Back
दिया कुमारी ने शुरू किया न्यूट्री बार वितरण, बच्चों के लिए बड़ा कदम!
DRDamodar Raigar
Jul 15, 2025 12:38:14
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से बायोफोर्टीफाइड मिलेट न्यूट्री बार के पायलट वितरण का शुभारंभ किया,,,,, यह पहल 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति व ठहराव बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है,,,,,,इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाडी के मासूम बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया,,,, इस पायलट परियोजना के तहत जयपुर व उदयपुर जिलों के 544 चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 10,000 बच्चों को सप्ताह में 5 दिन, प्रतिदिन 20 ग्राम की न्यूट्री बार आगामी 6 माह तक दी जाएगी,,,,, न्यूट्री बार बायोफोर्टीफाइड बाजरा, गेहूं, मूंगफली, गुड़ और शहद से तैयार की गई है, जिसमें कैलोरी, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और ज़िंक जैसे आवश्यक पोषक तत्व शामिल हैं,,,,,,उप मुख्यमंत्री ने बताया कि- "यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘श्रीअन्न योजना’ से प्रेरित है,,,,, यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो सीएसआर सहयोग से इसे राज्यभर में लागू किया जाएगा,,,,,इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बताया कि GIZ एवं PATH संस्था के सहयोग से यह नवाचार शुरू हुआ है,,,, जयपुर जिले के जयपुर प्रथम, सांगानेर ग्रामीण व उदयपुर जिले की आदिवासी परियोजना फलासिया को पायलट के लिए चुना गया है,,,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह योजना न केवल बच्चों के पोषण स्तर को मज़बूत करेगी, बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी सशक्त बनाएगी,,,,, उन्होंने इसे राजस्थान के आईसीडीएस कार्यक्रम में मिलेट आधारित खाद्य नवाचारों के समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया,,,,, कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेंद्र सोनी, आईसीडीएस निदेशक वासुदेव मलावत, GIZ से डॉ. तपन गोपे, PATH के डॉ. अंकुर मुथरेजा, और हार्वेस्ट प्लस के रविंद्र ग्रोवर सहित कई अतिथि मौजूद रहे,,,,,,कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर के सेक्टर-8 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया,,,,,
बाइट— दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Amet, Madhya Pradesh:
सागर में आए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भिंड विधायक और कलेक्टर मामले और मुद्दों पर क्या कहा
3
Report
Amet, Madhya Pradesh:
सागर में आए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भिंड विधायक और कलेक्टर मामले और मुद्दों पर क्या कहा
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 30, 2025 06:02:57Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: वोट अधिकार यात्रा के दौरान आज सारण जिले के एकमा से शुरू यात्रा छपरा पहुची, राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रोहाणी आचार्य, vip प्रमुख मुकेश सहनी राहुल गांधी के साथ रोड शो करते छपरा से डोरीगंज होते हुए आरा के लिए प्रस्थान कर गए, नगरपालिका चौक पर कार्यकर्ताओं ने राहुल तेजस्वी का जोरदार स्वागत किया, परन्तु राहुल गांधी कार्यकर्ता का अभिवादन करते निकल गए,
मौके का जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने
WT राकेश कुमार सिंह
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 30, 2025 06:02:48Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
नोएडा के थाना-58 क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। चौकी एनआईबी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को स्कूटी पर आते देखा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह सर्विस रोड होते हुए सेक्टर-62 की तरफ भागने लगा। पीछा करने पर उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकराकर गिर गई।
खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। आरोपी की पहचान अजय ईश्वर (25), निवासी न्यू सीलमपुर, दिल्ली के रूप में हुई। उसके पास से चोरी की स्कूटी, ₹4000 नकद, एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ।
