Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtak124001

हरियाणा में व्यापारी को मिली 5 करोड़ की फिरौती की धमकी!

RTRAJ TAKIYA
Jul 17, 2025 07:09:40
Rohtak, Haryana
मैं कपिल सांगवान नंदू बोल रहा हूं जिसने नफे राठी को मारा था पांच करोड़ प्रोटेक्शन मनी दे देना नहीं तो तेरे बेटे और बेटी को जान से मार दूंगा रोहतक शहर के एक व्यापारी डोली सरदार से बदमाशो ने मांगी पांच करोड़ की फिरौती फिरौती की रकम नहीं देने की एवज में बेटे ओर बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई बदमाशो द्वारा पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच रविवार को मिली धमकी तो सोमवार को पुलिस SP को शिकायत देने के बात भी FIR दर्ज नहीं हुई अब तक एंकर- हरियाणा में अपराध और बदमाशो के हौंसले लगातार बढ़ते आज रहे है। लगता है हरियाणा सरकार और पुलिस भरोसे की बजाय बदमाशो के सहारे चल रहा है। आए दिन बदमाश किसी ने किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है वहीं रोजाना बदमाशो द्वारा किसी न किसी कारोबारियों से फिरौती की धमकी दी जाने के मामले सामने आ रहे है। अब तो इन बदमाशो की हद हो गई कि नेताओं की भी धमकी मिल रही है। INLD सुप्रीमो अभय चौटाला को भी बदमाशो ने जान से मारने की धमकी दे डाली। रोहतक शहर की बात करे कि एक बड़े कारोबारी से पांच करोड़ की फिरौती मांग की गई है। रोहतक शहर के कारोबारी सरदार डोली से कपिल सांगवान नंदू ने एक इंटरनेशनल नंबर से धमकी दी है कि वह पांच करोड़ की प्रोटेक्शन मनी के रूप में उसे दे। उसने इनलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे राठी की हत्या की है। अगर पांच करोड़ नहीं दिए तो दिल्ली में तेरे गुरुद्वारे वाले घर वाली गली में फायरिंग होगी। तू किसी पुलिस और बदमाश के पास जाना जा सकता है। मैं कपिल सांगवान नंदू बोल रहा हूं। पहले वॉट्सएप से रंगदारी का मैसेज आया उसके बाद उनकी बेटी को धमकी दी तेरे बाप फोन नहीं उठा रहा उसे मेरे बारे में पता नहीं उसे बता दे। अगले दिन उसका सरदार डोली के पास मोबाइल पर फोन आया और पांच करोड़ की फिरौती देने की मांग की अगर नहीं दी तो तेरे बेटे बेटी और तुझे जान से मार देंगे। डोली सरदार ने बताया कि एक भय लग रहा है मै एक कारोबारी हूं हरियाणा और दिल्ली में मेरा काम धंधा है। रोजाना दिल्ली आना जाना होता है। जिसकी शिकायत SP रोहतक को दी है। मेरे को एक पुलिस वाला सुरक्षा भी दी है। मगर जिस प्रकार से बदमाशो द्वारा फिरौती मांगने का सिलसिला हो रहा है उससे डर लग रहा है। पहले भी मुझे फिरौती की दो बार धमकी मिल चुकी है पहले 1996 में दस लाख रुपए देने की धमकी मिली थी दूसरी बार 2016 में एक करोड़ की फिरौती की धमकी मिली थी अब तीसरी बार फिरौती की धमकी मिली है। वॉक थ्रू -डोली सरकार पीड़ित के साथ राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top