Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saten
Agra282001

पुलिस की इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़, घायल अवस्था में कराया SN hospital me भर्ती

SatenSatenAug 19, 2025 07:13:52
Agra, Uttar Pradesh:
पुलिस आयुक्त, आगरा @दीपक कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत #आगरा_पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है:- बीती रात थाना बाह पुलिस टीम की इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगीऔरवो गंभीर रूपसे घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे CHC बाह ले जाया गया वहां से उसे आगरा के SN के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता बताया जाता है कि बदमाश के ऊपर ₹25,000 का इनाम था अभियुक्त सिकंदर उर्फ इमरान गिरफ्तार युवक मु0अ0सं0 100/24,ए वांछित चल रहा था था बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त बाह
14
comment0
Report
Agra282001

कोल्ड स्टोरेज में हुआ अमोनिया गैस का रिसाव,कर्मचारियों में हड़कंप,दमकल कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा

SatenSatenJul 18, 2025 14:05:47
Agra, Uttar Pradesh:
अफरा तफरी मच गई जब अचानक से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। अमोनिया गैस का रिसाव होने से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और स्थित को संभाला। लगभग एक घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद अमोनिया गैस रिसाव पर काबू पाया।
14
comment0
Report
Agra282001

माननीय के रिश्तेदार से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित ने कहा किसी कीमत पर समझौता नहीं...

SatenSatenJul 18, 2025 09:23:30
Agra, Uttar Pradesh:
Agra. नगर निगम द्वारा माननीय के रिश्तेदार के साथ मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज अजीत नगर बाजार कमेटी और समाज के प्रबुद्ध जनों ने पीड़ित जगदीश कुशवाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पीड़ित ने पूरी घटना को बयां किया। उसने बताया कि चालन को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। बात यह थी कि वह ₹3000 का चालान काट रहे थे लेकिन रसीद एक हजार रुपए की दे रहे थे। इस पर माननीय के भाई को भी बुलाया गया। उन्होंने भी निगम अधिकारी और कर्मचारियों को समझाया लेकिन वह नहीं माने बल्कि उल्टा उन्हीं से कहने लगे कि यह विधायक के भाई तो सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं इनके खिलाफ भी करवाई कीजिए।
14
comment0
Report
Agra282001

Yogi सरकार का फैसला, छात्रों की कम संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय होंगे बंद,आप का जोरदार प्रदर्शन

PPINEWZJul 15, 2025 12:41:53
Agra, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के फैसले से विपक्षी पार्टियों में रोष व्याप्त है यह आदेश प्राथमिक विद्यालय को बंद के जाने के संबंध में है प्रदेश के जिन प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम है उन विद्यालयों को बंद किया जा रहा है उन्हें दूसरे स्कूल से मर्ज किया जा रहा है। योगी सरकार के इस फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। योगी सरकार के इस फैसले की जद में आगरा का भी एक प्राथमिक विद्यालय आ गया है जो बरौली अहीर ब्लॉक में स्थित है यह प्राथमिक विद्यालय मढैया खटीक में है।आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आगरा पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के और उनके अभिभावकों के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
14
comment0
Report
Advertisement
Agra282001

आजाद समाज पार्टी का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने पर जताई नाराजगी

PPINEWZJul 03, 2025 14:14:45
Agra, Uttar Pradesh:
आजाद समाज पार्टी की ओर से आज जिला मुख्यालय आगरा पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में था। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय के अंदर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि प्राथमिक स्कूल में गरीब व दलितों के बच्चे पढ़ते हैं इन विद्यालयों को बंद करके वो हम लोगों और हमारे बच्चों से शिक्षित होने का अधिकार छीनकर हमे कमजोर करना चाहते हैं। क्योंकि हमारे पास बस यही अधिकार है जिससे हम हर तरह की लड़ाई लड़ सकते हैं।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top