अस्पताल में इलाज के दौरान अजय ने बताया कि वह अपने साथी अमन और विजय के साथ मिलकर राहगीरों से चैन और मोबाइल लूटता था। स्कूटी करीब चार साल पहले दिल्ली से चोरी की गई थी, जिस पर पहले से केस दर्ज है। 25 अगस्त को इन तीनों ने सेक्टर-62 में एक व्यक्ति से चैन छीनी थी। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
Report
NGNakibUddin gazi
FollowAug 30, 2025 06:02:17Jalabaria, West Bengal:
দক্ষিণ ২৪ পরগনা কুলপি ফলতা ডায়মন্ড হারবার মন্দিরবাজার সহ বিভিন্ন জায়গায় রাস্তা দেখান
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 30, 2025 06:02:12Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
माँ वैष्णो देवी यात्रा में लैंड स्लाइडिंग का मामला,
मृतक 6 लोगो के शव जम्मू से मुजफ्फरनगर पहुंचे,
एक ही मोहल्ले के 6 लोगों की मौत से कोहराम,
9 वर्षीय अनंत व भाई दीपेश की हुई मौत,
45 वर्षीय रामवीरी व बेटी अंजलि की मौत,
45 वर्षीय ममता व बेटी आकांक्षा की मौत,
मृतको में 2 सगे भाई व 4 मां बेटी है शामिल,
6 के 6 शव घरों पर पहुंचने से मचा कोहराम,
रामपुरी से 23 लोगों का ग्रुप गया था वैष्णो देवी,
एक ही मोहल्ले से 6 लोगों के शव एक साथ उठे,
नगर कोतवाली के रामपुरी मोहल्ले का मामला।
BYTE= सुमित कुमार (मृतको के परिजन)
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 30, 2025 06:01:51Patna, Bihar:
dryinfo
रिपोर्टर-- प्रकाश सिन्हा
लोकेशन-- पटना
एंकर-- ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के पटना, मोकाामा और गया जिले के तीन ठिकानों पर शुक्रवार देर शाम निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई सर्च वारंट लेकर की गई।
निगरानी टीम ने पटना के बोरिंग रोड स्थित स्नेह प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 4बी, मोकाामा कार्यालय और गया के कुजाप गांव (चंदौती थाना) स्थित पुश्तैनी मकान में दबिश दी। इस दौरान लाखों की नगदी, सोने-चांदी के गहने और जमीन-जायदाद के दस्तावेज बरामद किए गए।
जांच में सामने आया कि अभियंता के पास आय से 73 लाख 32 हजार 785 रुपये अधिक की चल-अचल संपत्ति है, जो उनकी वैध आय से 125.69% ज्यादा पाई गई। देर रात तक टीम जब्त किए गए कैश, जेवर और संपत्ति के कागजात का आकलन करती रही।
निगरानी के डीजी जे.एस. गंगवार ने कहा कि इस तरह के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 30, 2025 06:01:46Munger, Bihar:
मुंगेर: गंगा के लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिसके कारण बाद की स्थिति बन गई है वहीं सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत में फिर से बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है और मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क भंग हो गया है। वही इस पंचायत के वर्ष संख्या 6 हरि बाबू टोला में फिर से कटाव तेज हो गया जिसके कारण आज तीन घर गंगा में विलीन हो गए । वही गंगा में कटाव को देख धीरे धीरे ग्रामीण अपने घर को खाली करना शुरू कर दिए है। वही ग्रामीणों को डर है कि कटाव इसी तरह होता रहा तो पूरा वार्ड गंगा में विलीन हो जाएगा।वही जिलाधिकारी द्वारा दो दिन पूर्व कटाव रोधी कार्य शुरू किया था जिसके बाद गंगा में कटाव बंद हो गया लेकिन गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण फिर आज से इस वार्ड में कटाव शुरू हो गया ।वही जिलाधिकारी निखिल धनराज ने एसडीओ कुमार अभिषेक कुमार निर्देश देते हुए कहा कि वह जांच कर फिर कटाव रोधी कार्य को शुरू करे ।
बाइट ग्रामीण
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 30, 2025 06:01:14Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- जहांगीराबाद में बेटे ने बाप को डंडे से दे दना दन पीटा, किया गंभीर घायल।
संपति के लिए बाप बेटे के रिश्ते को शर्मशार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
वायरल वीडियो में बेटे द्वारा की जा रही बाप की पिटाई का पुत्रवधु बनाती दिखी वीडियो।
दूसरे बेटे ने भाई और भाभी के खिलाफ पिता की संपति के लिए पीटने के आरोप में दर्ज कराई FIR
16 अगस्त का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांव का है मामला।
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 30, 2025 06:01:05Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मवेशी बाजार की कम्पोजिट शराब की दुकान के सेल्समैन को रात 10 बजे दुकान बंद हो जाने के बाद दबंगों को शराब नहीं देना महंगा पड़ गया । रात 10 बजे दुकान बंद हो जाने के बाद कुछ दबंग शराब की दुकान पर पहुँचे और सेल्समैन से दुकान को खोलकर उन्हें शराब देने की जिद्द करने लगे जब सेल्समैन ने ऐसा करने से मना कर दिया तो नाराज होकर दबंगों ने सेल्समैन को लात घूंसों से बेरहमी के साथ जमकर मारपीट कर दी और मौके से धमकी देते हुये भाग गये । मारपीट की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे हुये CCTV कैमरे में कैद हो गयी । वहीं घटना का वीडियो सहित पीड़ित सेल्समेन ने आरोपी दबंग रंजीत राय और उसके साथियों की शिकायत पुलिस से की है ।
