Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में खूनी संघर्ष: सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद बना चाकूबाजी!

ADAbhijeet Dave
Jul 15, 2025 13:01:12
Ajmer, Rajasthan
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दो गुटों के बीच हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला सोशल मीडिया पर बढ़ते-बढ़ते चाकूबाजी में तब्दील हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत सोशल साइट पर एक दूसरे पर टिप्पणी को लेकर हुई थी। धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मिट की रेट को लेकर उपजा विवाद मारपीट में बदल गया और देखते ही देखते चाकू व धारदार हथियार चल गए।इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के इमरान और शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसी पक्ष के इरफान, सलमान और शाहरुख गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरी ओर, दूसरे गुट के अहसान, यूनुस, इमरान, अब्दुल अली और लियाक़त अली भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एएसपी हिमांशु जांगिड़ और डिप्टी ओमप्रकाश अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली । घटनास्थल और अस्पताल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति न बने।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की क़वायद शुरू कर दी है और तफ्तीश शुरू कर दी गई है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। रामगंज थाना पुलिस वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बाइट - सलमान, घायल बाइट - हिमांशु जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top