Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

तालाब में नहाते समय तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम!

NJNarendra Jaiswal
Jul 15, 2025 12:38:05
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूब कर हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस वियो - कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के सकरौली गांव में बकरी चराने के लिए निकली पांच बच्चियां बारिश की आई हल्की फुहार में भीग़ गई। जिसके बाद नहाने के लिए गांव से पूरब तालाब में चली गई । पांचों बच्चियां नहा रही थी जिसमें तीन बच्ची नहाने के दौरान डूबने लगी। इसके बाद तालाब के किनारे नहा रही दो बच्चियों ने जब उनको डूबते देखा तो चिल्लाते हुए गांव में पहुंचे। शोर मचाया जब तक ग्रामीण दौड़कर आते उन बच्चों को बाहर निकाला जाता तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गया। मोहनिया पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया। तीनों बच्चियों की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी बताई जा रही है। सकरौली के दिनेश कुमार और कमलेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया बकरी चराने के लिए गांव में पांच बच्चियां निकली हुई थी। तीन बच्ची नहाने के दौरान डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद मोहनिया पुलिस घटनास्थल पर आई थी। पोस्टमार्टम करने के लिए शव को भभुआ भिजवादी है। मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया सकरौली में नहाने गई तीन बच्चियां डूब कर मर गई है। घटना के बाद मोहनिया पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है । लेकिन अंचल अधिकारी को कई बार गांव वाले फोन किए हैं वह फोन रिसीव तक नहीं की जो कि गलत बात है । मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया तीन बच्चियो की तालाब में डूबने से मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर गई थी। तीनों के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया है। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। बाइट - प्रदीप कुमार - डीएसपी मोहनिया बाइट - गीता पासी - जिला परिषद मोहनिया बाइट - दिनेश कुमार - ग्रामीण बाइट - कमलेश चौहान - ग्रामीण
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top