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 30, 2025 06:00:30Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर में राजद के जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी की दबंगई इन दिनों चरम पर है। जहां एन एच 33 स्थित महेंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर के बाहर गाड़ी पार्किंग करने को लेकर हुए विवाद के बाद सर्विस सेंटर के कर्मचारी दीपक महतो को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बाद एमजीएम पुलिस मामला दर्ज कर नेता के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
डिमना के पास रूपाई डांगा नेशनल हाइवे स्थित डॉलफिन क्लब के मालिक एवं राजद के जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी के द्वारा महिंद्रा सर्विस सेंटर में कार्यरत पटमदा मेजूरनाचा निवासी दीपक महतो के साथ पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट की गई। जहां बीच बचाव में आए नरेश हंसदा बुरी तरह घायल हो गए।जहां दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया। मारपीट की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए और शंभू चौधरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।वही एमजीएम थाना की पुलिस ने पीड़ित का आवेदन लेकर शंभू चौधरी पर कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
जहां घटना के संबंध में दीपक महतो एवं नरेश हंसदा ने कहा कि सर्विस सेंटर के बाहर खराब गाड़ियों को सर्विस सेंटर में घुसने के दौरान शंभू चौधरी सर्विस सेंटर के बाहर आ पहुंचे और गाली गलौज करने लगे जहां शंभू चौधरी के द्वारा मारपीट कर जाति सूचक गालियां भी दी गई। शंभू चौधरी के द्वारा हमेशा सर्विस सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों पर अत्याचार किया जाता है।
बाईट : दीपक महतो (पीड़ित)
वही शंभू चौधरी के आतंक का शिकार महेंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर में कार्यरत महिला कर्मचारी झूम गोरी एवं एक अन्य महिला ने कहा कि हम लोग सर्विस सेंटर में साफ सफाई का काम करते हैं जहां सर्विस सेंटर का कचरा बाहर कूड़ा दान में फेंका जाता है। इस पर भी शंभू चौधरी को आपत्ति है। जहां वह हमेशा महिला कर्मचारियों को गंदी-गंदी गाली देकर उठा कर ले जाने की धमकी देते हैं और जाति सूचक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
बाईट : झूम गोरी (महिला कर्मचारी)
शंभू चौधरी के द्वारा मारपीट की घटना को लेकर महेंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर मैनेजमेंट अपने कर्मचारियों के साथ खड़ा है और पुलिस से दबंग नेता शंभू चौधरी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। जहां सर्विस सेंटर के मैनेजर विनीत कामथा का कहना है कि सर्विस सेंटर के बाहर मुख्य मार्ग को नेता शंभू चौधरी अपनी संपत्ति बात कर रोजाना सर्विस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते हैं।जिस कारण यहां काम करने वाले कर्मचारी दहशत के माहौल में जी रहे हैं। ऐसे में हम पुलिस प्रशासन से ऐसे दबंग नेताओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
बाईट : विनीत कामथा (मैनेजर महिंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर)
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 30, 2025 06:00:16Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री बनाये जाने का मुद्दा पहुंचा हाईकोर्ट. कांग्रेस लेकर गई है कोर्ट. याचिका पर मंगलवार को होनी है सुनवाई. इस मामले में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर निशाना, कहा-
कांग्रेस की कोर्ट जाने की गतिविधि में कोई विश्वसनीयता नहीं है. भाजपा की रमन सिंह सरकार ने जब संसदीय सचिव बनाया था तो कांग्रेस कोर्ट गए थे, और जब कांग्रेस खुद सत्ता में आई तो संसदीय सचिव बना लिया. कांग्रेस नेताओं को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस हाईकमान से पूछना चाहिए कि उन्होंने 14 मंत्री क्यों और कैसे बनाया था, फिर यहां बात करेंगे
बाईट- अजय चंद्राकर, विधायक, भाजपा.....
