 50 हजार रूपये तथा अन्य जनता एवं आर्मी जवानों से करोड़ो रूपये ठगी करना स्वीकार किया है।   आरोपी खिलेन्द्र कश्यप को गिरफ्तारी करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर  विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ह बाइट -संजय सिंदे थाना प्रभारी फरसगॉव 
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top