0
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 30, 2025 06:00:09Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा,
रीवा में भीषड़ सड़क हादसा, अनियंत्रित बस जा पलटी नाले में, उल्टे साइड आ रही एक चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, बस में सवार थे आधा सैकड़ा सवारी, 25 से 30 यात्रियों को आई चोटे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती सभी घायल यात्री, रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत की पूरी घटना,.
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड में तेज रफ्तार बस पलटी, बस में सवार थे कई स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं, सेमरिया से रीवा आ रही थी ट्रेवल्स की बस, सामने से आ रही बोलेरो उसको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई बस खाई में गिरी बस, अस्पताल में तकरीबन दो दर्जन घायल पहुंचे मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है जांच.
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 30, 2025 05:51:42Madhepura, Bihar:
दरभंगा मे एक मंच से पीएम मोदी की माँ पर अभद्र टिपणी मामले को लेकर भाजपा के युवा मौर्चा कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा मे प्रदर्शन कर राहुल गाँधी का फुका पुतला। कहा माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार। दरअसल देश के पीएम नरेंद्र मोदी की पूज्य स्वर्गीय माताजी पर राजद-कांग्रेस द्वारा अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर आज मधेपुरा में भाजपा युवा. मौर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। इस मौक़े प्रदर्शन कर रहे युवा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 140 करोड़ देशवासियों की सेवा में दिन-रात समर्पित हैं। उन पर अमर्यादित और घृणित टिप्पणी राजद-कांग्रेस की नीचता की पराकाष्ठा है। महागठबंधन की सोच इतनी नीचे गिर चुकी है कि वे प्रधानमंत्री जी की स्वर्गवासी माताजी के लिए भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल देश के प्रधानमंत्री जी हीं नहीं बल्कि हर भारतीय मां और महिला के सम्मान पर हमला है।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह, जिला प्रभारी दिवाकर सिंह,जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद्र कुमार अकेला, बिहारीगंज विधानसभा प्रभारी राजीव कुमार यादव ,नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ,मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार राय,कंचन कुमार,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सेतु राज , गौरव सिंह, रमन कुमार, बाबुल कुमार नगर महामंत्री कुणाल कुमार, नगर कोषाध्यक्ष बलराम पासवान ,मंडल महामंत्री कुंदन कुमार यादव ,मंडल उपाध्यक्ष रंजीत साह ,मनीष कुमार आदि कार्यकर्ताओं उपस्तिथि रहें।
बाइट : राहुल कुमार यादव, भाजपा युवा मौर्चा प्रभारी।
2
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 30, 2025 05:51:12Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के. राजू, पूर्व सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो एवं पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थिति हुए, इस दौरान खेल दिवस के अवसर पर मुक्केबाजी में कांग्रेस के नेताओं ने भी हाथों में बॉक्सिंग किट पहन बॉक्सिंग में अपना हुनर दिखाते नजर आए, इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता मस्ती के मूड में दिखे, क्या बाद क्या छोटा सभी में एक दूसरे के साथ बॉक्सिंग खेलने नजर आए,
माहौल बेहद खास रहा कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी, खास बात यह रही कि सभी अतिथि मस्ती के मूड में दिखे, बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर वे खुद ही मैदान में उतर गए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया l
बाईट -- आनंद बिहारी दुबे, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस l
2
Report